RSCIT Answer Key 31 January 2021 Solution Question Paper
जिस उम्मीदवार ने Rajasthan State Certificate in Information Technology (RSCIT) का एग्जाम दिया था वह अपनी पेपर की आंसर की मिला सकता है इसमें किसी प्रश्न में कंफ्यूजन हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं
University Name | Vardhaman Mahaveer Open University – (VMOU) |
Authority Name | Rajasthan Knowledge Corporation Limited – (RKCL) |
Name of Exam | Rajasthan State Certificate in Information Technology |
Exam Date | 31st January 2021 |
Category | Answer Keys |
सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाण पत्र उत्तर कुंजी 31 जनवरी 2021
1. इनमें से कौन सा कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है. और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(C) ए और बी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
2. निम्न में से कौन सा भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लांच किया गया है?
(A) Rupay
(B) Master
(C) Visa
(D) Maestro
उत्तर. A
3. कंप्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) स्टार्टिंग
(B) टर्निंग ऑन
(C) हाइबरनेटिंग
(D) बूटिंग
उत्तर. D
4. निम्नलिखित में से कौन सा वेब ब्राउज़र का उदाहरण है?
(A) गूगल क्रोम
(B) सफारी
(C) मोज़िला फायरफॉक्स
(D) यह सभी
उत्तर. D
5. GPS का पूरा नाम क्या है?
(A) गूगल प्ले स्टोर
(B) गूगल पोजिशनिंग सिस्टम
(C) ए और बी दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
6. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजीयों की कुल संख्या है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 9
उत्तर. B
7. माउस एक है?
(A) आउटपुट डिवाइस
(B) इनपुट डिवाइस
(C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D ऑपरेटिंग सिस्टम
उत्तर. B
8.MS Power Point में निम्नलिखित स्लाइड शो यू में स्लाइड को आगे नहीं बढ़ाएगा?
(A) माउस बटन
(B) स्पेस बार कुंजी
(C) Esc कुंजी
(D) Enter कुंजी
उत्तर. C
9. निम्नलिखित में से कौनसा सही है?
(A) 1 KB = 1024 Bytes
(B) 1 MB = 2048 Bytes
(C) 1 MB = 1000 Bytes
(D) 1 KB = 1000 Bytes
उत्तर. A
10. दो प्रमुख आउटपुट डिवाइस है?
(A) कोबोर्ड और माउस
(B) विडोज 2000 और विडोज NT
(C) फ्लोपी डिस्क और सीडी
(D) मॉनिटर और प्रिंटर
उत्तर. D
11. एक कीबोर्ड पर कैपिटल अक्षरों को…….. के रूप में संदर्भित किया जाता है?
(A) Caps Lock Key
(B) Grownups
(C) Big Guys
(D) Upper Case Letters
उत्तर. A
12. MICR मे C का अर्थ है?
(A) Computer
(B) Code
(C) Colour
(D) Character
उत्तर. D
13. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए किसी दूसरी कुंजी के साथ संयोजन में किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) Control
(B) Funstion
(C) Space Bar
(D) Arrow
उत्तर. A
14. UPS का फुल फॉर्म क्या है?
(A) यूनिवर्सल सीक्वेंस बोल
(B) यूनिवर्सल सिक्वेंस बस
(C) यूनिवर्सल सीरियल बस
(D) यूनिवर्सल सीरियल बुक
उत्तर. C
15. MS Access 2010 में प्राथमिक कुंजी का उपयोग क्यों किया जाता है?
(A) यह सूचना की रिकवरी को तेजी से करता है क्योंकि एक प्राथमिक कुंजी स्वचालित रूप से अनुकरणीय होती है
(B) प्राथमिक कुंजी का उपयोग करके रिकॉर्ड संचालित रूप से सम्मिलित किए जाते हैं
(C) यह एक तालिका में डुप्लीकेट डाटा के प्रवेश को बताता है
(D) यह सभी
उत्तर. D
16……… वेब संसाधनों के लिए एक संदर्भ है जो कंप्यूटर नेटवर्क और तंत्र को पुनः प्राप्त करने के लिए इसकी स्थानों को तो निर्दिष्ट करता है?
A हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(C) मॉडरेटर डेमोड्यूलेटर
(D) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
उत्तर.B
17. Window 10 में Snap Assistant के क्या उपयोग है?
(A) स्नैप लेने के लिए
(B) स्क्रीनशॉट लेने के लिए
(C) एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना
(D) यह सभी
उत्तर. D*
18. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) वेब क्राउलिंग/वेब स्पाइडर्स
(B) इंडेक्सिंग
C सचिंग
(D) यह सभी
उत्तर. D
19. नेटवर्क कनेक्शन डिवाइस का एक उदाहरण है?
(A) हब
(B) स्विच
(C) प्रोसेसर
(D) A एवं B दोनों
उत्तर. D
20. URL किस Bar में में Show होता है?
(A) Title Bar
(B) Status Bar
(C) Menu Bar
(D) Adress Bar
उत्तर. D
21. वर्कशीट पर होरिजेंटल ओर वर्टिकल लाइन को कहते हैं?
(A) सेल्स
(B) सीट्स
(C) ब्लॉक लाइंस
(D) ग्रिडलाइंस
उत्तर. D
22. ई-मेल संप्रेषण में प्रयोग आने वाले ‘BCC’ का विस्तारित रूप है?
(A) ब्लू कार्बन कॉपी
(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(C) ब्लैक कार्बन कॉपी
(D) बैंक कार्बन कॉपी
उत्तर.B
23. नेटस्कैप नेविगेटर एक ———- है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) कंपाइलर
(C) ब्राउज़र
(D) एंटीवायरस प्रोग्राम
उत्तर. C
24. वेब में एक साइड से दूसरी साइट पर जाने की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) रोमिंग
(B) लिंकिंग
(C) नेविगेटिंग
(D) ड्राइविंग
उत्तर. C
25. URL का विस्तारित रूप है?
A अनइंटरप्टेड रिसर्च लोकेशन
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्ट लोकेशन
(C) यूनिफाइड रिसोर्ट लोकेटर
(D) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
उत्तर. D
26. कौन सा प्रिंटर कागज के ऊपर से के छोटे-छोटे बिंदुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर डाटा या चित्रों को प्रिंट करता है?
A इंकजेट प्रिंटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) ड्रम प्रिंटर
उत्तर. A
27. पावरप्वाइंट प्रस्तुति में डुप्लीकेट स्लाइड सम्मिलित करने के लिए किस कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है?
(A) Ctrl+X
(B) Ctrl+M
(C) Ctrl+Z
(D) Ctrl+N
उत्तर. B
28. किसी एमएस- एक्सेल सूत्र में संलग्न विस्तार के प्रारंभ व अंत के सेल एड्रेस की ………. के द्वारा प्रथक किया जाता है?
(A) सेमी कोलन (;)
(B) कोमा (.)
(C) कोलन (.)
(D) Full स्टॉप (;)
उत्तर. A
29. व्हाट्सएप (whatapp) का उपयोग किस कार्य में किया जाता है?
(A) वीडियो कॉल के लिए
(B) टेक्स्ट इमेज वीडियो दस्तावेज भेजने के लिए
(C) चैटिंग के लिए
(D) यह सभी
उत्तर. D
30.निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?
(A) SBI Buddy
(B) BHIM
(C) Paytm
(D) Credit Card
उत्तर. D
31. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्शन e-mail फोल्डर में नहीं होता है?
(A) Sent Mail
(B) Received Mail
(C) Trash
(D) Spam
उत्तर. B
32. अपने कंप्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शन सेट करने के लिए आप निम्नलिखित में से किस का प्रयोग करेंगो?
(A) माय नेटवर्क
(B) नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर
(C) वायरलेस नेटवर्क
(D) नेटवर्क सेटअप
उत्तर. B
33. डीवीडी का विस्तृत रूप है?
(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(B) डिजिटल वीडियो डिस्क
(C) डिजिटल वीडियो डेफिनेशन
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर. D
34. एमएस वर्ड में किन शॉर्टकट कीज (कुंजियां) का प्रयोग फोंट साइज को बढ़ाने हेतु किया जाता है?
(A) Ctrl+Shift+>
(B) Ctrl+Shift+<
(C) Ctrl+Shift -+
(D) Alt++
उत्तर. A
35. सोशल नेटवर्किंग साइट है?
(A) फेसबुक
(B) ट्विटर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
Tag:- RSCIT Answer Key 31 January 2021 Solution Question Paper VMOU RSCIT RKCL Answer Key 2021. RKCL RSCIT Exam Key 2021. VMOU RSCIT Answer Key 2021 PDF. Download RKCL RSCIT Exam Key. VMOU Rajasthan State Certificate in Information Technology Answer Key 2021 PDF. Rajasthan State Certificate in Information Technology.
Leave a Reply