TOP 30 REET Pedagogy Important Question in Hindi 2022

TOP 30 REET Pedagogy Important Question in Hindi

TOP 30 REET Pedagogy Important Question in Hindi – जो विद्यार्थी CTET, UPTET, HTET, REET, की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने TOP 30 REET Pedagogy Important Question in Hindi प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न CTET, UPTET, HTET, REET, UKTET और कई अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें 

 

 

प्रश्न. बालकों में सतत् मूल्यांकन करने का मुख्य उद्देश्य है?
(A) शिष्यों व अध्यापकों की कमजोरियों का पता लगाना
(B) छात्र तथा अध्यापकों को कठिन परिश्रम करने के लिए अभिप्रेरित करना
(C) छात्रों को विशेषज्ञता स्तर तक पहुँचाना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से क्या दैनिक मूल्यांकन के लाभ हैं?
(A) बालकों का ध्यान केन्द्रित करना
(B) बालकों की तात्कालिक शैक्षिक स्थिति का पता लगाना
(C) कक्षा को अधिकाधिक तंग करना
(D) शिक्षक द्वारा अपने कर्तव्य का मूल्यांकन करना
उत्तर. B

प्रश्न. करीब 11 वर्ष की उम्र में बालकों में निम्न में से किस क्षेत्र में लैंगिक परिवर्तन मुखर होने लगते हैं?
(A) शारीरिक शक्ति के क्षेत्र में
(B) उत्तम माँसपेशीय समन्वयन के क्षेत्र में
(C) व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में
(D) बौद्धिक विकास के क्षेत्र में
उत्तर. B

प्रश्न. एक बालक के व्यवहार पर निम्न में से कौन-सा व्यवहार न्यूनतम प्रभाव डालता है?
(A) वातावरण सम्बन्धी शक्तियाँ
(B) अन्धीय असन्तुलन
(C) व्यक्ति की आवश्यकताओं की असन्तुष्टि
(D) मूलप्रवृत्तियाँ
उत्तर. D

प्रश्न. पूर्व माध्यमिक कक्षा के बालकों के समाजीकरण में खेलों द्वारा जो लाभ प्राप्त होता है, वह है?
(A) बालक की क्रियाओं का अन्य बालकों की तुलना में मूल्यांकन हो जाता है
(B) बालक सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुकूल समायोजना सीख लेता है
(C) बालक शारीरिक रूप से विश्राम पा लेता है
(D) बालक के शारीरिक एवं गामक विकासों को बढ़ावा मिलता है
उत्तर. B

प्रश्न. “क्रिया की सफलता से सन्तोष एवं असफलता से असन्तोष होता है” थॉर्नडाइक के किस नियम की ओर इशारा करता है?
(A) अभ्यास
(B) प्रभाव
(C) तत्परता
(D) अनुकूल
उत्तर. B

प्रश्न. निम्न में से क्या सकारात्मक अभिवृत्ति के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है?
(A) राहुल मैं जानता हूँ कि आपने पाठ नहीं पता है
(B) राजन, तुम गणित में कमजोर हो, राहुल तुम इसकी मदद करो
(C) राहुल की डेस्क से धन किसने चुराया है ।
(D) राहुल के बारे में उसके माता-पिता को बताना कि वह आलसी एवं कामचोर है
उत्तर. D

प्रश्न. आपकी कक्षा का एक बालक अल्पकालीन समृति की समस्या से ग्रस्त है। उसकी स्मृति निम्न में से कितनी अवधि की हो सकती है?
(A) 10 सेकण्ड
(B) 20 सेकण्ड
(C) 30 सेकण्ड
(D) 40 सेकण्ड
उत्तर. B

प्रश्न. एक बालक में विचार-सम्प्रेषण को रोचक बनाने के लिए एक महत्त्वपूर्ण साधन है?
(A) अच्छी भाषा
(B) श्रव्य-दृश्य साधन
(C) जोर-जोर से बोलना
(D) ये सभी
उत्तर. B

प्रश्न. बालकों में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का लाभ है?
(A) बालकों के पढ़ाई के अवसर कम कर दिए जाना
(B) अनावश्यक रूप से धन एवं समय की बर्बादी करना
(C) विद्यालय द्वारा शिक्षक वर्ग का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करना
(D) इसके माध्यम से बालकों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है
उत्तर. D

प्रश्न. कक्षा-कक्ष में प्रयोग की जाने वाली छात्र-केन्द्रित शिक्षण विधियों में प्राय: शिक्षक की भूमिका रहती है?
(A) समस्या उत्पन्न करने वाली परिस्थितियों का निर्माण करना
(B) छात्रों के लिए सम्भावित सामग्री एवं संसाधनों को जुटाना
(C) छात्रों की उपकल्पना निर्माण में मदद करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. तिरस्कृत बालक की समस्या का प्रमुख कारक क्या होता है?
(A) परिवार का निम्न आर्थिक स्तर
(B) बालक में झूठ बोलने की आदत
(C) बालक के द्वारा कानून की अवहेलना
(D) माता-पिता की आपसी लड़ाई
उत्तर. D

प्रश्न. किसी बालक में पाठन कौशल सम्बन्धी विकास करने का उत्तम ढंग है?
(A) उसके आत्मसम्मान को सुरक्षित करना
(B) उसे प्रशंसा द्वारा फुसलाना
(C) उसे सकारात्मक प्रलोभन प्रदान करना
(D) उसके प्रेरकों का मार्गान्तीकरण करना
उत्तर. D

प्रश्न. सामाजिक समायोजन में उत्पन्न होने वाली कठिनाई है?
(A) समय पूर्व परिपक्व होने वाले बालक में
(B) आयु के पश्चात् परिपक्वता प्राप्त करने वाले बालक में
(C) आयु के पश्चात् परिपक्वता प्राप्त करने वाली लड़की में
(D) आयु पूर्व परिपक्व होने वाली लड़की में
उत्तर. B

प्रश्न. एक शिक्षक होने के नाते यदि आपका मन अपनी निजी समस्या से ग्रसित है तब आप क्या उचित समझेंगे?
(A) बालकों को डॉटकर अपना मन हल्का कर लेंगे
(B) बालकों को पढ़ाएँगे नहीं
(C) बालकों से मारपीट करेंगे
(D) अपनी समस्या अपने तक सीमित रखेंगे
उत्तर. D

प्रश्न. आपकी कक्षा के एक बालक की बुद्धि-लब्धि 150 के करीब है, तो यह बालक है?
(A) अति प्रतिभाशाली
(B) पिछड़ा बालक
(C) मन्द-बुद्धि बालक
(D) असन्तुलित बालक
उत्तर. A

प्रश्न. बच्चों के प्रति अध्यापक का मुख्य लक्ष्य क्या है?
(A) परीक्षा में बालकों को पास कराना
(B) बालकों को अनुशासनप्रिय बनाना
(C) बालकों की प्रतिभा का विकास करना
(D) बालकों में सामाजिक भावना पैदा करना
उत्तर. C

प्रश्न. जब कोई बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है, तो उसे कहा जाता है?
(A) व्यक्तिगत प्रेरणा
(B) सामाजिक प्रेरणा
(C) आन्तरिक प्रेरणा
(D) सकारात्मक प्रेरणा
उत्तर. C

प्रश्न. शिशुओं के व्यवहार में जो सम्पूर्ण गति प्रकट होती है उसकी व्याख्या निम्न में से किस आधार पर की जा सकती है?
(A) शिशु के उच्चतम उत्तेजना के आधार पर
(B) शिशु के केन्द्रीय स्नायु सन्त्रिका विकास के आधार पर
(C) शिशु में विद्यमान अधिकतम ऊर्जा शक्ति के आधार पर
(D) शिशु के मस्तिष्क में निम्नतम विभेदनशीलता के आधार पर
उत्तर. B

प्रश्न, निम्न में से वह कथन जो शिशु के व्यवहार को प्रदर्शित करता है?
(A) विभेदनशीलता
(B) सामान्यीकरण
(C) जन्मजात गुण
(D) एकात्मकता
उत्तर. B

प्रश्न. प्रशिक्षण-स्थानान्तरण का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ है ?
(A) पर्यावरण से सीखने के साथ
(B) नवीन कार्य सीखने के साथ
(C) एक परिस्थिति से प्राप्त प्रशिक्षण का दूसरी परिस्थिति के सीखने में उपयोग करने के साथ
(D) विभिन्न प्रशिक्षकों से भिन्न-भिन्न कौशल सीखने के साथ
उत्तर. C

प्रश्न. माध्यमिक स्तर पर छात्रों में याद करने का सबसे अच्छा तरीका है?
(A) रटना
(B) समझना
(C) जोर-जोर से पढ़ना
(D) लिखकर याद करना
उत्तर. B

प्रश्न. आपकी कक्षा का एक बालक मनोज किसी प्रश्न को हल कर लेता है। उसका सर्वोच्च पुरस्कार क्या है?
(A) उसे उस प्रश्न के पूरे अंक मिल जाते हैं
(B) उसे उस प्रश्न का सही उत्तर मिल जाता है
(C) उसका शिक्षक उसी प्रशंसा करेगा
(D) उसे उस प्रश्न को हल करने की विधि का ज्ञान हो गया
उत्तर. D

प्रश्न. यदि एक कक्षा में शिक्षक छात्रों को डण्डे से डराता है, तो इससे?
(A) व्यवस्था स्थापित हो सकती है
(B) अनुशासन पूरा रहता है
(C) व्यवस्था तो हो सकती है पर अनुशासन होना जरूरी नहीं
(D) आत्मानुशासन पैदा होता है
उत्तर. C

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा व्यवहार प्रभावकारी शिक्षण में योगदान नहीं देता है?
(A) विभिन्न शिक्षण सामग्रियों का प्रयोग
(B) कक्षा के नियमों व कार्यप्रणालियों का सख्ती से पालन
(C) बालकों को शैक्षिक लक्ष्यों की जानकारी देना
(D) शिक्षण में बालकों का सक्रिय भाग लेना
उत्तर. B

प्रश्न. आपकी कक्षा में एक समस्यात्मक बालक है। उसके व्यवहार के उपचार हेतु आप निम्न में से कौन-सी विधियों का प्रयोग करेंगे?
(A) विद्यालय उपचार विधि
(B) परिवार उपचार विधि
(C) सरकार उपचार विधि
(D) समाज उपचार विधि
उत्तर. A

प्रश्न. विशिष्ट बालकों के लिए पूर्व पृथक्कीकरण शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रमुख उपाय है?
(A) अतिरिक्त कक्षा योजना
(B) विशेष कक्षा योजना
(C) विशेष विद्यालय योजना
(D) आवासीय विद्यालय योजना
उत्तर. D

प्रश्न. किसी बालक में मानसिक विकास का परिणाम होता है?
(A) बालक की याद करने की योग्यताओं में वृद्धि
(B) बालक की सामाजिकता में विकास
(C) बालक के द्वारा स्वानुभावों द्वारा लाभ प्राप्ति की योग्यता
(D) उसकी सामान्य योग्यताओं में वृद्धि
उत्तर. C

प्रश्न. मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चों की पहचान की जा सकती है?
(A) संवेदनशीलता के आधार पर
(B) निष्ठा के आधार पर
(C) शक्ति के आधार पर
(D) अनुशासनहीनता के आधार पर
उत्तर. D

प्रश्न. प्रतिभावान बालकों की पहचान कैसे की जा सकती है?
(A) बुद्धि परीक्षा द्वारा
(B) अभिरुचि परीक्षण द्वारा
(C) उपलब्धि परीक्षण द्वारा
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा
उत्तर. D

 

 

Tag:-  TOP 30 REET Pedagogy Important Question in Hindi Top Multichoice Question and answer REET. REET Level 1 & 2 Child Development & Pedagogy Exam. TOP 30 Child Development & Pedagogy Questions. Most Important Questions For Child Development. Download REET question paper PDF. 30 Most Imp Child Development & Pedagogy Question. REET Study Material & Important Notes & Previous Years Question Paper in Hindi. CTET Exam Books along with CTET Question Paper. pedagogy questions in Hindi pdf.pedagogy MCQ in Hindi. TOP 30 REET Pedagogy Important Question in Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*