RTET Environment Questions PDF in Hindi MCQ – environment questions and answers pdf in hindi पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट इन हिंदी हिंदी में ctet पर्यावरण अध्ययन नोट्स pdf पर्यावरण question and answer 2021 सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण pdf पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न pdf पर्यावरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf
प्रश्न. सीखने की प्रक्रिया का निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य नहीं है?
(A) ज्ञान प्राप्त करना
(B) अच्छी नौकरी प्राप्त करना ।
(C) जीवनोपयोगी कौशलों का विकास करना
(D) क्षमताओं तथा कौशलों का विकास करना
उत्तर. B
प्रश्न. खतरनाक कूड़ा-करकट का सबसे गम्भीर पर्यावरणीय प्रभाव क्या हो सकता है?
(A) वायु प्रदूषण
(B) भू-जल का दूषित होना
(C) कचरे के लिए अधिक भूमि का उपयोग होना
(D) प्राकृतिक आवास (हेबिटेट) का विनाश
उत्तर. B
प्रश्न. भारतीय विद्यालयों में “” के विषय में जानकारी प्राप्त करने में रुचि का अभाव पाया जाता है।
(A) सभ्यता एवं संस्कृति
(B) भाषा
(C) पर्यावरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. पर्यावरण शिक्षा के अन्तर्गत विभिन्न विषयों के कारण हम कह सकते हैं कि?
(A) यह एक जटिल विषय है
(B) इसका पाठ्यक्रम विस्तृत है
(C) इसका पाठ्यक्रम अनिश्चित है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाता है?
(A) शिक्षा के उददेश्यों को
(B) छात्रों को
(C) पाठ्य-वस्तु को
(D) शिक्षण विधियों को
उत्तर. A
प्रश्न. घरेलू ईंधन के जलने से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित करती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. “खेल रचनात्मक कार्य का प्रबल स्वरूप है।” खेल के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए दिया गया यह कथन किसका है?
(A) नन का
(B) कार्लयूस का
(C) कुक का
(D) डीवी का
उत्तर. A
प्रश्न. बालक जिन अन्य बालकों के साथ रहना,खेलना एवं पढ़ना पसन्द करता है। उनका बालक से क्या सम्बन्ध होता है?
(A) मित्रता
(B) शत्रुता
(C) सहयोगी
(D) अभिभावक
उत्तर. A
प्रश्न. किसी गाँव के पास जलाशयों में पाए जाने वाले जलीय पौधे कार्बन डाइ-ऑक्साइड अवशोषण करते हैं?
(A) सीधे वातावरण से
(B) जल से
(C) कैल्सियम कार्बोनेट से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. समुद्री जल से नमक निम्न विधि से तैयार किया जाता है?
(A) कार्यपातन
(B) वाष्पीकरण
(C) क्रिस्टलीकरण
(D) आसवन
उत्तर. B
प्रश्न. पारिस्थितिक तन्त्र क्या है?
(A) पेड़-पौधों की दुनिया
(B) जीव-जगत
(C) सम्पूर्ण जैव-जगत, पेड़-पौधे तथा प्राणी-जगत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. खेल का प्रमुख तत्त्व है?
(A) स्वतन्त्रता
(B) स्वयं शिक्षण
(C) उत्तरदायित्व
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. पुष्प का जो भाग परागकण पैदा करता है, निम्नलिखित में से क्या होता है?
(A) बाह्यदल
(B) पखुड़ी
(C) परागकोश
(D) अण्डाशय
उत्तर. C
प्रश्न. मैदानी क्षेत्रों में सामान ढोने के लिए गधे एवं खच्चर का प्रयोग किया जाता है, पहाड़ी क्षेत्रों में इनके समतुल्य है?
(A) मैंस
(B) घोड़ा
(C) ऊँट
(D) याक
उत्तर. D
प्रश्न. रेल परिवहन के लिए लम्बा प्लेटफॉर्म कहाँ स्थित है?
(A) कानपुर
(B) दिल्ली
(C) पश्चिमी बंग
(D) महाराष्ट्र
उत्तर. B
प्रश्न. शोर प्रदूषण को नियन्त्रित करने का उपाय है?
(A) मशीनों का उचित रखरखाव
(B) उद्योगों को आबादी क्षेत्र से दूर स्थापित किया जाए
(C) सघन वृक्षारोपण किया जाए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B
प्रश्न. भारतीय रेल परिवहन को एशिया की सभी रेल परिवहनों में कौन-सा स्थान प्राप्त है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर. A
प्रश्न. रचनात्मक खेल के अन्तर्गत आता है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबाल
(C) गुड़िया बनाना
(D) हॉकी
उत्तर. C
प्रश्न. छाया तब बनती है जब अपारदर्शी पदार्थ?
(A) प्रकाश के रास्ते पर बढ़ता है
(B) प्रकाश के रास्ते से दूर जाता है
(C) प्रकाश के रास्ते में नहीं होता
(D) प्रकाश के रास्ते में होता है
उत्तर. D
प्रश्न. “परिवार विविध कार्यों वाली संस्था है।” यह विचार है?
(A) फ्रॉबेल का
(B) मैजिनी का
(C) इलियट एवं मेरिल का
(D) सुकरात का
उत्तर. C
प्रश्न. लौंग पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
(A) छाल
(B) पत्ती
(C) पुष्पकलिका
(D) प्रकन्द
उत्तर. C
प्रश्न. खाद्य शृंखला में भेड़िया खरगोश को खाता है तथा खरगोश घास को खाता है, तो भेड़िये का पोषक स्तर होगा?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) प्राथमिक उत्पादक
(D) द्वितीयक उत्पादक
उत्तर. B
प्रश्न. हरा पत्ता फोटोसिन्थेसिस के द्वारा अपना भोजन तैयार करता है और इसमें जरूरत पड़ती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड, पानी एवं सूर्य के प्रकाश की
(B) ऑक्सीजन, मृदा एवं सूर्य के प्रकाश की
(C) नाइट्रोजन, पानी एवं सूर्य के प्रकाश की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
Tag:- Environment questions and answers pdf in Hindi important questions related to environment and ecology answers ecology and environment in Hindi ctet environmental study notes pdf environmental question and answer 2021 RTET Environment Questions PDF in Hindi MCQ general science and environment pdf multiple-choice questions of environment pdf environmental objective questions pdf.
Leave a Reply