RTET Environment Study Important Question in Hindi MCQ – पर्यावरणीय अध्ययन वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर हिंदी में पर्यावरण शिक्षा शिक्षा b ed pdf in Hindi पर्यावरण प्रश्न हिंदी में.
प्रश्न. राजस्थान के निवासियों की सभ्य वेशभूषा है?
(A) पगड़ी
(B) अंगरखिया
(C) दुपट्टा
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान के किस जिले में बेणेश्वर का जनजातीय कुम्भ आयोजित किया जाता है?
(A) धौलपुर
(B) डूंगरपुर
(C) चूरू
(D) बूंदी
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा मेला जैन धर्म से सम्बन्धित है?
(A) महावीर जी मेला
(B) साहवा
(C) कोलायत जी का मेला
(D) सीताबाड़ी का मेला
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से कौन-सी तिथि ‘राष्ट्रीय पर्व’ के रूप में नहीं मनाई जाती है?
(A) 15 अगस्त
(B) 26 जनवरी
(C) 10 दिसम्बर
(D) 2 अक्टूबर
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान में ‘श्याम जी मेला’ कहाँ आयोजित होता है?
(A) दूंगरपुर
(B) सीकर
(C) जैसलमेर
(D) मुकाम
उत्तर. B
प्रश्न. घनश्याम दास बिड़ला, माणिक्य लाल वर्मा, डॉ. नगेन्द्रसिंह, डॉ. दौलत सिंह?
(A) सभी राजस्थान के उद्योगपति हैं
(B) सभी राजस्थान के मन्त्री रह चुके हैं
(C) सभी राजस्थान के ‘पद् विभूषण’ प्राप्त व्यक्ति हैं
(D) सभी राजस्थान के ‘पद् भूषण’ प्राप्त व्यक्ति है
उत्तर. C
प्रश्न. महात्मा गाँधी के पाँचवे पुत्र के रूप में विख्यात सेठ जमनालाल बजाज का जन्म हुआ था?
(A) सीकर जिले के काशी का बास ग्राम में
(B) जयपुर जिले के भादवी ग्राम में
(C) भीलवाड़ा जिले के रूपाहेली ग्राम में
(D) खेतड़ी के निकट जसरापुरा ग्राम में
उत्तर. A
प्रश्न. स्वतन्त्रता संग्राम के लिए सबसे कम आयु के शहीद थे?
(A) सुखदेव
(B) हेमू कालणी
(C) खुदीराम बोस
(D) असफाक उल्लाह-खों
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान के लौहपुरुष के नाम से जाने जाते हैं?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) भैरोंसिंह शेखावत
(C) दामोदर लाल व्यास
(D) जयनारायण व्यास
उत्तर. C
प्रश्न. छोटी तीज का त्योहार हिन्दू पंचाग के अनुसार, किस माह में मनाया जाता है?
(A) चैत्र
(B) श्रावण
(C) भाद्रपद
(D) कार्तिक
उत्तर. B
प्रश्न. भीलों का प्रसिद्ध लोकनाट्य कौन-सा है?
(A) गवरी
(B) स्वांग
(C) तमाशा
(D) रम्मत
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान की बहुरूपिया कला विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले थे?
(A) जानकी लाल
(B) देवीलाल सामर
(C) उदय शंकर
(D) पुरुषोत्तम
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान के रूणेचा के मेले की वह विशेषता जो सुखी समाज के लिए आवश्यक है?
(A) सत्य बोलना
(B) साम्प्रदायिक सदभाव
(C) स्वकता से रहना
(D) निरन्तर ईश्वर स्मरण
उत्तर. A
प्रश्न. ‘बढ़ार’ का भोज किस अवसर पर आयोजित किया जाता है?
(A) तीर्थयात्रा
(B) जन्म
(C) विवाह
(D) मृत्यु
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्रता वाला जिला है?
(A) उदयपुर
(B) झालावाड़
(C) माउण्ट आबू
(D) जयपुर
उत्तर. B
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा आभूषण ‘सिर का आभूषण’ नहीं है?
(A) छटला
(B) रखड़ी
(C) शीशफूल
(D) मेंमदी
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा कहाँ पर होती है?
(A) माउण्ट आबू
(B) उदयपुर
(C) श्रीगंगानगर
(D) बाँसवाडा
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान के किस जिले में ‘रानी सती का मेला’ का आयोजन किया जाता है?
(A) झुंझुनूं
(B) नागौर
(C) पाली
(D) गंगानगर
उत्तर. A
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर ‘राजस्थान का शिमला’ कहलाता है?
(A) अजमेर
(B) माउण्ट आबू
(C) चूरू
(D) उदयपुर
उत्तर. B
प्रश्न. शेरे कश्मीर के नाम से शेख अब्दुल्ला को जाना जाता है तो शेरे राजस्थान कौन है?
(A) दामोदर लाल व्यास
(B) जयनारायण व्यास
(C) मोहन लाल सुखाड़िया
(D) भैरोंसिंह शेखावत
उत्तर. B
प्रश्न. ‘माटव’ का तात्पर्य निम्न में से किससे है?
(A) शीतकालीन चक्रवातों द्वारा वर्षा
(B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसूनों द्वारा वर्षा
(C) अरब सागरीय मानसूनों द्वारा वर्षा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. ‘बाँगड़ के गाँधी’ के नाम से विख्यात स्वतन्त्रता सेनानी थे?
(A) हरिदेव जोशी
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) भोगीलाल पण्ड्या
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा राजस्थान की जलवायु का प्रमुख लक्षण है?
(A) ऊँचा तापक्रम
(B) अधिक तापान्तर
(C) अधिक वर्षा
(D) अधिक आर्द्रतान्तर
उत्तर. B
प्रश्न. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
(A) जयपुर
(B) सवाई माधोपुर
(C) भरतपुर
(D) अलवर
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान की जलवायु निम्न में से किस प्रकार की है?
(A) शुष्क मरुस्थलीय
(B) अर्द्ध मरुस्थलीय
(C) आई मरुस्थलीय
(D) मरुस्थलीय
उत्तर. A
प्रश्न. शक सम्वत् के अनुसार, 22 जून तथा 23 जुलाई के मध्य के काल को किस माह के रूप में जाना जाता है?
(A) आषाढ़
(B) भाद्रपद
(C) चेत्र
(D) पौष
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान को जलवायु के आधार पर कितने ‘जलवायु प्रदेशों में बाँटा गया है?
(A) दो
(B) चार
(D) पाँच
(D) तीन
उत्तर. D
Tag:- environmental studies objective questions and answers pdf in Hindi environmental education b ed pdf in Hindi environment questions in Hindi ctet environmental studies pdf in Hindi uptet environment notes pdf in Hindi environment important questions environment notes for UPSC in Hindi tet environment question in Hindi RTET Environment Study Important Question in Hindi
Leave a Reply