REET Previous Year Hindi Question Paper MCQ – REET लेवल 1 पिछला वर्ष प्रश्न पत्र और प्रश्न REET पिछला पेपर डाउनलोड लिंक सॉल्व्ड मॉडल MCQ प्रश्न reet मॉडल पेपर स्तर 2 sst प्रश्न और उत्तर reet वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुस्तक pdf, reet अभ्यास सेट, reet पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र बुक.
प्रश्न. उपचारात्मक शिक्षण वह विधि है, जो
(A) समस्याओं के कारणों की पहचान मुश्किल करें
(B) समस्याओं को उलझाकर प्रस्तुत करें
(C) समस्याओं को दूर करने में सफलता प्रदान करें
(D) समस्याओं का भाषिक नियमों पर ज्ञान प्रदान करें
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में कौन-सा शिक्षण सूत्र नहीं है?
(A) मूर्त से अमूर्त
(B) ज्ञात से अज्ञात
(C) विश्लेषण से संश्लेषण
(D) अनुकरण से अभ्यास
उत्तर. C
प्रश्न. भाषा विकास के अन्तर्गत अधिग्रहण करने की वह अवस्था जिसमें बालक शुद्ध उच्चारण करने लगता है?
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 12 वर्ष
उत्तर. B
प्रश्न. लिपि का सही ज्ञान एवं अभ्यास का उद्देश्य किस स्तर का है?
(A) प्रारम्भिक स्तर
(B) पूर्व माध्यमिक स्तर
(C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
(D) उच्च स्तर
उत्तर. A
प्रश्न. अक्षर बोध प्रणाली (प्राचीन प्रणाली) के माध्यम से छात्रों में निम्न में से किस शिक्षण सम्बन्धी कठिनाई का निवारण होता है?
(A) वाक्यों का क्रमबद्ध ज्ञान होता है
(B) उच्चारण शुद्ध होता है
(C) विवरण दोष नहीं आ पाता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B
प्रश्न. सभी छात्रों में सीखने की क्षमता होती है
(A) भिन्न-भिन्न
(B) समान
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. बच्चों में सीखने से होने वाला प्रभावपूर्ण परिवर्तन है
(A) व्यवहार परिवर्तन
(B) मूल प्रवृत्तियों में परिवर्तन
(C) व्यक्तिगत प्रेरणाओं में परिवर्तन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर रचना शिक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त विधि है
(A) रिक्त स्थानों की पूर्ति
(B) प्रश्नोत्तर
(C) चित्र वर्णन
(D) निबन्ध लेखन
उत्तर. C
प्रश्न. भारतीय बालक को भाषा सीखनी होती है
(A) मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा
(B) अंग्रेजी भाषा
(C) अहिन्दी क्षेत्र की हिन्दी भाषा
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. भाषा सर्वोत्तम साधन है, विचारों तथा भावों के
(A) संक्रमण का
(B) संकलन का
(C) आदान-प्रदान का
(D) इन सभी का
उत्तर. D
प्रश्न. यदि बालक में अक्षरों एवं शब्दों के सही आकार, क्रम तथा अक्षरों और शब्दों के बीच की दूरी से सही अन्तर को समझने की योग्यता का विकास करना है, तो बालकों को कौन-सी दक्षता का प्रशिक्षण देना चाहिए?
(A) सुनने सम्बन्धी दक्षता का प्रशिक्षण
(B) बोलने सम्बन्धी दक्षता का प्रशिक्षण
(C) लिखने सम्बन्धी दक्षता का प्रशिक्षण
(D) व्यावहारिक व्याकरण का प्रशिक्षण
उत्तर. C
प्रश्न. भाषा शिक्षण के अन्तर्गत भाषा के अधिग्रहण हेतु सबसे प्रबल पक्ष है
(A) सुनना तथा पढ़ना
(B) केवल सुनना
(C) केवल पढ़ना
(D) केवल लिखना
उत्तर. A
प्रश्न. ब्रिटिश शासनकाल में राजभाषा थी
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत
(D) फारसी
उत्तर. B
प्रश्न. मौखिक अभिव्यक्ति की निम्न में से कौन-सी विधि उचित नहीं है?
(A) सस्वर वाचन
(B) कविता पाठ
(C) समवेत वाचन
(D) मीन वाचन
उत्तर. D
प्रश्न. भारत के सन्दर्भ में हिन्दी का कौन-सा रूप प्रचलित नहीं है?
(A) मातृभाषा
(B) राष्ट्रभाषा
(C) संस्कृत
(D) विदेशी
उत्तर. D
प्रश्न. मातृभाषा की आवश्यकता है
(A) शारीरिक विकास में
(B) मानसिक विकास में
(C) सामाजिक विकास में ।
(D) इन सभी में
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा मातृभाषा शिक्षण का सामान्य सिद्धान्त है?
(A) अभिप्रेरणा का सिद्धान्त
(B) क्रियाशीलता का सिद्धान्त
(C) रुचि का सिद्धान्त
(D) ये सभी
उत्तर. C
प्रश्न. कार्लटन वाशबर्न ने किस पद्धति का सूत्रपात किया?
(A) विनेटका योजना
(B) डेक्राली पद्धति
(C) प्रोजेक्ट पद्धति
(D) खेल विधि
उत्तर. A
प्रश्न. व्याकरण-शिक्षण के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सही है?
(A) व्याकरण-शिक्षण के लिए समय-सारणी में अलग से कालांशों की व्यवस्था होनी चाहिए
(B) भाषा-प्रयोग की अपेक्षा भाषा-नियमों को ही महत्त्व देना चाहिए
(C) बच्चे परिवेश में उपलब्ध भाषिक प्रयोगों के आधार पर स्वयं भाषा के नियम बनाने की क्षमता रखते हैं
(D) व्याकरण-शिक्षण अत्यन्त आवश्यक है
उत्तर. D
प्रश्न. भाषा की पाठ्य-पुस्तक में ऐसे पाठ रखे जाएँ, जो
(A) केवल व्याकरणिक नियमों का ही अभ्यास कराते हों
(B) अत्यन्त छोटे हों
(C) सरल भाषा से युक्त हों
(D) बच्चों के परिवेश से जुड़े हो
उत्तर. C
प्रश्न. किस विद्या के शिक्षण के समय आप मौन पठन को महत्त्व देंगे?
(A) संवादात्मक कहानी
(B) कविता
(C) एकांकी
(D) निबन्ध
उत्तर. D
प्रश्न. डॉ. मेरिया मॉण्टेसरी निवासी थीं
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) भारत
उत्तर. A
प्रश्न. मातृभाषा शिक्षण का उद्देश्य है
(A) ज्ञानात्मक उद्देश्य
(B) कौशलात्मक उद्देश्य
(C) सृजनात्मक उद्देश्य
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. “पाठ्य-पुस्तक शिक्षण अभिप्रायों के लिए व्यवस्थित प्रजातीय चिन्तन का एक अभिलेख है।” यह कथन है
(A) क्रो एवं क्रो का
(B) बेकन का
(C) ब्लेयर का
(D) स्किनर का
उत्तर. B
Tag:- REET Level 1 Previous Year Question Paper and Question REET Previous Paper Download Link Solved Model MCQ Questions reet model paper level 2 sst Question And Answer reet objective questions book pdf, reet practice set, REET Previous Year Hindi Question Paper MCQ reet previous year question papers book, reet model paper book, reet question paper 2018, reet model paper 2020 pdf, reet model paper 2020 level 2 books, reet model paper 2021 level 2,
Leave a Reply