Top 30 Biology GK Multiple Choice Questions In Hindi – इस पोस्ट में हमने Top 30 Biology GK Multiple Choice Questions In Hindi को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, और आगे आने वाली परीक्षाओं में पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है.
1. घरेलू मक्खी द्वारा फैलने वाले रोग है?
(A) हैजा
(B) एड्स
(C) प्लेग
(D) ये सभी
उत्तर. A
2. नीला-हरा शैवाल (काई) इस समूह में सम्मिलित किया गया है?
(A) बैक्टीरिया (यूजीवाणु)
(B) सायनोबैक्टीरिया (नील जीवाणु)
(C) प्रोटोजोआ (आदिजीव)
(D) फफूंदी
उत्तर. B
3. पित्त निम्न में से किसके द्वारा स्रावित किया जाता है?
(A) आमाशय
(B) अग्न्याशय
(C) यकृत
(D) गृहणी
उत्तर. C
4. डेंगू ज्वर किसके कारण फैलता है?
(A) एडिस इजिप्टी
(B) इन्यलुएन्जी
(C) हीमोफिलस परटूसिस
(D) सिफलिस
उत्तर. A
5. निम्नलिखित में से किस बीमारी का अन्य नाम ‘लॉक-जा’ है?
(A) सिफलिस
(B) कुष्ठ
(C) टिटनेस
(D) टी.बी
उत्तर. B
6. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है?
(A) हवा
(B) पानी
(C) एन्जाइम
(D) खनिज
उत्तर. C
7. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते है?
(A) वसा
(B) ग्लूकोज
(C) एमीनो अम्ल
(D) शर्करा
उत्तर. C
8. दूध को दही में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) पारधुरीकरण
(B) बसन्तीकरण
(C) खमीरीकरण (खमीर उठाना)
(D) रेटिंग
उत्तर. C
9. जीवाणु द्वारा फैलने वाले रोग हैं?
(A) हैजा
(B) डिप्थीरिया
(C) प्लेग
(D) ये सभी
उत्तर. D
10. मानव शरीर की सबसे बड़ी प्रन्थि है?
(A) लीवर
(B) पैन्क्रियाज
(C) पिट्यूटरी
(D) थाइरॉयड
उत्तर. A
11. ‘पेस पेकर’ का कार्य है?
(A) मूत्र बनने का नियमन
(B) पाचन क्रिया का नियमन
(C) श्वांस क्रिया का प्रारम्भ करना
(D) दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
उत्तर. D
12. नाभिक (न्यूक्लियस) के बिना एक परिपक्व स्तनाग्र कोशिका है?
(A) लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
(B) लोहित कोशिका
(C) शुक्राणु
(D) अंडकोशिका (अंडक)
उत्तर. B
13. हीमोग्लोबिन (रक्तकण रंजक द्रव्य) में यह धातु समाविष्ट होती है?
(A) ताँबा
(B) मोलिब्डेनम
(C) लोहा
(D) मैग्नीशियम
उत्तर. C
14. निम्नलिखित में से किसकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को ‘रक्त दाब’ कहते हैं?
(A) शिरा
(B) धमनी
(C) हृदय
(D) कोशिका
उत्तर. B
15. स्वस्थ मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है?
(A) 58 बार
(B) 67 बार
(C) 72 बार
(D) 90 बार
उत्तर. C
16. त्वरित ऊर्जा पाने के लिए कोई खिलाड़ी निम्नलिखित में से किसका सेवन करता है?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन
(D) वसा
उत्तर. B
17. मलेरिया रोग किसके संक्रमण से होता है?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) ट्रिपेनोसोमा
(C) पाश्चुरेला पेस्टिस
(D) ये सभी
उत्तर. A
18. रक्त में पाई जाने वाली धातु है?
(A) कैल्सियम
(B) जिंक
(C) सोडियम
(D) लोहा
उत्तर. D
19. रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है?
(A) प्लाज्मा
(B) हीमोग्लोबिन
(C) लाल रक्त कण
(D) श्वेत रक्त कण
उत्तर. B
20. हड्डियों एवं दाँतों के निर्माण में मुख्य घटक है?
(A) कैल्सियम
(B) फॉस्फोरस
(C) आयरन
(D) ‘a’ एवं ‘b दोनों
उत्तर. D
21. निम्नलिखित में से किसमें अधिकतम कैलोरी होती है?
(A) प्रोटीन
(B) बसा
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) विटामिन
उत्तर. B
22. हीमोग्लोबिन का कार्य है?
(A) एमीनो अम्ल उपलब्ध कराना
(B) ऑक्सीजन ले जाना
(C) एन्जाइम उपलब्ध कराना
(D) उत्सर्जन में सहायता करना
उत्तर. B
23. लाल रक्त कणों का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
(A) यकृत
(B) हार्मोन
(C) हदय
(D) अस्थिमज्जा
उत्तर. D
24. रक्त दाब नियन्त्रित करने में सहायक तत्व है?
(A) फॉस्फोरस
(B) आयोडीन
(C) सोडियम
(D) आयरन
उत्तर. C
25. हृदय की धड़कन को नियन्त्रित करने के लिए निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है?
(A) पोटेशियम
(B) गन्धक
(C) साडियम
(D) लोहा
उत्तर. A
26. एण्टीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है?
(A) प्रतिकूल वातावरणीय दशा के
(B) पोषक पदार्थों की कमी के
(C) संक्रमण के
(D) विपत्ति के
उत्तर. C
27. कौन-सा रक्त समूह सर्वग्राही है?
(A) A
(B) B
(C) O
(D) AB
उत्तर. D
28. सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है?
(A) आयोडीन
(B) आम
(C) सेव
(D) हरी पतेदार सब्जियों
उत्तर. D
29. किस तत्त्व का सम्बन्ध दाँतो की विकृति के साथ है?
(A) क्लोरीन
(B) पलुओरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन
उत्तर. B
30. हमारे द्वारा छोड़ी हुई सांस की हवा में co2 की मात्रा लगभग कितनी होती है?
(A) 4%
(B) 8%
(C) 12%
(D) 16%
उत्तर. A
Tag:- Top 30 Biology GK Multiple Choice Questions In Hindi Biology GK Questions in Hindi. biology GK objective questions in Hindi MCQ. GK Questions and Answers Quiz. Biology General Knowledge Questions and Answers. GK Questions and Answers on Biology. biology objective questions in Hindi pdf download. जीव विज्ञान multiple choice questions and answers. biology objective question in Hindi. biology gk questions in Hindi.
Leave a Reply