
RSMSSB PTI Exam Paper 25 September 2022 Paper I राजस्थान पीटीआई उत्तर कुंजी 25 सितंबर 2022 Rajasthan PTI 25 September 2022 Question Paper PDF Paper – 1 25 September Rajasthan PTI Answer Key 2022 Solved Question Paper RSMSSB PTI Answer Key 2022 PDF राजस्थान पीटीआई 25 सितंबर 2022 उत्तर कुंजी पीडीएफ Paper – 1 RSMSSB PTI Answer Key ,Check 25 September 2022 Question Paper Solution आरएसएमएसएसबी पीटीआई के 25 सितंबर 2022 Paper – 1
Exam Name :- RSMSSB PTI Grade III Exam Paper 2022
Paper :- Paper 1
Exam Post :- PTI Grade III (Physical Training Instructor Grade-III)
Exam Organization :- RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Exam Date :- 25/09/2022
Total Question :- 100
RSMSSB PTI Answer Key 2022 Paper – 1
1 भारतीय संविधान की कौन सी विशेषताएँ अमेरिका (USA) के संविधान से ली गई हैं ?
i.. राष्ट्रपति का महाभियोग
ii. सुदृढ केंद्रीय व्यवस्था के साथ संघवाद
iii.उपराष्ट्रपति का पद
iv. न्यायपालिका की स्वतंत्रता
सही कूट चुनिये :
(A) i, iii, iv
(B) i, ii, iv
(C) i, iv
(D) ii, iii
2 किस मंदिर को ‘हाडौती का खजुराहो’ कहा जाता है ?
(A) शिव मंदिर, बाडौली
(B) शिव मंदिर, भण्डदेवरा
(C) शिव मंदिर, मेनाल
(D) शिव मंदिर, कंसुआ
3 एक खिलाड़ी खेल में भाग लेना पसन्द करता है, परन्तु वह किसी भी प्रकार की चोट से बचना भी चाहता है । उपरोक्त परिस्थिति में वह किस प्रकार की संघर्ष परिस्थिति को अनुभव कर रहा है ?
(A) स्वीकार्य स्वीकार्य संघर्ष –
(B) अस्वीकार्य अस्वीकार्य संघर्ष
(C) स्वीकार्य – अस्वीकार्य संघर्ष
(D) वैयक्तिक अस्वीकार्य संघर्ष
4 कौन सा भारतीय संविधान का लक्षण नहीं है ?
(A) संघात्मक व्यवस्था
(B) द्विसदनी विधानमंडल
(C) संवैधानिक परिषद
(D) न्यायिक पुनरवलोकन
5 निम्न में से किस व्यवस्था की विशेषताओं को भारत के संविधान में सम्मिलित किया गया है ?
(A) संघीय व्यवस्था की विशेषताएँ
(B) एकात्मक व्यवस्था की विशेषताएँ
(C) दोनों संघीय एवं एकात्मक व्यवस्था की विशेषताएँ
(D) परिसंघ व्यवस्था की विशेषताएँ
6 अधिगम का अनुक्रमणिक वर्गीकरण किसके द्वारा दिया गया था ?
(A) गैने द्वारा
(B) स्कीनर द्वारा
(C) लॉव द्वारा
(D) मर्फी द्वारा द्वारा
7 राजस्थान की किस सभ्यता को “ताम्रसंचयी” के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) गणेश्वर
(B) बागौर
(C) आहाड
(D) गिलुण्ड
8 शिक्षा मनोविज्ञान का योगदान है?
(A) उद्देश्य केन्द्रित शिक्षा
(B) शिक्षक केन्द्रित शिक्षा
(C) बाल केन्द्रित शिक्ष
(D) विषय केन्द्रित शिक्षा
9 निम्न में से कौन सा सम्प्रत्यय निर्माण का प्रथम पद है ?
(A) संवेदीकरण
(B) प्रत्यक्षीकरण
(C) समांगीकरण
(D) प्रत्ययीकरण
10 चिड़ावा के नानूराम एवं दुलियाराणा किस ख्याल के प्रसिद्ध कलाकार हैं ?
(A) शेखावाटी (शेखावटी) ख्याल
(B) कुचामनी ख्याल
(C) हेला ख्याल
(D) कन्हैया ख्याल
11 निम्न में से कौन सी भारतीय विदेश नीति की विशेषता नहीं है ?
(A) शांति
(B) मैत्री
(C) सह-अस्तित्व
(D) साम्राज्यवाद
12 निम्नांकित में से कौन सा देश महा जैव-विविधता प्रदेश में सम्मिलित है ?
(A) ग्रीनलैण्ड
(B) कोलम्बिया
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) मिस्र
13 राज्य के किस जिले में बकरियों की संख्या सर्वाधिक है ?
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
14 किस देश ने सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ को छोड़ा ?
(A) इंडोनेशिया
(B) यूक्रेन
(C) रूस
(D) उत्तरी कोरिया
15 वापणी (बामणी) किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) काली सिंध
(B) चम्बल
(C) बनास
(D) पार्बती
16 ‘अजारा की ओवरी’ किस शैली का भित्ति चित्र है ?
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) किशनगढ़
(D) देवगढ़
17 एक कक्षा की पिकनिक में कुछ विद्यार्थी क्रिकेट खेल रहे हैं, कुछ बैठकर बातचीत कर रहे हैं तथा बाकी विद्यार्थी डांस कर रहे हैं । यह विद्यार्थियों की भिन्नता के कारण होता है?
(A) अभिक्षमता
(B) अभिवृत्ति
(C) रुचि
(D) बुद्धि
18 राजस्थान में 1857 का विप्लव सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुआ था ?
(A) कोटा
(B) नीमच
(C) नसीराबाद
(D) आऊवा
19 त्रिनेत्र गणेशजी का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) रणथम्भौर दुर्ग
(B) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(C) अचलगढ़ दुर्ग
(D) जयगढ़ दुर्ग
20 व्यावसायिक अभियोग्यता परीक्षण का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) अन्तर्निहित योग्यताओं का पता लगाना ।
(B) मानसिक योग्यताओं का पता लगाना ।
(C) कौशलों का पता लगाना ।
(D) मनोगत्यात्मक योग्यताओं का पता लगाना ।
21 हमारे देश में, जंगलों के विशाल क्षेत्र को नष्ट कर एक ही पादप की प्रजातियों की खेती की जाती है । यह अभ्यास बढ़ाता है?
(A) उस क्षेत्र में जैव विविधता को
(B) उस क्षेत्र में एक ही प्रकार की वृक्षों की खेती को ।
(C) वनों के विकास को ।
(D) प्राकृतिक पारितंत्र के संरक्षण को ।
22 UNO कौन से कार्यक्रम द्वारा ‘मानव विकास सूचकांक’ प्रकाशित करता है ?
(A) UNEP
(B) UNDP
(C) UNHRP
(D) UNDRR
23 डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निम्नलिखित अधिकारों में किसे संविधान का ‘हृदय व आत्मा’ बताया गया है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
24 Match the following :
(Rank of officials in secretariat) (Functions)
a. Joint secretary – 1. Programe implementation
b. Project officer – 2. Clerical functions
c. Section officer – 3. Overall
d. Assistant supervision – 4. Policy formulation?
(A) 4 1 3 2
(B) 1 2 3 4
(C) 3 2 1 4
(D) 1 3 2 4
25 चिनूक, यू. एस. ए. की स्थानीय पवन है?
(A) उष्ण व आर्द्र
(B) उष्ण व शुष्क
(C) शीत व आर्द्र
(D) शीत व शुष्क
Leave a Reply