RTET/REET प्रश्न हिंदी में MCQ Child Development & Pedagogy
RTET/REET प्रश्न हिंदी में MCQ Child Development & Pedagogy – जो उम्मीदवार RTET/REET की तैयारी कर रहे हैं उन्हें Child Development & Pedagogy जानकारी होना बहुत जरूरी है. क्योंकि RTET/REET प्रश्न हिंदी में MCQ Child Development & Pedagogy पूछे जाते हैं, इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें अगर आपको यह पोस्ट फ़ायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
प्रश्न. बालकों में अधिगम के विकास में निम्न में से सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?
(A) व्यस्त विद्यालय कार्यक्रम
(B) अधिक पाठ्य-पुस्तकें
(C) अधिगम उत्प्रेरित वातावरण
(D) उत्सुक माता-पिता
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से किसके द्वारा एक बालक के विकास का निर्धारण किया जाता है?
(A) बालक की आनुवंशिक संरचना द्वारा
(B) बालक की आनुवंशिकता तथा वातावरण दोनों को जटिल संरचना के द्वारा
(C) बालक सम्बन्धी वातावरणीय दबावों द्वारा जिन पर शिक्षक को कोई नियन्त्रण नहीं होता
(D) बालक सम्बन्धी उन वातावरणीय दबावों द्वारा जो विद्यालय द्वारा नियन्त्रित किए जा सकते है
उत्तर. B
प्रश्न. विकास की किस अवस्था में बालकों की खेलकूद सम्बन्धी रुचि का अधिकतम विकास होता है?
(A) प्राथमिक बाल्यावस्था में
(B) पूर्व-किशोरावस्था में
(C) प्रारम्भिक किशोरावस्था में
(D) अन्तिम किशोरावस्था में
उत्तर. B
प्रश्न. एक कार्य के सीखने का दूसरे कार्य के सीखने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो इस प्रशिक्षण-स्थानान्तरण को क्या कहते हैं?
(A) निषेध प्रशिक्षण-स्थानान्तरण
(B) शून्य प्रशिक्षण-स्थानान्तरण
(C) नगण्य प्रशिक्षण-स्थानान्तरण
(D) तटस्थ प्रशिक्षण-स्थानान्तरण
उत्तर. B
प्रश्न. शिक्षकों द्वारा अभिभावकों के पास बालकों की मासिक रिपोर्ट भेजने से?
(A) शिक्षक को गप्में हाँकने का वक्त मिल जाता है
(B) शिक्षक को अलोकप्रिय बनाता है
(C) शिक्षकों और अभिभावकों का सम्बन्ध बना रहता है’
(D) बालक के प्रति शिक्षक का उत्तरदायित्व कम हो जाता है
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से क्या एक अच्छी पाठ्य पुस्तक के गुण हैं?
(A) ऊपरी साजसज्जा
(B) उपयुक्त उदाहरण द्वारा विषय-वस्तु प्रस्तुत करना
(C) कम दाम
(D) उचित भाषा
उत्तर. B
प्रश्न. शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली मुख्य समस्या क्या है?
(A) अनुपयुक्त पाठ्यक्रम
(B) कक्षा में छात्रों का अधिक होना
(C) दोषपूर्ण शिक्षण-विधि एवं परीक्षा प्रणाली
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. बालक की वह अवस्था जिसमें उसका खेलकूद सम्बन्धी रुचि के प्रति अधिकतम विकास होता है?
(A) प्राथमिक बाल्यावस्था
(B) पूर्व-किशोरावस्था
(C) प्रारम्भिक किशोरावस्था
(D) अन्तिम किशोरावस्था
उत्तर. B
प्रश्न. “भय, संवेग तथा क्रोध में निकटतम सम्बन्ध है”-इस तथ्य की उपयुक्त व्याख्या निम्न में से किसके द्वारा की जा सकती है?
(A) दोनों के अन्तर्निहित कारकों में समानता द्वारा
(B) क्रोध से उत्पन्न अनुबन्धन द्वारा
(C) दुःख की समरूप भावना द्वारा
(D) दोनों में समरूपता द्वारा
उत्तर. C
प्रश्न. शैक्षिक सम्बन्धी योजनाओं के निर्माण हेतु निम्न में से किसकी उपेक्षा की जानी चाहिए?
(A) बालकों के पूर्व ज्ञान की
(B) बालकों की रुचियों तथा आवश्यकताओं में अन्तर की
(C) बालकों की उन्नति ज्ञात करने की
(D) बालकों की आवश्यकता पूर्ति करने की
उत्तर. A
प्रश्न. शिक्षकों के संगठन के विषय में निम्न में से कौन सा तथ्य सत्य है?
(A) इन संगठनों का राजनीतिकरण हो गया है
(B) इन संगठनों में महिला एवं पुरुषों का विभेदीकरण हो गया है
(C) इन संगठनों में सहयोगात्मक रवैया समाप्त हो गया है
(D) इन संगठनों का निर्माण स्थानीय, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर किया जाता है
उत्तर. C
प्रश्न. बालकों में जन्म लेने वाले द्वन्द्व उनके अन्त: वैयक्तिक सम्बन्धों पर भी प्रभाव डालते हैं, इन द्वन्द्व में निहित है?
(A) असुरक्षाएँ
(B) असक्षमताएँ
(C) स्नायु असन्तुलन
(D) व्यवहार के विघटन
उत्तर. C
प्रश्न. कक्षा में बालकों के मानसिक स्वास्थ्य को निम्न से अधिक प्राथमिकता प्रदान नहीं की जा सकती है?
(A) बालकों को शारीरिक व्यायाम के लिए दी जाने वाली छुट
(B) बालकों के अभिभावकों का मानसिक स्वास्थ्य
(C) विद्यालय की मनोविज्ञानशाला द्वारा किया जाने वाला कार्य
(D) कक्षा की स्वच्छता
उत्तर. B
प्रश्न. आपकी कक्षा के बालक खेल-कूद कर रहे हैं, तो आपको उनके साथ सक्रिय रूप से खेलकूद में भाग लेना चाहिए, क्योंकि?
(A) इससे आपको बालकों के निकट सम्पर्क में आने का अवसर मिलता है
(B) इससे आपको खेलने का अवसर मिलता है
(C) इससे आपको मनोरंजन का अवसर मिलता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
प्रश्न. माध्यमिक कक्षाओं में शिल्प कार्य बालकों में किस योग्यता के विकास के लिए आवश्यक है?
(A) हस्त कार्य
(B) सर्जनात्मकता
(C) अभिव्यक्ति
(D) नई सामग्री का प्रयोग
उत्तर. B
प्रश्न. स्किनर द्वारा प्रतिपादित पुनर्बलन सिद्धान्त की विचारधारा यह है कि?
(A) सही उत्तर पर पुनर्बलन देने से आगे सही उत्तर देने की सम्भावना और बढ़ जाती है
(B) व्यवहार सामने आ जाने के बाद पुनर्बलन दिया जाता है, पहले नहीं
(C) (A) एवं (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. नैतिक मूल्यों के प्रति अध्यापक का क्या दृष्टिकोण होना चाहिए?
(A) नैतिकता को शिक्षक अति आवश्यक चीज समझे
(B) शिक्षक का दायित्व है कि वह स्वयं को नैतिक बनाए
(C) शिक्षक को नैतिकता की ज्यादा परवाह नहीं करनी चाहिए
(D) शिक्षक का दायित्व है कि वह स्वयं भी नैतिक हो व छात्रों को भी नैतिक बनाए
उत्तर. D
प्रश्न. किशोरावस्था में किशोरों के अन्दर जो सामाजिक नेतृत्व का गुण पाया जाता है, उसका सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ है?
(A) मानसिक शक्तियों के साथ
(B) शारीरिक संगठन के साथ
(C) स्कूल की उपलब्धियों के साथ
(D) अन्य लिंग के सदस्यों की मित्रता के साथ
उत्तर. B
प्रश्न. एक बालक के बड़े होने के साथ-साथ उसमें रुचि सम्बन्धी प्रवृत्तियाँ?
(A) अनेक रूपों में विकसित होने लगती हैं
(B) निश्चित रूप से विकसित होने लगती हैं
(C) संख्यात्मक दृष्टि से सीमित हो जाती हैं, किन्तु उनमें गुणात्मक परिवर्तन दृष्टिगोचर होने लगते हैं
(D) संख्यात्मक एवं गुणात्मक रूप से अपरिवर्तित बनी रहती हैं
उत्तर. B
प्रश्न. अन्तर्दृष्टि सिद्धान्त के प्रवर्तक कौन थे?
(A) पॉवलॉव
(B) थॉर्नडाइक
(C) कोहलर
(D) स्किनर
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से क्या एक बालक के लिए पुरस्कार एवं दण्ड का एक प्रकार है?
(A) बाह्य प्रेरणा
(B) आन्तरिक प्रेरणा
(C) भाषायी प्रेरणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
Tag:- RTET Question In Hindi MCQ. REET पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र.Child Development & Pedagogy. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र पर महत्वपूर्ण प्रश्न. Pedagogy MCQs for REET 2021. आरईईटी परीक्षा 2021 के लिए शैक्षणिक प्रश्न. 75 CTET Important Questions in Hindi PDF. Pedagogy important question with answers in Hindi. Pedagogy Questions for REET Exam 2021. Important Questions on Child Development & Pedagogy. RTET Psychology All Questions Series. हिंदी में 75 CTET महत्वपूर्ण प्रश्न पीडीएफ. REET Previous Year Question Paper.
Leave a Reply