REET Level 2 Environmental Important Questions In Hindi – राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण REET मॉडल पेपर आप ट्यूब, REET लेवल 1 महत्वपूर्ण प्रश्न, Reet Level Reat Lewal 2 REET LEVAL 2, REET LEVEL 1 TEST, REET LEVEL 2 SCM TEST, REETEE लेवल 2 टेस्ट पायरवारन Adhyayan Notes हिंदी पर्यावरण प्रश्न REET परीक्षा के लिए हिंदी
प्रश्न. हम जिस परिवार में जन्म लेते हैं, जिसमें बड़े होते हैं, उस परिवार की विशेषता नहीं है?
(A) परिवार एक सामाजिक संस्था है
(B) परिवार में वैवाहिक अनिवार्यता होती है
(C) परिवार राजनैतिक नियमों पर आधारित होता है
(D) परिवार सामाजिक सुरक्षा की बुनियादी इकाई है
उत्तर. C
प्रश्न. संसार में पाए जाने वाले विविध प्रकार के वनों में सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण वन हैं?
(A) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन
(B) शीतोष्ण कटिबन्धीय वन
(C) मानसूनी वन
(D) भूमध्य सागरीय वन
उत्तर. A
प्रश्न. बालक पर अपने परिवार, परिवार के सदस्यों एवं मित्रों का प्रभाव पड़ता है?
(A) मानसिक विकास पर
(B) चारित्रिक विकास पर
(C) संवेगों के विकास पर
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. विद्यालय में शिक्षण के साथ खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है?
(A) वयस्क जीवन की तैयारी
(B) व्यायाम की आवश्यकता
(C) बड़ों का अनुकरण
(D) ये सभी
उत्तर. B
प्रश्न. हमारे समाज की आधारभूत इकाई परिवार एक संघ है?
(A) उपभोग का
(B) दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति का
(C) वैवाहिक अव्यवस्था का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. सुप्रसिद्ध बाल मनोवैज्ञानिक स्टन ने खेल के सम्बन्ध में कहा है?
(A) खेल एक जन्मजात प्रवृत्ति है
(B) खेल कार्य में एक प्रकार का मनोरंजन है
(C) खेल वह है जो हम करते हैं
(D) खेल एक ऐच्छिक, आत्म-नियन्त्रित किया है
उत्तर. D
प्रश्न. “प्रेम व स्नेह का केन्द्र परिवार शिक्षा का प्रथम स्थल तथा बच्चे की प्रथम पाठशाला है।” यह कथन है।
(A) मॉण्टेसरी
(B) पेस्टोलॉजी
(C) फ्राबल
(D) गाँधी जी
उत्तर. B
प्रश्न. भौतिक एवं जैविक पर्यावरणीय विज्ञान में व्यवहारगत परिवर्तन है?
(A) पाठ्य-वस्तु पर क्रियाएँ
(B) छोटे-छोटे लक्ष्यों का निर्माण
(C) विशिष्ट उद्देश्य
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. भारतीय परिवार की विशेषता है?
(A) संयुक्त परिवार
(B) रक्त सम्बन्ध
(C) पितृसत्तात्मक परिवार
(D) ये सभी
उत्तर. A
प्रश्न. किसी अन्धेरे स्थान पर टॉर्च के काँच को हथेली से ढक कर टॉर्च का स्विच ‘ऑन’ करके हथेली के दूसरी ओर का प्रेक्षण करने पर ज्ञात होता है कि हथेली?
(A) पारदर्शी है
(B) अपारदर्शी है
(C) पारमासी है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. परिवार का कार्य है?
(A) सन्तानोत्पत्ति
(B) जाति की निरन्तरता
(C) यौन इच्छाओं की पूर्ति
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. विद्यार्थियों में खेलकूद की भावना का विकास तीव्र हो सकता है यदि?
(A) खेलकूद पर भी विद्यार्थियों को परीक्षा में अंक दिए जाएँ
(B) खेलने के बाद विद्यार्थियों को फल आदि खाने को दिए जाएँ
(C) स्कूल में भी विद्यार्थियों को खेलकूद के पर्याप्त अवसर दिए जाएँ और उसे अभिप्रेरणा के नियमों से जोड़ा जाए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. परिवार शिक्षा का अभिकरण है?
(A) औपचारिक
(B) अनौपचारिक
(C) निष्क्रिय
(D) ये सभी
उत्तर. B
प्रश्न. अपने बालक को भली-भांति समझने के लिए आवश्यक है कि?
(A) बालक के साथियों से बात करें व उन्हें कभी-कभी आमन्त्रित करें
(B) बालक के विद्यालय जाकर अध्यापकों से बातचीत करें
(C) घर पर समय-समय पर बालक से मित्रतापूर्वक बातचीत करें
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. कक्षा IV में पर्यावरण विषय के शिक्षण में दृश्य सामग्री का प्रयोग करने में आप किस बात का ध्यान रखेंगे?
(A) उसके बारे में विद्यार्थियों को पहले से पता न हो
(B) उसे नाटकीय ढंग से प्रस्तुत करेंगे
(C) वह पाठ्य पुस्तक के अनुरूप हो
(D) यह विद्यार्थी का अज्ञात से ज्ञात की ओर ले जाने वाली हो
उत्तर. C
प्रश्न. जिन साधनों द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक वस्तुएँ, कच्चा माल एवं मनुष्य आदि का आवागमन होता है, उन्हें कहते हैं
(A) यातायात के साधन
(B) सिंचाई के साधन
(C) दूरसंचार के साधन
(D) बिजली संसाधन
उत्तर. A
प्रश्न. रवि ने अपने अमरूद के पेड़ की जड़ पर पानी डाला। पेड़ अपने पोषण के लिए जल को अवशोषित करते हैं, यह जल है?
(A) गुरुत्वीय जल
(B) केशिका जल
(C) क्रिस्टलीय जल
(D) आर्द्रता जल
उत्तर. B
प्रश्न. जब मिट्टी और पानी के घोल को रात भर एक बाल्टी में रखकर छोड़ दिया जाता है, तो गन्दगी एकत्र हो जाती है?
(A) धरातल पर
(B) पानी की सतह पर
(C) किसी भी अनिश्चित तल पर
(D) इधर-उधर घुलित अवस्था में
उत्तर. A
प्रश्न. पर्यावरण के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) जीयों के चारों ओर की वस्तुएँ पर्यावरण बनाती है
(B) जैविक एवं अजैव घटक पर्यावरण के मुख्य भाग हैं
(C) पर्यावरण में ऊर्जा का अक्षय भण्डार है
(D) पर्यावरण अपरिवर्तित रहता है
उत्तर. D
प्रश्न. पर्यावरण शिक्षा निम्न कारण से महत्त्वपूर्ण है?
(A) इसकी स्टॉकहोम सम्मेलन में अभिशंसा की गई थी
(B) यह समस्याओं का हल खोजती है
(C) इससे मनुष्य में परस्पर सहयोग पनपता है
(D) यह वाक्पटुता में वृद्धि करती है
उत्तर. B
प्रश्न. पर्यावरण शिक्षा का उद्देश्य है?
(A) प्रकृति का अद्यतन ज्ञान
(B) सूचना प्रदान करना
(C) पर्यावरण के प्रति वैज्ञानिक ज्ञान
(D) जनसंख्या के प्रति जागरूकता
उत्तर. A
प्रश्न. जल की एक छोटी बूंद का निर्माण कई अणुओं से मिलकर होता है. इसमें अणु आपस में किस बल के कारण जुड़े रहते हैं?
(A) गुरुत्वीय बल
(B) केशिकात्व बल
(C) नाभिकीय बल
(D) अन्तर-आण्विक बल
उत्तर. D
प्रश्न. दूरदर्शन, रेडियो, नाटक, कवि गोष्ठियों एवं सिनेमा द्वारा दी जाने वाली पर्यावरणीय शिक्षा को कहते हैं?
(A) औपचारिक पर्यावरणीय शिक्षा
(B) अनौपचारिक पर्यावरणीय शिक्षा
(C) पाठ्यक्रम शिक्षा
(D) विद्यालयीन शिक्षा
उत्तर. B
प्रश्न. कोलहर ने अपना अधिगम सिद्धान्त प्रतिपादित करने के लिए प्रयोग किया?
(A) अलबर्ट नामक बन्दर पर
(B) अलबर्ट नामक चिम्पांजी पर
(C) सुलतान नामक बन्दर पर
(D) सुलतान नामक चिम्पांजी पर
उत्तर. D
प्रश्न. विद्यालयों में शिक्षण के साथ खेलकूद के प्रति रुचि का विकास अधिक सम्भव है यदि?
(A) विद्यालय में खेलकूद के विकास के उचित अवसर दिए गए
(B) खेल के समय छात्रों को कुछ बाँटा जाए
(C) माँ-बाप का भी इनके प्रति उचित दृष्टिकोण हो
(D) बच्चों में उचित माध्यम से खेल के प्रति रुचि विकसित हो जाए
उत्तर. B
प्रश्न. आदर्श पारिवारिक पर्यावरण में बच्चों में उत्तम चरित्र हेतु?
(A) मूल प्रवृत्तियों व्यक्त होती हों
(B) मूल प्रवृत्यात्मक व्यवहार होता हो
(C) आवश्यक अच्छी आदतें बनती हों
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा बिन्दु शैक्षिक भ्रमण के महत्त्व को स्पष्ट करता है?
(A) छात्रों में ज्ञानात्मक तथा भावात्मक योग्यताओं का विकास होता है
(B) छात्रों में सहयोग की भावना तथा समूह में कार्य करने के सामाजिक गुणों का विकास होता है
(C) छात्र वास्तविक अनुभव तथा प्रत्यक्षीकरण द्वारा प्रत्ययों का बोध करते हैं
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
Tag:- हिंदी में ctet पर्यावरण अध्ययन नोट्स pdf हिंदी में uptet पर्यावरण अध्ययन नोट्स pdf REET Level 2 Environmental Important Questions 11 वी पर्यावरण पुस्तक pdf पर्यावरण अध्ययन बुक सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण pdf paryavaran adhyayan पर्यावरण विज्ञान pdf पर्यावरण प्रश्नोत्तरी pdf REET Level 2 Environmental Important Questions
Leave a Reply