RTET Environment पर्यावरण GK Questions & Answers in Hindi MCQ – पर्यावरण के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पर्यावरण और पारिस्थितिकी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Environment Objective Questions and Answers in Hindi PDF पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण PDF पर्यावरण के बहुविकल्पीय प्रश्न pdf पर्यावरण Question and Answer 2020 पर्यावरण वस्तुनिष्ठ प्रश्न pdf.
प्रश्न. रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?’
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
उत्तर. A
प्रश्न. ग्रीन हाउस प्रभाव का क्या मतलब होता है?
(A) वायुमण्डल में O2 की कमी से ताप में कमी होना
(B) वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि होना
(C) वायुमण्डल में CO2 की मात्रा में कमी से ताप में कमी होना
(D) वायुमण्डल में CO2 की मात्रा में वृद्धि से ताप में वृद्धि होना
उत्तर. D
प्रश्न. वाहनों से निष्कासित गैसों में सर्वाधिक मात्रा में कौन-सी गैस निष्कासित होती है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) हाइड्रोकार्बन्स
उत्तर. C
प्रश्न. पर्यावरणीय अधिप्रभाव आकलन सुनिश्चित करता है?
(A) पर्यावरणीय गुणवत्ता का रख-रखाव
(B) पर्यावरण को क्षति पहुँचाए बिना विकास
(C) सतत विकास
(D) प्राकृतिक आपदाओं पर नियन्त्रण
उत्तर. A
प्रश्न. कौन-सी विधि समय की बचत करती है, कम उपकरणों द्वारा ही अध्यापक प्रयोग करके दिखा देता है, शिक्षक स्वयं प्रयोग करता है, अतः समय भी कम लगता है?
(A) सहयोग-प्रदर्शन विधि
(B) प्रदर्शन विधि
(C) प्रयोग विधि
(D) प्रयोग-प्रदर्शन विधि
उत्तर. D
प्रश्न. शिक्षक का सदाचारी होना अत्यावश्यक है क्योंकि?
(A) इससे शिक्षण प्रभावित होता है
(B) इसरो समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है
(C) शिक्षक विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय होता है
(D) शिक्षक राष्ट्र निर्माता है
उत्तर. C
प्रश्न. बालकों को परिश्रम हेतु प्रेरित करने का सर्वोत्तम उपाय है?
(A) परिश्रम द्वारा सफलता प्राप्त करने वालों के उदाहरण दिए जाए
(B) परिश्रम के महत्त्व पर व्याख्यान दिया जाए
(C) परिश्रमी बालकों को पुरस्कार दिया जाए
(D) स्वयं परिश्रम किया जाए जिसे देखकर मालक स्वतः प्रेरित होंगे
उत्तर. C
प्रश्न. वन्य जीवों को अत्यधिक नष्ट करने से?
(A) कृषि में सहायता मिलती है
(B) आहार-श्रृंखला असन्तुलित हो जाती है
(C) खाच-पदार्था को सुरक्षित रखने में सहायता मिलती है
(D) प्रकृत म सन्तुलन स्थापित करने में सहायता होती है
उत्तर. B
प्रश्न. आपकी दृष्टि में समाज के प्रति सर्वाधिक उपयुक्त दृष्टिकोण है?
(A) लोगों से विशेष सम्बन्ध ही न रखा जाए
(B) केवल कुछ लोगों से ही सम्बन्ध रखा जाए
(C) सामान्यतः सबके साथ सम्बन्ध रखा जाए
(D) अपने विश्वस्त लोगों से ही सम्बन्ध रखा जाए
उत्तर. C
प्रश्न. भूमि जल एवं वायु?
(A) मौसमीय पर्यावरण का निर्माण करते हैं
(B) भौतिक पर्यावरण का निर्माण करते है
(C) जीवीय पर्यावरण का निर्माण करते हैं
(D) ये सभी पर्यावरणों का निर्माण करते हैं
उत्तर. B
प्रश्न. कैक्टस जैसे पौधे महत्त्वपूर्ण हैं?
(A) वन पारिस्थितिकी तन्त्र के लिए
(B) रेगिस्तान पारिस्थितिकी तन्त्र के लिए
(C) घास भूमि के लिए
(D) सवाना के लिए
उत्तर. B
प्रश्न. कौन एक भूमिगत जल स्तर गिरने का कारण नहीं है?
(A) वर्षा की मात्रा
(B) अनियन्त्रित जल का निष्कासन
(C) मृदा अपरदन
(D) गहन कृषि
उत्तर. D
प्रश्न. साल, सागवान, बाँस तथा शीशम किस बायोम के वृक्ष हैं?
(A) मानसूनी बायोम
(B) मरुसागरीय बायोम
(C) विषुवतरेखीय वन बायोम
(D) मानसूनी सदाबहारी
उत्तर. A
प्रश्न. प्रदूषण से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन-सा सत्य है?
(A) प्रदूषण से पर्यावरण के तत्व (जल, वायु, मिट्टी) आदि अपनी नैसर्गिक गुणवत्ता खो देते हैं
(B) प्रदूषण मानव की विकास प्रक्रिया की देन है
(C) आर्थिक व तकनीकी विकास तथा जनसंख्या वृद्धि से पर्यावरण प्रदूषित होता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. अनुशासित बालक प्रत्येक वस्तु या आँकडों के “” आदि के आधार पर ही स्वीकार या अस्वीकार करते हैं?
(A) निरीक्षण
(B) तर्क
(C) विश्लेषण
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. यदि बालक परिपक्वता के रूप में तैयार नहीं होता है, विद्यालय की प्रत्याशाओं की पूर्ति करने के लिए विद्यालय प्रतीत होता है?
(A) एक वृहद कार्य
(B) एक अत्यधिक भयपूर्ण अभिकरण
(C) भय का प्रतीक
(D) भय अन्थि
उत्तर. D
प्रश्न. वायु प्रदूषण से फैलने वाले रोग से बचाव के लिए किया जाना चाहिए?
(A) औद्योगिक प्रदेशों के चतुर्दिक हरित पट्टी का विकास
(B) घरेलू ईधन के रूप में धुआँ रहित ईधन का उपयोग
(C) उद्योगों की स्थापना आबादी क्षेत्रों से दूर की जाए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. एन.सी.ई.आर.टी. ने किसके निर्देश पर पर्यावरणीय शिक्षा का मॉडल पाठ्यक्रम तैयार किया?
(A) मानव संसाधन विकास मन्त्रालय
(B) प्रधानमन्त्री
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) विज्ञान एवं पर्यावरण केन्द्र
उत्तर. C
प्रश्न. भारत में वन महोत्सव कार्यक्रम क्यों प्रारम्भ किया गया था?
(A) वनों को विनाश से बचाने के लिए
(B) वन्य जीवों को विनाश से बचाने के लिए
(C) वन उत्पादों के संरक्षण के लिए
(D) उच्चकोटि की इमारती लकड़ी प्राप्त करने के लिए
उत्तर. D
प्रश्न. जल से जल-वाष्य बनने की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) वाष्पीकरण
(B) संघनन
(C) क्वथन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
Tag:- Some important environmental questions answers important questions related to environment and ecology answers environmental objective questions and answers in pdf environment multiple-choice RTET Environment पर्यावरण GK Questions & Answers questions of environment general science and environment pdf multiple-choice questions of environment pdf environmental questions and answers 2020 environmental objective questions pdf.
Leave a Reply