RTET GK Environmental Studies Question Answer in Hindi – पर्यावरणीय अध्ययन वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर पीडीऍफ़ इन हिंदी ctet एनवायरनमेंट क्वेश्चन इन हिंदी एनवायरनमेंट ka question-answer uptet paryavaran प्रश्न-उत्तर ctet evs question answer in Hindi pdf ctet evs question in Hindi pdf paryavaran महत्वपूर्ण प्रश्न pdf paryavaran प्रश्न पत्र ctet evs क्विज़ इन हिंदी paryavaran adhyayan सवाल
प्रश्न. किस विधि में बालकों को यन्त्रों तथा उपकरणों के प्रयोग का अवसर नहीं मिलता है, खास कर बड़ी संख्या वाली कक्षाओं में?
(A) प्रयोग-प्रदर्शन विधि
(B) ज्ञान विधि
(C) विज्ञान विधि
(D) कला विधि
उत्तर. A
प्रश्न, सीखने में क्रिया के महत्त्व के कारण ही समस्त आधुनिक शिक्षण प्रणालियों जैसे” आदि में करके सीखने पर पर्याप्त बल दिया जाता है?
(A) डाल्टन प्रणाली
(B) प्रोजेक्ट प्रणाली
(C) बेसिक प्रणाली
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. आप परीक्षा में निरीक्षण का कार्य करना चाहते हैं आपका पुत्र भी परीक्षार्थी है, आप क्या करेंगे?
(A) अपनी ड्यूटी उसके कक्ष में लगाएँगे
(B) अपनी ड्यूटी उसके कक्ष में बिलकुल नहीं लगवाएंगे
(C) स्वयं ड्यूटी न करके अपने मित्र की ड्यूटी लगवाएंगे
(D) उड़न दस्ते में सम्मिलित होने का प्रयास करेंगे
उत्तर. B
प्रश्न. आप अपने साथियों में, जो आपके साथ कार्य करते हैं, सबसे ज्यादा पसन्द करते हैं?
(A) जो परिश्रमी होते हैं तथा समय की पाबन्दी का ध्यान रखते हैं
(B) जो संस्था के प्रमुख की खुशामद करके अपना व आपका भी काम निकाल सकते है
(C) जो बातूनी हों और बात करके सब पर अपना प्रभाव जमाते हो
(D) जो देखने में आकर्षक हों और सज-संवर कर रहते है
उत्तर. A
प्रश्न. एक अध्यापक जिसकी शिक्षण में अभिरुचि विकसित हो गई है, वह?
(A) बालकों के व्यवहार सम्बन्धी समस्याओं का अध्ययन करता है
(B) विभिन्न प्रकार के परीक्षणों की तुलना करता है
(C) पारम्परिक नियमो से प्रभावित नहीं होता है
(D) बालकों के साथ प्रभावपूर्ण रवैया नहीं अपनाता है
उत्तर. A
प्रश्न. एक शिक्षक जो शिक्षा मनोविज्ञान के सिद्धान्तों को व्यवहार में लाता है,उसे (वह)?
(A) शिक्षण व्यवसाय में गर्व की अनुभूति होती है,
(B) प्रश्नों के त्वरित सैयार किए गए समाधान प्रस्तुत करता है
(C) बालकों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुकूल अपनी शिक्षण विधि को समायोजित करता है
(D) अधिगम सिद्धान्तों में तुलना करता है
उत्तर. C
प्रश्न. वह पदार्थ जिसमें एक ही प्रकार के कण पाए जाते हैं?
(A) अशुद्ध पदार्थ
(B) शुद्ध पदार्थ
(C) चमकीला पदार्थ
(D) जलता हुआ पदार्थ
उत्तर. B
प्रश्न, पर्यावरण शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए शैक्षिक प्रमण और सेमिनार जैसी पाठ्य सहगामी क्रियाओं के लिए आवश्यक धन?
(A) स्वयं एकत्र करेंगे
(D) अभिभावकों की मदद लेंगे
(C) प्रशासन से मदद लेने का प्रयास करेंगे
(D) (B) एवं (C)
उत्तर. D
प्रश्न. नवीनतम एवं प्रभावी शिक्षण विधियों का प्रयोग न किया जाना, निम्न में से किसकी समस्या है?
(A) पाठ्य पुस्तक
(B) शिक्षक
(C) विद्यालय प्रशासन
(D) अभिभावक
उत्तर. B
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी अवधारणा गलत है?
(A) पर्यावरण की कार्य-प्रणाली प्राकृतिक नियमों से संचालित होती है
(B) पर्यावरण के तत्वों में एकता विद्यमान है
(C) पर्यावरण भौतिक संसाधनों का भण्डार है, लेकिन जैविक संसाधनों का नहीं
(D) पर्यावरणीय व्यवस्था में स्वयं सम्बर्द्धन क्षमता विद्यमान होती है
उत्तर. C
प्रश्न. पर्यावरण शिक्षण की समस्याओं से निवारण के लिए आवश्यक है?
(A) अभिभावकों को इसके लिए आन्दोलन करना चाहिए
(B) पर्याववरण विषय को अनिवार्य विषय के रूप में पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए
(C) शिक्षकों को क्या में छात्रों के साथ मित्रों की तरह व्यवहार करना चाहिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. पर्यावरण के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) जैव मण्डल, पर्यावरण के अध्ययन की आधारभूत इकाई है
(B) जैव मण्डल में भौतिक एवं जैविक तत्त्व दोनों ही विद्यमान हैं।
(C) हरे पौधे अपने मृत अवयवों को अपघटित कर सकते हैं
(D) अपघटक जीव अपना भोजन स्वयं नहीं बना पाते हैं
उत्तर. C
प्रश्न. शिक्षा के महत्त्व को देखते हुए, शिक्षक का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए?
(A) विद्यार्थी को आत्म-निर्भर बनाना
(B) विद्यार्थी को अर्थोपार्जन के योग्य बनाना
(C) विद्यार्थी को विद्वान बनाना
(D) अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाना
उत्तर. A
प्रश्न. प्राथमिक स्तर, पर्यावरण शिक्षा के माध्यम की समस्या के निवारण के लिए कौन-सा सुझाव सही है?
(A) शिक्षा का माध्यम हिन्दी होना चाहिए
(B) शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होना चाहिए
(C) शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना चाहिए
(D) शिक्षा का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों ही होने चाहिए
उत्तर. C
प्रश्न. साल, सागौन तथा शीशम किस बायोम के वृक्ष है?
(A) मानसूनी बायोम
(B) रुप सागरीय बायोम
(C) विषुवतरेखीय वन बायोम
(D) मानसूनी सदाबहारी
उत्तर. A
प्रश्न. वायुमण्डल में निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से अम्लीय वर्षा होती है?
(A) नाइट्रोजन तथा सल्फर की ऑक्साइड
(B)CO2 तथा कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) ओजोन तथा CO2
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन
उत्तर. A
प्रश्न. पर्यावरण शिक्षण की समस्याओं को दूर करने के लिए आप क्या तरीका अपनाएंगे?
(A) विषय को पाठ्यक्रम से हटा देंगे
(B) विषय के शिक्षण के लिए अतिरिक्त समय देगे
(C) छात्रों में विषय के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करेंगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. सूक्ष्म शिक्षण से सम्बन्धित वाक्य नहीं है?
(A) इस प्रणाली में साधारण कक्षा-शिक्षण की जटिलताओं को कम कर दिया जाता है
(B) एक समय में एक कौशल के प्रशिक्षण पर ही बल दिया जाता है
(C) अभ्यास की प्रक्रिया पर अधिक नियन्त्रण रखा जाता है
(D) अनावश्यक समय व्यतीत किया जाता है
उत्तर. D
प्रश्न. पर्यावरण विषय में बालकों की रुचि उत्पन्न करने के लिए क्या करना चाहिए?
(A) कहानी एवं खेल विधि से शिक्षण
(B) विद्यालय की ओर से पुस्तकें उपलब्ध कराना
(C) समय-विभाग चक्र में पर्यावरण विषय के लिए अतिरिक्त कालांश देंगे
(D) कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था
उत्तर. A
प्रश्न. रात्रि के समय में पेड़-पौधों के नीचे सोना नहीं चाहिए, क्योंकि?
(A) रात्रि के समय पेड़-पौधे केवल कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त करते है
(B) रात्रि के समय पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन मुक्त करते है
(C) रात्रि के समय पेड़ों के नीचे गर्मी होती है
(D) रात्रि के समय पत्तियीं अधिक गिरती है
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से पर्यावरण शिक्षण की समस्या है?
(A) प्राथमिक स्तर पर छात्रों की शिक्षा पर विशेष ध्यान न देना
(B) शिक्षकों को विषय का पर्याप्त ज्ञान न होना
(C) बालकों की विषय के प्रति अरुचि होना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. वायुमण्डल में प्रदूषणकारी गैसों कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, क्लोरोफ्लोरो-कार्बन (CFC) आदि की मात्रा बढ़ती जा रही है। इन गैसों के ऊपरी वायुमण्डल में एकत्र होने से पृथ्वी के तापमान में वृद्धि और जलवायु में परिवर्तन हो रहा है। इसके लिए जिम्मेदार गैसों को कहा जाता है?
(A) ग्रीन हाउस गैसें
(B) हल्की गैसे
(C) भारी गैसे
(D) प्राकृतिक गैसे
उत्तर. A
प्रश्न. पर्यावरण से अभिप्राय है?
(A) भूमि, जल, वायु, पौधों एवं पशुओं की प्राकृतिक दुनिया, जो इनके चारों ओर अस्तित्व में है
(B) उन सम्पूर्ण दशाओं का योग जो व्यक्ति को एक समय बिन्दु पर घेरे हुए होती है
(C) भौतिक, जैविकीय एवं सांस्कृतिक तत्वों की अन्तः क्रियात्मक व्यवस्था जो अन्तः सम्बन्धित होते हैं
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. बढ़ती जनसंख्या से यातायात को प्रभावित होने से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
(A) ओवरब्रिजों का निर्माण
(B) भूमिगत मार्गों का निर्माण
(C) रेल परिवहन को बढ़ावा
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. फल उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का सबसे प्रमुख जिला कौन-सा है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) श्रीगंगानगर
(C) जयपुर
(D) अलवर
उत्तर. B
प्रश्न. भील जनजाति के लोग पहाड़ी ढालों के वनों को जलाकर उस पर जो कृषि करते हैं, उस तकनीक को कहते हैं?
(A) चिमाता
(B) दजिया
(C) बालरा
(D) झूमिंग
उत्तर. A
प्रश्न. कृषि के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय की व्यवस्था कहलाती है?
(A) व्यापारिक कृषि
(B) शुष्क कृषि
(C) आई कृषि
(D) मिश्रित कृषि
उत्तर. A
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि फसल भूमि सुरक्षा फसल के रूप में लगाई जाती है?
(A) मूंग
(B) बाजरा
(C) मक्का
(D) ज्वार
उत्तर. A
प्रश्न. बाजरे का उत्पादन किस प्रकार की मिट्टी में सर्वाधिक किया जाता है?
(A) बलुई
(B) चिकनी
(C) लोमी
(D) जलोद
उत्तर. A
प्रश्न. भारत में सर्वाधिक ऊँटों की संख्या किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) जम्मू व कश्मीर
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक पशु मेले लगते हैं?
(A) नागौर
(B) बीकानेर
(C) चूरू
(D) अजमेर
उत्तर. A
प्रश्न, ‘सरी रोग का सम्बन्ध किस पशु से है?
(A) भेड़
(B) ऊंट
(C) बकरी
(D) मुर्गी
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान में सबसे अधिक ऊँटों की संख्या किस जिले में है?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जयपुर
उत्तर. C
Tag:- environmental studies objective questions and answers pdf in Hindi ctet environment question in Hindi environment ka question-answer uptet paryavaran question-answer ctet evs question answer in Hindi pdf ctet evs question in Hindi pdf RTET GK Environmental Studies Question Answer paryavaran important question pdf paryavaran question paper ctet evs quiz in Hindi paryavaran adhyayan questions RTET GK Environmental Studies Question Answer.
Leave a Reply