REET Level 2 Maths Important Questions MCQ

REET Level 2 Maths Important Questions MCQ – REET लेवल 2 मैथ्स साइंस महत्वपूर्ण प्रश्न reet level 2 MCQ reet ऑब्जेक्टिव प्रश्न रीट ऑनलाइन टेस्ट सीरीज लेवल 2 साइंस रीट प्रैक्टिस टू लेवल 2 साइंस रीट लेवल 2 साइंस सवाल रीट ऑनलाइन टेस्ट सीरीज लेवल 2 sst REET 2021 लेवल 2 उत्तर रीट स्तर के साथ प्रश्न 2 प्रैक्टिस सेट पीडीएफ़ डाउनलोड रीट लेवल 2 मैथ्स सिलेबस रीट लेवल 2 एमसीक्यू रीट वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

 

प्रश्न. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 2211 तथा महत्तम समापवर्तक 30 है यदि इनमें से एक संख्या 201 हो, तो दूसरी संख्या क्या होगी?
(A) 330
(B) 1470
(C) 2100
(D)16170
उत्तर. A

प्रश्न. 106×106-94=?
(A) 2400
(B) 2000
(C) 1904
(D) 1906
उत्तर. A

प्रश्न. किसी संख्या के ⅓ भाग में से उस संख्या का ¼ भाग घटाने पर परिणाम 12 आता है, तो वह संख्या है?
(A) 144
(B) 72
(C) 120
(D) 63
उत्तर. A

प्रश्न. एक रुपये का ¼ भाग ज्ञात कीजिए
(A)0.75
(B)0.40
(C) 0.25
(D) 0.35
उत्तर. C

प्रश्न. 42,72574 हेमी को सेमी में बदलें।
(A) 407257.4 सेमी
(B) 427257.4 सेमी
(C) 2427574 सेमी
(D) 42725.74 सेमी
उत्तर. B

प्रश्न. 12 मशीनों को कोई काम प्रिंट करने में 30 घण्टे लगते हैं। 16 मशीनें उसी काम को प्रिंट करने में कितना समय लेंगी?
(A) 25 ½ घण्टे
(B) 22 ½ घण्टे
(C) 45 घण्टे
(D) 26 घण्टे
उत्तर. B

प्रश्न. 12 दर्जन बॉक्स का मूल्य र 7298.89 है। एक बॉक्स का दाम आसन्नतः कितना होगा?
(A) ₹57
(B) ₹68
(C) ₹51
(D) ₹60
उत्तर. C

प्रश्न. यदि x. y का 90% है, तो y.x का कितने प्रतिशत है?
(A) 90
(B) 190
(C) 101.1
(D) 111,1
उत्तर. D

प्रश्न. 5 लड़कों की अवस्था क्रमशः 13, 15, 11, 9 और 8 वर्ष है। इन बच्चों की औसत अवस्था क्या होगी?
(A) 11
(B) 11 ⅕
(C) 12 ½
(D) 12
उत्तर. B

प्रश्न. 14×18.6 भाग 12+19.33 =?
(A) 8.32
(B) 33.5
(C) 41
(D) 291.9
उत्तर. C

प्रश्न. 35+15×1.5 =?
(A) 25.25
(B) 51.5
(C) 57.5
(D) 75
उत्तर. C

प्रश्न. ₹1000 पर मासिक साधारण ब्याज₹15 है। वार्षिक ब्याज की दर क्या
(A) 12%
(B) 15%
(C) 18%
(D) 30%
उत्तर. C

प्रश्न. पाँच अंकों की बड़ी-से-बड़ी संख्या, जो पूर्ण वर्ग है, होगी
(A) 99999
(B) 98751
(C) 98001
(D) 99856
उत्तर. D

प्रश्न. 3 का 10% बराबर है
(A) 0.03
(B) 0.3
(C) 03
(D) 30
उत्तर. B

प्रश्न. यदि किसी खेत की लम्बाई तथा चौडाई क्रमशः 5 किमी 7 मी तथा 13 मी हैं, तो क्षेत्रफल को हेक्टेयर में निकालें?
(A) 65.091 हेक्टेयर
(B)6.5091 हेक्टेयर
(C) 650.91 हेक्टेयर
(D) 8509.1 हेक्टेयर
उत्तर. B

प्रश्न. किसी त्रिभुज की किन्हीं दो भुजाओं की लम्बाइयों का योग तीसरी भुजा की लम्बाई
(A) के बराबर होता है।
(B) से कम होता है।
(C) से अधिक होता है
(D) के समानुपाती होता है
उत्तर. C

प्रश्न. 2,3,4,5 तथा 6 में से प्रत्येक से विभक्त होने वाली छोटी-से-छोटी संख्या जो पूर्ण वर्ग है, कौन-सी होगी?
(A) 500
(B) 800
(C) 900
(D) 700
उत्तर. C

प्रश्न. -9/10, 22/15, 13/-20 का मान होगा ।
(A) -1/12
(B) 2/6
(C) ⅗
(D) ¼
उत्तर. A

प्रश्न. 155 + 86+23.2 का जोड़ ज्ञात कीजिए
(A) 42.3
(B) 43.3
(C) 47.3
(D) 45.3
उत्तर. C

प्रश्न. छ: अंकों की छोटी-से-छोटी संख्या, जो पूर्ण वर्ग की होगी?
(A) 100000
(D) 100009
(C) 100625
(D) 100489
उत्तर. D

प्रश्न. दशमलवों के प्रत्येक जोड़ों में से कौन-सा दशमलव सबसे छोटा है?
(A) 3.1
(B) 31.22
(C) 31.05
(D) 3.8
उत्तर. A

प्रश्न. 250 सन्तरों में से 50 सन्तरे एक कक्षा में बाँट दिए गए। कितने प्रतिशत सन्तरे बचे रहे?
(A)20
(B) 25
(C) 75
(D) 80
उत्तर. C

प्रश्न. 148 तथा 185 का लघुत्तम समापवर्त्य क्या है?
(A) 680
(B) 740
(C) 3700
(D) 2960
उत्तर. B

प्रश्न. संख्या 36490 में अंक 6 और 9 को परस्पर बदल दिया जाता है। नई प्राप्त संख्या और मूल संख्या के बीच का अन्तर है
(A) 2870
(B) 2960
(C) 2970
(D) 3970
उत्तर. C

प्रश्न. यदि 16 व्यक्ति एक फसल को 30 दिन में काट सकें, तो 20 व्यक्ति इस फसल को कितने दिन में काट सकेंगे?
(A) 25
(B) 24
(C) 23
(D) 21
उत्तर. B

प्रश्न. किसी वस्तु को 10% हानि पर बेचने से ₹ 135 मिलते हैं, तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या होगा?
(A) ₹125
(B) ₹150
(C) ₹160
(D) ₹180
उत्तर. B

प्रश्न. 3.88 एकड़ को हेक्टेयर में बदलें?
(A) 15.70182
(B) 1,570182
(C) 16.70182
(D) 17.70182
उत्तर. A

प्रश्न. किस वार्षिक ब्याज की दर से कोई धन 8 साल में दोगुना हो जाएगा?
(A) 10%
(B) 12%
(c)12%
(D) 13%
उत्तर. C

प्रश्न. 0.000066+11=?
(A) 0.006
(B) 0.0006
(C) 0.000006
(D) 0.00006
उत्तर. C

प्रश्न. किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा यदि 10% बढ़ा दी जाए, तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(A) 1%
(B) 11%
(C) 21%
(D) 20%
उत्तर. C

प्रश्न. यदि ₹ 1 में 5 नारंगियाँ बेची जाएँ, तो 25% की हानि होती है, तो क्रय दर क्या है?
(A) 2 ¾
(B) 3 ¾
(C) 4 ¾
(D) 4 ¼
उत्तर. B

प्रश्न. संख्याओं 10,19,21,22 और 28 का औसत क्या है?
(A) 21
(B) 20
(C) 19
(D) 18
उत्तर. B

प्रश्न. 6.3 तथा 3.1 का अन्तर ज्ञात कीजिए
(A) 2.3
(B) 5.2
(C) 3.2
(D) 3.5
उत्तर. C

प्रश्न. एक व्यक्ति के मासिक वेतन में 20% कमी की गई। अब मूल वेतन पुनः देने के लिए कितने प्रतिशत वृद्धि की जाए?
(A) 20%
(B) 22.5%
(C) 25%
(D) 30%
उत्तर. C

प्रश्न. 647135 में 7 तथा 3 के स्थानीय मानों का अन्तर होगा
(A) 5067
(2) 4035
(6) 3060
(D) 6970
उत्तर. D

प्रश्न. रमेश, हरीश तथा सुरेश किसी कार्य को क्रमश: 15 दिन, 10 दिन तथा 6 दिन में करते हैं। तीनों मिलकर इस कार्य को समाप्त करेंगे
(A) 3 दिन
(B) 3 ½ दिन
(C) 3 3/20 दिन
(D) 3 9/20 दिन
उत्तर. A

प्रश्न. 24.02 का 10%, 24.2 के 10% से कितना कम है?
(A) 0.02
(B)0.18
(C) 0.018
(D) 0.002
उत्तर. D

प्रश्न. सलमा ने साड़ियों की सेल में 25% की छूट मिलने पर ₹ 600 अंकित मूल्य की साड़ी खरीदी। साड़ी का विक्रय मूल्य होगा
(A)₹400
(B) ₹ 425
(C) ₹450
(D) ₹475
उत्तर. C

प्रश्न. तान्या 6 बजकर 40 मिनट पर सोकर उठती है और 8 बजकर 50 मिनट पर विद्यालय जाती है। वह स्कूल के लिए तैयार होने में कितना समय लेती है?
(A) 2 घण्टे 20 मिनट
(B) 130 मिनट
(C) 1 ½ घण्टे
(D) 125 मिनट
उत्तर. B

प्रश्न. चार अंकों की बड़ी-से-बड़ी संख्या कौन-सी है, जो 12,15,18,27 से पूर्णतया विभक्त हो?
(A) 9690
(B) 9720
(C) 9930
(D) 9960
उत्तर. B

प्रश्न. किसी आयत की लम्बाई 40% बढ़ाई जाती है और चौड़ाई 30% कम की जाती है। आयत के क्षेत्रफल में निम्नलिखित परिवर्तन होगा
(A) 2% कम
(B) 2% अधिक
(C) 10% अधिक
(D) 10% कम
उत्तर. A

प्रश्न. 21 मजदूर किसी दीवार को 25 दिनों में बना सकते हैं। यदि 14 मजदूर और लगा दिए जाएं, तो वे पूर्ण कार्य कितने दिनों में समाप्त करेंगे?
(A) 10
(B) 12
(2) 14
(D) 15
उत्तर. D

प्रश्न. यदि आप की कक्षा में कोई छात्र गणित विषय में कई बार अनुत्तीर्ण होता है, तो छात्र गणित के किस क्षेत्र में कमजोर है, यह जानने के लिए आप क्या करेंगे?
(A) लिखित कार्य
(B) मौखिक कार्य
(C) निदानात्मक कार्य
(D) उपचारात्मक कार्य
उत्तर. C

प्रश्न. एक गाँव की जनसंख्या 750 है। यदि उनमें से 50 व्यक्ति निरक्षर हों, तो गाँव में साक्षरता का प्रतिशत होगा?
(A) 92
(B) 92.33
(C) 93
(D) 93.33
उत्तर. D

प्रश्न. गणित का पाठ्यक्रम में महत्त्व नहीं है क्योंकि यह
(A) विज्ञान शिक्षण में सहायक है
(B) बालक की तात्मक सोच का विकास करने में सहायक है
(C) व्यावहारिक जीवन में उपयोगी है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. विद्यालय पाठ्यक्रम में गणित का महत्त्व है
(A) शान एवं कौशलों की प्रापित में
(B) बौद्धिक आदतों के विकास में
(C) वाजित दृष्टिकोण पैदा करने में
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. एक दुकानदार एक सिलाई मशीन र 850 में खरीदकर₹1020 में बेचता है, तो उसे कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
उत्तर. B

प्रश्न. एक अध्यापक अपनी कक्षा में छात्रों को त्रिभुजों की रचना सम्बन्धी प्रश्न हल करवाता है। वह कक्षा में किस क्षेत्र से सम्बन्धित शिक्षण कर रहा है?
(A) मापन सम्बन्धी
(B) मूल्यांकन सम्बन्धी
(C) अधिगम सम्बन्धी
(D) सांख्य विधि सम्बन्धी
उत्तर. A

प्रश्न. गणित विषय में छात्रों में गति एवं शुद्धता, विकसित करने के लिए गणित अध्यापक को शिक्षण करते समय ध्यान रखना चाहिए
(A) मौखिक कार्य
(B) निर्धारित तथा सीमित समय में दत्त कार्य
(C) गणना सम्बन्धी सहायक सामग्री का प्रयोग
(D) (A) व (B)
उत्तर. D

 

 

 

Tag:- REET Level 2 Maths Science Important Questions reet level 2 MCQ reet objective questions reet online test series level 2 science reet practice set to level 2 science reet level 2 science questions reet online test series level 2 sst REET 2021 Level 2 Important Questions with Answer reet level 2 practice set pdf download reet level 2 maths syllabus reet level 2 MCQ reet objective questions reet online test series level 2 science reet practice set to level 2 science reet level 2 science questions reet online test series level 2 sst reet level 2 practice set pdf download reet level 2 maths syllabus

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*