RTET Quiz Questions In Hindi on Environment Gk MCQ

RTET Quiz Questions In Hindi on Environment Gk MCQ – पर्यावरण विज्ञान MCQ प्रश्न और उत्तर पर्यावरण GK in Hindi MCQs पर्यावरण मॉडल रीट लेवल 1 प्रश्न टेस्ट 31: नि: शुल्क ऑनलाइन टेस्ट सीरीज पर्यावरण प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर हिंदी में paryavaran se sambandhit प्रश्न पर्यावरण प्रैक्टिस सेट पर्यावरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf Ef पर्यावरण gk pdf पर्यावरण विज्ञान पीडीएफ पर्यावरण अध्ययन पीडीएफ पर्यावरण का उत्तर.

 

 

प्रश्न. श्वसन क्रिया में पौधे ग्रहण करते हैं?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) सल्फर
उत्तर. A

प्रश्न. जिन स्थानों पर सड़कें एवं रेलमार्ग नहीं हैं, वहाँ आपात स्थिति में मदद किससे की जाती है?
(A) जहाज
(B) हेलीकॉप्टर
(C) नाव
(D) हवाई जहाज
उत्तर. B

प्रश्न. कार्बोहाइड्रेट इन भोज्य पदार्थों में प्रचूर मात्रा में पाया जाता है?
(A) आलू, गेहूँ, मक्का, गन्ना
(B) मांस, मछली, अण्डा, दाल
(C) आम, पपीता, सन्तरा, केला
(D) पालक, प्याज, अदरख, टमाटर
उत्तर. A

प्रश्न. अल्प पोषण का मानव शरीर पर प्रभाव पड़ता है?
(A) शरीर क्षीण होने लगता है
(B) अस्थियों की वृद्धि रुक जाती है
(C) त्वचा खुरदरी हो जाती है
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. ECOMARK’ किन उत्पादों के लिए दिया जाता है?
(A) पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के लिए
(B) उच्च व श्रेष्ठ उत्पादों के लिए
(C) कुटीर व लघु उद्योगों के उत्पादों के लिए
(D) कम कीमत के उत्पादों के लिए
उत्तर. A

प्रश्न. वर्तमान में प्रयुक्त की जाने वाली रसोई गैस (LPG) की विस्तृत शब्दावली है?
(A) लिक्विड पैट्रोलियम गैस
(B) लाइम पैट्रोलियम गैस
(C) लो पैट्रोलियम गैस
(D) लाइट पैट्रोलियम गैस
उत्तर. A

प्रश्न. सेटेलाइट से?
(A) तेल की खोज की जाती है
(B) वनों का सर्वेक्षण किया जाता है
(C) मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. भोजन बनाने की क्रिया होती है?
(A) सभी पौधों में
(B) हरे पौधों में
(C) सूखे पौधों में
(D) केवल जलीय पौधों में
उत्तर. B

प्रश्न. राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें हैं?
(A) महानगरों
(B) राज्य की राजधानियों
(C) जिलों
(D) राष्ट्रों
उत्तर. B

प्रश्न. यदि किसी व्यक्ति के मसूड़ों में खून बहता है, तो उसे अपनी दैनिक खुराक में क्या लेना चाहिए?
(A) दूध
(B) गाजर
(C) नींबू
(D) मक्खन
उत्तर. C

प्रश्न. मनुष्य में पाया जाने वाला अन्त:परजीवी है?
(A) एस्केरिस
(B) केंचुआ
(C) जीवाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. जल संरक्षण सम्भव है?
(A) मृदा अपरदन पर नियन्त्रण से
(B) वृक्षारोपण व पुनः वनीकरण
(C) पानी की व्यर्थता को रोकना
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. बेरी-बेरी नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B1
(C) विटामिन B 2
(D) विटामिन B5
उत्तर. B

प्रश्न. बालक के व्यवहार के क्रियात्मक पक्ष से सम्बन्धित उद्देश्यों को विकसित करने का कार्य सन् 1992 में—— ने किया?
(A) सिम्पसन
(B) हैरो
(C) इयूवी
(D) बुंट
उत्तर. B

प्रश्न. खेल को जीवन की तैयारी कहा है?
(A) एडम्स ने
(B) कार्लयूस ने
(C) थॉर्नडाइक ने
(D) वेलेन्टाइन ने
उत्तर. B

प्रश्न. सच्चे मित्र की विशेषता है?
(A) कुसंगति से बचाना
(B) सहयोग करना
(C) सुख-दुःख में साथ देना
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. हरे पौधे विकिरण ऊर्जा संग्रहीत करते हैं?
(A) प्रकाश संश्लेषण के लिए
(B) प्रोटीन संश्लेषण के लिए
(C) रसायन संश्लेषण के लिए
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. पर्यावरण प्रबन्ध का कार्य है?
(A) पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम
(B) पर्यावरण के विभिन्न घटकों के मध्य सन्तुलन की अवस्था बनाना
(C) पर्यावरण के विभिन्न घटकों का अध्ययन
(D) पर्यावरण के तत्त्वों की समालोचना
उत्तर. B

प्रश्न. सिनेमा का प्रयोग उन विषयों को समझाने में किया जाता है जिन्हें समझना छात्रों के लिए कठिन है।
(A) लिखित रूप से
(B) शाब्दिक रूप से
(C) मानसिक रूप से
(D) मौखिक रूप से ।
उत्तर. B

प्रश्न. प्राकृतिक आपदा प्रबन्ध का चरण है?
(A) आपदाओं की भविष्यवाणी करना या पूर्वानुमान
(B) आपदा आने के बाद तुरन्त राहत सामग्री पहुंचाना
(C) आपदाओं की रोकथाम के उपाय करना
(D) उपरोक्त तीनों
उत्तर. D

प्रश्न. रेशम किससे बनता है?
(A) लारवा की लार ग्रन्थियों से
(B) वयस्क की क्यूटिकल से
(C) वयस्क की लार-ग्रान्थियों से
(D) कीट के पैर से
उत्तर. A

प्रश्न. उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग का क्या परिणाम होता है?
(A) मृदा को अधिक उर्वर बना देता है
(B) मृदा में दीर्घकालिक उर्वरता कायम रखने में सहायक होता है
(C) प्रदूषण उत्पन्न करता है।
(D) फसल-संरक्षण में सहायक होता है
उत्तर. C

प्रश्न. ” सिद्धान्त के अनुसार, जिन प्रकरणों को जिस श्रेणी में प्रारम्भ किया जाए, उनकी शिक्षा उसी श्रेणी में पूर्णतया दे दी जाए?
(A) तर्कपूर्ण
(B) प्रकरण
(C) चक्राकार
(D) प्रक्रियात्मक
उत्तर. B

प्रश्न. जब एक के बाद एक अनेक प्रयोग करने की आवश्यकता हो, तो ” विधि सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A) प्रदर्शन
(B) प्रोजेक्ट
(C) समस्या समाधान
(D) व्याख्यान
उत्तर. A

 

 

Tag:- Environmental Science MCQ Questions and answers Environment GK in Hindi MCQs Environmental Model Reet Level 1 Questions Test 31: Free Online Test Series Environment Quiz Questions and answers in Hindi paryavaran see sambandhit question Environmental Practice Set Environmental Objective Questions pdf environmental gk pdf Environmental Science pdf Environmental Studies pdf answer to the environment RTET Quiz Questions In Hindi on Environment Gk MCQ.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*