REET Level 2 Child Development Mock Test In Hindi MCQ – Mahila Bal Vikas mock test in Hindi pedagogy of Hindi MCQ बाल विकास हिंदी में बहुविकल्पीय परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न हिंदी ctet हिंदी शिक्षाशास्त्र ऑनलाइन परीक्षा बाल मनोविज्ञान MCQ in Hindi utkarsh classes reet online test reet 1 test series pdf.
प्रश्न. प्रगतिशील शिक्षाविदों के विचार से पाठ्यक्रम सम्बन्धी अनुभवों की श्रृंखला को निर्धारित किया जाना चाहिए
(A) बालकों की रुचियों के सातत्य अनुक्रम में
(B) आधारभूत पाठ्यक्रमों के संगठन के अनुरूप
(C) विषय-वस्तु की तार्किकता के आधार पर
(D) पाठयक्रम निर्माता के संगठन के आधार पर
उत्तर. C
प्रश्न. वह परिस्थिति जिसमें कोई बालक कुपोषण का शिकार हो सकता है
(A) अधिक श्रम, अपर्याप्त निद्रा की स्थिति
(B) दूषित वातावरण, रोगग्रस्तता की स्थिति
(C) उपेक्षापूर्ण व्यवहार, खेलकूद की अवहेलना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. शिक्षण प्रक्रिया के दौरान प्रथम पड़ाव है
(A) पहले से योजना बनाना
(B) पाठ्य सामग्री को सुसंगठित करना
(C) बालकों के बैकग्राउण्ड को जानना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. प्रतिभाशाली बालकों को शिक्षा व्यवस्था हेतु उपयुक्त विद्यालय है
(A) ज्ञान प्रबोधिनी
(B) अमर ज्योति
(C) विश्वभारती
(D) शान्ति निकेतन
उत्तर. A
प्रश्न. ब्रेल लिपि का प्रयोग किस तरह के बालकों के शिक्षण हेतु किया जाता है?
(A) अन्धे बालकों के लिए
(B) श्रवण दोष युक्त बालकों
(C) विकलांग बालकों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. नव-नियुक्त शिक्षक को प्रथम प्रवेश के समय जो कार्य करना चाहिए, वह है
(A) उत्तम शुरुआत के लिए प्रशासनिक कार्यों को पूर्व में ही पूर्ण कर ले
(B) बालकों को कठोर अनुशासन में रखे तथा स्वयं को कठोर शिक्षक के रूप में स्थापित करे
(C) बालकों के साथ मधुर सम्बन्ध स्थापित करने का प्रयास करे
(D) बालकों को तथा स्वयं को पारस्परिक परिचय प्राप्त करने का अवसर प्रदान करे
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न में से क्या बुनियादी शिक्षा का स्वरूप नहीं है?
(A) शिक्षा का माध्यम हिन्दी हो
(B)शिक्षा शिल्प पर आधारित हो।
(C) शिक्षा नैतिक मूल्यों पर आधारित हो
(D) शिक्षण कार्य में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए
उत्तर. A
प्रश्न. शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं को अपने प्रशिक्षणों को चुस्त करने के लिए निम्नलिखित कार्य करना आवश्यक है
(A) सामान्य शिक्षा का प्रबन्धन
(B) विशिष्ट पाठ्यक्रमों का संगठन
(C) व्यावसायिक शिक्षा को महत्त्व देना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. जो व्यक्ति शिक्षण व्यवसाय में प्रवेश का इच्छुक है, उसके लिए सर्वोच्च अर्हता है
(A) उच्च बुद्धिलब्धि
(B) सार्वजनिक सम्भाषण योग्यता
(C) उत्तम स्वास्थ्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. छोटे बालकों की ज्ञानेन्द्रियों को क्रियाशील व सक्षम बनाने हेतु
(A) उनके समक्ष सामग्री रखकर निरीक्षण कराएँगे
(B) उनसे वस्तुओं को उठाने रखने का कार्य कराएँगे
(C) उनको क्रियाशील रखेंगे
(D) उनको कक्षा में शान्त बैठने को कहेंगे
उत्तर. C
प्रश्न. यदि शिक्षक कक्षा में शिक्षण के समय कोई गम्भीर त्रुटि कर जाता है, तो उसे निम्नलिखित कार्य करना चाहिए
(A) वह अपनी त्रुटि को तुरन्त स्वीकार कर ले
(B) वह उसे भुलाने का प्रयास करे
(C) त्रुटि करे और भूल जाए
(D) उसके प्रति अनजान बन जाए
उत्तर. A
प्रश्न. कक्षा-कक्ष में बेहतर अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि
(A) शिक्षण सामग्री का उत्तम तरीके से प्रयोग किया जाए
(B) पाठ्य-विषय में खूब मनोरंजन की बातें हों
(C) शिक्षक का व्यक्तित्व प्रभावशाली हो
(D) बालकों को पता हो कि प्रधानाध्यापक किसी भी समय कक्षा में आने वाले हैं
उत्तर. A
प्रश्न. बालकों में स्व-अनुशासन की भावना पैदा करने के लिए आवश्यक
(A) उन्हें कठोर अनुशासन में रखा जाए
(B) उन्हें अनुशासन में रहने के लाभ बताए जाएँ.
(C) अनुशासनहीनता पर उन्हें दण्ड दिया जाए
(D) उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए
उत्तर. D
प्रश्न. यदि कक्षा में कुछ बालक पढ़ने में कमजोर हों और कुछ तेज हों, तो शिक्षक के लिए क्या उचित है?
(A) विभिन्न प्रयोजनों के लिए बालकों को योग्यता व रुचि के आधार पर समूहों में बाँट कर कार्य कराए
(B) कमजोर बालकों को पढ़ाने का काम रोज बालकों को सौंप दें
(C) कमजोर बालकों को स्कूल टाइम के बाद अलग से पढ़ाए
(D) तेज बच्चों को स्वतः पढ़ने की पूट देकर कमजोर बालकों की ओर ध्यान दें
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा बालक शारीरिक रूप से भिन्न है?
(A) श्रवण क्षति युक्त बालक
(B) दृष्टि क्षति युक्त बालक
(C) शारीरिक रूप से विकलांग बालक
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. यदि कक्षा-शिक्षण के दौरान कक्षा के छात्र सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं करते, तो इसका कारण हो सकता है
(A) उस विषय में जो छात्रों को पढ़ाया जा रहा हो
(B) उस बात में जो छात्रों को सिखाई जा रही हो
(C) उस शैली में जिस शैली से छात्रों को पढ़ाया-सिखाया जा रहा हो
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. आप का एक छात्र पढाई की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?
(A) उस छात्र को डाँटेंगे
(B) उसे चेतावनी देने के बाद कक्षा से बाहर निकाल देंगे
(C) पढ़ाते समय उससे प्रश्न पूछते रहेंगे ताकि उसका ध्यान पढ़ाई में लगा रहे
(D) उसको स्पष्ट बता देंगे कि या तो वह ध्यान दे या कक्षा से बाहर चला जाए
उत्तर. C
प्रश्न. अनौपचारिक शिक्षा की व्यवस्था हेतु उपयुक्त है
(A) 6 से 11 वर्ष के बालक
(B)9 से 14 वर्ष के बालक
(C) 15 से 35 आयु वर्ग
(D) ये सभी
उत्तर. B
प्रश्न. शिक्षक को कक्षा-शिक्षण के समय आवश्यक है कि
(A) छात्र प्रसन्नतापूर्वक पढ़ें
(B) कोई छात्र इधर-उधर ध्यान न दे
(C) पाठ पढ़ाने का कार्य कालाँश के समय में पूरा हो जाए
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. विद्यालयों में खेल-कूद करना है
(A) समय का दुरुपयोग
(B) समय का सदुपयोग
(C) छात्रों को व्यस्त रखने का साधन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B
प्रश्न. आप कक्षा में बालकों के सामने एक प्रश्न रखते हैं। आप देखते हैं कि कक्षा के अधिकांश बालक उस प्रश्न का उत्तर देने के लिए अति आतुरता से हाथ उठा रहे हैं। ऐसी स्थिति में
(A) आप बालकों की इतनी अधिक आतुरता पर नाराज होंगे
(B) आप उनकी आतुरता को अशुभ लक्षण मानेंगे
(C) आपको यह नोट करने का अवसर मिलेगा कि कौन-कौन से छात्र ऐसे हैं, जो उत्तर देने के लिए हाथ नहीं उठा रहे हैं
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. C
प्रश्न. बार-बार कहने के बावजूद कोई बालक कक्षा में देर से आता है, आप उसकी इस समस्या का उपचार कैसे करेंगे?
(A) उसे कक्षा में नहीं घुसने देंगे।
(B) उसके अभिभावक को इस सम्बन्ध में सूचित करेंगे
(C) पाठशाला के प्रधानाध्यापक को इसकी सूचना देंगे
(D) उसकी अनदेखी कर देंगे
उत्तर. B
प्रश्न. बुनियादी शिक्षा का आधार मनोवैज्ञानिक माना जाता है इसका प्रमुख कारण है
(A) पाठ्य-विषयों की अपेक्षा बालक को प्रधानता देना
(B) हस्तशिल्प को प्रधानता नहीं देना
(C) ज्ञानेन्द्रियों की शिक्षा देना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
Tag:- Mahila Bal Vikas mock test in Hindi pedagogy of Hindi MCQ child development multiple choice test questions in Hindi child development quiz in Hindi ctet Hindi pedagogy online test child psychology MCQ in Hindi REET Level 2 Child Development Mock Test In Hindi utkarsh classes reet online test reet level 1 test series pdf.
Leave a Reply