RTET Environmental Studies Question Answer in Hindi – आरटीईटी पर्यावरण अध्ययन प्रश्न का उत्तर देने के लिए हिंदी हिंदी शिक्षाशास्त्र प्रश्न-उत्तर पर्यावरणीय अध्ययन के लिए हिंदी में ctet के लिए पर्यावरणीय अध्ययन हिंदी में बीए प्रथम-वर्ष पयारावण प्रश्न उत्तर में प्राथमिक स्तर पर evs का हिंदी शिक्षण पर्यावरण प्रश्न पत्र २०१ answer उत्तर में हिंदी ctet वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी परिवेश में उत्तर ka प्रश्न-उत्तर paryavaran महत्वपूर्ण प्रश्न pdf
प्रश्न. विद्यालय में समय चक्र की क्यों आवश्यकता होती है?
(A) इसके द्वारा प्रत्येक शिक्षक को अपने शिक्षण की कक्षा तथा समय का ज्ञान होता है
(B) छात्रों को विषय सम्बन्धी सूचना मिलती है
(C) विद्यालय के समय का उपयुक्त विभाजन सम्भव
(D) उपरोक्त सभी के कारण उसकी आवश्यकता है
उत्तर. D
प्रश्न. पृथ्वी के वायुमण्डल में ओजोन0 की उपस्थिति?
(A) गत वर्षों में पृथ्वी का औसत तापमान बढ़ाने के कारण बदी है
(B) लाभदायी है, क्योंकि जेट विमानों के यात्रियों को, की आवश्यकता होती है
(C) प्रकाश-संश्लेषण की दर को कम करती है
(D) पृथ्वी UV किरणों के प्रभाव को कम करती है
उत्तर. D
प्रश्न, हथेली और तलवे की त्वचा शरीर के अन्य अंगों की त्वचा से किस मायने में भिन्न होती है?
(A) त्वचा बहुत मोटी होती है
(B) मोटी भूगीकृत बाहरी परत के साथ बाह्य त्वचा अपेक्षाकृत मोटी होती है
(C) उनके क्षेत्र की त्वचा में संवहनी होती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. बालकों के मित्रों के घर पर आने पर माता-पिता?
(A) अपने बालक को कहेंगे कि वह अपने मित्रों से बाहर जाकर मिल आए
(B) अपने बालक को निर्देश देगे कि अपने मित्रों को घर पर बैठाकर बात करे
(C) अपने बालक को निर्देश देंगे कि अपने मित्रों को घर पर न बुलाया करे
(D) आप स्वयं मित्रों से मिलेंगे, बात करेंगे व उनकी आवभगत का भी ध्यान रखेंगे
उत्तर. D
प्रश्न. मेहमानों के आने पर बालकों से किस व्यवहार की अपेक्षा करेंगे?
(A) वे उन्हें आदर सहित बैठाएं
(B) उनकी आवभगत में सहयोग करें
(C) मेहमानों के बालकों के साथ मिलने का प्रयास करे
(D) माता-पिता को मेहमानों के आने की सूचना देकर अपने काम से काम रखें
उत्तर. A
प्रश्न. पर्यावरण विज्ञान शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य यह है कि बालकों को यह ज्ञान कराया जाए कि पर्यावरण केवल मात्र कक्षा-कक्ष तथा प्रयोगशाला शिक्षण तक ही सीमित नहीं है वरन् इसका से घनिष्ठ सम्बन्ध है?
(A) वायु, जल
(B) प्रकृति
(C) दैनिक जीवन
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. रक्षात्मक भोज्य पदार्थ कहते हैं?
(A) जिसमें प्रोटीन हो
(B) जिसमें कार्बोहाइड्रेट हो
(C) जिसमें वसा हो
(D) जिसमें विटामिन एवं खनिज हो
उत्तर. D
प्रश्न. पोषण विज्ञान में उन सिद्धान्तों का अध्ययन होता है जिसके द्वारा?
(A) भोजन की पर्याप्तता को मापा जाता है
(B) भोजन की सुपाच्यता मापी जाती है
(C) भोजन की कुपाध्यता मापी जाती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. वैज्ञानिक विधि द्वारा किए जा रहे किसी भी कार्य अथवा प्रक्रिया की तरह योजना की सफलता भी इस बात पर निर्भर करती है कि उसके कितने सुस्पष्ट है?
(A) कार्य
(B) प्रोजेक्ट
(C) उद्देश्य
(D) परिणाम
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न माध्यमिक कक्षाओं में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान तथा और कौन-कौन से विषय हैं जिनको अनिवार्य रूप से पढ़ाना चाहिए?
(A) राजनीतिक विज्ञान
(B) नागरिक शास्त्र
(C) जीव-विज्ञान तथा पर्यावरण विज्ञान
(D) मनोविज्ञान
उत्तर. C
प्रश्न. ऐसे बालकों को आप सर्वाधिक पसन्द करते हैं, जो?
(A) खूब बातें करने वाले होते हैं ।
(B) अत्यन्त सीधे होते हैं
(C) शान्त, शालीन तथा समुचित काम करने वाले होते हैं
(D) शोर-शराबा करने वाले होते हैं
उत्तर. C
प्रश्न, बालकों के प्रति व्यवहार के सन्दर्भ में आपका विचार है?
(A) बालकों को यह अनुभव कराना चाहिए कि वे हमसे छोटे हैं
(B) बालकों से पर्याप्त दूरी बनाए रखना चाहिए
(C) बालकों को यथोचित प्यार एवं सम्मान प्रदान करते हुए उनके साथ घुल-मिलकर बातें करनी चाहिए
(D) बालकों को डॉट-फटकार करके नियन्त्रण में रखना चाहिए, नहीं तो ये सिर पर सवार हो जाते हैं
उत्तर. C
प्रश्न. यदि प्रत्येक कालांश के पश्चात् कुछ समय शिक्षण न किया जाए, तो उससे क्या लाभ होगा?
(A) छात्रों ने जो विषय पढ़ा है, वह अच्छी तरह याद हो जाएगा
(B) छात्र आगे के विषय को ठीक से समझने को तैयार होंगे
(C) छात्रों में थकान समाप्त हो जाती है
(D) उपरोक्त सभी सम्भव है।
उत्तर. D
प्रश्न. शिक्षक को अनुसन्धान की ओर अपनी रुचि रखनी चाहिए क्योंकि इससे?
(A) शिक्षक के ज्ञान का विकास होता है
(B) शिक्षक सदैव अध्ययनशील होता है
(C) शिक्षक अपने कार्य में व्यस्त रहता है
(D) उपरोक्त सभी कार्य सम्भव होते हैं
उत्तर. D
प्रश्न. शिक्षक-केन्द्रित प्रदर्शन में मितव्ययता तो रहती है, किन्तु शिक्षक ही अधिक सक्रिय हो जाता है और इस प्रकार यह विधि मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त से परे हो जाती है?
(A) देखकर सीखने
(B) करके सीखने
(C) सोचकर सीखने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. विद्यार्थियों में श्रम की भावना उत्पन्न करने हेतु क्या करेंगे?
(A) विद्यार्थियों के सामने उदाहरण प्रस्तुत करेंगे
(B) विद्यार्थियों के सम्मुख वास्तविक स्थिति प्रस्तुत करेंगे
(C) श्रम के महत्त्व पर भाषण देंगे
(D) स्वयं श्रम सम्बन्धित कार्य करेंगे
उत्तर. D
प्रश्न. किसी स्त्री के रक्त की जाँच करने पर चिकित्सक उसमें हीमोग्लोबिन की कमी पाता है, तो वह स्त्री को दैनिक भोजन में निम्न भोज्य पदार्थ सम्मिलित करने को कहेगा?
(A) हरी सब्जियों
(B) दूध व दालें
(C) रेसेदार फल व मेवे
(D) अण्डा व मौस
उत्तर. A
प्रश्न, कक्षा शिक्षण के दौरान शिक्षक इस परिणाम पर पहुंचेगा कि उसका शिक्षण सफल सिद्ध हो रहा है यदि?
(A) उसके सम्मान में वृद्धि होती है
(B) उसे आत्म-सन्तोष प्राप्त होता है
(C) उससे दूसरों को भी लाभ मिलता है
(D) उससे आपको नौकरी प्राप्त हो जाती है
उत्तर. B
प्रश्न. उभयलिंगी पुष्प में पाया जाता है?
(A) पुमंग और जायांग
(B) पुकेसर
(C) सभा दल
(D) जायांग
उत्तर. A
प्रश्न. पर्यावरण शिक्षण को सुगम बनाने के लिए निम्न में किस क्रियाकलापको आप अधिक महत्त्व देंगे?
(A) पाठ्य योजना
(B) शैक्षिक भ्रमण
(C) गृहकार्य
(D) कक्षा शिक्षण
उत्तर. B
Tag:- Rtet environmental studies question to answer in Hindi Hindi pedagogy question-answer environmental studies for ctet in Hindi environmental studies in Hindi ba 1st-year paryavaran tet question pedagogy of evs at primary level in Hindi environmental studies question paper with answer 2017 in Hindi ctet objective question answer in Hindi environment ka question-answer paryavaran important question pdf.
Leave a Reply