REET/RTET Paryavaran Adhyan LEVEL-1 Exam Paper
REET/RTET Paryavaran Adhyan LEVEL-1 Exam Paper शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, यह प्रश्न पिछले वर्षों राजस्थान REET परीक्षा में पूछे गए प्रश्न हैं। अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको राजस्थान REET के प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। यह प्रशन पिछले वर्षों RTET की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उत्तर है इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेंगे.
प्रश्न. समाज की आधारभूत एवं महत्त्वपूर्ण इकाई परिवार, शिक्षा का मुख्य साधन है, क्योंकि?
(A) बालक परिवार में ही जन्म लेता है
(B) बालक का पालन-पोषण परिवार में ही होता है
(C) बालक के व्यक्तित्व के विकास की नींव परिवार में ही पड़ती है
(D) बालक परिवार में ही सभी सदस्यों के साथ रहता है
उत्तर. C
प्रश्न. निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में बालक कुपोषण का शिकार हो सकता है?
(A) अधिक श्रम, अपर्याप्त निद्रा की स्थिति
(B) दूषित वातावरण, रोग ग्रस्त स्थिति
(C) उपेक्षापूर्ण व्यवहार, खेलकूद की अवहेलना
(D) उपरोक्त सभी परिस्थितियों में
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न में से संयुक्त परिवार का एक गुण नहीं है?
(A) कृषि व्यवस्था के लिए उपयुक्त
(B) शासन व्यवस्था का एक छोटा स्वरूप
(C) आलस्य का अभाव
(D) श्रम विभाजन की सुविधा
उत्तर. B
प्रश्न. स्टर्न के अनुसार खेल क्या है?
(A) खेल एक जन्मजात प्रवृत्ति है।
(B) खेल कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन है
(C) खेल वह है जो हम करते है
(D) खेल एक ऐच्छिक, आत्म-नियन्त्रित क्रिया है
उत्तर. D
प्रश्न. परिवार में सभी सदस्यों के पारस्परिक सम्बन्धों को मजबूत किया जा सकता है?
(A) आपसी मतभेदों को दूर करके
(B) एक-दूसरे से अलग होकर
(C) साथ रहते हुए कोई बातचीत न करके
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. “प्रेम व स्नेह का केन्द्र परिवार शिक्षा का प्रथम स्थल तथा बच्चे की प्रथम पाठशाला है।” यह कथन है?
(A) मॉण्टेसरी
(B) पेस्टोलॉजी
(C) फ्रोबेल
(D) गाँधी जी
उत्तर. B
प्रश्न. किसी परिवार की छोटी इकाई एकल परिवार का एक गुण है?
(A) श्रम विभाजन की सुविधा
(B) सामाजिक सुरक्षा
(C) व्यक्तित्व के विकास का अवसर
(D) सामाजिक व्यवस्था का छोटा स्वरूप
उत्तर. C
प्रश्न. खेलों के द्वारा, बालकों में विकास सम्भव है?
(A) सहयोग, सामंजस्य की भावना
(B) पारस्परिक सम्मान देने की कला का
(C) सामाजिक सद्गुणों का
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न में से परिवार किसका एक संघ है?
(A) उपभोग का
(B) दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति का
(C) वैवाहिक अव्यवस्था का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न, बालकों में खेल का लक्ष्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) वयस्क जीवन की तैयारी
(B) व्यायाम की आवश्यकता
(C) बड़ों का अनुकरण
(D) ये सभी
उत्तर. B
प्रश्न. आप उस परिवार को संयुक्त परिवार कह सकते हैं जिसमें?
(A) माता-पिता व उनके बच्चे होते हैं।
(B) केवल एक पीढ़ी के सदस्य होते हैं
(C) बहुत अधिक सदस्य होते हैं
(D) दो से अधिक पीढ़ियों के सदस्य होते हैं।
उत्तर. D
प्रश्न. गृहकार्य तभी उपयोगी होगा; जब वह?
(A) बालकों के दैनिक जीवन से सम्बनिधत हो
(B) बालकों को परीक्षा पास करने में सहायक हो
(C) बालकों की योग्यता के अनुरूप हो
(D) बालकों में कठिन परिश्रम करने की आदत डाले
उत्तर. C
प्रश्न. सामान्य रूप से परिवार में होते हैं?
(A) एक स्त्री तथा एक पुरुष
(B) एक पुरुष तथा उसके बच्चे
(C) एक स्त्री तथा उसके बच्चे
(D) एक स्त्री, एक पुरुष तथा उसके बच्चे
उत्तर. D
प्रश्न, रीता कक्षा IV की विद्यार्थी, पर्यावरण अध्ययन में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर रही है जबकि अन्य विषयों में उसकी उपलब्धि अच्छी है। इसका सम्भावित कारण हो सकता है?
(A) लड़कियाँ पर्यावरण अध्ययन में कमजोर होती हैं
(B) लड़कियों के लिए पर्यावरण अध्ययन आवश्यक विषय नहीं है
(C) बच्यों को पर्यावरण अध्ययन सीखने के लिए अधिक बुद्धिमान होना आवश्यक है
(D) पर्यावरण अध्ययन पढ़ाने की नवीन विधियों में कुछ समस्या है
उत्तर. D
प्रश्न. रवि जिस परिवार में जन्म लेता है, उस परिवार के सदस्यों का प्रभाव रवि के किस पक्ष पर पड़ता है?
(A) मानसिक
(B) चारित्रिक
(C) क्रियात्मक
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. हम जिस परिवार में जन्म लेते है, जिसमें बड़े होते हैं उस परिवार की विशेषता नहीं है?
(A) परिवार एक सामाजिक संस्था है।
(B) परिवार में वैवाहिक अनिवार्यता होती है
(C) परिवार, राजनैतिक नियमों पर आधारित होता है
(D) परिवार सामाजिक सुरक्षा की बुनियादी इकाई है
उत्तर. C
प्रश्न. छात्रों में खेलकूद के प्रति रुचि का विकास अधिक सम्भव है यदि?
(A) विद्यालय में खेलकूद के विकास के उचित अवसर दिए जाएं
(B) खेल के समय छात्रों को कुछ बाँटा जाए
(C) माँ बाप का भी इनके प्रति उचित दृष्टिकोण हो
(D) बच्चों में उचित माध्यम से खेल के प्रति रुचि विकसित हो जाए
उत्तर. B
प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर, विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अपने विषय के साथ-साथ मनोविज्ञान का भी ज्ञान जरूरी है?
(A) इससे बच्चों की आधारभूत विशेषताओं को जानने का अवसर मिलता है
(B) शिक्षण मनोवैज्ञानिक नियमों के अनुकूल होता है
(C) आधुनिक शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है
(D) शिक्षण सफल होता है
उत्तर. B
प्रश्न. बालकों में खेल विधि का आयोजन आवश्यक है?
(A) बालक की मनोरजन की इच्छा के लिए
(B) बालकों को खेल की पूर्ण स्वाधीनता प्राप्त कराने के लिए
(C) बालकों की खेल प्रवृत्ति को सन्तुष्ट करते हुए लाभप्रद शैक्षिक परिणाम निकालने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
प्रश्न. कुपोषण से ग्रसित बालक में निम्नलिखित में से परिवर्तन हो जाते हैं?
(A) उसके मन में हीन भावना जन्म लेने लगती है
(B) यह अन्य बालकों से अलग रहने लगता है
(C) नीद कम आती है
(D) उपरोक्त सभी परिवर्तन हो जाते हैं
उत्तर. D
प्रश्न. शिक्षण में पाठ्य सम्बन्धी क्रियाओं का प्रयोग?
(A) शिक्षण को आसान बनाने के लिए किया जाता है
(B) शिक्षण को रोचक, सुबाह्य एवं प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता है
(C) शिक्षण को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है
(D) शिक्षक को सहायता देने के लिए किया जाता है
उत्तर. B
प्रश्न. यदि कक्षा के बालकों को गृहकार्य दिया जाता है, तो इसका उद्देश्य है?
(A) बालकों को दण्ड देने के लिए
(B) अधिगम प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए
(C) विद्यालय के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए
(D) बालक को घर में व्यस्त रखने के लिए
उत्तर. B
Tag:- REET/RTET Paryavaran Adhyan LEVEL-1 Exam Paper reet environment questions. Quiz Questions and Answers RTET. evs objective questions with answers pdf download in Hindi. Questions in Hindi for CTET, UPTET, MPTET. tet environment question in Hindi. पर्यावरण अध्ययन 1200+ Questions. reet 1st level environment notes. MOST SELECTED QUESTIONS ARE TET, UPTET, CTET. reet question.Rajasthan REET/RTET exam. environment online test in Hindi. Paryavaran question.environment gk in. REET/RTET Paryavaran Adhyan LEVEL-1 Exam Paper
Leave a Reply