REET Mathematics Important Question Bank Paper MCQ

REET Mathematics Important Question Bank Paper MCQ – reet वस्तुनिष्ठ प्रश्न reet अभ्यास सेट टू लेवल 2 विज्ञान रीट लेवल 2 MCQ रीट मॉडल पेपर 2020 पीडीएफ रीट लेवल 2 प्रैक्टिस सेट पीडीएफ डाउनलोड रीट ऑनलाइन टेस्ट सीरीज लेवल 2 साइंस रीट मॉक टेस्ट लेवल 2 रीट लेवल 2 साइंस प्रश्न REET लेवल 2 एग्जाम रीट लेवल- II मैथ रीट वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रेट लेवल सेट 2 विज्ञान रीट स्तर 2 MCQ reet मॉडल पेपर 2020 पीडीएफ रीट स्तर 2 अभ्यास सेट पीडीएफ डाउनलोड रीट ऑनलाइन टेस्ट श्रृंखला स्तर 2 विज्ञान रीट मॉक टेस्ट स्तर 2 रीट स्तर 2 विज्ञान प्रश्न

 

प्रश्न. गणित शिक्षण के दौरान बच्चों में त्रुटियों का विश्लेषण करने हेतु एक शिक्षक के लिए आवश्यक है।
(A) बच्चों को गणित विषय के प्रति जागरूक करना
(B) बच्चों को गणितीय चिह के सही प्रयोग के विषय में बताना
(C) बच्चों में समस्या का विश्लेषण तथा संश्लेषण करने की योग्यता का विकास करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. 19.5 मी लम्बी लोहे की छड़ में से समान लम्बाई के कितने टुकड़े बनेंगे, जबकि प्रत्येक टुकड़े की लम्बाई 65 सेमी हो?
(A) 20
(B) 300
(C) 30
(D) 3
उत्तर. C

प्रश्न. 112 सेमी भुजा वाले एक वर्ग के अन्तर्गत सबसे बड़े वृत्त का क्षेत्रफल होगा
(A) 98.56 वर्ग सेमी
(B) 89.65 वर्ग सेमी
(C) 76.12 वर्ग सेमी
(D) 9856 वर्ग सेमी
उत्तर. D

प्रश्न. उस त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा जिसकी भुजाएँ 5 सेमी, 4 सेमी और 8 सेमी है?
(A) 8.16 वर्ग सेमी
(B) 8.17 वर्ग सेमी
(C) 8.18 वर्ग सेमी
(D) 8.19 वर्ग सेमी
उत्तर. C

प्रश्न. दो सम्पूरक कोणों में बड़े कोण का माप छोटे कोण के माप से 440 अधिक है। कोणों के माप होंगे
(A) 58°,102°
(B) 68°,112°
(C) 44°,88°
(D) 70°,114°
उत्तर. B

प्रश्न. गणित को पाठ्यक्रम में विशेष स्थान देने का प्रमुख कारण क्या है?
(A) बच्चों में तार्किक दृष्टिकोण पैदा करने में
(B) बच्चों का समाजीकरण करने में
(C) बीका चरित्र विकास करने में
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. माध्यमिक स्तर के बाद गणित की कौन-कौन-सी शाखाएँ पाठ्यक्रम में सम्मिलित हो जाती है?
(A) अंकगणित, बीजगणित, जयामीति
(B) ज्यामिति, बीजगणित, त्रिकोणमिति
(C) अवकलन, समाकलन, बीजगणित
(D) अंकगणित, त्रिकोणमिति साख्यिकी
उत्तर. A

प्रश्न. गणित का पाठ्यक्रम में स्थान इसलिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह सहायक है
(A) भौतिक विज्ञान के अध्ययन में
(B) रसायन विज्ञान के अध्ययन में
(C) साख्यिकी के रायन में
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. “बच्चे वातावरण में सहज रूप से सब कुछ सीख लेते हैं यदि शिक्षक का व्यवहार बच्चों के प्रति अनुकूल है।” यह कथन दर्शाता है
(A) शिक्षक के व्यवहार के महत्त्व को
(B) वातावरण की शुद्ध वायु को
(C) बच्चों की चतुराई को
(D) शिक्षण की विशेषता को
उत्तर. A

प्रश्न. आपकी कक्षा के कुछ बच्चे गणित में बहुत कमजोर हैं इस समस्या का प्रमुख कारण हो सकता है
(A) प्राथमिक स्तर पर उन बच्चों की नींव का कमजोर होना
(B) शारीरिक रूप से उन बच्चों का स्वस्थ्य होना
(C) आपका उन पर ठीक से ध्यान न देना
(D) उपरोक्त में से कोई भी
उत्तर. A

प्रश्न. गणित शिक्षण में बच्चों की रुचि का विषय के प्रति अभाव एक प्रमुख समस्या है। विषय में छात्रों की रुचि पैदा करने के लिए आप निम्न में से क्या एक प्रभावी तरीका अपनाएंगे?
(A) कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था करेंगे
(B) समय-विभाग-चक्र में गणित विषय को अधिक कालांश देंगे
(C) विद्यालय में अधिक पुस्तकें खरीदेंगे।
(D) खेल विधि से शिक्षण करवाएँगे
उत्तर. D

प्रश्न. बच्चों को गणित सरल एवं रुचिकर लगे इसके लिए एक शिक्षक को निम्न में से क्या उपाय करना चाहिए?
(A) गणित में मनोरंजन को स्थान देना
(B) क्रियात्मक कार्यों को प्रधानता देना
(C) बच्चों को ज्ञान प्रदर्शन के लिए उचित अवसर प्रदान कराना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित शिक्षण का सर्वाधिक महत्त्व किस रूप में है?
(A) भौतिक
(B) मानसिक
(C) व्यावहारिक
(D) आध्यात्मिक
उत्तर. C

प्रश्न. निम्न में से क्या एक गणित शिक्षण में अभ्यास कार्य का महत्त्व नहीं है?
(A) निपुणता प्राप्त करने के लिए
(B) कुशलता प्राप्त करने के लिए
(C) आत्म-विश्वास के विकास हेतु
(D) व्यावसायिक कुशलता प्राप्त करने हेतु
उत्तर. D

प्रश्न. पाठ्यक्रम में गणित शिक्षण इसलिए अति महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से छात्रों में ज्ञानोपयोग सम्बन्धित जो व्यवहारगत परिवर्तन होता है, वह है
(A) गणित की परिभाषाओं का प्रत्यास्मरण करना
(B) उपकरणों को सही ढंग से व्यवस्थित करना
(C) समस्याओं का हल करने लिए उपरोक्त विधि एवं सूत्र का चयन करना
(D) सोचने-समझने के बाद निर्णय लेना
उत्तर. C

प्रश्न. “गणित एक ऐसा विषय है जो मानसिक शक्तियों को प्रशिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है तथा एक सुषुप्त आत्मा में चेतना एवं नवीन जागृति उत्पन्न करने के कौशल का विकास करता है।” उपरोक्त कथन किसका है?
(A) प्लूटो
(B) रिस्क
(C) स्किनर
(D) हर्बर्ट
उत्तर. A

प्रश्न. गणित में समस्या समाधान का आधार का सम्बन्ध होता है
(A) कार्य व कारण
(B) क्रमबद्ध
(C) तर्क
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा गुण शिक्षक में नहीं होना चाहिए?
(A) गणित की विषय-वस्तु का उपयुक्त ज्ञान
(B) अभ्यास कार्य को अधिक महत्त्व देना
(C) पक्षपात रहित व्यवहार
(D) वार्षिक योजना तैयार नहीं करना
उत्तर. D

प्रश्न. गणित शिक्षण की मुख्य विधि है
(A) व्याख्यान विधि
(B) प्रदर्शन विधि
(C) आगमन-निगमन विधि
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. तर्क प्रधान विधि है।
(A) खोज विधि
(B) आगमन विधि
(C) व्याख्यान विधि
(D) विश्लेषण विधि
उत्तर. D

प्रश्न. अधिगम सम्बन्धी गलतियों और कमियों को दूर करने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) उपलब्धि परीक्षण
(B) निदानात्मक परीक्षण
(C) उपचारात्मक शिक्षण
(D) सूक्ष्म शिक्षण
उत्तर. C

प्रश्न. छात्र विद्यालय में रहकर जो कुछ सीखता है उसकी जाँच हेतु जो परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं, वे कहलाती हैं
(A) उपलब्धि परीक्षण
(B) निष्पत्ति परीक्षण
(C) निदानात्मक मूल्यांकन
(D) a,b
उत्तर. D

प्रश्न. कमजोर तथा पिछड़े बालकों के लिए उपचारात्मक शिक्षण का उपयोग किया जाता है
(A) निदानात्मक मूल्यांकन के बाद
(B) उपलब्धि परीक्षण के बाद
(C) निदानात्मक परीक्षण के पहले
(D) उपलब्धि परीक्षण के पहले
उत्तर. A

प्रश्न. यदि ज्यामितीय आकृतियों का अवबोधन हो जाता है, तो छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन होगा
(A) आकृतियों के वर्गीकरण करने का
(B) यैसी आकृतियों को खींचने का
(C) आकृतियों की प्रशंसा करने का
(D) गणित परिषद पट्ट ज्यामितीय आकृतियों का प्रदर्शन करने का
उत्तर. A

प्रश्न. छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों का पता लगाने का सर्वोत्तम उपाय है
(A) मापन
(B) मूल्यांकन
(C) लिखित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. बच्चों के वर्गीकरण और कक्षा उन्नति के लिए निम्न में से कौन-सा मूल्यांकन अति आवश्यक है?
(A) व्यापक मूल्यांकन
(B) सतत् मूल्यांकन
(C) मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन
(D) व्यक्तित्व मूल्यांकन
उत्तर. A

प्रश्न. “मूल्यांकन एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे सही ढंग से किसी वस्तु का मापन किया जा सकता है” निम्न में से यह कथन किसका है?
(A) गुड्स
(B) डान्डेकर
(C) स्किनर
(D) जीन पियाजे
उत्तर. A

 

 

Tag:- reet objective questions reet practice set to level 2 science reet level 2 MCQ reet model paper 2020 pdf reet level 2 practice set pdf download reet online test series level 2 science reet mock test level 2 reet level 2 science questions REET Level 2 Exam REET Level – II Math REET Mathematics Important Question Bank Paper MCQ reet objective questions reet practice set to level 2 science reet level 2 MCQ reet model paper 2020 pdf reet level 2 practice set pdf download reet online test series level 2 science reet mock test level 2 reet level 2 science questions REET Mathematics Important Question Bank Paper MCQ

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*