Soil of Rajasthan Gk mock test 2022 In Hindi

Soil of Rajasthan Gk mock test
Soil of Rajasthan Gk mock test

Rajasthan Gk की तैयारी कर रहे हैं. विद्यार्थी को महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है.   इसलिए आज हमने Soil of Rajasthan Gk mock test 2021 In Hindi   दिए हैं. जिस से आप की तैयारी अच्छे से हो सके. Soil and Rivers of Rajasthan Soil Resources of Rajasthan Question Rajasthan GK Online test Paper Rajasthan Current Affairs and download  

 

 

1. राजस्थान राज्य में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है
(A) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
(B) अरावली के दोनों तरफ के भाग
(C) हाड़ौती पठार
(D) राजस्थान का दक्षिणी भाग
उत्तर. A

2. कौन सी मिट्टी कपास की मिट्टी कहलाती है
(A) काली मिट्टी सट्टा
(B) कछारी मिट्टी
(C) लेटेराइट मिट्टी
(D) पीली मिट्टी
उत्तर. A

3. राजस्थान राज्य में किस जिले में भूमि का अपरदन नालीदार अपरदन की श्रेणी में नहीं आता है
(A) कोटा
(B) जैसलमेर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर
उत्तर. B

4. राजस्थान राज्य मे अरावली पर्वत श्रृखला के दोनो तरफ कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) क्षारीय मिट्टी
(C) धूसर मरूस्थलीय मिट्टी
(D) दोमट मिट्टी
उत्तर. C

5. राजस्थान राज्य में किस जिले में रेतीली मिट्टी का विस्तार नहीं है
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) जालौर
(D) कोटा
उत्तर. D

6. राजस्थान राज्य में किस जिले में कछारी मिट्टी नहीं पायी जाती है
(A) धौलपुर
(B) अलवर
(C) करौली
(D) बाड़मेर
उत्तर. D

7. राजस्थान राज्य में चालू परती भूमि का सबसे अधिक और सबसे कम क्षेत्र किन जिलों में है
(A) बाड़मेर-जोधपुर
(B) भरतपुर-धौलपुर
(C) राजसमन्द-उदयपुर
(D) जोधपुर-राजसमन्द
उत्तर. D

8. राजस्थान राज्य में शद्ध बोया गया क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में है
(A) बाड़मेर ।
(B) गंगा नगर
(C) बीकानेर
(D) चूरू
उत्तर. A

9. राजस्थान मे कृषक के लिए सर्वाधिक लाभकारी मिट्टी है ?
(A) गाद दोमट
(B) बलुई मिट्टी
(C) मटियार दोमट
(D) बलुई दोमट
उत्तर. D

10. गैर कृषि कार्यों के उपयोग में आने वाली भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) धौलपुर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर. B

11. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है
(A) वृक्षारोपण
(B) शुष्क कृषि विधि
(C) खेतों में जिप्सम का उपयोग
(D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
उत्तर. C

12. वह मिट्टी जिसमें चूने, नाइट्रेट व हमरस की कमी होती है
(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) रेतीली-बालू मिट्टी
उत्तर. C

13. मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रोत्साहित करने वाली नदी है
(A) माही
(B) बनास
(C) बाणगंगा
(D) चम्बल
उत्तर. D

14. मिट्टी की उर्वरता एव उत्पादकता को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक है ?
(A) मिट्टी निर्माण की अवधि
(B) जैविक तत्व
(C) मिट्टी का गठन
(D) अजैविक तत्व
उत्तर. B

15. राजस्थान राज्य की मिट्टियों में सर्वाधिक नाइट्रोजन की मात्रा जिस मिट्टी में होती है, वह है
(A) मध्यम काली मिट्टी
(B) काँप मिट्टी.
(C) सलेटी भूरी दुमट
(D) बलुई दुमट
उत्तर. A

16. राजस्थान राज्य में लैटेराइट मिट्टियाँ पायी जाती है
(A) पूर्वी पठारी भागों में
(B) बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व कुशलगढ़ के क्षेत्रों में
(C) उदयपुर संभाग के कुछ भागों में
(D) उत्तर-पूर्वी अरावली श्रेणी पर
उत्तर. B

17. भारतीय कृषि विभाग ने मिट्टियों का वर्गीकरण किस आधार पर किया है
(A) मिट्टी की अवस्थिति के आधार पर
(B) मिट्टी के गुणों के आधार पर
(C) मिट्टी की उर्वरता के आधार पर
(D) मिट्टी की PH के आधार पर
उत्तर. C

18. मृदा की उर्वरा-शक्ति को बनाये रखने के लिए कौन सी खाद प्रयुक्त की जाती है
A यूरिया
B अमोनियम सल्फेट
C हड्डी की खाद
D गोबर व हरी खाद
उत्तर. A

19. मिट्टी के निर्माण मे सबसे अधिक महत्वपूर्ण कारक है ?
(A) जैविक पदार्थ
(B) स्थलाकृति
(C) स्थानीय जलववायु
(D) आधारी चट्टान
उत्तर. C

20. ऊसर भूमि किसे कहते हैं
A नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को
B खारी एवं लवणीय भूमि को
C सागर के किनारे की भूमि को
D पर्वतीय प्रदेशों पर स्थित भूमि को
उत्तर. B

21. क्षारीय भूमि का PH कितना होता है।
(A)4.5
(B)6.7
(C) 8.6 से अधिक
(D) 7.6 से अधिक
उत्तर. D

22. सेम है
(A) स्थानान्तरी कृषि का प्रकार
(B) रासायनिक उर्वरक
(C) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
(D) मृदा समस्या
उत्तर. C

23. हाड़ौती पठार की मिट्टी है
(A) कछारी (जलोढ़)
(B) लाल
(C) भूरी
(D) मध्यम काली
उत्तर. D

24. बढ़ते रेगिस्तान की समस्या के निराकरण के लिए केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान CAZRI) की स्थापना कहाँ की गई
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
उत्तर. D

25. राजस्थान राज्य मे चम्बल और माही बेसिन मे पाई जाने वाली मिट्टी है ?
(A) भूरी बलुई मिट्टी
(B) कॉप मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) भूरी दोमट मिट्टी
उत्तर. C

26. राजस्थान राज्य में लाल दोमट मिट्टी जिन जिलों में पाई जाती है, वे हैं
(A) उदयपुर- डूंगरपुर 
(B) बूंदी-झालावाड़
(C) सीकर-चूरू
(D) भरतपुर-अलवर
उत्तर. A

27. मिट्टी की उर्वरता एवं उत्पादकता को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक है
(A) मिट्टी का गठन ‘
(B) जैविक तत्व
(C) मिट्टी निर्माण की अवधि
(D) अजैविक तत्व
उत्तर. B

28. निम्न में से कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है
(A) आलू
(B) मटर
(C) गाजर
(D) ग्वार
उत्तर. B

29. राजस्थान राज्य में एक से अधिक बार बोया गया क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में है
(A) बाड़मेर.
(B) गंगा नगर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
उत्तर. B

30. राजस्थान राज्य में बंजर तथा अकृषित भूमि का सबसे अधिक क्षेत्र फल किस जिले में है
(A) जैसलमेर
(B) चूरू
(C) उदयपुर
(D) कोटा
उत्तर. A

31. चम्बल और माही बेसिन में पाई जाने वाली मिट्टी का प्रकार है
(A) लाल दोमट
(B) भूरी बलुई।
(C) भूरी मटियार दोमट
(D) काली मटियार दोमट
उत्तर. D

32. जल में किसकी अधिकता से मिट्टी क्षारीय हो जाती है
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) गन्धक अम्ल
(C) कैल्सियम क्लोराइड
(D) मैग्नीशियम क्लोराइड
उत्तर. A

33. आदि वासियों द्वारा (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व चित्तौड़गढ़) वनों को काटकर भूमि को किस प्रकार की कृषि करने योग्य बनाया जाता है।
(A) वालरा कृषि
(B) सघन कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) विस्तृत कृषि
उत्तर. A

34. राजस्थान राज्य में जोधपुर में मरुस्थल वृक्षारोपण तथा अनुसंधान केन्द्र किस वर्ष खोला गया
(A) 1952
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1955
उत्तर. A

35. राजस्थान राज्य में पायी जाने वाली मिट्टियों में सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी है
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) मिश्रित लाल व काली मिट्टी
उत्तर. C

36.राजस्थान राज्य के मरुस्थलीय क्षेत्र में मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिये क्या करना चाहिये
(A) फसलों को अदल-बदल कर बोना
(B) खेतों में मेड़बन्दी करना
(C) चारागाहों को विकसित करना
(D) वृक्षों की पट्टी लगाना
उत्तर. D

37. राजस्थान में कपास की फसल के लिए कौन सी मिट्टी के क्षेत्र अधिक उपयुक्त है
A मध्यम काली मिट्टी क्षेत्र
B मिश्रित लाल व काली मिट्टी क्षेत्र
C लाल-लोमी मिट्टी क्षेत्र
D लेटेराइट मिट्टी क्षेत्र
उत्तर. A

38. पश्चिमी राजस्थान राज्य की मिट्टी में किस तत्व की मात्रा सबसे अधिक होती है
(A) कैल्शियम
(B) नाइट्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) एल्युमिनियम
उत्तर. A

39. राजस्थान राज्य में किस जिले में वायु द्वारा मिट्टी का अपादन कम देखा जाता है- .
(A) धौलपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
उत्तर. A

40. राजस्थान राज्य में दक्षिणी जिलों में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी कौन-सी है
(A) काली दोमट
(B) भूरी दोमट
(C) काली मटियार दोमट
(D) लाल दोमट
उत्तर. D

41. राजस्थान में कौन सी मिट्टी का क्षेत्र सर्वाधिक है
(A) काली
(B) दोमट (कछारी)
(C) रेतीली
(D) लाल
उत्तर. C

42. झूमिंग कृषि से आशय है
(A) आदि वासियों का कृषि करना ।
(B) आदि वासियों द्वारा वनों को साफ करके कृषि करना
(C) आदि वासियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर खेती करना
(D) आदि वासियों द्वारा लवणीय भूमि पर कृषि करना
उत्तर. B

43. राजस्थान राज्य में बा लूका स्तूप वाले क्षेत्रों में जो मिट्टी पाई जाती है 
(A) भूरी दोमट
(B) पीली-भूरी बलुई
(C) भूरी मटियार दोमट
(D) लाल दोमट
उत्तर. B

44. मिट्टी में लवणीकरण की समस्या अधिकांशतः सम्बन्धित है
(A) आर्द्र क्षेत्रों से
(B) उप-आई क्षेत्रों से
(C) शीतोष्ण क्षेत्रों से
(D) शुष्क क्षेत्रों से
उत्तर. D

45. दोमट मिट्टी लाल दिखाई देती है 
(A) चूने के अंश के कारण
(B) लौह-कणों के सम्मिश्रण के कारण
(C) लाल रंग होने के कारण
(D) अनुपजाऊ होने के कारण
उत्तर. B

46. जिसका उपयोग मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता की समस्या का दीर्घकालीन हल है
(A) रॉक फॉस्फेट
(B) जिप्सम
(C) खाद
(D) यूरिया
उत्तर. B

47. राजस्थान राज्य में किस जिले में काली मिट्टी पायी जाती है
(A) बांसवाड़ा
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) गंगानगर
उत्तर. B

48. राजस्थान राज्य में कृषि योग्य व्यर्थ भूमि का क्षेत्र सबसे अधिक किस जिले में है
(A) भरतपुर
(B) डूंगरपुर
(C) सीकर
(D) बीकानेर
उत्तर. D

49. राजस्थान राज्य में परती भूमि और चालू परती भूमि का सबसे अधिक क्षेत्र जिन जिलों में है
(A) बाड़मेर-नागौर
(B) भरतपुर-धौलपुर
(C) बाड़मेर-जोधपुर
(D) जोधपुर-बीकानेर
उत्तर. C

50. रेतीली बाल मिट्टी राजस्थान राज्य के किस भाग में मिलती है
A दक्षिणी-पूर्वी भागों में
B उत्तरी भागों में
C पश्चिमी भागों में
D उत्तर-पूर्वी भागों में
उत्तर. C

51. पीली मिट्टी के क्षेत्रों में कौन सी फसल अधिक बोयी जाती है
A चना
B मूंगफली
C गेंहूँ
D चावल
उत्तर. B

52. राजस्थान राज्य के अजमेर भीलवाड़ा व सिरोही आदि जिलों में लाल व पीली मिट्टी पायी जाती है। बताइये इस मिट्टी के लाल रंग के लिए कौन सा तत्व उत्तरदायी है
(A) लौह-ऑक्साइड की प्रधानता
(B) कार्बनिक तत्वों की प्रधानता
(C) नीस शैलों के चूर्ण की प्रधानता
(D) हमरस की प्रधानता
उत्तर. A

53. राजस्थान राज्य में पाई जाने वाली मिट्टियों में ऐसी कौन सी मिट्टी है जिसमें नमी को रोके रखने का विशेष गुण होता है
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) रेतीली बालू मिट्टी
(D) काली मिट्टी
उत्तर. D

54. भूरी रेतीली मिट्टी में किस तत्व की अधिकता होती है
(A) नाइट्रोजन
(B) कैल्सियम
(C) फॉस्फेट
(D) अमोनिया
उत्तर. C

राजस्थान की हस्तकला के प्रमुख प्रश्न उत्तर MCQ

Tag:-  Soil of Rajasthan gk  राजस्थान की मृदा राजस्थान की मिट्टियों का वैज्ञानिक वर्गीकरण, Rajasthan gk test in Hindi.Rajasthan gk quiz in Hindi pdf. online Rajasthan gk test in Hindi 2020. The soil of Rajasthan gk free online gk test in Hindi. online gk test in Hindi for patwari.Rajasthan gk question 2020 mock test.Rajasthan gk online test in English. Soil of Rajasthan gk  Rajasthan gk quiz topic wise., राजस्थान Soil of Rajasthan gk राजस्थान की मृदा पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिकांश होता है,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*