Top 40 Biology Gk Important Questions In Hindi भारत में हर साल हर विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलती है. और उन परीक्षाओं में भारत के जीव विज्ञान gk के बारे में पूछा जाता है. इसीलिए आज इस पोस्ट Top 40 Biology Gk Important Questions In Hindi के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जो भारत में होने वाली परीक्षाओं में पूछे जाते हैं..अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
1. प्रकाश संश्लेषण में पौधे द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) जलवाय
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर. C
2. मानव शरीर की किस प्रन्थि को मास्टर प्रन्थि कहा जाता है?
(A) अग्न्याशय
(B) प्लीहा
(C) यकृत
(D) पिट्यूटरी
उत्तर. D
3. निम्नलिखित में बहिःस्त्रावी ग्रन्थियाँ हैं?
(A) दुग्ध प्रन्धि
(B) स्वेद ग्रन्धि
(C) अप्रन्थि
(D) ये सभी
उत्तर. D
4. प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है?
(A) CO2
(B) 02
(C) N2
(D) CO
उत्तर. A
5. कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है?
(A) डी.एन.ए.
(B) आर.एन.ए.
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर. A
6. डी.एन.ए. का ‘द्विगुणित कुण्डली’ किसने दिया?
(A) रॉबर्ट हुक
(B) जोन्स साल्क
(C) बाटसन एवं क्रिक
(D) श्लाइडेन एवं श्यास
उत्तर. C
7. पौधों में खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) फोटोसिन्सटाइजेशन
(B) कार्योहाइड्रोलिसिस
(C) मेटाबोलिक सिन्थेसिस
(D) फोटोसिन्थेसिस
उत्तर. D
8. प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है?
(A) जल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) क्लोरोफिल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
9. मनुष्य में कौन-से क्रोमोसोम के मिलने से पुत्र का जन्म होगा?
(A) पुरुष का X एवं स्त्री का X
(B) पुरुष का X एवं स्त्री का Y
(C) पुरुष का Y एवं स्त्री का Y
(D) पुरुष का Y एवं स्थी का X
उत्तर. D
10. शिशु का पितृत्व स्थापित करने के लिए निम्नलिखित में से किस एक तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
(A) प्रोटीन विश्लेषण
(B) डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग
(C) गुणसूत्र गणन
(D) डी.एन.ए. का मात्रात्मक विश्लेषण
उत्तर. B
11. पत्तियों द्वारा निर्मित भोजन को पौधे के अन्य भागों में पहुंचता है?
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) कैम्बियग
(D) ये सभी
उत्तर. A
12. पौधे में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमें होती है?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ती
(D) पूरा पौधा
उत्तर. D
13. जीन का सर्वप्रथम कृत्रिम संश्लेषण किसने किया?
(A) जे.सी. बोस
(B) रॉबर्ट हुक
(C) एच.जी. खुराना
(D) वाटसन
उत्तर. C
14. ‘उत्परिवर्तन के सिद्धान्त’ का प्रतिपादक कौन था?
(A) लैमार्क
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) हक्सले
(D) ह्यूगो डी. बीज
उत्तर. A
15. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है?
(A) आलू
(B) मूंगफली
(C) गाजर
(D) प्याज
उत्तर. B
16. पौधों में जल एवं खनिज लवणों का संवहन किस ऊतक के द्वारा होता है?
(A) जाइलम
(B) फ्लोएम .
(C) पार्श्व विभज्योतक
(D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों।
उत्तर. A
17. ‘प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त’ किसने दिया?
(A) यूगो डी. बीज
(B) लैमार्क
(C) अरस्त
(D) चार्ल्स डार्विन
उत्तर. D
18. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य का अवशेषी अंग नहीं है?
(A) निक्टेटिंग पर्दा
(B) कर्णाभ मांसपेशियाँ
(C) सामने वाले चपटे दाँत
(D) वर्मीफार्म एपेण्डिक्स
उत्तर. C
19. ‘नारियल’ का खाने योग्य भाग होता है?
(A) अन्तः फलमित्ति
(B) मध्य फलभित्ति
(C) भूणपोष
(D) पूर्ण बीज
उत्तर. C
20. सेब एवं नाशपाती में खाने योग्य भाग होता है?
(A) पुष्पासन
(B) भ्रूणपोष
(C) भ्रूण
(D) अन्तः फलभित्ति
उत्तर. A
21. डी.एन.ए. का प्रमुख कार्य है?
(A) मोटीन संश्लेषण
(B) कोशिकीय परिवहन
(C) कोशिकीय श्वसन
(D) आनुवंशिक क्रियाओं का संचालन
उत्तर. D
22. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवंशिक गुणों के उत्तरदायी होते हैं?
(A) जीन
(B) क्रोमोसोम
(C) केन्द्रक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
23. विकसित पुष्प में पाया जाता है?
(A) पुभग एवं जायांग
(B) बाहा दल एवं दल
(C) सभी चारों वक्र
(D) दल, पुमंग एवं जायांग
उत्तर. C
24. परागकण है?
(A) अपूर्ण विकसित भूण
(D) अपूर्ण विकसित नर युग्मकोनिद
(C) बीजाणु मातृ कोशिका
(D) एक नर शुक्राणु कोशिका
उत्तर. B
25. निम्नलिखित में से मनुष्यों में होने वाले आनुवंशिक रोग कौन-कौन से है?
(A) वर्णान्धता
(B) हीमोफीलिया
(C) टर्नर सिण्ड्रोम
(D) ये सभी
उत्तर. D
26. हीमोफीलिया रोग से ग्रस्त व्यक्ति में?
(A) खून की कमी हो जाती है
(B) खून का बहना बन्द नहीं होता है
(C) रक्त बनता ही नहीं है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B
27. संसार का सबसे बड़ा पुष्प है?
(A) कमल
(B) रेफ्लेशिया
(C) कैक्टस
(D) तुलिफया
उत्तर. B
28. पौधो की उम्र का पता लगाया जाता है?
(A) टहनियों गिनकर
(B) रन्नो द्वारा वाष्पोत्सर्जन की दर के अधार पर
(C) पेड़ में उपस्थित वार्षिक वलय गिनकर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
29. डाल्फिन किस वर्ग का उदाहरण है?
(A) एम्फीबिया
(B) पक्षी
(C) स्तनधारी
(D) मत्स्य
उत्तर. C
30. सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो तेज गति से दौड़ सकता है, वह है?
(A) पेंग्विन
(B) किवी
(C) आस्ट्रिच
(D) एमू
उत्तर. C
31. तना काट सामान्यतः किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) केला
(B) आम
(C) गन्ना
(D) कपास
उत्तर. C
32. ‘हल्दी ‘ है?
(A) राइजोम
(B) ट्यूबर
(C) बल्य
(D) कार्न
उत्तर. A
33. निम्नलिखित में से किस जन्तु में ‘अमरत्व’ का गुण पाया जाता है?
(A) अमीबा
(B) हाइड्रा
(C) यूग्लीना
(D) जोक
उत्तर. B
34. निम्नलिखित में से नियततापी प्राणी कौन-सा है?
(A) शार्क
(B) सौंप
(C) छिपकली
(D) चमगादड़
उत्तर. D
35. प्याज परिवर्तित रूप है?
(A) तना का
(B) जड़ का
(C) पत्ती का
(D) फल का
उत्तर. A
36. पौधे में निम्नलिखित में से कौन हमेशा रहता है?
(A) कलिका
(B) फल
(C) तना
(D) जड़
उत्तर. D
37. सबसे विशाल जीवित स्तनपायी है?
(A) हाथी
(B) ऊँट
(C) नीली बेल
(D) मनुष्य
उत्तर. C
38. एम्फीबिया वर्ग के जन्तु?
(A) सिर्फ जल में पाए जाते हैं
(B) जल एवं थल में पाए जाते हैं
(C) सिर्फ पेड़ पर पाए जाते हैं
(D) सिर्फ थल पर पाए जाते है
उत्तर. B
39. श्वसन मूल मिलती है?
(A) पान में
(B) चेस्टनट में
(C) जूसिया में
(D) मक्का में
उत्तर. C
40. निम्नलिखित में कौन-सा एक जड़ नहीं है?
(A) आलू
(B) गाजर
(C) शकरकन्द
(D) मूली
उत्तर. A
Tag:- Top 40 Biology Gk Important Questions General Science Biology GK in Hindi GK Questions and Answers gk Science Biology General Knowledge questions Biology gk in Hindi & Biology quiz biology gk in Hindi जीव विज्ञान मानव शरीर में सामान्य ज्ञान science gk जीव विज्ञान gk प्रश्न और उत्तर हिंदी में pdf science gk in Hindi सामान्य विज्ञान जीव विज्ञान हिंदी biology gk questions pdf biology gk questions and answers pdf in Hindi chemistry gk biology gk trick general knowledge in biology human body Top 40 Biology Gk Important Questions
Leave a Reply