REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A) Paper-II (Mathematics & Science)

REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A) Paper-II (Mathematics & Science) आरईईटी स्तर – 2 2021 उत्तर कुंजी | 26 सितंबर 2021 | आरईईटी एसएसटी। विज्ञान और गणित मनोविज्ञान उत्तर कुंजी आरईईटी 2021 उत्तर कुंजी | विज्ञान / गणित परीक्षा पेपर समाधान | आरईईटी स्तर 2 पेपर उत्तर और समाधान आरईईटी उत्तर कुंजी | रीट 26 सितंबर पेपर उत्तर कुंजी | रीट एसएसटी लेवल 2 पेपर उत्तर कुंजी 2021 

 

Organization NameBoard of Secondary Education, Rajasthan (BSER)
Exam NameRajasthan Teacher Eligibility Test (RTET)/ Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Number of Posts32000 Grade 3 Teacher Posts
PostREET Upper Primary Level Exam 2021
SubjectPaper-II – Section IV(A) – (Mathematics & Science)
Exam Date 26th September 2021
CategoryAnswer Key
Job LocationRajasthan
Official Siterajeduboard.rajasthan.gov.in

 

 

91. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 20 स्वयंसेवक अपने गांव को 8 दिन में स्वच्छ कर सकते हैं। यदि गांव को 5 दिन में स्वच्छ करना है, तब कितने स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी?
(A) 20
(B) 32
(C) 15
(D) 30
उत्तर.(B)

92. पार्थ कार द्वारा झुन्झुनु से जोधपुर 60 किमी/घण्टा की औसत चाल से 6 घन्टे में पहुँचता है। वापस लौटते समय कार की औसत चालक रही होगी यदि उसे 4 ½ घण्टे लगे?
(A) 80 किमी/घण्टा
(B) 70 किमी/घण्टा
(C) 90 किमी/घण्टा
(D) 60 किमी/घण्टा
उत्तर.(A)

93. एक गांव की जनसंख्या तीन वर्ष पहले 5000 थी। उसके पश्चात् पहले वर्ष में जनसंख्या में 5% की बढ़ोतरी हुई। दूसरे वर्ष में महामारी के कारण जनसंख्या 10% घट गई तथा तीसरे व बढ़ोतरी की दर 4% पाई गई। गांव की वर्तमान जनसंख्या है?
(A) 50000
(B) 53000
(C) 49140
(D) 51140
उत्तर.(C)

94. दिये गये चित्र में p || q तब x का मान है?

REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A) Paper-II (Mathematics & Science)

उत्तर.(A)

95. दिया है कि ΔABC ☰ ΔFDE तथा AB= 5 सेमी, ∠B = 40° व ∠A = 80°, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) DF = 5 सेमी; ∠F = 60°
(B) DF = 5 सेमी; ∠E = 60°
(C) DE = 5 सेमी; ∠E = 60°
(D) DE = 5 सेमी: ∠D = 40°
उत्तर.(B)

96. वस्तुनिष्ठ परीक्षण का प्रमुख दोष है?
(A) व्यापकता का अभाव
(B) विश्वसनीयता का अभाव
(C) अभिव्यक्ति का अभाव
(D) वैधता का अभाव
उत्तर.(C)

97. किस गुण के कारण परीक्षा में शुद्धता रहती है?
(A) विभेदाकारिता
(B) वैधता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) विश्वसनीयता
उत्तर.(C)

98. गणित शिक्षण में अभ्यास कार्य का प्रमुख उद्देश्य है?
(A) नये सूत्र को समझना
(B) गणना सम्बन्धी कौशल बढ़ाना
(C) नयी धारणा को स्पष्ट करना
(D) ज्ञान को नयी परिस्थिति में लागू करना
उत्तर.(B)

99. आगमन विधि उपयुक्त है?
(A) सूत्र स्थापना के लिए
(B) सूत्र द्वारा समस्या हल करने के लिए
(C) समस्या का हल खोजने के लिए
(D) समस्या का हल को समझने के लिए
उत्तर.(A)

100. गणित की पाठ्यपुस्तकों की महत्वपूर्ण विशेषता(एँ) है/हैं?
(A) पाठ्यवस्तु
(B) भाषा एवं शैली
(C) पुस्तक की आकृति
(D) इनमें से सभी
उत्तर.(D)

101. ऐलुमिनियम सल्फेट का रासायनिक सूत्र है?

REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A) Paper-II (Mathematics & Science)
उत्तर.(C)

102. निम्नलिखित में से सबसे कम गलनांक वाला धातु है?
(A) गैलियम
(B) बिसमथ
(C) एंटीमनी
(D) आर्सेनिक
उत्तर.(A)

103. क्षारीय माध्यम में फीनॉलफ्थेलिन सूचक का रंग होता है?
(A) सफेद
(B) गुलाबी
(C) पीला
(D) हलका हरा
उत्तर.(B)

104. निम्नलिखित संश्लेषित रेशों में से कौन-सा एथिलीन ग्लाइकॉल और टेरीफ्थैलिक अम्ल का बहुलक है?
(A) आरलॉन
(B) डेकरॉन
(C) नाइलॉन
(D) रेयॉन
उत्तर.(B)

105. आगमन विधि का एक शिक्षण सूत्र है?
(A) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(B) सूक्ष्म से स्थूल की ओर
(C) नियम से उदाहरण की ओर
(D) ज्ञात से अज्ञात की ओर
उत्तर.(D)

106. राजस्थान में जीरा के प्रमुख उत्पादक जिले हैं?
(A) बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़
(B) अलवर, जयपुर, नागौर
(C) श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर
(D) जालोर, जोधपुर, बाड़मेर
उत्तर.(D)

107. निम्नलिखित में से कौन-से कोशिकांग में संरूपण तल तथा परिपक्वन तल पाये जाते हैं?
(A) माइटोकोन्ड्रिया
(B) गॉल्जी काय
(C) लाइसोसोम
(D) लवक
उत्तर.(B)

108. वयस्क मनुष्य के ऊपरी जबड़े में उपस्थित चर्वणक दाँतों की संख्या होती है?
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) आठ
उत्तर.(C)

109. निम्नलिखित में से कौन-सा, विज्ञान के उत्पाद, के अन्तर्गत आता है?
(A) वैज्ञानिक दृष्टिकोण
(B) परिकल्पना का निरूपण
(C) वैज्ञानिक नियम
(D) प्रयोग करना
उत्तर.(C)

110. विद्यार्थियों की अधिगम कठिनाइयों के निदान के उपरान्त विज्ञान शिक्षण में, किस प्रकार के शिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिये?
(A) दल शिक्षण
(B) उपचारात्मक शिक्षण
(C) सूक्ष्म शिक्षण
(D) निदानात्मक शिक्षण
उत्तर.(B)

111. मादा मानव में निषेचन स्थल है?
(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) अण्ड वाहिनी (फेलोपियन) नलिका
(D) अण्डाशय
उत्तर.(C)

112. हाइड्रा में सामान्यतया अलैंगिक जनन का प्रकार है?
(A) बीजाणुकजनन
(B) द्वि-विखण्डन
(C) बहु-विखण्डन
(D) मुकुलन
उत्तर.(D)

113. ‘तप्त स्थल’ शब्द दिया था?
(A) अर्नस्ट हैकेल ने
(B) ए. जी. टेन्सले ने
(C) वाल्टर जी. रोसेन ने
(D) नॉरमन मेयरस ने
उत्तर.(D)

114. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक जैव चिकित्सीय अपशिष्ट के निस्तारण हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A) भूमि भराव
(B) भस्मीकरण
(C) पुनर्चक्रण
(D) जल में निस्तारण
उत्तर.(B)

115. निम्नलिखित में से किसको भारत के बर्डमेन’ के रूप में जाना जाता है?
(A) सलीम अली
(B) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) होमी जहाँगीर भाभा
(D) सी. वी. रमन
उत्तर.(A)

116. फ्यूज़ तार जिस आधार पर कार्य करता है, वह है?
(A) धारा का चुम्बकीय प्रभाव
(B) धारा का रासायनिक प्रभाव
(C) धारा का ऊष्मीय प्रभाव
(D) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
उत्तर.(C)

117. पृथ्वी पर किसी वस्तु का पलायन वेग होगा?
(A) 12.1 किलोमीटर/घंटा
(B) 12.1 किलोमीटर/सेकंड
(C) 112 किलोमीटर/घंटा
(D) 11.2 किलोमीटर/सेकंड
उत्तर.(D)

118. कागज पर उपलब्ध दस्तावेज अथवा चित्रों को कंप्यूटर की डिजिटल मेमोरी में संग्रहित करने के लिए उपयोग में ली जाने वाली युक्ति है?
(A) ओ एम आर (OMR)
(B) स्कैनर
(C) प्लॉटर
(D) एम आई सी आर (MICR)
उत्तर.(B)

119. Sb किस तत्व का प्रतीक है?
(A) एंटीमनी
(B) सेलेनियम
(C) स्ट्रॉन्शियम
(D) टिन
उत्तर.(A)

120. निम्नलिखित में से यौगिक है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) ओज़ोन
(D) जल
उत्तर.(D)

121. गणित की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता उसे एक वैश्विक विषय बनाती है?
(A) भाषा की जटिलता
(B) भाषा की संक्षिप्तता
(C) भाषा की एकरूपता
(D) इनमें से सभी
उत्तर.(C)

122. गणित शिक्षण के माध्यम से बालकों में निम्न में से कौन-सी भावना पर नियन्त्रण रखने का कौशल विकसित हो जाता है?
(A) तर्कशक्ति
(B) आत्म-विश्वास
(C) विचार-शक्ति
(D) इनमें से सभी
उत्तर.(D)

123. गणित शिक्षण की कौन-सी विधि है जिसमें अज्ञात से ज्ञात की ओर चलते हैं व जिसमें खोज करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिलता है?
(A) संश्लेषण विधि
(B) विश्लेषण विधि
(C) परियोजना विधि
(D) प्रयोगशाला विधि
उत्तर.(B)

124. गणितीय पदों को परिभाषित करने का सामुदायिक उद्देश्य है?
(A) संज्ञानात्मक
(B) भावुक
(C) व्यावहारिक
(D) कार्यात्मक
उत्तर.(A)

125. बालकों में गणितीय त्रुटियों का पता लगाने के लिए आवश्यक है?
(A) उपचारात्मक परीक्षण
(B) नैदानिक परीक्षण
(C) मौखिक परीक्षण
(D) स्वभाव परीक्षण
उत्तर.(B)

126. एक परिमेय संख्या का हर उसके अंश से 8 अधिक है। यदि अंश में 17 जोड़ने पर और हर में से 1 घटाने पर परिमेय संख्या 3/2 प्राप्त होती है, तब परिमेय संख्या है?
(A) 13/21
(B) 21/13
(C) 13/7
(D) 7/13
उत्तर.(A)

127. छोटी से छोटी वर्ग संख्या जो संख्या 7.14 और 1 में से प्रत्येक से विभाजित होती है, वह है?
(A) 98
(B) 1764
(C) 394
(D) 2056
उत्तर.(B)

REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A) Paper-II (Mathematics & Science)
उत्तर.(C)

129. शंकर मशीन खरीदने के लिए 25,000 रु० ऋण लेता है। वह 1 वर्ष 6 माह बाद 12% वार्षिक दर से कितना धन लौटायेगा जबकि व्याज वार्षिक संयोजित होता है?
(A) 25,850 रु०
(B) 27,680 रु०
(C) 30,000 रु०
(D) 29,680 रु०
उत्तर.(D)

REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A)

130. राजन दो छत पंखे 2,500 रु० प्रति पंखे की दर से खरीदे। उसमें से एक पंखे को 15% लाभ और दूसरे को 8% हानि से बेचा। इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई?
(A) 3.5% हानि
(B) 7% लाभ
(C) 3.5% लाभ
(D) 1.5% हानि
उत्तर.(C)

131. 588 मीटर लम्बे और 50 मीटर चौड़े एक आयताकार खेत में एक 30 मीटर लम्बा, 20 मीटर चौड़ा व 12 मीटर गहरा टांका खोदा जाता है। इस प्रकार खोद कर निकाली गई मिट्टी बालू को खेत के शेष भाग में एक समान रूप से फैला दिया जाता है। इससे खेत की बढ़ी हुई ऊँचाई होगी?
(A) 25 मीटर
(B) 2.5 सेमी
(C) 2.5 मीटर
(D) 25 सेमी
उत्तर.(D)

132. एक घनाभ की विमाएँ 60 सेमी x 54 सेमी x 30 सेमी हैं। उस घनाभ के अन्दर 6 सेमी भुजा के कितने घन रखे जा सकते हैं?
(A) 360
(B) 2700
(C) 450
(D) 300
उत्तर.(C)

133. नीचे दी हुई बारम्बारता सारणी के लिए, 60 किग्रा से कम वजन के व्यक्तियों की संख्या है?

भार (किग्रा) 40-45 45-50 50-55 55-60 60-65 65-70
व्यक्तियों की संख्या4510768

(A) 26
(B) 21
(C) 29
(D) 32
उत्तर.(A)

134. निम्न पाई चार्ट एक कमरे के निर्माण में विभिन्न मदों में खर्च को दर्शाता है। यदि कमरे के निर्माण में कुल 2,00,000 रु० लगते हैं तब मजदूरी पर कितने रुपये व्यय किये गये?

REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A) Paper-II (Mathematics & Science)

(A) 10,000 रु०
(B) 50,000 रु०
(C) 60,000 रु०
(D) 40,000 रु०
उत्तर.(B)

135. एक थैले में 15 लाल गेंदें और कुछ हरी गेंदें हैं। यदि एक हरी गेंद निकालने की प्रायिकता ⅙ है, तब,हरी गेंदों की संख्या है?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
उत्तर.(C)

REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A) Paper-II (Mathematics & Science)

(A) 25
(B) 5
(C) 125
(D) 625
उत्तर.(C)

137. यदि (6)(2x+1) ÷ 216 = 36 तब x का मान है?
(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) 0.5
उत्तर.(B)

138. 3xy + 2y2 – 2x2 में से – 5x2 + 7y2 – 4xy को घटाने पर प्राप्त व्यंजक है?
(A) 7xy – 5y2 + 3x2
(B) -7xy + 7y2 – 3x2
(C)  7xy + 7y2 – 3x2
(D) xy – 9y2 – 7x2
उत्तर.(A)

139. व्यंजक 9a2 – 9ab – 40b2 का गुणनखण्ड है?
(A) (3a + 5b)(3a – 5b)
(B) (3a + 5b) (3a – 8b)
(C) (3a – 5b)(3a – 8b)
(D) (3a + 8b)(3a – 8b)
उत्तर.(B)

140. (x2 – 7x – 10) ÷ (x – 2) का मान है?
(A) (x + 1)
(B) (x + 3)
(C) (x + 2)
(D) (x + 5)
उत्तर.(D)

REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A)

141. अंतरराष्ट्रीय मात्रक पद्धति में पास्कल किसका मात्रक है?
(A) दाब
(B) कार्य
(C) ऊर्जा
(D) शक्ति
उत्तर.(A)

142. ऊष्मा संचरण को किस विधि द्वारा सूर्य से उत्सर्जित ऊष्मा पृथ्वी तक पहुँचती है?
(A) संवहन
(B) चालन
(C) विकिरण
(D) संवहन और चालन दोनों
उत्तर.(C)

143. परस्पर 60° के कोण पर रखे दो समतल दर्पणों के मध्य एक वस्तु रखी है। बनने वाले प्रतिबिम्ब की संख्या होगी?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7
उत्तर.(C)

144. ध्वनि की तीव्रता ध्वनि के की __ द्वारा निर्धारित की जाती है?
(A) आयाम
(B) आवृत्ति
(C) तारत्व
(D) आवर्त काल
उत्तर.(A)

145. जब किसी वस्तु को अवतल दर्पण के समक्ष उसके वक्रता केन्द्र पर रखा जाता है, तो बना प्रतिबिम्ब होगा?
(A) वास्तविक, उलटा और वस्तु से छोटा
(B) वास्तविक, उलटा और वस्तु के साइज के बराबर
(C) आभासी, सीधा और वस्तु से छोटा
(D) आभासी, सीधा और वस्तु के साइज के बराबर
उत्तर.(B)

146. वायरस जनित रोग है?
(A) टॉयफाइड
(B) मलेरिया
(C) रेबीज
(D) दस्त
उत्तर.(C)

147. यीस्ट (खमीर) एक उदाहरण है?
(A) जीवाणु का
(B) कवक का
(C) विषाणु का
(D) शैवाल का
उत्तर.(B)

148. निम्नलिखित में से कौन-सा शीत आवास का पादप है?
(A) हाइड्रीला
(B) बाँस
(C) नागफनी
(D) सोल्डेनेला
उत्तर.(D)

149. निम्नलिखित का सही मिलान कीजिए?
1. क्षय रोग – a. साल्मोनेला टाइफी
2. टॉयफाइड – b. वेरीसेला जोस्टर
3. कुकुर खाँसी – c. बोडेटेला परटूसिस
4. छोटी माता – d. माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
सही उत्तर है
. 1 2 3 4
(A) d a b c
(B) d b c a
(C) d a c b
(D) a b c d
उत्तर.(B)

150. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि कौन-सी है?
(A) यकृत
(B) अग्न्याशय
(C) अधिवृक्क
(D) थायमस
उत्तर.(A)

 

 

1.REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section – II Paper-II Language I – (Hindi)
2.REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A) Paper-II (Mathematics & Science)
3.REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (B) Paper-II (Social Studies)
4.REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Paper-II – Section I (Upper Primary Level)

 

 

 

 

 

 

 

Tag:-  REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 Section IV (A) reet model paper 2021 level 2 science maths reet online test series level 2 science reet level 2 science questions pdf reet maths questions level 1 reet model paper science reet 2021 syllabus level 2 science maths reet objective questions

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*