REET Mathematics Question Paper MCQ – रीट वस्तुनिष्ठ प्रश्न रीट स्तर 2 एमसीक्यू रीट वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुस्तक रीट अभ्यास सेट टू लेवल 2 विज्ञान रीट मॉक टेस्ट स्तर 2 रीट + एमसीटी रीट लेवल 2 मैथ्स सिलेबस रीट लेवल 1 मैथ्स नोट्स पीडीएफ रीट गणित प्रश्न पत्र MCQ महत्वपूर्ण प्रश्न REET रीट वस्तुनिष्ठ प्रश्न रीट लेवल 2 MCQ रीट वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुस्तक रीट अभ्यास सेट टू लेवल 2 साइंस रीट मॉक टेस्ट लेवल 2 रीट + एमसीटी रीट लेवल 2 मैथ्स सिलेबस रीट लेवल 1 मैथ्स नोट्स पीडीएफ
प्रश्न. x+3x+6x+9x+12,x +15 का औसत 15 हो, तो प्रथम तीन का औसत कितना होगा?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18
उत्तर. A
प्रश्न. एक आयताकार मैदान की परिमिति 480 मी है। इसकी लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 5:3है, मैदान का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 13500 वर्ग मी
(B) 12000 वर्ग मी
(C) 18500 वर्ग मी
(D) 2200 वर्ग मी
उत्तर. A
प्रश्न. 100 से 1000 तक की संख्याओं में 1 का अंक दहाई के स्थान पर आएगा
(A) 10 बार
(B) 90 बार
(C) 100 बार
(D) 190 बार
उत्तर. B
प्रश्न. 4 और 5 बजे के बीच घड़ी की सुइयाँ कितने बजे मिलेंगी?
(A) 4 बजकर 2 9/11 मिनट पर
(B) 4 बजकर 21 9/11 मिनट पर
(C) 4 बजकर 21 8/11 मिनट पर
(D) 4 बजकर 11 9/11 मिनट पर
उत्तर. B
प्रश्न. संख्या 37504 को निकटतम सैकड़े तक लिखेंगे
(A) 37000
(B) 37500
(C) 40000
(D) 30000
उत्तर. B
प्रश्न. 10170 तथा 8369 में कितना अन्तर है?
(A) 1809
(B) 1801
(C) 18439
(D) 18539
उत्तर. B
प्रश्न. यदि 8 आदमी किसी कार्य को 75 दिनों में करते हैं, तो उसी काम को 40 दिन में कितने आदमी करेंगे?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
उत्तर. B
प्रश्न. यदि 438 सन्तरों का मूल्य र 1384.08 हो, तो 8 दर्जन सन्तरों का मूल्य लगभग कितने रुपये होगा?
(A) ₹250
(B) ₹300
(C) ₹400
(D) ₹500
उत्तर. B
प्रश्न. किसी आयताकार पार्क की परिमिति 6 किमी है तथा क्षेत्रफल 2 वर्ग किमी है इस प्रकार लम्बाई तथा चौड़ाई का अन्तर कितना है?
(A) ½ किमी
(B) 1 किमी
(C) 1 ½ किमी
(D) 2 किमी
उत्तर. B
प्रश्न. यदि 235 पेनों का मूल्य ₹ 3945 है, तो आसन्नतः इसी तरह के तीन दर्जन पेनों का मूल्य क्या होगा?
(A) ₹600
(B) ₹650
(C) ₹ 625
(D) ₹700
उत्तर. A
प्रश्न. एक साइकिल ₹ 1800 में बेचने पर 10% की हानि हुई। साइकिल का क्रय मूल्य क्या होगा?
(A) ₹2100
(B) ₹2000
(C) ₹2500
(D) ₹2200
उत्तर. B
प्रश्न. सोहन ने एक पुराना रेफ्रिजरेटर ₹2500 में खरीदा। उसने ₹500 उसकी मरम्मत पर खर्च किए और ₹3300 में बेच दिया। उसका लाभ अथवा हानि प्रतिशत क्या होगा?
(A) 5% लाभ
(B) 5% हानि
(C) 10% लाभ
(D) 10% हानि
उत्तर. C
प्रश्न. 30 मी/से की गति से जा रही 270 मी लम्बी रेलगाड़ी,180 मी लम्बे पुल को पार करने में कितना समय लेगी?
(A) 6 सेकण्ड
(B) 3 सेकण्ड
(C)9 सेकण्ड
(D) 15 सेकण्ड
उत्तर. D
प्रश्न. 6/20 के समतुल्य क्या है?
(A) 6%
(B) 20%
(C) 26%
(D) 30%
उत्तर. D
प्रश्न. यदि दो संख्याओं का योग 104 तथा उनका अन्तर 30 हो, तो उनके वर्गों का अन्तर होगा
(A) 6120
(B) 3120
(C) 4041
(D) 6130
उत्तर. B
प्रश्न. 0.15 को p/q के रूप में व्यक्त करने पर अभीष्ट उत्तर होगा
(A) 5/9
(B) 4/3
(C) ⅔
(D) 3/20
उत्तर. D
प्रश्न. दो परिमेय संख्याओं का योग -8 है। यदि इनमें से एक संख्या -15/7 हो, तो दूसरी संख्या होगी
(A) ⅚
(B) -41/7
(C) -⅔
(D) ½
उत्तर. B
प्रश्न. 703013 में दोनों 3 के स्थानीय मानों का गुणनफल है
(a)9
(B) 2997
(C) 3003
(D) 9000
उत्तर. D
प्रश्न. नब्बे हजार निन्यानवे को निम्नलिखित में से किस रूप में लिखा जाता है?
(A) 90000909
(B) 90000999
(C) 90909
(D) 90099
उत्तर. D
प्रश्न. किसी वस्तु कार 120 में बेचा गया तथा उस पर ₹20 का लाभ कमाया तो प्रतिशत लाभ ज्ञात करें?
(A) 40%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 10%
उत्तर. B
प्रश्न. निम्नलिखित में से चार अंकों की बड़ी से बड़ी पूर्ण वर्ग संख्या होगी
(A) 9801
(B) 9999
(C) 9151
(D) 8306
उत्तर. A
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन 0.635 के बराबर है?
(A) 6.35%
(B) 63.5%
(C) 635.0%
(D) 63.50%
उत्तर. B
प्रश्न. 40 किमी/घण्टा की चाल से चलने वाली 200 मी लम्बी एक रेलगाड़ी को 300 मी लम्बे प्लेटफॉर्म को पार करने में समय लगेगा
(A) 40 सेकण्ड
(B) 42 सेकण्ड
(C) 44 सेकण्ड
(D) 45 सेकण्ड
उत्तर. D
प्रश्न. यदि कक्षा VI का एक छात्र किसी प्रश्न को हल करते समय गणना सम्बन्धी
त्रुटियाँ करता है, जैसे-12+5=16 तो इस प्रकार की त्रुटियों के उपचार हेतु संशोधन के लिए आवश्यक है।
(A) प्रश्नों को मौखिक रूप से हल करवाएँ
(B) छात्र को अधिक से अधिक गृह कार्य प्रदान करें
(C) त्रुटियों पर आधारित प्रश्नों को उससे श्यामपट्ट पर हल करवाएँ
(D) छात्र को गणना सम्बन्धी उपकरणों का उपयोग करने की सलाह दें
उत्तर. C
प्रश्न. कक्षा VII के छात्रों में गणित विषय के प्रति रुचि पैदा करने के लिए शिक्षक
को कौन-सा तरीका अपनाना चाहिए?
(A) कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था करना
(B) गणित विषय को दो कालांश देना
(C) छात्रों को आकर्षक पुस्तके उपलब्ध कराना
(D) गणित पहेलियों तथा अन्य मनोरंजक क्रियाओं के माध्यम से शिक्षण प्रदान करना
उत्तर. D
प्रश्न. कक्षा में छात्रों को गणित विषय के प्रति प्रेरित करने के लिए निम्नलिखित बात का ध्यान रखना चाहिए
(A) छात्रों से कठिन अभ्यास करवाना चाहिए
(B) सभी छात्रों को समान रूप से शिक्षा देना
(C) छात्रों में आत्मविश्वास की भावना का विकास करना
(D) छात्रों के हल की गई समस्याओं में अधिक से अधिक कमी निकालना
उत्तर. C
प्रश्न. संख्या 4456 में वह कौन-सी छोटी-से-छोटी संख्या जोड़ी जाए, कि योगफल 6 से पूर्णतया विभक्त हो जाए?
(A) 4
(B) 1
(C)2
(D) 5
उत्तर. C
प्रश्न. एक समद्विबाहु त्रिभुज जिसका आधार 10 सेमी और बराबर भुजाओं की लम्बाई 13 सेमी है, का क्षेत्रफल होगा
(A) 55 सेमी
(C) 65 सेमी
(D) 85 सेमी
(B) 60 सेमी
उत्तर. B
प्रश्न. दो संख्याओं का योगफल 16 है यदि एक संख्या दूसरी की तीन गुनी हो, तो संख्याएँ होंगी
(A) 4,12
(B) 5,11
(C)2,8
(D) 3,13
उत्तर. A
प्रश्न. यदि कक्षा 3 का एक छात्र 4+2=8 लिखता है, तो उसे
(A) गणित का ज्ञान नहीं है
(B) जोड़ और गुणा के चिह्नों का ज्ञान है
(C) उसका पढ़ने में ध्यान नहीं है
(D) उसे मौलिक चिह्नों का ज्ञान नहीं है
उत्तर. D
प्रश्न. एक लकड़ी के वर्गाकार गुटके की लम्बाई 12 सेमी है। गुटके का परिमाप कितना होगा?
(A) 58 सेमी
(B) 54 सेमी
(C) 50 सेमी
(D) 48 सेमी
उत्तर. D
प्रश्न. यदि किसी धनराशि का 15%,₹45 हो, तो वह राशि होगी
(A) ₹300
(B) ₹325
(C)₹350
(D) ₹250
उत्तर. A
प्रश्न. वह छोटी-से-छोटी प्राकृतिक संख्या बताइए, जिसे 18265 में से घटाने पर शेषफल पूर्ण वर्ग बन जाए?
(A) 45
(B) 40
(C) 42
(D) 46
उत्तर. B
प्रश्न. एक पहिए का व्यास 2 सेमी है। यदि वह आगे लुढककर 10 चक्कर पूरे करता है, तो उसने कितनी दूरी तय की?
(A) 62.8 सेमी
(B) 6.28 सेमी
(C) 64 सेमी
(D) 66 सेमी
उत्तर. A
प्रश्न. किसी पंचभुज के अन्त:कोणों का योगफल होता है
(A) 340
(B) 360
(C) 480
(D) 540
उत्तर. D
प्रश्न. 36 में क्या जोड़ें कि इसके अंकों के स्थान परिवर्तन से बनी संख्या प्राप्त
हो जाए?
(A) 37
(B) 35
(C) 21
(D) 27
उत्तर. D
प्रश्न. रमेश, संजीव से तीन वर्ष बड़ा है। छ: वर्ष पहले रमेश की आयु संजीव की आयु की चार गुनी थी। रमेश एवं संजीव की आयु क्रमशः होगी
(A) 10 वर्ष, 7 वर्ष
(B) 9 वर्ष, 6 वर्ष
(C) 8 वर्ष, 5 वर्ष
(D) 11 वर्ष, 8 वर्ष
उत्तर. A
प्रश्न. ⅚ x 2/9 + 2/9 भाग 6/7 का सरलतम रूप होगा
(A) 0.32
(B) 0.44
(C) 0.55
(D) 0.62
उत्तर. B
प्रश्न. 2500 के 25% का ¼ गुना क्या होगा?
(A) 25 के 25% का 25 गुना है
(B) 25 के 2500% का 25 गुना है
(C) 25% के 25 गुने का बड़ा 25 है
(D) २५ के 25 गुने का 25 वा भाग है
उत्तर. A
Tag:- reet objective questions reet level 2 MCQ reet objective questions book reet practice set to level 2 science reet mock test level 2 reet+mcq reet level 2 maths syllabus reet level 1 maths notes pdf reet mathematics question paper MCQ Important Question REET REET Mathematics Question Paper MCQ reet objective questions reet level 2 MCQ reet objective questions book reet practice set to level 2 science reet mock test level 2 reet+mcq reet level 2 maths syllabus reet level 1 maths notes pdf REET Mathematics Question Paper MCQ
Leave a Reply