RTET Environmental Question Answer in Hindi MCQ – रीट लेवल 1 पर्यावरण प्रश्न और उत्तर REET पर्यावरण प्रश्न पर्यावरण प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर हिंदी में पर्यावरण विज्ञान MCQ प्रश्न और उत्तर राजस्थान REET / RTET परीक्षा 2021 RTET पर्यावरण अध्ययन प्रश्न उत्तर हिंदी में
प्रश्न. किसी भी विषय का शिक्षण करने से पूर्व शिक्षक के लिए यह आवश्यक, अनिवार्य तथा उपयोगी होता है कि वह अपने विषय के ” का ज्ञान प्राप्त करें?
(A) क्षेत्र के उद्देश्य
(B) शिक्षण के उद्देश्य
(C) खेल के उद्देश्य
(D) ये सभी
उत्तर. B
प्रश्न. शिक्षा के क्षेत्र में उस समस्या को क्या कहते हैं, जिसके कारण कोई छात्र किसी स्तर पर शिक्षा पूरी किए बिना ही अपना अध्ययन कार्य छोड़ देता है?
(A) अवरोधन की समस्या
(B) अपव्यय की समस्या
(C) शिक्षा की निरर्थकता
(D) गम्भीर समस्या
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से किन्हें वाहितमल उपचार के काम में लाया जाता है?
(A) नीले-हरित शैवाल
(B) कवक
(C) समस्त पौधे
(D) एककोशीय हरित शैवाल
उत्तर. D
प्रश्न. अपने विद्यार्थियों को समझने के लिए एक अध्यापक को निम्नलिखित में से क्या जानना आवश्यक है?
(A) बाल मनोविज्ञान
(B) बालकों को समझने की प्रवृत्ति
(C) बच्चों का विषय के प्रति दृष्टिकोण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. “स्फिन फैड’ का सम्बन्ध किससे हैं?
(A) कपास से
(B) गन्ने से
(C) पशु आहार से
(D) तिलहनों से
उत्तर. A
प्रश्न. ‘राजस संघ’ का प्रधान कार्यालय स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
उत्तर. D
प्रश्न. उच्च श्रेणी के उपभोक्ता ऊर्जा प्राप्त करते हैं?
(A) केवल प्राथमिक उपभोक्ता से
(B) केवल द्वितीयक उपभोक्ता से
(C) प्राथमिक व द्वितीयक उपभोक्ताओं से
(D) प्राथमिक उत्पादक से
उत्तर. C
प्रश्न. ‘सोफ्ट स्टोन’ से खिलौने बनाए जाते हैं?
(A) गलिया कोट में
(B) जोधपुर में
(C) दूंगरपुर में
(D) जयपुर में
उत्तर. A
प्रश्न. केशोरायपाटन में सहकारी क्षेत्र में किसकी मिलें हैं?
(A) दाल मिलें
(B) कॉटन एवं दाल मिलें
(C) तेल मिलें
(D) चावल एवं चीनी मिलें
उत्तर. B
प्रश्न. ‘ग्रीनहाउस प्रभाव’ में कौन-सी गैस प्रमुख है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)
(B) नाइट्रोजन गैस (N2)
(C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
उत्तर. A
प्रश्न. ‘कमल कारी कला’ सम्बन्धित है?
(A) वस्तु उद्योग से
(B) आभूषण उद्योग से
(C) लकड़ी उद्योग से
(D) सीमेण्ट उद्योग से
उत्तर. A
प्रश्न. ‘थेवा कला’ सम्बन्धित है?
(A) जयपुर से
(B) प्रतापगढ़ से
(C) उदयपुर से
(D) जैसलमेर से
उत्तर. B
प्रश्न. वन्य जीवन महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि यह?
(A) भोजन का स्रोत है।
(B) जीन का स्रोत है
(C) जैव नियन्त्रक कारक है
(D) भोजन व वस्त्र का सोत है
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान के किस जिले में कम्बल प्रसिद्ध है?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
उत्तर. B
प्रश्न. लाख से बनी चूड़िया किस नाम से प्रसिद्ध है?
(A) मोखडी
(B) डोरिया
(C) मसूरिया
(D) तापडिया
उत्तर. A
प्रश्न. गृह शिक्षा का मुख्य सिद्धान्त है?
(A) पूर्ण स्वतन्त्रता
(B) कठोर अनुशासन
(C) खेल द्वारा शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. किसान समृद्धि योजना की क्रियान्विति का उद्देश्य क्या था?
(A) किसानों को खाद उपलब्ध करना
(B) किसानों को बीज उपलब्ध कराना
(C) किसानों को पशु आहार एवं कीटनाशक दवाइयाँ उपलब्ध कराना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान के किस स्थान पर खेलकूद के सामान का निर्माण होता है?
(A) श्रीगंगानगर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) हनुमानगद
उत्तर. D
प्रश्न. पर्यावरण शिक्षा से क्या लाभ है?
(A) पर्यावरण के महत्व का ज्ञान
(B) पर्यावरण प्रदूषण के कारणों की जानकारी
(C) प्रदूषण के प्रभाव से बचने के उपाय ज्ञात होते हैं
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. सहकारिता की प्रथम पाठशाला किसे माना गया है?
(A) परिवार
(B) गाँव
(C) जिला
(D) राज्य
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान में सहकारी ढाँचे का स्वरूप क्या है?
(A) एक-स्तरीय
(B) त्रि-स्तरीय
(C) द्वि-स्तरीय
(D) चार-स्तरीय
उत्तर. B
प्रश्न. पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को सबसे बड़ा भय है?
(A) यनों के कटाव के कारण
(B) विकिरण के कारण
(C) मरुस्थलीकरण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. भारत में सर्वप्रथम सहकारिता के क्षेत्र में निम्न में से किस राज्य द्वारा सहकारी किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया गया?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से वह सहकारी बैंक जो राजस्थान के प्रत्येक जिले में स्थित है?
(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(B) प्राथमिक सहकारी बैंक
(C) राज्य सहकारी बैंक
(D) केन्द्रीय सहकारी बैंक
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न में से किस आभूषण को ‘दाँत का आभूषण’ कहा जाता है?
(A) सटका
(B) चूप
(C) दुस्सी
(D) पौंछी
उत्तर. C
Tag:- Reet Level 1 Environment Question and Answer REET Environment Questions Environment Quiz Questions and answers in Hindi Environmental Science MCQ Questions and answers Rajasthan REET/RTET exam 2021 RTET Environmental Studies Question Answer in Hindi.
Leave a Reply