REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (B) Paper-II (Social Studies) रीट उत्तर कुंजी एसएसटी उत्तर कुंजी रीट केवल 2 रीट एसएसटी पेपर समाधान 26 सितंबर रीट एसएसटी पेपर आरईईटी स्तर – 2 2021 उत्तर कुंजी | 26 सितंबर 2021 | आरईईटी एसएसटी। विज्ञान और गणित मनोविज्ञान उत्तर कुंजी REET उत्तर कुंजी | रीट 26 सितंबर पेपर उत्तर कुंजी | रीट एसएसटी लेवल 2 पेपर उत्तर कुंजी 2021
Organization Name | Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) |
Exam Name | Rajasthan Teacher Eligibility Test (RTET)/ Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) |
Number of Posts | 32000 Grade 3 Teacher Posts |
Post | REET Upper Primary Level Exam 2021 |
Subject | Paper-II – {Section IV} (b) (Social Studies) |
Exam Date | 26th September 2021 |
Category | Answer Key |
Job Location | Rajasthan |
Official Site | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
91. प्रश्नोत्तर तकनीक सामाजिक विज्ञान के शिक्षण में काफी प्रभावी हो सकती है क्योंकि यह सुनिश्चित करती है कि?
(A) विद्यार्थियों की परीक्षा में बेहतर प्रत्युत्तर देने की क्षमता
(B) विद्यार्थी कक्षा में अच्छी तैयारी के साथ आते हैं
(C) शिक्षार्थियों द्वारा सक्रिय भागीदारी
(D) एक अधिक अनुशासित कक्षाकक्ष
उत्तर. (C)
92. ‘एश्योरेन्स’ शब्द का प्रयोग होता है?
(A) जीवन बीमा के लिये
(B) अग्नि बीमा के लिये
(C) समुद्री बीमा के लिये
(D) चिकित्सा बीमा के लिये
उत्तर. (A)
93. निम्नलिखित में से जिला स्तर पर उपभोक्ता विवादों का निपटारा कौन करता है?
(A) सत्र न्यायालय
(B) जिला न्यायालय
(C) जिला फोरम
(D) जिलाधीश
उत्तर. (C)
94. हमारे देश का केन्द्रीय बैंक है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) बैंक ऑफ बड़ोदा
उत्तर. (B)
95. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक का मुख्यालय स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) कोटा
उत्तर. (B)
96. ‘सौ टापुओं का शहर’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) दूंगरपुर
(B) उदयपुर
(C) प्रतापगढ़
(D) बाँसवाड़ा
उत्तर. (D)
97. राजस्थान की निम्न में से कौन-सी जनजाति को भारत सरकार द्वारा आदिम जनजाति समूह की सूची में शामिल किया गया है?
(A) भील
(B) सहरिया
(C) गरासिया
(D) मीणा
उत्तर. (B)
98. राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है?
(A) जयसमन्द
(B) राजसमन्द
(C) कायलाना
(D) सिलीसेड़
उत्तर. (A)
99. राजस्थान भारत में निम्न में से कौन-सी फसल का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है?
(A) मक्का
(B) मूंगफली
(C) सरसों
(D) कपास
उत्तर. (C)
100. अध्यापन कक्ष में पृथ्वी की आकृति को समझाने का सर्वश्रेष्ठ साधन क्या है?
(A) ग्लोब
(B) मानचित्र
(C) रेखाचित्र
(D) चार्ट
उत्तर. (A)
101. डूंगजी व जवाहरजी ने किन राज्यों की सेना के विरुद्ध संघर्ष किया?
(A) बीकानेर व जोधपुर
(B) भरतपुर व जोधपुर
(C) भरतपुर व बीकानेर
(D) उदयपुर व बांसवाड़ा
उत्तर. (A)
102. निम्न में से किस क्रांतिकारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ‘अमरदास वैरागी’ का छद्म नाम धारण किया?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) प्रतापसिंह बारहठ
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) जोरावर सिंह बारहठ
उत्तर. (D)
103. राजस्थान के किस क्रांतिकारी को तिहाड़ जेल में रखा गया था?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) गोपाल सिंह खरवा
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) प्रतापसिंह बारहठ
उत्तर. (B)
104. निम्नलिखित में से कौन हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के चंदावल दस्ते में शामिल थे?
1. पुरोहित गोपीनाथ
2. राणा पूंजा
3. जयमल मेहता
4. हकीम खां
5. चारण जैसा
6. कृष्णदास चूंडावत
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 3, 4, 5
(C) 2, 3, 5, 6
(D) 1, 2, 3, 5
उत्तर. (D)
105. निम्नलिखित में से किस छतरी को शेखावाटी की सबसे बड़ी छतरी माना जाता है?
(A) रामगोपाल पोद्दार की छतरी
(B) कल्याण सिंह की छतरी
(C) हरदयाल सिंह की छतरी
(D) गोपाल सिंह की छतरी
उत्तर. (A)
106. पाठ्यक्रम के जिस सिद्धान्त में ‘करके सीखने पर बल दिया जाता है, वह है?
(A) अभिप्रेरणा का सिद्धान्त
(B) व्यापकता का सिद्धान्त
(C) क्रिया का सिद्धान्त
(D) उपयोगिता का सिद्धान्त
उत्तर. (C)
107. उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवनों के प्रवाह की दिशा होती है?
(A) उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम
(B) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
(C) दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम
(D) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
उत्तर. (A)
108. सूर्य एवं पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी कहलाती है?
(A) उपसौर
(B) उपभू
(C) अपसौर
(D) अपभू
उत्तर. (C)
109. खाद्य श्रृंखला में ‘चूहा’ जिस श्रेणी में आता है, वह है?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) उत्पादक
उत्तर. (A)
110. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(A) उत्तरी गोलार्द्ध में चक्रवात में पवन की दिशा घड़ी की सुई की दिशा में होती है
(B) दक्षिणी गोलार्द्ध में चक्रवात में पवन की दिशा घड़ी की सुई की दिशा के विपरीत होती है
(C) पृथ्वी की सतह पर चक्रवातों में पवनों की दिशा घड़ी की सुई की दिशा एवं घड़ी की सुई की दिशा के विपरीत, दोनों ही दिशाओं में होती है
(D) पृथ्वी की सतह पर चक्रवातों में पवनों की दिशा केवल घड़ी की सुई की दिशा के विपरीत ही होती है
उत्तर. (C)
111. राज्य विधान परिषद् में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों का मनोनयन किया जाता है?
(A) ⅓
(B) 1/12
(C) 1/9
(D) 1/6
उत्तर. (D)
112. स्वतंत्र भारत की पहली लोक सभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे?
(A) सरदार हुकुम सिंह
(B) एस. वी. कृष्णामूर्ती राव
(C) अनन्त शयनम अयंगर
(D) जी. जी. स्वेल
उत्तर. (C)
113. भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर ‘मतदाता रजिस्टर’ का प्रभारी कौन होता है?
(A) प्रथम मतदान अधिकारी
(B) द्वितीय मतदान अधिकारी
(C) तृतीय मतदान अधिकारी
(D) पीठासीन अधिकारी
उत्तर. (A)
114. किस शासन प्रणाली में कार्यपालिका विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है?
(A) संसदीय सरकार
(B) अध्यक्षीय सरकार
(C) सर्वाधिकारवादी सरकार
(D) सैनिक शासन
उत्तर. (A)
115. निम्नलिखित से कौन-सा ‘ज्ञान उद्देश्य’ का उदाहरण है?
(A) व्याख्या करना
(B) रचना करना
(C) परिभाषित करना
(D) विश्लेषण करना
उत्तर. (C)
REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (B)
116. भारत में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया जाता है?
(A) 25 जनवरी
(B) 25 मार्च
(C) 25 सितम्बर
(D) 25 नवम्बर
उत्तर. (A)
117. संविधान की जिस सूची में ‘कृषि एवं सिंचाई’ को शामिल किया गया है, वह है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट विषय
उत्तर. (B)
118. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय को ‘अभिलेख न्यायालय’ का स्थान दिया?
(A) 129
(B) 130
(C) 137
(D) 143
उत्तर. (A)
119. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गल राष्ट्रपति में संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है?
(A) 53
(B) 54
(C) 55
(D) 56
उत्तर. (A)
120. राजस्थान पंचायत राज अधिनियम, 1994 के अध्याय 2 क में जिसके गठन का प्रावधान है, वह है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) ग्राम सभा
उत्तर. (D)
121. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में प्रस्तावित राष्ट्रीय आकलन केन्द्र को क्या नाम दिया गया है?
(A) दीक्षा
(B) निखार
(C) दिशा
(D) परख
उत्तर. (D)
122. राजस्थान में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कल्प (CALP) कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ?
(A) 2007-08
(B) 2010-11
(C) 2015-16
(D) 2004-05
उत्तर. (D)
123. पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रस्तावित ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ को संविधान सभा द्वारा कब स्वीकार किया गया?
(A) दिसम्बर, 1946
(B) 13 दिसम्बर, 1946
(C) 22 जनवरी, 1947
(D) 26 जनवरी, 1947
उत्तर. (C)
124. 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा ‘शिक्षा के अधिकार को किस मौलिक अधिकार का भाग बनाया है?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) शिक्षा एवं संस्कृति का अधिकार
(D) मौलिक अधिकार
उत्तर. (A)
125. भारत में ‘लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण का अधिनियम’ कब बनाया गया?
(A) 2010
(B) 2012
(C) 2014
(D) 2016
उत्तर. (B)
126. दुर्गादास राठौड़ की छतरी किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर. (C)
127. चावण्ड चित्रकला शैली का विकास किस क्षेत्र में हुआ?
(A) मेवाड़
(B) हाड़ौती
(C) मारवाड़
(D) शेखावाटी
उत्तर. (A)
128. श्रीमती किशोरी देवी किस किसान आन्दोलन से सम्बद्ध रही?
(A) बरड़
(B) सीकर
(C) बिजौलिया
(D) बीकानेर
उत्तर. (B)
129. ‘बजट्टी’ नामक आभूषण शरीर के किस भाग में धारण किया जाता है?
(A) नाक
(B) दांत
(C) कान
(D) गला
उत्तर. (D)
130. एडवर्ड थॉर्नडायक (1898) को शिक्षा मनोविज्ञान में किस सिद्धान्त के लिए जाना जाता है?
(A) स्मृति का सिद्धान्त
(B) विस्मृति का सिद्धान्त
(C) सीखने का सिद्धान्त
(D) समायोजन का सिद्धान्त
उत्तर. (C)
131. निम्न में से किस दशक में भारत में नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई?
(A) 1901 – 1911
(B) 1911 – 1921
(C) 1921 – 1931
(D) 1971 – 1981
उत्तर. (B)
132. निम्न में से कौन-सा लौह-इस्पात कारखाना भारत में सर्वाधिक पुराना है?
(A) CISCO
(B) CISCO
(C) VISUAL
(D) SAIL
उत्तर. (A)
133. दी गई भू-आकृतियों का उत्तर से दक्षिण दिशा में अवस्थिति का सही क्रम है?
(A) तराई – भाबर – खादर – डेल्टा
(B) तराई – भाबर – डेल्टा – खादर
(C) भाबर – खादर – डेल्टा – तराई
(D) भाबर – तराई – खादर – डेल्टा
उत्तर. (D)
134. भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर. (A)
135. जंस्कर नदी का उपयोग सिंचाई एवं विद्युत उत्पादन हेतु किस प्रदेश में किया जाता है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) लद्दाख
(D) गढ़वाल-कुमाऊँ
उत्तर. (C)
136. चौरी-चौरा की घटना कब हुई?
(A) जनवरी, 1922
(B) फरवरी, 1922
(C) नवम्बर, 1922
(D) अप्रैल, 1922
उत्तर. (B)
137. पंडित हरिनारायण शर्मा को अलवर के किस शासक ने अपना सलाहकार नियुक्त किया?
(A) उदयसिंह
(B) जयसिंह
(C) रामसिंह
(D) मानसिंह
उत्तर. (D)
138. वह किसने कहा था कि “धर्म मनुष्य के भीतर निहित देवत्व का विकास है, धर्म न तो पुस्तकों में है और न धार्मिक सिद्धान्तों में?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) दादूदयाल
उत्तर. (C)
139. भारत के वंचित वर्ग का पहला कवि किसे कहा जाता है?
(A) दादू
(B) जयानक
(C) रामदास
(D) चोखामेला
उत्तर. (D)
140. औरंगजेब द्वारा जजिया कर लगाए जाने पर किस शासक ने पत्र लिखकर विरोध किया?
(A) राजसिंह
(B) जसवंत सिंह
(C) मानसिंह
(D) दुर्गादास राठौड़
उत्तर. (A)
REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (B)
141. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यंत्र बांसुरी की तरह होता है?
(A) अलगोजा
(B) भपंग
(C) रावणहत्था
(D) तंदूरा
उत्तर. (A)
142. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?
महाजनपद – नगर
(A) गांधार – मथुरा
(B) अंग – उज्जैन
(C) अवन्ति – सोत्थवती
(D) कम्बोज – राजपुर
उत्तर. (D)
143. भण्डदेवरा मंदिर किस जिले में स्थित है?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) बारों
(D) झालावाड़
उत्तर. (C)
144. चन्द्रगुप्त मौर्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. उसने सेल्यूकस की पुत्री के साथ विवाह किया
2. उसने अपने जीवन के अंतिम काल में बौद्ध धर्म स्वीकार किया
3. उसने अशोक को अपना उत्तराधिकारी बनाया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1, 2
(D) 1,2,3
उत्तर. (A)
145. अशोक के अभिलेखों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. अधिकांश अभिलेख प्राकृत भाषा में हैं
2. अधिकांश अभिलेख ब्राह्मी लिपि में हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)
146. निम्नलिखित सिंधु-सरस्वती सभ्यता स्थलों में से कौन-से पाकिस्तान में स्थित है?
1. मोहनजोदड़ो
2. हड़प्पा
3. प्रभास पाटन
4. आलमगीरपुर
5. चन्हुदड़ो
6. कोटदीजी
(A) 1,3,5,6
(B) 1,2,4,5
(C) 1,2,5,6
(D) 1,2,3,4
उत्तर. (C)
147. महान् गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ?
(A) जालौर
(B) चूरु
(C) सीकर
(D) बीकानेर
उत्तर. (A)
148. वैदिक काल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. गृहस्थ आश्रम अन्य सभी आश्रमों का पोषक था
2. ग्राम के अधिकारी को ‘ग्रामणी’ कहा जाता था
3. व्यापारी वर्ग को ‘विश’ कहा जाता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) 1,2
(C) 1,3
(D) 1,2,3
उत्तर. (B)
149. संत दरियावजी द्वारा रामस्नेही सम्प्रदाय की शाखा कहाँ स्थापित की गई?
(A) शाहपुरा
(B) सिंहथल
(C) रैण
(D) खेड़ापा
उत्तर. (C)
150. महावीर स्वामी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
1. उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ
2. उनके बचपन का नाम वर्द्धमान था
3. उनकी माता का नाम महामाया था
4. वे जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 2
(B) 2, 3
(C) 1, 2
(D) 1, 4
उत्तर. (A)
Tag:- reet level 2 MCQ reet level 2 most important questions reet level 2 sst notes pdf reet practice set to level 2 sst reet level 2 sst question-answer reet sst objective questions reet sst objective book pdf reet gk question 2021 REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (B)
Leave a Reply