RTET Child Development And Pedagogy Question Paper – आज की पोस्ट में आपको RTET Child Development And Pedagogy के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर बताए गए है. यह प्रशन पिछले वर्षों जो एग्जाम हुए थे. उन्हें एग्जाम में यह क्वेश्चन पूछे गए हैं. इसलिए आप इन प्रश्नों को जरूरत पढ़े यह आपके परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहे हैं.
RTET बाल विकास और शिक्षा प्रश्न पत्र
प्रश्न. किसी बालक द्वारा अर्जित ज्ञान पर पूर्ण अधिकार होने का प्रमाण यह है, कि?
(A) वह ज्ञान का सफलतापूर्वक प्रयोग कर सकता है
(B) वह अपने ज्ञान को भलीभाँति समझता है
(C) उसने सैद्धान्तिक रूप से ज्ञान को ग्रहण कर लिया है
(D) उसने ज्ञान को भलीभाँति समझ लिया है
उत्तर. A
प्रश्न. बालकों की शैक्षिक उपलब्धि को निम्न में से कौन-सा अशैक्षिक कारक सर्वाधिक प्रभावित करता है?
(A) बालक की प्रेरणाएँ
(B) बालकों की संवेगों से मुक्ति
(C) विद्यालय के बाहर बालक के उत्तरदायित्व
(D) स्वाध्याय की आदतें
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से आत्म अनुदेशन उपागम कौन-सा है?
(A) अभिक्रमित उपागम
(B) कम्प्यूटर सहायी उपागम
(C) शिक्षण मशीन उपागम
(D) ये सभी
उत्तर. B
प्रश्न. अधिगम की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ होती हैं?
(A) व्यवहार में परिवर्तन
(B) परिपक्वता में असमर्थता
(C) अर्जन में कमी
(D) ये सभी
उत्तर. A
प्रश्न. प्रेरणा के लक्ष्य को लेकर किए गए प्रेरणाजन्य कार्य में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषताएँ पाई जाती हैं?
(A) परिवर्तनशील
(B) लक्ष्य प्राप्त करने की बेचैनी
(C) लक्ष्य प्राप्ति से शान्ति
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. यदि आपकी कोई बुरी आदत है और एक शिक्षक होने के नाते आप चाहते हैं कि कोई भी छात्र उसका अनुकरण न करे तो आप निम्न में से क्या करना पसन्द करेंगे?
(A) उस आदत को छोड़ देंगे
(B) उसका प्रयोग छात्रों के सामने नहीं करेंगे
(C) छात्रों की अपने व्यवहार में तुलना करना पसन्द नहीं करेंगे
(D) अपनी आदत बनाए रखेंगे
उत्तर. A
प्रश्न. लिखना किस प्रकार का अधिगम है?
(A) प्रेरक अधिगम
(B) संवेदी अधिगम
(C) प्रेरक एवं संवेदी अधिगम
(D) मौखिक अधिगम
उत्तर. C
प्रश्न. ‘दण्ड और पुरस्कार’ समाजीकरण प्रक्रिया में सहायक हैं क्योंकि?
(A) इनके भय व प्रोत्साहन से बालक क्रमशः समाजविरोधी कार्य नहीं करता और सामाजिक कार्य करता है
(B) ये सामाजिक कार्यों में प्रवृत्त नहीं होने देते हैं।
(C) उन्हीं की सहायता से असामाजिक बना जा सकता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था क्रोध संवेगों के प्रयोग के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A) शैक्षिक प्रतिस्पर्धा
(B) ग्रेड प्रतिस्पर्धा
(C) ड्रामा एवं नाटकों में अभिनय
(D) प्रतिस्पर्धात्मक खेलकूद प्रतियोगिताएँ
उत्तर. D
प्रश्न. बालक के संवेगात्मक अनुभवों का विश्लेषण निम्न में से किसके द्वारा किया जाता है?
(A) उसके मुख आकर्षण द्वारा
(B) उसके अन्तर्निरीक्षण द्वारा
(C) मनोहारिक परिवर्तनों द्वारा
(D) उद्दीपकों की प्रतिक्रिया द्वारा
उत्तर. D
प्रश्न. बालक के व्यवहार के निर्धारण के विषय में निम्न में से वह व्यवहार कौन-सा है, जो न्यूनतम रूप से सत्य प्रतीत होता है?
(A) जब बालक के सम्मुख अनेक लक्ष्य होते हैं, तो उसमें से कुछ अधिक प्रभावी होते हैं
(B) शारीरिक आवश्यकताओं से उत्पन्न आवश्यकताएँ व्यवहार को अधिक प्रभावित करती है
(C) उद्देश्यपरकता व्यवहार के निर्धारण में प्रसन्नता के प्रेरक से अधिक प्रभावी मानी जाती है
(D) प्रत्येक बालक सुनिश्चित व्यवहार प्रदर्शन की स्थिति में अपनी आवश्यकताओं की सन्तुष्टि हेतु अधिकाधिक प्रयास करता है
उत्तर. D
प्रश्न. बाल-विकास का निर्धारण करने के लिए आवश्यक तत्त्व है?
(A) बालक की आनुवंशिक संरचना द्वारा
(B) बालक की आनुवंशिक तथा वातावरण दोनों की जटिल संरचना के द्वारा
(C) बालक सम्बन्धी वातावरणीय दबावों द्वारा जिन पर शिक्षक का कोई नियन्त्रण नहीं होता है
(D) बालक सम्बन्धी उन वातावरणीय दबावों द्वारा जो विद्यालय द्वारा नियन्त्रित किए जा सकते हैं
उत्तर. B
प्रश्न. वाल्यकाल में बालकों में गैंग’ निर्माण के विषय में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) उन्हें एक निश्चित दायरे के अन्दर ही क्रियाशील रखा जाए
(B) उनसे विद्यालय के अन्दर ही क्रियात्मक कार्य कराए जाएँ
(C) इस प्रकार के किसी गैंग’ की आवश्यकता बाल्यकाल में नहीं होती है
(D) इन्हें प्रीद व्यक्तियों की देख-रेख तथा निर्देशन में ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देनी चाहिए
उत्तर. D
प्रश्न. बालक में समाजीकरण के विकास का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) व्यक्तिगत समायोजन में वृद्धि करना
(B) बालक की अभिवृत्तियों का विकास करना
(C) समूह मानकों को अधिग्रहणशील बनाना
(D) सामाजिक समूह के प्रतिमानों को विकसित करना
उत्तर. D
प्रश्न. एक बालक में वह प्रेरक जो उसमें वातावरण के सम्पर्क में आने से विकसित होता है, वह है?
(A) जन्मजात प्रेरक
(B) प्राकृतिक प्रेरक
(C) अर्जित प्रेरक
(D) शिक्षक प्रेरक
उत्तर. C
प्रश्न. वे बालक जो रटते हैं उनमें?
(A) बुद्धि का विकास नहीं होता पाता
(B) इस बात का विवेक नहीं होता कि क्या जरूरी है और क्या गैर-जरूरी है
(C) उनमें मौलिक चिन्तन की शक्ति पैदा नहीं होती
(D) उनके लिए परीक्षा पास कर पाना कठिन नहीं होता
उत्तर. C
प्रश्न. “किसी क्रिया को बार-बार दोहराने से उसका सम्बन्ध दृढ़ हो जाता है” थॉर्नडाइक के किस नियम पर आधारित है?
(A) तत्परता के नियम पर
(B) प्रभाव के नियम पर
(C) अभ्यास के नियम पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. एक बालक ने एक बिल्ली को डण्डे से मारकर भगा दिया। अब जब भी बिल्ली बालक को देखती है तो तुरन्त भाग जाती है। बिल्ली की यह सीखने की क्रिया किस प्रकार की है?
(A) अनुकरण प्रवृत्ति द्वारा सीखना
(B) सम्बद्ध सहज क्रिया द्वारा सीखना
(C) सूझ द्वारा सीखना
(D) प्रयास एवं त्रुटि द्वारा सीखना
उत्तर. B
प्रश्न. सम्बद्धता के सिद्धान्त के प्रतिपादक थे?
(A) पियाजे
(B) थॉर्नडाइक
(C) पॉवलॉव
(D) स्किनर
उत्तर. B
प्रश्न. दण्ड एवं पुरस्कार बालक की किस प्रक्रिया में वृद्धि हेतु सहायक है?
(A) सामाजिक गत्यात्मकता में
(B) समाजीकरण में
(C) समाज में पृथक्करण में
(D) ये सभी
उत्तर. B
प्रश्न. बालकों में करके सीखने का सिद्धान्त उपयोगी होता है, चूंकि?
(A) इसमें बालकों का प्रत्यक्ष अनुभव होता है
(B) इसमें बालक सक्रिय या क्रियाशील रहते हैं
(C) इसमें बालकों का ज्ञान अधिक समय तक स्थायी रहता है
(D) इसमें बालकों का ज्ञान व्यावहारिक होता है
उत्तर. C
प्रश्न. बालक के व्यवहार में परिवर्तन करना किस प्रकार का सीखना है?
(A) स्थायी
(B) अस्थायी
(C) अपेक्षाकृत
(D) ये सभी
उत्तर. C
प्रश्न. अनुशासन की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक उपाय है?
(A) बालकों को नैतिक शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जाए
(B) बालकों के आचरण पर भी अंक दिए जाएँ
(C) अनुशासनहीनता पर भारी दण्ड दिया जाए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से किसके साथ बाल केन्द्रित शिक्षा का सीधा सम्बन्ध है?
(A) शिक्षक को बालक के स्तर तक लाने से
(B) ज्ञान को लघु पदों में बाँटकर जिसे बालक सरलता से सीख सकता है
(C) पाठ के कठिन बिन्दुओं को हटा देने से
(D) अध्ययन करते हुए कि बालक कैसे पदेगा तथा सीखने की परिस्थितियों उत्पन्न करने से
उत्तर. D
प्रश्न. वह संवेग, जो शिशु में सर्वप्रथम दृष्टिगोचर होता है?
(A) भय
(B) सामान्य उत्तेजना
(C) दुःख
(D) प्रसन्नता
उत्तर. B
Tag:- RTET Child Development And Pedagogy Question Papers child development and pedagogy CBSE Sample Papers and Syllabus for Class 9 to 12. previous year RTET question paper. RTET 2011 Level 1 solved paper child development. Rajasthan TET Previous Year Question Papers. RTET Important Questions on Child Development & Pedagogy. RTET Sample Questions Papers 2019 Rajasthan TET Solved Papers Rajasthan TET Child Development and Pedagogy child development and pedagogy question paper with answers pdf. बाल विकास और शिक्षा प्रश्न पत्र हिंदी में उत्तर.
Leave a Reply