RTET Level 1 पर्यावरण अध्ययन Question Answer In Hindi

RTET Level 1 पर्यावरण अध्ययन Question Answer In Hindi – राजस्थान आरईईटी / आरटीईटी परीक्षा २०२० रीट स्तर १ प्रश्न उत्तर के साथ परीक्षा के विषय के प्रश्न स्तर 1 पर्यावरण परीक्षण श्रृंखला 1 महत्वपूर्ण MCQ मॉक टेस्ट REET पर्यावरण प्रश्न पीडीएफ

 

प्रश्न. संसाधनों के संरक्षण के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) संसाधन-संरक्षण वर्तमान पीदी का भावी पीढ़ी के लिए त्याग है
(B) संरक्षण का अर्थ पृथ्वी तथा उसके संसाधनों का बुद्धिमत्तापूर्वक उपयोग है
(C) मिट्टी व जल दीर्घकालीन या परिवर्तनीय संसाधन हैं, अत: उनके संरक्षण उपायों की आवश्यकता नहीं है
(D) संरक्षण का अर्थ प्राकृतिक संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग है
उत्तर. C

प्रश्न. विद्यालय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं के बारे में आपका सुझाव?
(A) ये भी शिक्षण प्रक्रिया के आवश्यक अंग है
(B) इनसे पठन-पाठन में बाधा पड़ती है
(C) इनसे बच्चों में सामाजिक एवं सहभागिता के गुणों का विकास होता है
(D) इनसे छात्रों एवं अध्यापकों का मनोरंजन होता है
उत्तर. C

प्रश्न. जब लोहे के चाकू में लकड़ी के दस्ते (हैण्डल) लगाए जाते हैं, तो इसे इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है?
(A) पहले गर्म करना फिर ठण्डा करना
(B) पहले ठण्डा करना फिर गर्म करना
(C) पहले उबालना फिर ठण्डा करना
(D) बहुत ठण्डा करना
उत्तर. A

प्रश्न. एक विद्यालय ने राजस्थान के लिए कक्षा-v के लिए बालकों के शैक्षिक भ्रमण की योजना बनाई। भ्रमण के दौरान बालकों से आपकी क्या अपेक्षाएँ रहेंगी?
(A) चीजों के बारे में बिना कोई प्रश्न पूछे, सभी का अवलोकन करना चाहिए
(B) उन्हें आनन्द उठाना चाहिए
(C) उन्हें ध्यान से अवलोकन करना चाहिए, टिप्पणियों दर्ज करनी चाहिए और बाकी बालकों तथा शिक्षक के साथ अपने अवलोकनों को बॉटना
(D) यदि उनके कोई प्रश्न हों, तो उन्हें दर्ज कर लेना चाहिए और घर पहुँचने के बाद अभिभावकों से उन्हें पूछना चाहिए
उत्तर. C

प्रश्न, एक शिक्षक को कक्षा में पढ़ाते समय सबसे अधिक प्रसन्नता तब होती है, जब?
(A) बालक एक-दूसरे से पूछकर लिखते हैं
(B) सभी छात्र शान्त होकर ध्यानपूर्वक उसको सुनते हैं
(C) ब्लैक-बोर्ड पर लिखे को अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखते है
(D) शिक्षण के समय प्रश्न पूछते रहते है
उत्तर. B

प्रश्न, शिक्षण प्रक्रिया के दौरान श्यामपट्ट का प्रयोग किसके लिए नहीं किया जा सकता?
(A) संक्षेप में तथ्यों का आपसी सम्बन्ध दिखाने के लिए
(B) सूचना पर आधारित रिपोर्ट तैयार करने के लिए
(C) योजित चित्र दिखाने के लिए
(D) एक अनुच्छेद में सुधार करने के लिए
उत्तर. B

प्रश्न. वायुमण्डल के ओजोन परत क्षरण से क्या हानि होगी?
(A) पृथ्वी की सतह का औसत तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा
(B) वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाएगी
(C) पराबैंगनी किरणों की बढ़ी हुई मात्रा पृथ्वी की सतह पर पहुँचेगी
(D) धुवीय बर्फ भण्डार के पिघलने से समुद्र तल ऊपर उठ जाएगा
उत्तर. C

प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर, आकलन में शामिल होना चाहिए?
(A) छोटे बच्चों को उत्तीर्ण अथवा अनुत्तीर्ण की श्रेणी के अन्तर्गत आंकने के लिए प्रत्येक सप्ताह गृह-कार्य और कक्षा-कार्य
(B) शिक्षक द्वारा सतत् और असंरचनात्मक तरीके से किए गए अवलोकन को बालको और अभिभावकों के साथ बाँटना
(C) प्रत्येक सप्ताह औपचारिक परीक्षाएँ और खेल तथा उन्हें प्रगति-पत्र में दर्ज करना
(D) अई-वार्षिक और वर्ष के अन्त में वार्षिक परीक्षाएँ
उत्तर. B

प्रश्न. छात्रों की प्रभावी ढंग से सूचनाएँ सम्प्रेषित करने का एक माध्यम है?
(A) चार्टस् एवं मानचित्रों के माध्यम से
(B) ध्वनियुक्त फिल्म प्रोजेक्टर से
(C) मौखिक उच्चारण एवं व्याख्या से
(D) श्यामपट्ट प्रस्तुतीकरण से
उत्तर. D

प्रश्न. हमारे अपने प्राकृतिक परिवेश में घटित होने वाली विभिन्न घटनाओं के कारणों का पता लगाने के लिए पर्यावरण विषय में किस विषय को सम्मिलित कर सकते हैं?
(A) भूगोल
(D) इतिहास
(C) भौतिक विज्ञान
(D) रसायन विज्ञान
उत्तर. C

प्रश्न. सूक्ष्म शिक्षण के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सही है?
(A) छोटे पैमाने पर पढ़ाना ताकि अधिगम सुसाध्य हो सके
(B) ऐसे स्तर पर पढ़ाना ताकि विद्यार्थी पर पाठ्यचर्या का बोझ कम हो
(C) प्रभावी अधिगम शिक्षण के लिए अवधारणाओं को छोटे-छोटे कौशलों में तोड़ना
(D) बहुत कम शिक्षण करना
उत्तर. C

प्रश्न. वन विनाश किस कारण से होता है?
(A) जलावन लकड़ी की प्राप्ति के लिए
(B) कृषि विकास के लिए
(C) उद्योग-धन्धों की स्थापना के लिए
(D) उपरोक्त सभी कारण
उत्तर. D

प्रश्न. नींबू साधारण पानी में डूब जाता है लेकिन नमकीन पानी में तैरता रहता है, क्योंकि?
(A) नींबू का घनत्व नमकीन पानी में कम हो जाता है
(B) नमकीन पानी का घनत्व साधारण पानी के घनत्व से अधिक होता है
(C) साधारण पानी का घनत्व नमकीन पानी के घनत्व से अधिक होता है
(D) नींबू का घनत्व नमकीन पानी से अधिक हो जाता है
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान के अधिकांश भागों में मरुस्थल प्रसार को रोकने एवं मृदा अपरदन को कम करने हेतु उपाय है?
(A) शुष्क खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए
(B) चराई पर प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए
(C) वनारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए
(D) फसल चक्र अपनाने के लिए सुझाव दिए जाएँ
उत्तर. C

प्रश्न. मानव जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं, गैसों, ईंधनों आदि को पर्यावरण विषय में सम्मिलित करने का मुख्य कारण है?
(A) संसाधन संरक्षण के लिए
(B) संसाधन उपलब्धता जानने के लिए
(C) संसाधन नष्ट करने के लिए
(D) संसाधन उपयोग पर रोकथाम करने के लिए
उत्तर. A

प्रश्न. भारत में सतत् मूल्यांकन प्रणाली स्कूलों में लागू न होने का मुख्य कारण है?
(A) प्रधानाचार्यों का शिक्षा विभाग के निर्धारित नियमों पर चलना
(B) योजनाबद्ध शिक्षण न होना
(C) सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता
(D) (A) व (b)
उत्तर. D

प्रश्न. मोमबत्ती का जलना किस प्रकार का परिवर्तन है?
(A) केवल भौतिक परिवर्तन है
(B) केवल रासायनिक परिवर्तन है
(C) भौतिक परिवर्तन एवं रसायनिक परिवर्तन दोनों है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए कविता और कहानी कथन का प्रयोग करना है?
(A) उचित दिशा में बच्चों की ऊर्जा को संकेन्द्रित करता है
(B) पाठ को आनन्ददायक और रोचक बनाने के मदद करता है
(C) स्थानीय एवं विश्व स्तर पर संसार की प्रकृति को खोजने और कल्पना करने की योग्यता का विकास करने में मदद करता है
(D) बच्चों में विद्यमान भाषिक एवं सांस्कृतिक विविधता को ध्यान में रखता है
उत्तर. C

प्रश्न. फसल के मैदानों में खाद का उपयोग अच्छी पैदावार के लिए या ह्यूमस को जलाने की प्रक्रिया प्राकृतिक रूप से मनुष्यों के सीधे हस्तक्षेप को प्रदर्शित करती है?
(A) पोषण चक्र में
(B) खनिज चक्रण में
(C) पोषण तल (nutrition pool) में
(D) उपरोक्त सभी में
उत्तर. D

प्रश्न. जल प्रदूषण का प्रमुख प्रभाव निम्नलिखित से कौन-सा है?
(A) वर्षा की कमी
(B) जल चक्र का बाधित होना
(C) जल में लवण की मात्रा बढ़ना
(D) जलीय जीवन के लिए ऑक्सीजन की कमी
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से जल उपयोग परियोजना का अंग नहीं समझा जाता है?
(A) अशुद्ध जल का शुद्धिकरण या संशोधन
(B) जल प्रवाह के मार्ग बदलने सम्बन्धी परियोजना
(C) भूमिगत बड़ा नाला
(D) ये सभी जल उपयोग परियोजना के दायरे में आते हैं
उत्तर. D

 

 

 

Tag:- Rajasthan REET/RTET exam 2020 Reet Level 1 Questions Test subjects Questions with answers REET Environment Questions In Hindi Material in Hindi Reet Level 1 Environment Question and Answer Hindi and other subjects Questions with answers Level 1 Paper Solution, REET Exam Solved Question Answer In Hindi Reet Level 1 Environment Test Series 1 Important MCQ Mock Test REET Environment Question PDF  RTET Level 1 पर्यावरण अध्ययन Question Answer In Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*