Top 50 Haryana Police GK New Question HSSC In Hindi – हरयाणा पुलिस की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है. ताकि आपकी तैयारी सही ढंग हो सके इसलिए इस पोस्ट में हमने Top 50 Haryana Police GK New Question HSSC In Hindi को आप ध्यान से पढ़ें Top 50 Haryana GK New Questions Questions for Police HSSC Exam PDF in Hindi Download Haryana Current Affairs and download Haryana police gk 2020 Haryana police gk syllabus Haryana police gk questions
1. टोपरा के प्रस्तर लाट की स्थापना किसने की?
( A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बाबर
(C) शाहजहाँ
(D) महाराजा अशोक
उत्तर. D
2. राजपूत शासक मोहर सिंह मंढार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?
( A) कैथल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) पानीपत
उत्तर. A
3. दक्षिण हरियाणा में अरावली पहाड़ियों के भाग तथा पंचकूला जिले की मोरनी पहाड़ियों के भाग उपयुक्त हैं?
( A) सौर ऊर्जा हेतु
(B) ताप ऊर्जा हेतु
(C) पवन ऊर्जा हेतु
(D) संस्थागत ऊर्जा हेतु
उत्तर. C
4. केन्द्र सरकार द्वारा कहाँ ऑटोमोबाइल उद्योगों के लिए एक अनुसन्धान एवं विकास संस्थान स्थापित किया जाता रहा है?
( A) रोहतक
(B) मानेसर
(C) बहादुरगढ़
(D) महेंद्रगढ़
उत्तर. B
5. अन्य जिला एवं गाँव की सड़कों की लंबाई कितनी है?
( A) 1418 किमी.
(B) 1815 किमी.
(C) 2521 किमी
(D) 15698 किमी.
उत्तर. D
6. ऐतिहासिक स्थल भगवानपुरा (कुरुक्षेत्र) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1979-82
(B) 1975-76
(C) 1980-83
(D) 1981-84
उत्तर. B
7. हरियाणा में बहने वाली नदियों का वर्णन किस पुराण में किया गया है?
(A) भागवत पुराण
(B) मत्स्य पुराण
(C) रामायण
(D) वामन पुराण
उत्तर. D
8. सीमेंट उद्योग हरियाणा के किस नगर का प्रमुख उद्योग है?
(A) सूरजपुर
(B) यमुनानगर
(C) सोनीपत
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A
9. पिंजौर-स्वरघाट कौन सा राजमार्ग है
(A) NH-1
(B) NH-8
(C) NH-21C
(D) NH-10
उत्तर. C
10. केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. B
11. ‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(A) माधव प्रसाद मिश्र
(B) बालमुकुन्द गुप्त
(C) ठाकुर फेरु
(D) नेमीचन्द
उत्तर. B
12. हरियाणा में हिंदी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?
(A) चौरंगीनाथ
(B) सूरदास
(C) श्रीधर
(D) पुष्पदन्त
उत्तर. A
13. कन्नौज में धर्म परिषद् का आयोजन कब किया गया?
(A) फरवरी, 643 ई.
(B) जनवरी, 643 ई.
(C) मई, 643 ई.
(D) जून, 643 ई.
उत्तर. B
14. राज्य के पानीपत जिले में किस कंपनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?
(A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
(B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(C) रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
(D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
उत्तर. B
15. राज्य के किस जिले में मध्य श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह अयस्क प्राप्त होता है?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) महेंद्रगढ़
(D) पंचकूला
उत्तर. D
16. राज्य के किस मकबरे को पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के अधीन राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया है?
(A) शेख फरीद
(B) शेख चिल्ली –
(C) इब्राहीम अबीदुल्ला
(D) अलीशाह कलंदर
उत्तर. B
17. हरियाणा में पिछले विधानसभा, 2014 चुनाव हुए
(A) 11वीं विधानसभा हेतु
(B), 10वीं विधानसभा हेतु
(C) 9वीं विधानसभा हेतु
(D) 13वीं विधानसभा हेतु
उत्तर. D
18. 1857 की क्रांति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित कीजिए?
सूची-1 (क्षेत्र) सूची-II (नेतृत्वकर्ता)
A. पानीपत 1. इमाम अली कलन्दर
B. रोहतक 2. बिसारत अली
C. हिसार 3. मोहम्मद आजिम
D. रेवाड़ी 4. राव तुला राम कूट
A B C D
(A) 1 23.4
(B) 2. 3 4 1,
(C) 4 3 2 1
(D) 1 3 . 2
उत्तर. A
19. 29वें सूरजकुंड मेला, 2015 में सहभागी देश कौन 1 सा था?
(A) चीन
(B) टर्की
(C) लेबनान
(D) यूएसए
उत्तर. C
20. नर नारायण गुफा कहाँ स्थित है?
(A) कैथल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) यमुनानगर
(D) जींद
उत्तर. C
21. राज्य सरकार द्वारा यात्री परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A) वर्ष 1972
(B) वर्ष 1976
(C) वर्ष 1980
(D) वर्ष 1985
उत्तर. A
22. राज्य में लाग पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?
(A) 1 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 4 वर्ष
उत्तर. A
23. मध्यकाल में उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अन्तर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?
(A) ध्रुपद
(B) ख्याल
(C) तुमरी
(D) ये सभी
उत्तर. D
24. ‘पद्मिनी’, ‘भूरा बादल’, ‘मोरध्वज’, ‘प्रहाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?
(A) अहमद बख्श
(B) बालकराम
(C) सरूपचन्द
(D) पं. शंकरलाल
उत्तर. D
25. हास-परिहास किस अवसर पर गाया जाता है?
(A) विवाह
(B) तीर्थस्थल
(C) जन्म
(D) मृत्यु
उत्तर. A
26. तिलपत का द्वितीय युद्ध किनके मध्य हुआ?
(A) राजा जवाहर सिंह व औरंगजेब की सेना
(B) राजा जवाहर सिंह व नजीबुद्दौला के बीच
(C) औरंगजेब व नजीबुद्दौला
(D) औरंगजेब व हेमचन्द्र
उत्तर. B
27. राजा गुरबखासिंह का संबंध किस रियासत से था?
(A) रादौर
(B) दियालगढ़
(C) रानिया
(D) अम्बाला
उत्तर. D
28. इनाम अली कलन्दर मौलवी का संबंध हरियाणा के कौन-से क्षेत्र से था?
(A) पानीपत
(B) पलवल
(C) रानिया
(D) अम्बाला
उत्तर. A
29. महाभारत के ‘नकुल दिग्विजयम्’ शीर्षक में किस शहर का वर्णन प्राप्त होता है?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) नारनौल
(D) रोहतक
उत्तर. D
30. वर्ष 2016-17 के बजट में शिक्षा एवं खेल के लिए कितने करोड़ का बजट आवंटित किया गया है?
(A) 25,243.46 करोड़
(B) 69,140.29 करोड़
(C) 13390.11 करोड़
(D) 25,243.46 करोड़
उत्तर. C
31. हरियाणा में कुल कितने प्रशासनिक मण्डल हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 4
(D) 5
उत्तर. C
32. हरियाणा के प्रथम राजकवि कौन थे?
(A) लीलाधर
(B) उदयभान हंस
(C) बालमुकन्द गुप्त
(D) तुलसीदास शर्मा
उत्तर. B
33. हरियाणा के किस जिले की सीमा भारत के अन्य । किसी राज्य को स्पर्श नहीं करती है ?
(A) रोहतक
(B) रेवाड़ी
(C) भिवानी
(D) यमुनानगर
उत्तर. A
34. हरियाणा के लौह पुरुष के नाम से कौन जाना जाता है?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) देवीलाल
(C) बंसीलाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
35. कौन सा जिला सबसे आखिर में बना?
(A) मेवात
(B) पलवल
(C) पंचकूला
(D) कैथल
उत्तर. B
36. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?
( A) 1987
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. A
37. श्री कृष्ण संग्रहालय, कुरुक्षेत्र की स्थापना कब हुई?
( A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1989
उत्तर. B
38. इस आंदोलन के दौरान किसके बीच का क्षेत्र जन क्रांति के रंग में रंग गया था?
( A) गंगा-यमुना
(B) गंगा-सतलुज
(C) गंगा-ब्रह्मपुत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
39. सोहना कुण्ड के कौन-से जिले में स्थित है?
( A) फरीदाबाद
(B) पंचकूला
(C) गुड़गाँव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
40. हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज . (कन्ट्रोल)’एक्ट कौन-से सन् में लागू किया गया था?
( A) 1997
(B) 1999
(C) 1998
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
41. ‘सावधान’ का प्रकाशन कहाँ से प्रारंभ किया गया?
(A) फरीदाबाद
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) भिवानी
उत्तर. D
42. महाभारत काल से शताब्दियों पूर्व आर्यवंशी कुरुओं ने इस प्रदेश में किस युग का प्रारंभ किया था?
(A) कृषि युग
(B) ताम्र युग
(C) लौह युग
(D) धातु युग
उत्तर. A
43. नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता संग्राम) युद्ध में अंग्रेजों ने किन तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
(A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
(B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
(C) जींद, जगाधरी और पेहवा
(D) पानीपत, झज्जर और तावडू
उत्तर. A
44. हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्म काल में लू नामक गर्म एवं शुष्क हवाएं चलती हैं?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) उत्तर-पूर्वी भाग
(C) दक्षिण व दक्षिण-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी-पूर्वी भाग
उत्तर. C
45. अनन्त नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(A) बाजू के ऊपरी भाग पर
(B) पाँवों में
(C) अनामिका अंगूली में
(D) कलाई में
उत्तर. A
46. हिसार व करनाल में पाए जाने वाला प्रमुख खनिज है?
(A) शोरा
(B) चूना
(C) बजरी
(D) कच्चा लोहा
उत्तर. A
47. यमुनानगर की टिम्बर मार्केट वर्ष 1947 से पूर्व किस नाम से प्रसिद्ध थी?
(A) अब्दुल्लाहपुर भण्डी
(B) सादापुर मण्डी
(C) यमुनानगर मण्डी
(D) यमुनापुर मण्डी
उत्तर. A
48. हौजरी उद्योग प्रमुख रूप से किस जिले का है?
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) अम्बाला
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A
49. यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
(A) वर्ष 1973 में
(B) वर्ष 1975 में
(C) वर्ष 1980 में
(D) वर्ष 1981 में
उत्तर. A
50. हरियाणा में सेनेटरी उद्योग किस स्थान पर विकसित हुआ है?
(A) बहादुरगढ़
(B) कुण्डली
(C) समालखा
(D) होडल
उत्तर. A
Tag:- Haryana Police Constable gk. HSSC Exam PDF in Hindi Download. HSSC Gram Sachiv, Haryana Police. Top 50 Haryana Police GK New Question HSSC In Hindi. Haryana Current GK. Haryana gk questions 2020. HSSC in Hindi | Haryana Police Constable. top 50 Haryana gk and current affairs questions. hssc gram sachiv, canal patwari, Haryana police. Top 50 Haryana Police GK New Question HSSC In Hindi
Leave a Reply