Top 40 Modern Indian GK objective question in Hindi MCQ – सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर को सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SAIL, SSC JE, HAL, IBPS PO, CTET, RBI Assistant, IBPS SO, HTET, DRDO, NTPC, SSC, IBPS Clerk, UPSC,RRB, मैट्रो, BHEL, ISRO, IOCL, और कई अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद हो गए अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
प्रश्न . ‘बलसाड सत्याग्रह’ (1923-24 ई.) का नेतृत्व किसने किया था?
(A) जमनालाल बजाज
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) जयप्रकाश नारायण
उत्तर. C
प्रश्न. मोहनजोदड़ो के टीले को खोजने का श्रेय किसे है?
(A) राखालदास बनर्जी
(B) दयाराम साहनी
(C) जॉन मार्शल
(D) माधवस्वरूप वत्स
उत्तर. A
प्रश्न. हड़प्पा सभ्यता में विशाल ‘स्नानागार’ का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) धौलावीरा
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) हड़प्पा – रावी
(B) मोहनजोदड़ो – सिन्धु
(C) कालीबंगा – घग्घर
(D) लोथल – सतलज
उत्तर. D
प्रश्न. सिन्धु घाटी सभ्यता में ‘गोदीवाड़ा’ का साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है?
(A) धौलावीरा
(B) लोथल
(C) सुरकोटड़ा
(D) चन्हूदड़ो
उत्तर. B
प्रश्न. ‘प्रिन्स ऑफ वेल्स’ भारत कब आए थे?
(A) अप्रैल, 1921 ई. में
(B) सितम्बर, 1922 ई. में
(C) मई, 1923 ई. में
(D) जून, 1923 ई. में
उत्तर. A
प्रश्न. ‘स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब की गई?
(A) 1922 ई. में
(B) 1923 ई. में
(C) 1924 ई. में
(D) 1925 ई. में
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से किस धातु का प्रयोग हड़प्पा के लोग नहीं करते थे?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) कांसा
(D) लोहा
उत्तर. D
प्रश्न. किस हड़प्पा सभ्यता स्थल से ‘कांस्य नर्तकी की मूर्ति’ प्राप्त हुई है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) कालीबंगा
(D) चन्हूदड़ो
उत्तर. A
प्रश्न. प्राचीनतम सिक्कों को क्या कहा जाता है?
(A) प्राचीन मुद्रा
(B) दीनार
(C) आहत सिक्के
(D) स्वर्ण सिक्के
उत्तर. C
प्रश्न. ‘हाथी गुम्फा अभिलेख’ का संबंध किस राजा से है?
(A) रुद्रदामन
(B) खारवेल
(C) समुद्रगुप्त
(D) अशोक
उत्तर. B
प्रश्न. ‘असहयोग आन्दोलन’ कब शुरू किया गया?
(A) 1918 ई. में
(B) 1919 ई. में
(C) 1920 ई. में
(D) 1921 ई. में
उत्तर. C
प्रश्न. किस घटना के कारण 1922 ई. में असहयोग आन्दोलन को स्थगित कर दिया गया?
(A) मोपला विद्रोह
(B) नागपुर फ्लैग सत्याग्रह
(C) प्रिन्स ऑफ वेल्स के भारत आगमन पर
(D) चौरी-चौरा काण्ड
उत्तर. D
प्रश्न. ‘प्रयाग स्तम्भ अभिलेख’ का संबंध किस राजा से है?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) रुद्रदामन
(D) अजातशत्रु
उत्तर. A
प्रश्न. सर्वप्रथम सिक्कों पर लेख लिखने का कार्य किसने किया?
(A) गुप्तकालीन शासकों ने
(B) मौर्यकालीन शासकों ने
(C) यवन शासकों ने
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. ‘गर्तावास’ के साक्ष्य कहाँ से मिले है।
(A) बुर्जहोम (कश्मीर)
(B) चेचर (बिहार)
(C) लोथल (गुजरात)
(D) रोपड़ (पंजाब)
उत्तर. A
प्रश्न. ‘जुते हुए खेत’ के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?
(A) लोथल
(B) कालीबंगा
(C) हड़प्मा
(D) चन्हूदड़ो
उत्तर. B
प्रश्न. ‘अलहिलाल’ एवं ‘कॉमरेड’ पत्रिका की सम्पादन किसने किया था?
(A) मुहम्मद अली
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) लियाकत अली खाँ
उत्तर. B
प्रश्न. ‘मोपला विद्रोह’ (1921 ई.) कहाँ हुआ था?
(A) केरल
(B) बंगाल
(C) पंजाब
(D) उड़ीसा
उत्तर. A
प्रश्न. जिस काल का कोई लिखित विवरण प्राप्त नहीं होता उसे क्या कहते हैं?
(A) नवपाषाण काल
(B) पुरापाषाण काल
(C) वैदिक काल
(D) प्रांगऐतिहासिक काल
उत्तर. D
प्रश्न. आर्य भारत में सबसे पहले कहाँ बसे?
(A) सप्त सिन्धु प्रदेश
(B) गंगा-यमुना दोआब
(C) घग्घर-हकरा पाट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B
प्रश्न. ऋग्वैदिक काल का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण देवता कौन था?
(A) अग्नि
(B) विष्णु
(C)इन्द्र
(D) वरुण
उत्तर. D
प्रश्न. ऋग्वेद में उल्लिखित नदियों में सर्वाधिक पवित्र नदी कौन-सी थी?
(A) गंगा
(B) सरस्वती
(C) यमुना
(D) सिन्धु
उत्तर. B
प्रश्न. चम्पारण में किसानों को किसकी फसल आवश्यक रूप से उगाने के लिए ‘तिनकठिया पद्धति’ लागू की गई थी?
(A) कपास
(B) नील
(C) शोरा
(D) मसाले
उत्तर. B
प्रश्न. ‘खिलाफत आन्दोलन’ के अग्रगण्य नेताओं में थे?
(A) मुहम्मद अली
(B) शौकत अली
(C) अबुल कलाम आजाद’
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. ऋग्वैदिक आर्य किसकी पूजा करते थे?
(A) गाय की
(B) वृक्ष की
(C) माता की
(D) प्रकृति की
उत्तर. D
प्रश्न. ऋग्वेद के दसवें मण्डल में निम्न में से किसका उल्लेख पहली बार मिलता है?
(A) पुरोहित
(B) शूद्र
(C) सेनानीलामो
(D) पण
उत्तर. B
प्रश्न. ‘गायत्री मन्त्र का उल्लेख किस वेद में है?
(A) यजुर्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) नणऋग्वेद
(D) सामवेद
उत्तर. C
प्रश्न. ऋग्वैदिक आर्यों की भाषा क्या थी?
(A) द्रविड़
(B) संस्कृत
(C) पालि
(D) प्राकृत
उत्तर. B
प्रश्न. महात्मा गाँधी ने भारत में ‘सत्याग्रह’ का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ किया?
(A) चम्पारण, 1917 ई.
(B) खेड़ा, 1918 ई.
(C) अहमदाबाद, 1918 ई.
(D) बारदोली, 1928 ई.
उत्तर. A
प्रश्न, गाँधी जी किसके निमन्त्रण पर चम्पारण गए थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) रामदयालु सिंह
(C) धर्मवीर प्रसाद
(D) राजकुमार शुक्ल
उत्तर. D
प्रश्न. निम्नलिखित में से प्राचीनतम वेद कौन-सा है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर. A
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर. C
प्रश्न. अमृतसर के जलियाँवाला बाग में आयोजित सभा पर किसने गोलियाँ चलवाई थीं?
(A) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(B) लॉर्ड रीडिंग
(C) कर्नल वायली
(D) जनरल डायर
उत्तर. D
प्रश्न. ‘जलियाँवाला बाग काण्ड कब घटित हुआ था?
(A) 13 अप्रैल, 1916 ई.
(B) 13 अप्रैल, 1917 ई.
(C) 13 अप्रैल, 1919 ई.
(D) 23 अप्रैल, 1919 ई.
उत्तर. C
प्रश्न. ऋग्वेदकाल में विनिमय के माध्यम में किसका प्रयोग किया जाता था?
(A) भूमि
(B) मुद्रा
(C) दास
(D) गाय
उत्तर. D
प्रश्न. ऋग्वैदिक काल की सबसे प्राचीन राजनीतिक संस्था कौन-सी थी?
(A) सभा
(B) समिति
(C) विदय
(D) परिषद्
उत्तर. A
प्रश्न. प्रान्तों में ‘वैध शासन’ की स्थापना किस अधिनियम के द्वारा की गई?
(A) भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 ई.
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम 1919 ई.
(C) भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 ई.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. किस अधिनियम को ‘काला कानून’ की संज्ञा दी गई थी?
(A) भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 ई.
(B) भारतीय परिषद अधिनियम 1919 ई.
(C) रौलेट अधिनियम
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? नदियों के प्राचीन नाम आधुनिक नाम है?
(A) वितस्ता -झेलन
(B) विपासा – व्यास
(C) परुष्णी – रावी
(D) कुम्भा – सुवास्तु
उत्तर. D
प्रश्न. उत्तरवैदिक काल का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण देवता था?
(A) इन्द्र
(B) विष्णु
(C) प्रजापति
(D) शिव
उत्तर. C
प्रश्न. “स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है” यह प्रसिद्ध उक्ति किसकी है?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) भगत सिंह
उत्तर. B
प्रश्न. भारत में सर्वप्रथम ‘होमरूल लीग’ (1916 ई.) की स्थापना किसने की?
(A) ऐनी बेसेन्ट
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जॉर्ज अरुडेल
(D) सी. एन. मुदालियार
उत्तर. B
प्रश्न. उत्तर वैदिककालीन लोगों ने किस धातु की खोज की?
(A) लोहा
(B) कांसा
(C) तीया
(D) चाँदी
उत्तर. A
प्रश्न. भारत का आदर्श राष्ट्रीय वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से लिया गया है?
(A) कठोपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) छान्दोग्य उपनिषद्
(D) ऋग्वेद
उत्तर. B
प्रश्न. किस वायसराय पर नई राजधानी दिल्ली में प्रवेश करते समय रासबिहारी बोस ने बम फेंका था?
(A) लॉर्ड होर्डिग
(B) लॉर्ड मिण्टो
(C) लॉर्ड चेम्सफोड
(D) लॉर्ड इरविन
उत्तर. A
प्रश्न. सैनफ्रांसिस्को में ‘गदर पार्टी की स्थापना किसने की?
(A) सोहन सिंह भावना
(B) रास बिहारी बोस
(C) लाला हरदयाल
(D) राजा महेन्द्र प्रताप
उत्तर. C
प्रश्न. किस वेद में ‘संगीत विद्या’ का वर्णन है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर. B
प्रश्न. वेदांगों की संख्या कितनी है?
(a)2
(B)4
(C)5
(D) 6
उत्तर. D
Tag:- Top 50 Questions on Modern Indian History in Hindi Gk Top 40 Modern Indian GK question in Hindi Top GK Quiz in Hindi multiple-choice questions History Of Modern India In Hindi General Knowledge Questions 10000 gk question in Hindi pdf download Arihant 14000 objective general knowledge in Hindi pdf Top 40 Modern Indian GK 1000 gk questions and answers in Hindi pdf gk questions in Hindi with answers 2020 most important general knowledge Top 40 Modern Indian GK questions in Hindi pdf current affairs 2020 in Hindi objective question answer pdf.
Leave a Reply