Reet Level 2 Maths Exam Questions In Hindi MCQ

Reet Level 2 Maths Exam Questions In Hindi MCQ – रीट मॉडल पेपर 2020 लेवल 2 हिंदी रीट लेवल 2 एमसीक्यू रीट मॉडल पेपर 2021 लेवल 2 रीट वस्तुनिष्ठ प्रश्न रीट मॉडल पेपर 2020 लेवल 2 किताबें रीट वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुस्तक पीडीएफ रीट लेवल 2 प्रैक्टिस सेट पीडीएफ डाउनलोड रीट ऑनलाइन टेस्ट सीरीज लेवल 2 एसटीएस

 

 

प्रश्न. एक साइकिल के पहिये की परिधि 2 मी 4 सेमी है, तो 16.83 किमी जाने में यह कितने चक्कर लगाएगा?
(A) 9250
(B) 7250
(C) 8250
(D) 10250
उत्तर. C

प्रश्न. वह लघुत्तम संख्या ज्ञात करें, जिससे 252 को भाग देने पर एक पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त हो?
(A) 2
(B) 3
(C)5
(D) 7
उत्तर. D

प्रश्न. ₹ 10000 की एक धनराशि 18% वार्षिक व्याज की दर से साधारण ब्याज पर लगाई जाती है। उससे प्राप्त मासिक ब्याज कितना होगा?
(A) ₹100
(B)₹120
(C) ₹150
(D) ₹180
उत्तर. C

प्रश्न. मूर्त से अमूर्त की ओर में सूत्र प्रयुक्त होता है?
(A) विशिष्ट से सामान्य की ओर
(B) शात से अज्ञात की ओर
(6) स्थूल से सूक्ष्म की ओर
(D) इन सभी की ओर
उत्तर. D

प्रश्न. गणित का अन्तिम पद होता है?
(A) तथ्य
(B) समस्या
(C) निष्कर्ष
(D) आकलन
उत्तर. C

प्रश्न. विशिष्टताओं का आधार गणित की किस प्रकृति का पक्ष है?
(A) शुद्धता का पक्ष
(B) परिणाम के सत्यापन का पक्ष
(C) संक्षिप्तता का पक्ष
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. किसी त्रिभुज के लिए निम्नलिखित में से कौन असत्य है?
(A) एक समकोण तथा दो न्यून कोण हो सकते हैं
(B) दो अधिक कोण एवं एक न्यून कोण हो सकते हैं
(C) एक अधिक कोण एवं दो न्यून कोण हो सकते हैं
(D) सभी कोण न्यून कोण हो सकते हैं
उत्तर. B

प्रश्न. 22.4 में से 13.5 को घटाने पर मान आएगा?
(A) 7.5
(B) 8.9
(C) 6.9
(D) 7.9
उत्तर. B

प्रश्न. 24, 36, 40 का लघुत्तम समापवर्त्य कितना हैं?
(A) 120
(B) 240
(C) 360
(D) 480
उत्तर. C

प्रश्न. 332×236 का एक-चौथाई 19688 से कितना कम है?
(A)2
(B) 3
(C) 1
(D) 4
उत्तर. C

प्रश्न. पाँच अंकों की सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी संख्याओं में अन्तर है?
(A) 89999
(B) 99899
(C) 98999
(D) 88899
उत्तर. A

प्रश्न. 2324 तथा 8148 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा?
(A) 69
(B) B4
(C) 28
(D) 38
उत्तर. C

प्रश्न. 8 संख्याओं का औसत 56 है। तीन संख्याएँ क्रमश: 49,57 तथा 72 हैं, तो शेष 5 संख्याओं का औसत बताएं?
(A) 52
(B) 53
(C) 54
(D) 55
उत्तर. C

प्रश्न. पाठ्यक्रम में गणित शिक्षण का महत्त्व है?
(A) मौद्धिक
(B) नैतिक
(C) सांस्कृतिक
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. प्राथमिक स्तर गणित शिक्षण का महत्त्व किस रूप में है?
(A) व्यावहारिक
(B) मानसिक
(C) भौतिक
(D) आध्यात्मिक
उत्तर. A

प्रश्न. अज्ञात से ज्ञात की ओर शिक्षण सिद्धान्त का पालन होता है?
(A) प्रदर्शन विधि में
(B) आगमन विधि में
(C) खेल विधि में
(D) निगमन विधि में
उत्तर. B

प्रश्न. रमेश ने अपना रेडियो लागत मूल्य के 25% लाभ पर बेच दिया और उस पर 20 लाभ कमाया। रेडियो को लागत मूल्य क्या था?
(A)₹60
(B) 1100
(C) 380
(D)₹75
उत्तर. C

प्रश्न. 5 किमी, 2 हेमी, 9 मी, 3 डेमी,2 सेमी, 5 मिमी को मीटर में व्यक्त कीजिए?
(A) 52.09325 मी
(B) 5209.325 मी
(C) 5290325 मी
(D) 52093,25 मी
उत्तर. B

प्रश्न. 1 से 100 तक की संख्याएँ लिखने पर अंक 9 कितनी बार आएगा?
(A)9
(B) 10
(C) 20
(D) 21
उत्तर. C

प्रश्न. 26 को रोमन अंक प्रणाली में लिखेंगे?
(A) XXMI
(B) VIXX
(C) IXW
(D) IVXXX
उत्तर. A

प्रश्न. 2003496 में 2 और 3 के स्थानीय मान का अन्तर क्या होगा?
(A) 190709100
(B) 19970100
(C) 1779900
(D) 1997000
उत्तर. D

प्रश्न. एक व्यक्ति अपनी पूँजी का ⅚ भाग खर्च कर देता है फिर पुनः शेष का ½ भाग कमा लेता है, तो बताएँ कि अब उसके पास पूँजी का कुल कितना भाग शेष है?
(A) ½ भाग
(B) ⅔ भाग
(C) ¼ भाग
(D) ¾ भाग
उत्तर. C

प्रश्न. 29 तथा 63 के गुणनफल में से क्या घटाया जाए, कि परिणाम 1600 प्राप्त हो?
(A) 217
(B) 227
(C) 327
(D) 337
उत्तर. B

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या न्यूनतम है?
70707, 70077,70770, 70070
(A) 70707
(B) 70077
(C)70770
(D) 70070
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से छ: अंकों की छोटी-से-छोटी पूर्ण वर्ग संख्या है?
(A) 111285
(B) 100345
(C) 100000
(0) 100489
उत्तर. D

प्रश्न. एक धनात्मक पूर्णाक का 20 गुना अपने वर्ग से 96 कम है। वह पूर्णाक क्या होगा?
(A) 20
(B) 24
(C) 30
(D) 34
उत्तर. B

प्रश्न. गणित में क्रियात्मक विधि की निम्न में से कौन-सी विशेषता नहीं है?
(A) छात्रों में विभिन्न कौशलों का विकास करना
(B) इस विधि के द्वारा शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी श्रम के महत्त्व को समझता है
(C) छात्रों में विभिन्न सामाजिक गुणों का विकास होता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. D

प्रश्न. जहाँ तक तर्क देने का क्रम विशिष्ट से सामान्य की ओर बढ़ता है, वह विधि है?
(A) आगमन विधि
(B) प्रदर्शन
(C) योजना विकार विधि
(D) निगमन विवि
उत्तर. A

प्रश्न. 1 से 50 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ हैं?
(A) 15
(B) 24
(C)16
(D) 25
उत्तर. A 

प्रश्न. एक गाड़ी 40 किमी/घण्टा की गति से जा रही है। इसकी गति मी/मिनट है?
(A) 11.11
(B) 2000/3
(C) 200/3
(D) 11.15
उत्तर. B

प्रश्न. निम्नलिखित समूहों में से कौन किसी त्रिभुज की तीन भुजाओं को प्रदर्शित कर सकता है?
(A) 4,4,8
(B) 4,4,9
(C)6,4,5
(D)2,4,6
उत्तर. C

प्रश्न. यदि एक साइकिल सवार 5 घण्टे में 50 किमी की दूरी तय करता है, तो उसकी औसत चाल है?
(A) 250 किमी/घण्टा
(B) 50 किमी/घण्टा
(C) 10 किमी/घण्टा
(D) 5 किमी/घण्टा
उत्तर. C

प्रश्न. सन्तरों की एक पेटीर ₹250 में खरीदी गई।₹25 का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए?
(A) ₹225
(B) ₹240
(C) ₹260
(D)₹275
उत्तर. D

प्रश्न. 25 का कितना प्रतिशत 14 होगा?
(A) 20%
(B) 25%
(C) 30%
(D) 56%
उत्तर. D

प्रश्न. यदि किसी वर्ग की भुजा 15% बढ़ा दी जाए, तो उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(A) 22%
(B) 32.25%
(C) 44%
(D) 54%
उत्तर. B

प्रश्न. यदि +35624, 11 से पूर्णतया विभक्त हो, तो * के स्थान पर अंक होगा?
(A) 6
(B)5
(C)2
(D) 7
उत्तर. A

प्रश्न. गणित शिक्षण में कौन-सा परीक्षा प्रविधि का रूप है?
(A) मौखिक परीक्षा
(B) प्रायोगिक परीक्षा
(C) लिखित परीक्षा
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन-सी गणित शिक्षक की एक विशेष योग्यता है?
(A) गणित उपकरणों को प्रयोग करने की क्षमता
(B) गणित कक्ष संचालन की योग्यता
(C) विभिन्न शिक्षण विधियों का ज्ञान,
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. गणित की वह कौन-सी विधि है जो करके सीखने के सिद्धान्त’ पर काम करती है, जिसमें छात्र अधिक सक्रिय रहते हैं व जिसके द्वारा नवीन तथ्यों की खोज की जा सकती है?
(A) प्रदर्शन विधि
(B) प्रयोगशाला विधि
(C) संश्लेषणात्मक विधि
(D) प्रायोजना विधि
उत्तर. B

 

 

 

Tag:- reet model paper 2020 level 2 Hindi reet level 2 MCQ reet model paper 2021 level 2 reet objective questions reet model paper 2020 level 2 books reet objective questions book pdf reet level 2 practice set pdf download reet online test series level 2 sst Reet Level 2 Maths Exam Questions In Hindi MCQ

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*