RTET Environment Gk Questions in Hindi PDF MCQ – environment questions and answers pdf in hindi पर्यावरण के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर environment questions in hindi सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण pdf पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न pdf पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पर्यावरण question and answer 2021.
प्रश्न. व्यक्तिगत भिन्नता की अवधारणा का शिक्षा के क्षेत्र में क्या उपयोग है?
(A) व्यक्तिगत भिन्नता के आधार पर कक्षा का वर्गीकरण
(B) बालकों की रुचि को महत्त्व देना
(C) विद्यार्थियों की ओर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर शिक्षण के लिए टेलीविजन का उपयोगी स्थान है क्योंकि?
(A) अच्छे शिक्षकों की कमी है
(B) टेलीविजन पर पाठ्य-वस्तु को पूरे विस्तार के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है
(C) इससे कक्षा में अनुशासनहीनता पैदा नहीं होगी
(D) टेलीविजन पर जो कुछ देखा जाता है, वह हमेशा के लिए याद हो जाता है
उत्तर. B
प्रश्न. प्रकृति सम्बन्धी परिवर्तन, समस्याओं तथा जलवायु इत्यादि का अध्ययन हम किन-किन विषयों में करते हैं?
(A) केवल पर्यावरण में
(B) भूगोल, पर्यावरण एवं विज्ञान विषयों में
(C) केवल भूगोल में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. जब धातु का रिम लकड़ी पर चढ़ाया जाता है तो इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है?
(A) फैलाय फिर संकुचन
(B) संकुचन फिर फैलाव
(C) पिघलाना फिर ठण्डा करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. आजकल पाठ्य सहगामी क्रियाओं में राष्ट्रीय सेवा योजना को मुख्य स्थान दिया जा रहा है। एक विद्यार्थी के रूप में आप इसे क्यों लेंगे?
(A) यह सामाजिक दायित्व की भावना उत्पन्न करती है
(B) इससे विद्यालय में प्रवेश में कुछ नम्बर मिल जाते हैं
(C) यह श्रम के प्रति आस्था उत्पन्न करता है
(D) इससे राष्ट्रीय भावना का विकास होता है
उत्तर. C
प्रश्न. पर्यावरणीय शिक्षा के अन्तर्गत?
(A) पर्यावरण ठीक रखने का प्रयास किया जाता है
(B) आर्थिक सन्तुलन को ठीक रखा जाता है
(C) विश्व के इतिहास के बारे में बताया जाता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
प्रश्न. एकल परिवार में होते हैं?
(A) माता-पिता
(B) माता-पिता एवं बच्चे
(C) माता-पिता एवं उनके अविवाहित बच्चे
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
प्रश्न. पारितन्त्र का निर्माण होता है?
(A) जीवीय घटकों से
(B) अजीवीय घटकों से
(C) जन्तु एवं पौधों से
(D) जीवीय एवं अजीबीय घटकों से
उत्तर. D
प्रश्न. आपके पड़ोस के दो बालक परिवार की आर्थिक तंगी के कारण स्कूल नहीं जा पाते हैं। इस सम्बन्ध में आप क्या कर सकते हैं?
(A) कुछ नहीं
(B) आर्थिक सहयोग देंगे
(C) शुल्क माफ करवाने का प्रयास करेंगे
(D) आर्थिक साधन जुटाने में सहायता करेंगे
उत्तर. C
प्रश्न. देश की बढ़ती जनसंख्या के कारण होने वाली भीड़-भाड़ पर नियन्त्रण?
करने के लिए कौन-सा तरीका अधिक सही है?
(A) अधिक से अधिक पलाईओवरों का निर्माण
(B) यातायात सम्बन्धी नये नियम बनाना
(C) सड़कों एवं राजमार्गों को चौड़ा करना
(D) यातायात सम्बन्धी नियम को कठोरता से लागू करना
उत्तर. D
प्रश्न. प्रकृति में जल का पुन: चक्रण होता है?
(A) वर्षा द्वारा
(B) सिंचाई द्वारा
(C) पौधों द्वारा
(D) जन्तुओं द्वारा
उत्तर. A
प्रश्न. यातायात के साधनों में सबसे पहले किस यातायात मार्ग का निर्माण हुआ?
(A) सड़क मार्ग
(B) रेल मार्ग
(C) समुद्री मार्ग
(D) वायु मार्ग
उत्तर. A
प्रश्न.खेल के द्वारा बालक का विकास होता है?
(A) शारीरिक
(B) मानसिक
(C) सामाजिक
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. क्वथन (उबालना) और वाष्पीकरण में अन्तर है?
(A) क्वथन में द्रव से वाष्प में परिवर्तन देखा जा सकता है जबकि वाष्पीकरण देखा नहीं जा सकता
(B) क्वथन में जल की अवस्था बदल जाती है जबकि वाष्पीकरण में नहीं
(C) वाष्पीकरण किसी भी तापमान पर हो सकता है जबकि क्वथन नहीं
(D) क्वथन में द्रव का आयतन कम हो जाता है जबकि वाष्पीकरण में नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. पेट्रोलियम धीरे-धीरे खत्म होने को है अतः वैकल्पिक ऊर्जा की ओर हमें जाना चाहिए। इनमें से कौन वैकल्पिक ऊर्जा हो सकती है?
(A) पेस्टीसाइड्स
(B) बायोफर्टिलाइजर्स
(C) सिन्थेटिक फर्टिलाइजर्स
(D) वायोगैस
उत्तर. D
प्रश्न. “मूल्यांकन निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है और यह छात्रों की औपचारिक शैक्षिक उपलब्धि की अपेक्षा अधिक है।” यक कथन किसका है?
(A) जेम्स एम. ली.
(B) वास्ले
(C) एम. पी. मुफात
(D) माइकेलिस
उत्तर. C
प्रश्न. परिवार एक साधन है?
(A) औपचारिक शिक्षा का
(B) अनौपचारिक शिक्षा का
(C) निरौपचारिक शिक्षा का
(D) दूरस्थ शिक्षा का
उत्तर. B
प्रश्न. जिन स्थानों पर छात्रों को ले जाना सम्भव नहीं है वहाँ से सम्बन्धित घटनाओं को छात्रों को कैसे बताया जा सकता है?
(A) कहानी बनाकर
(B) सिनेमा के माध्यम से
(C) लिखकर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. दृश्य-श्रव्य शिक्षण सामग्री है?
(A) ब्लैक बोर्ड
(B) चलचित्र
(C) टेपरिकॉर्डर
(D) मॉडल्स
उत्तर. B
Tag:- Environment questions and answers pdf in Hindi some important environmental questions answer environment multiple-choice questions of environment questions in Hindi general science and environment pdf environment multiple choice questions pdf important questions related to the environment ecology answers environmental questions and answers 2021 RTET Environment Gk Questions in Hindi PDF MCQ.
Leave a Reply