RTET Environment Quiz Questions In Hindi 2021 – एनवायरनमेंटल क्विज प्रश्न और उत्तर हिंदी एमपीपीएससी सिलेबस 2020 – 2021 हिंदी में टीईटी परीक्षा RTET 2021 के लिए पर्यावरण हिंदी भाषा, गणित और पर्यावरणीय अध्ययन क्विज के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न देखें: / RTET (स्तर 1 और 2) टेस्ट.
प्रश्न. पोषक तत्व कहलाते हैं?
(A) वे तत्व जो ऊर्जा उत्पादन करते हैं
(B) वै तत्व जो शारीरिक वृद्धि करते हैं
(C) वे तत्व जो शरीर की सुरक्षा करते हैं
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B
प्रश्न. किसी पारितन्त्र में होते हैं?
(A) उत्पादक, उपभोक्ता तथा अपघटक
(B) उत्पादक, शाकाहारी, मांसाहारी तथा अपघटक
(C) पौधे तथा जन्तु
(D) जैविक तथा अजैविक पदार्थ
उत्तर. B
प्रश्न. विद्यालय बहुत-सी सहगामी क्रियाओं की व्यवस्था करता है इसके प्रति आपका क्या दृष्टिकोण होगा?
(A) कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं होगी
(B) सभी क्रियाओं में योगदान देंगे
(C) केवल जिनमें रुचि होगी
(D)जल उनमें जिनको प्राचार्य करेंगे
उत्तर. B
प्रश्न. समय चक्र में विषयों का वितरण का क्या आधार होना चाहिए?
(A) विषयों की कठिनाई के आधार पर वितरण करना चाहिए
(B) छात्रों की रुचि के आधार पर
(C) कोई आधार नहीं होना चाहिए
(D) इनके अतिरिक्त अन्य कोई आधार
उत्तर. A
प्रश्न. जब प्लास्टर ऑफ पेरिस के साथ पानी मिलाया जाता है तो यह?
(A) मुलायम हो जाता है
(B) बहुत मुलायम हो जाता है
(C) कड़ा हो जाता है ।
(D) बहुत कड़ा हो जाता है
उत्तर. D
प्रश्न. वातावरण के ऊपरी भाग में उपस्थित ओजोन की परत को किससे नुकसान हो रहा है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड SOF
(B) प्रकाश रासायनिक ऑक्सीकारक
(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन (CFC)
(D) स्माँग
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा वाक्य शैक्षिक भ्रमण से सम्बन्धित नहीं है?
(A) विद्यार्थी को ज्ञान के धरातल पर ले जाता है.
(B) विद्यार्थी प्रकृति के नियमों का सार वैज्ञानिक रीति से समझने लगता है
(C) अपनी धारणाओं के आधार पर सत्य की खोज करता है.
(D) केवल आनन्द की अनुभूति करता है
उत्तर. D
प्रश्न. विभिन्न उद्योगों में चिमनी से निकलने वाले धुएँ से उपस्थित उड़न राख की मात्रा को कम करते हैं?
(A) धुएँ को जल से गुजार कर
(B) धुएँ को चलनी से गुजार कर
(C) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा
(D) रासायनिक पदार्थों द्वारा
उत्तर. C
प्रश्न. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण का उद्देश्य नहीं है?
(A) व्यक्तित्व का विकास
(B)प्रकृति-प्रेम का विकास
(C) राजनीतिक गुणों का विकास
(D) सामाजिकता का विकास
उत्तर. C
प्रश्न. किसी 11 वर्ष के बच्चे के दाँत किसी खनिज की अधिकता में चितकबरे हो जाते हैं, वह खनिज है?
(A) कैल्शियम
(B) फ्लोरीन
(C) फॉस्फोरस
(D) पोटैशियम
उत्तर. B
प्रश्न. पर्यावरण का शिक्षण के माध्यम से अधिक रोचक तथा आकर्षक बनाया जा सकता है?
(A) पर्यटन
(B) शिक्षा
(C) प्रकृति
(D) जान
उत्तर. A
प्रश्न. आपके बालक किशोरावस्था में हैं, आप उनके प्रति कैसा दृष्टिकोण चाहते हैं?
(A) वे अपने निर्णय स्वयं ले
(B) उनके निर्णय आप लें
(C) आप खुलकर उनसे विचार-विमर्श करें व निर्णय उन पर छोड़ दें
(D) जो उनकी इच्छा हो, उन्हें करने देंव कोई रुविनले
उत्तर. C
प्रश्न. किस पद या सोपान में बालक प्राप्त उदाहरणों का निरीक्षण कर किसी परिणाम तक पहुंचने की चेष्टा करते हैं?
(A) उदाहरण विधि
(B) निरीक्षण विधि
(C) शान विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. कौन एक कथन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के सन्दर्भ में सही नहीं है?
(A) ‘क्षतिकारक उपयोग’ पर रोक लगाता है
(B) ‘दुरुपयोग से बचाता है
(C) ‘उपयोग’ का नियमन करता है
(D) पुनः उपयोग को बढ़ावा देता है
उत्तर. B
प्रश्न. खेतों से जलाशयों में बहकर आने वाले उर्वरकों के कारण जलाशय के?
(A) जल में CO2.02 का अनुपात बढ़ जाता है।
(B) शैवाल ब्लूम बनते है.40 की मात्रा कम हो जाती है
(C) शैवाल नष्ट हो जाते हैं , की मात्रा कम हो जाती है
(D) शैवाल नष्ट हो जाते हैं व0, की मात्रा बढ़ जाती है
उत्तर. B
प्रश्न. स्वपारिस्थितिकी में कोई भी जैव जाति निम्न में से किसे भली प्रकार से विकसित कर सकती है?
(A) विभिन्न समूह को
(B) जैवीय समुदाय को
(C) अपनी वंशवृद्धि को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. किसके प्रति रुचि उत्पन्न करने में पर्यटन विशेष रूप से सहायक होता है?
(A) पर्यावरण के प्रति
(B) सामाजिक विज्ञान के प्रति
(C) भौतिक विज्ञान के प्रति
(D) जीव-विज्ञान के प्रति
उत्तर. A
प्रश्न. मनुष्य की कार्बन मोनोऑक्साइड के वातावरण में मृत्यु हो जाती है, क्योंकि?
(A) यह शरीर में विद्यमान ऑक्सीजन के साथ संयोग करके CO2 बनती है
(B) यह ऊतकों में उपस्थित कार्बनिक द्रव्य को अपचयित करता है
(C) यह रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ संयोग करके रक्त को ऑक्सीजन अवशोषित करने के अयोग्य बना देता है
(D) यह रक्त को सुखा देता है.
उत्तर. C
प्रश्न. स्वचालित वाहनों में पेट्रोल के जलने पर वायु प्रदूषण होता है, क्योंकि इसमें?
(A) जलवाष्प उत्पन्न होता है
(B) कार्बन-डाइऑक्साइड बनता है
(C) CO2,CO नाइट्रोजन ऑक्साइड तथा हाइड्रोकार्बन बनते हैं
(D) बिना अभिक्रिया किए ऑक्सीजन की अधिक मात्रा उत्सर्जित होती है
उत्तर. C
प्रश्न. एक शिक्षक पाठ्य-पुस्तक का प्रयोग करता है अपनी निम्नलिखित आवश्यकता की पूर्ति के लिए?
(A) उपयुक्त पाठ्य-वस्तु
(B) सन्दर्भ सामग्री
(C) गृहकार्य प्रदत्त
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. हमारे पर्यावरण के महत्त्वपूर्ण घटक वृक्ष को अधिकतम हानि कैसे पहुँचती है?
(A) उसकी अधिकांश पत्तियों को नष्ट कर देने से
(B) सभी पत्तियों को नष्ट करने से
(C) उसकी आधी शाखाओं को नष्ट करने से
(D) उसकी छाल को क्षतिग्रस्त करने से
उत्तर. B
प्रश्न. विटामिन E मुख्य रूप से किसके लिए महत्त्वपूर्ण है?
(A) दाँतों के विकास के लिए
(B) कार्बोहाइड्रेट उपपाचन में
(C) लिंग-अंथियों की सामान्य क्रिया में
(D) उपकला (एपीथीलियमी) ऊतकों के सामान्य स्वास्थ्य के लिए
उत्तर. C
प्रश्न. पाठ्यक्रम से शिक्षक को क्या लाभ होता है?
(A) शिक्षण प्रक्रिया सरल हो जाती है
(B) शिक्षण प्रक्रिया रोचक हो जाती है।
(C) शिक्षक को विद्यालय में क्या कार्य करने चाहिए, उसका ज्ञान होता है
(D) शिक्षक को कक्षा में क्या पढ़ाना चाहिए. उसका ज्ञान सम्भव होता है
उत्तर. C
Tag:- Environment Quiz Questions and answers in Hindi MPPSC Syllabus 2020 – 2021 in Hindi Check most important questions of Environmental Hindi Language, Mathematics and Environmental Studies quiz for TET Exam RTET 2021 Exam Pattern: Check Subject-wise Pattern for Paper 1 & 2 REET Level 1 Free Mock Test REET/RTET (Level 1 and 2) Test RTET Environment Quiz Questions In Hindi
Leave a Reply