TOP 30 REET Paryavaran Adhyayan Exam Paper MCQ
Rajasthan REET/RTET उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, यह प्रश्न पिछले वर्षों Rajasthan TET परीक्षा में पूछे गए प्रश्न हैं। अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको Rajasthan TET के प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। यह प्रशन पिछले वर्षों RTET की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उत्तर है इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे
1. संक्रामक रोग वे होते हैं, जो?
(A) एक से दूसरे व्यक्ति को जल, वायु, भोजन आदि से लगते हैं
(B) एक से दूसरे व्यक्ति को स्पर्श मात्र से लग जाते हैं
(C) एक से दूसरे व्यक्ति को रक्त चढ़ाने से लगते हैं
(D) विषाणुओं द्वारा लगते हैं
उत्तर. D
2. विद्यालयों में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण क्यों जरूरी है?
(A) घर पर स्वास्थ्य परीक्षण में समय अधिक लगता है
(B) विद्यालय में डॉक्टर आकर एक ही समय में कार्य कर जाता है
(C) माँ-बाप के पास इतना धन उपलब्ध है कहा नहीं जा सकता
(D) यह विद्यालय का भी दायित्व है
उत्तर. D
3. खेलों के माध्यम से सामाजिकता का विकास होता है क्योंकि?
(A) बालक कल्पना करके खेलता है
(B) बालक अपनी बौद्धिक शक्ति का प्रयोग करता है
(C) बालक समूह में खेलता है जिससे अनेक सामाजिक गुणों का विकास होता है
(D) बालक स्वतन्त्र होकर खेलता है
उत्तर. C
4. परिवार में शिक्षा प्राप्त करने के बाद बालक के मानसिक विकास के लिए अध्यापक का कार्य है?
(A) बालकों को सीखने के पूरे-पूरे अवसर प्रदान करें
(B) छात्र-छात्राओं के शारीरिक स्वास्थ्य की ओर पूरा-पूरा ध्यान दें
(C) व्यक्तिगत भेदों की ओर ध्यान देते हुए उनके लिए समुचित वातावरण की व्यवस्था करें
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
5. विद्यालय द्वारा बालक का समाजीकरण निम्नलिखित में से किस कारक पर सबसे अधिक निर्भर है?
(A) सामुदायिक भावना का विकास
(B) पाठ्यक्रम
(C) पाठ्य सहगामी क्रियाएँ
(D) अनुशासन
उत्तर. A
6. पर्यावरण शिक्षण के लिए उपयुक्त कहानी विधि से?
(A) बालकों की याददाश्त तीव्र होती है
(B) बालकों में मिलकर काम करने की भावना का विकास होता है
(C) बालकों की जिज्ञासा की तृप्ति होती है
(D) बालकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होती है।
उत्तर. D
7. यदि किसी बालक का शारीरिक विकास रुक गया है, आलसी हो गया है, प्रतिदिन निर्बल होता जा रहा है, जुकाम और खाँसी बने रहते हैं और उसे गहरी निद्रा नहीं आती है?
(A) बेरी-बेरी रोग के लक्षण हैं
(B) टी.बी. होने के लक्षण हैं
(C) कुपोषण के लक्षण हैं
(D) लक्षण है कि उसका हृदय भली-भाँति कार्य नहीं कर रहा है
उत्तर. C
8. एक बालक ने एक कुत्ते को डण्डे से मारकर भगा दिया। अब जब भी कुत्ता बालक को देखता है तो तुरन्त भाग जाता है। कुत्ते की यह सीखने की क्रिया किस प्रकार की है?
(A) अनुकरण प्रवृत्ति द्वारा सीखना
(B) सम्बद्ध सहज क्रिया द्वारा सीखना
(C) सूझ द्वारा सीखना
(D) प्रयास एवं त्रुटि द्वारा सीखना
उत्तर. B
9. स्कूलों में ली जाने वाली परीक्षा से हम ज्ञात कर सकते हैं कि?
(A) बालक कितना बुद्धिमान है
(B) आयापक द्वारा पढ़ाया गया पाठ बालक किस प्रकार प्रस्तुत करता है
(C) बालक पूरे वर्ष में किए गए कार्य का कितना भाग कर सकता है
(D) बालक का शैक्षिक विकास सही दिशा में हो रहा है या नहीं
उत्तर. D
10. बालकों का निरन्तर आन्तरिक मूल्यांकन होना चाहिए?
(A) यह अध्यापक को छात्रों की प्रगति का ज्ञान कराएगा
(B) पत्रों को यार्थ की गतिविधियों से बचाएगा
(C) छात्रों को अपनी कमजोरियों का ज्ञान होगा
(D) शिक्षण प्रक्रिया सजीव रहेगी
उत्तर. D
11. शिक्षण में पाठ्यक्रम सम्बन्धी क्रियाओं का प्रयोग?
(A) शिक्षण को आसान बनाने के लिए किया जाता है
(B) शिक्षण को रोचक, सुम्राही एवं प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता है
(C) शिक्षण को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है
(D) शिक्षण में सहायता प्राप्त करने के लिए किया जाता है
उत्तर. B
12. पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का सबसे उत्तम उपाय है विद्यालय में पर्यावरणीय शिक्षा की व्यवस्था, आप इस कथन से?
(A) पूर्ण सहमत है।
(B) पूर्ण असहमत है
(C) सम्भवतः सहमत है
(D) अनिश्चित
उत्तर. A
13. गेहूँ को पीसने से पहले पत्थरों तथा भूसे जैसी अशुद्धियों को हटाने के लिए कौन-सी पृथक्करण विधि का उपयोग किया जाता है?
(A) श्रेसिंग
(B) निष्पावन
(C) चालनी
(D) निस्पंदन
उत्तर. C
14. पर्यावरण-शिक्षा की आवश्यकता है?
(A) पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए
(B) पर्यावरण की रक्षा करने के लिए
(C) पर्यावरण को समझने के लिए
(D) पर्यावरण संरक्षण के लिए
उत्तर. D
15. छात्र का अच्छा स्वास्थ्य उसे अपनी शिक्षण प्रक्रिया में किस प्रकार सहायता करता है?
(A) अपना कार्य तत्परता से कर सकता है
(B) अपना कार्य चला सकता है
(C) अपना कार्य किसी प्रकार चला सकता है
(D) उपरोक्त में से कुछ नहीं
उत्तर. A
16. विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के ईंधनों से परिचित कराने के लिए शिक्षक?
(A) एक लघु फिल्म दिखाने के साथ खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सम्भावित ईंधन के प्रकारों पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा कर सकता है
(B) चार्ट पर इंधनों के चित्र प्रदर्शित कर सकता है
(C) विद्यार्थियों से विभिन्न प्रकार के ईधनों की सूची बनाने के लिए कह सकता है
(D) कक्षा में कुछ ईंधनों के नमूने दिखा सकता है
उत्तर. A
17. पास-पड़ोस व मित्र बालक में सहयोग की भावना के विकास में किस प्रकार सहायक हैं?
(A) बालक को अवांछित व्यवहार के लिए दण्ड देकर
(B) बालक की अवांछित व्यवहार के लिए निन्दा करके
(C) बालक को अपने व्यवहार से प्रभावित कर
(D) बालक को स्वयं से प्रभावित न होने पर उसका बहिष्कार कर
उत्तर. C
18. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शैक्षिक दूरदर्शन का उपयोगी स्थान है क्योंकि?
(A) शैक्षिक दूरदर्शन पर जो कुछ देखा जाता है, वह हमेशा के लिए कण्ठस्थ हो जाता है
(B) इससे कक्षा में अनुशासनहीनता पैदा नहीं होती
(C) शैक्षिक दूरदर्शन पर पाठ्यवस्तु को पूरे विस्तार के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है
(D) अच्छे शिक्षकों की कमी है
उत्तर. C
19. पर्यावरण-शिक्षा की कक्षा में पाठ्यक्रम का अंग बनाना उपयुक्त है, क्योंकि?
(A) पर्यावरण से दूर रहना मुश्किल है
(B) पर्यावरण जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग है
(C) इससे पर्यावरण प्रदूषण पर प्रभाव पड़ेगा
(D) इससे शिक्षकों को रोजगार मिलेगा
उत्तर. B
20. बालक जिस परिवार में जन्म लेता है, उसी परिवार से जो शिक्षा प्राप्त करता है, उसे कहते हैं?
(A) औपचारिक साधन
(B) अनौपचारिक साधन
(C) निरऔपचारिक साधन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
21. किसी छात्र के द्वारा वर्ष भर के क्रियाकलापों तथा अधिगम का मापन करने के लिए विद्यालयों में किए जाने वाले सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के मध्य अन्तर है?
(A) शिक्षण-शक्ति का
(B) पाठ्य-वस्तु का
(C) समय का
(D) उद्देश्य का
उत्तर. D
22. पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तक में पहेलियाँ शामिल करने का निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य नहीं है?
(A) सृजनात्मक चिन्तन की योग्यता और उत्सुकता का विकास करना
(B) बच्चों में आलोचनात्मक चिन्तन शक्ति विकसित करना
(C) बच्चों में तर्कणा शक्ति का विकास करना
(D) बच्चों के मस्तिष्क को भ्रमित करना और उन्हें इस भ्रम का आनन्द उठाने देना
उत्तर. D
23. विद्यालयी पाठ्यक्रम में पर्यावरणीय शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है?
(A) पर्यावरणीय शिक्षा मानव की पर्यावरणजन्य चेतना को जाग्रत कर मानवीय आचरण को विकसित करना
(B) पर्यावरणीय शिक्षा खुले पर्यावरण में वृक्षों के नीचे बैठकर शिक्षा देना
(C) पर्यावरणीय शिक्षा में पर्यावरण के तत्वों की शिक्षा प्रदान करना
(D) पर्यावरणीय शिक्षा में वायुमण्डल के तत्त्वों का ज्ञान प्रदान कराना
उत्तर. A
24. अम्ल वर्षा का निर्माण मुख्यतः निम्नलिखित दो गैसों द्वारा होता है?
(A) मीथेन एवं ओजोन
(B) ऑक्सीजन एवं नाइट्रस ऑक्साइड
(C) मीथेन एवं सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर. B
25. यदि आप छात्रों को किसी ऐतिहासिक स्थल पर घुमाने ले जाएँगे तो आप बालकों से क्या अपेक्षा करेंगे?
(A) बालक प्रत्येक स्थान को ध्यान से देखें और उसके बारे में शिक्षक से प्रश्न करें
(B) बालक चुपचाप सब कुछ देखें शिक्षक से कोई प्रश्न न करें
(C) बालक यदि कुछ पूछना चाहें, तो अपने प्रश्न अपनी नोटबुक में लिख ले
(D) बालक आनन्द में घूमें; शिक्षक को भी आनन्द में घूमने दें
उत्तर. A
26. हमारी शिक्षा प्रणाली तथा उसके गिरते स्तर में सुधार न होने का कारण है?
(A) योग्य शिक्षकों का चयन न होना
(B) जवाबदेही की भावना का अभाव
(C) शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
27. पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में सरल प्रयोग और निदर्शन किए जा सकते हैं?
(A) कक्षा में अनुशासन को सुनिश्चित करने हेतु विद्यार्थियों को नियन्त्रित करने के लिए
(B) विद्यार्थियों को स्वयं सीखने के योग्य बनाने और अवलोकन कौशलों को पैना करने के लिए
(C) उच्च कक्षाओं में क्या किया जाता है उसका अनुकरण करने के लिए
(D) विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर आधारित विचारों पर चर्चा करने, अवलोकनों को दर्ज करने तथा उनका विश्लेषण करने के लिए।
उत्तर. B
28. जल में रहने वाले जन्तुओं एवं पादपों की उत्तरजीविता के लिए ऑक्सीजन गैस का कौन-सा गुण महत्त्वपूर्ण है?
(A) ऑक्सीजन पारदर्शी गैस है
(B) ऑक्सीजन का घनत्व जल से कम होता है
(C) ऑक्सीजन जल में घुलनशील होती है।
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
29. पृथ्वी के वायुमण्डल में ओजोन की उपस्थिति?
(A) गत वर्षों में पृथ्वी का औसत तापमान बढ़ने के कारण बदी है
(B) लाभदायी है, क्योंकि जेट विमानों के यात्रियों को03 की आवश्यकता होती है
(C) प्रकाश-संश्लेषण की दर को कम करती है
(D) पृथ्वी पर UV किरणों के प्रभाव को कम करती है।
उत्तर. D
30. दत्तकार्य के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) दत्तकार्य अभिभावकों, भाइयों या बहनों द्वारा अपनी क्षमता के अनुसार किया जा सकता है
(B) प्रतिदिन विविधता और अभ्यास कराने के लिए कक्षा-कार्य और फिर गृहकार्य के रूप में दत्तकार्य देने की आवश्यकता है
(C) दत्तकार्य आकलन का एकमात्र तरीका है
(D) दत्तकार्य बच्चों को सूचना खोजने, अपने विचारों का निर्माण करने और उन्हें उच्चारित करने का अवसर प्रदान करता है
उत्तर. D
Tag:- TOP 30 REET Paryavaran Adhyayan Exam Paper MCQ पर्यावरण अध्ययन MOCK TEST. Reet Level 1 Questions. CTET Exam Books. Reet SCM Level 2 Exam Questions Test Paper 30. 30 Most Important Reet MCQs. EVS important question. UPTET/CTET/SUPER TET/REET/KVS. TET Paryavaran Adhyayan Paper. पर्यावरण अध्ययन Top 30 questions. TOP 30 REET Paryavaran Adhyayan Exam Paper MCQ
Leave a Reply