Reet Level 1 Environment Question and Answer In Hindi PDF – REET पर्यावरण प्रश्न Reet Level 1 पर्यावरण ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ हिंदी Reet Level 1 पर्यावरण फ्री टेस्ट REET पर्यावरण प्रश्न हिंदी में Paryavaran Adhyayan नोट्स हिंदी reet level 1st, reet level 1 पर्यावरण नोट्स पीडीऍफ़ पर्यावरण प्रश्न और उत्तर ऑनलाइन Reet Level 1 टेस्ट
प्रश्न. शाला स्तर पर दी जाने वाली पर्यावरण शिक्षा का अर्थ है?
(A) ऐसी शिक्षा जो पर्यावरण का ज्ञान दे
(B) जो सामाजिक विकृति उत्पन्न करे
(C) जो बालकों को धार्मिक बनाए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. पर्यावरण शिक्षा व्याख्या करती है?
(A) मानव व समाज के बीच सहसम्बन्धों की
(B) मनुष्य व प्रकृति के बीच सहसम्बन्धों की
(C) धर्म व जाति के बीच सहसम्बन्धों की
(D) मानव व विज्ञान के बीच सहसम्बन्धों की
उत्तर. B
प्रश्न. वायुमण्डल में ग्रीनहाउस गैसों की बढ़ती हुई प्रचुरता निम्नलिखित में से किस एक के सिवाय अन्य सभी का कारण है?
(A) सार्वभौम तापमान (Global warming)
(B) समताप मण्डल में ओजोन परत का रिक्तिकरण
(C) ऑक्सीजन उर्वरण प्रभाव
(D) कार्बन डाइऑक्साइड उर्वरण प्रभाव
उत्तर. C
प्रश्न. शिक्षण की प्रोजेक्ट विधि विद्यार्थी को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती है क्योंकि?
(A) यह व्यक्तिगत विभिन्नताओं को स्वीकार करती है
(B) यह विद्यार्थी में अन्तर्निहित शक्तियों का विकास करती है
(C) विद्यार्थी के ज्ञान का आधार उसका निजी अनुभव होता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. एकल परिवार का प्रमुख गुण होता है?
(A) वृद्धों एवं बालकों की देखभाल
(B) बालकों का दूसरों पर आश्रित रहना
(C) बालकों में निर्णय लेने की क्षमता का विकास
(D) बालकों में परिवार के सदस्यों के प्रति लगाव
उत्तर. C
प्रश्न. पर्यावरण शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है?
(A) औद्योगिकरण की प्रक्रिया को मन्द करना
(B) शुद्ध पेय जल आपूर्ति
(C) खाद्य पदार्थों के उत्पादन पर जोर
(D) प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट होने से बचाना
उत्तर. D
प्रश्न. कक्षा-शिक्षण में दृश्य सामग्री का प्रयोग करने में आप किस बात का ध्यान रखेंगे?
(A) उसे नाटकीय ढंग से प्रस्तुत करेंगे
(B) वह पाठ्य-विषय के अनुरूप हो
(C) यह बच्चों को अज्ञात से ज्ञात की ओर ले जाने वाली हो
(D) उसके बारे में बच्चों को पहले से बता देंगे
उत्तर. B
प्रश्न. पर्यावरणीय अध्ययन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय धरोहर के प्रति क्या भावना?
होनी चाहिए?
(A) निष्ठा की भावना
(B) सुरक्षा की भावना
(C) सम्मान की भावना
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. किसी 8 वर्ष के लड़के के भोजन में सम्मिलित आवश्यक तत्त्व है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) खनिज लवण
(D) ये सभी
उत्तर. D
प्रश्न. भारत की पहली ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चली?
(A) थाणे से मुम्बई तक
(B) मुम्बई से गांधीनगर तक
(C) मुम्बई से थाणे तक
(D) मुम्बई से अहमदाबाद तक
उत्तर. C
प्रश्न. पृथ्वी के तापमान के निरन्तर वृद्धि का परिणाम क्या होगा?
(A) हिम का पिघलना
(B) समुद्रों के जल स्तर में वृद्धि
(C) सागर तटीय भागों का जलमग्न होना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. पाठ्य सहगामी क्रियाओं का प्रमुख उद्देश्य होता है?
(A) विद्यार्थियों को विद्यालय छोड़ने से बचाना
(B) विद्यार्थियों को उन्नतशील विद्यालयी वातावरण प्रदान करना
(C) विद्यार्थी अनुशासनहीनता की समस्याओं का निदान करना
(D) विद्यार्थियों के विकास को संवर्द्धित करना
उत्तर. D
प्रश्न. किसी भी तालाब में पाए जाने वाले सजीवों में से कौन-सा सजीव एक कोशिकीय है?
(A) मेंढक
(B) अमीबा
(C) मछली
(D) जलीय पौधे
उत्तर. B
प्रश्न. यदि आप किसी तालाब का ध्यानपूर्वक निरीक्षण करते हैं, तो उस तालाब की मछलियों, मेंढ़क एवं कछुओं को किस वर्ग में रखेंगे?
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता
(D) द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ता
उत्तर. D
प्रश्न. एक तालाब पारितन्त्र में बड़ी मछलियाँ, कछुए, मेंढक होते हैं?
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता
(D) द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ता
उत्तर. D
प्रश्न. एक ही पोषण स्तर के जीवधारी हैं?
(A) हिरन एवं मधुमक्खी
(B) चीता एवं भेड़िया
(C) सर्प एवं केंचुआ
(D) कौआ एवं गाय
उत्तर. A
प्रश्न. एक पारितन्त्र में दो घटक होते हैं?
(A) पादप एवं प्राणी
(B) जीवीय तथा अजीवीय
(C) मछली एवं मेंढक
(D) मेंढक एवं शेर
उत्तर. B
प्रश्न. विद्यालय में यदि बालकों की वाद-विवाद प्रतियोगिता होने वाली है, तो आप बालकों को?
(A) भाषण के लिए वह कहाँ से सामग्री लें, इसका मार्गदर्शन करेंगे
(B) भाषण का अभ्यास कराएँगे
(C) भाषण लिखने की विधि बताएँगे
(D) भाषण लिखकर देंगे
उत्तर. A
प्रश्न. यदि किसी बालक के शरीर में साँस की कमी हो गई है, त्वचा लटक गई है और मांसपेशियों में ढीलापन आ गया है तो?
(A) वह लवणों की कमी से ग्रसित है
(B) वह शरीर में जल की कमी से ग्रसित है
(C) वह कुपोषण से ग्रसित है
(D) इसे टी.बी. हो सकती है
उत्तर. C
प्रश्न. एक अवस्था से दूसरी अवस्था में पानी के बार-बार बदलने तथा फिर से जल में परिवर्तित होने के प्रक्रम को कहते हैं?
(A) वर्षा
(B) जल चक्र
(C) वायोत्सर्जन
(D) संघनन
उत्तर. B
प्रश्न. कक्षा शिक्षण के दौरान एक शिक्षक को शिक्षण विधियों का ज्ञान अवश्य होना चाहिए?
(A) इससे शिक्षण अधिक प्रभावशाली हो जाता है
(B) इससे शिक्षण कार्य जल्दी सम्पन्न किया जा सकता है
(C) इससे शिक्षण कार्य आसानी से किया जा सकता है
(D) इससे शिक्षक को आत्म-विश्वास मिलता है
उत्तर. A
प्रश्न. छात्र केन्द्रित शिक्षण विधियों में प्राय: शिक्षकों की भूमिका रहती है?
(A) समस्या उत्पन्न करने वाली परिस्थितियों का निर्माण करना
(B) छात्रों के लिए सम्भावित सामग्री एवं संसाधनों को जुटाना
(C) छात्रों की उपकल्पना निर्माण से मदद करना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. प्रोजेक्ट एक समस्यामूलक कार्य है जो अपनी स्वाभाविक परिस्थितियों के अन्तर्गत पूर्णतः को प्राप्त करता है,” यह कथन है
(A) जे. ए. स्टीवेन्सन का
(B) किलपेट्रिक का
(C) बैलार्ड का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. प्रयोग प्रदर्शन के साथ-साथ विषय सामग्री के प्रस्तुतीकरण में एक शिक्षक को निम्नलिखित सावधानी बरतनी चाहिए?
(A) दृष्टान्तों का पर्याप्त प्रयोग
(B) उचित प्रश्नों की प्रस्तुति
(C) स्पष्ट उच्चारण एवं भाषा प्रवाह
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण अध्ययन पढ़ाने का उद्देश्य निरूपित है?
(A) विद्यालयों में बच्चों के अनुभवों को बाहरी दुनिया से जोड़ना
(B) बच्चों को तकनीकी शब्दावली और परिभाषाओं से परिचित कराना
(C) पर्यावरण अध्ययन से सम्बन्धित तकनीकी शब्दों का आकलन
(D) अपने ज्ञान का विस्तार करने के लिए बच्चों को सूचना देना कि उन्हें कौन-सी पुस्तकें पढ़नी चाहिए?
उत्तर. A
Tag:- REET Environment Questions Reet Level 1 Environment Online Test Series Hindi Reet Level 1 Environment Free Test REET Environment Questions In Hindi Paryavaran Adhyayan Notes Hindi reet level 1st ,reet level 1 environment notes pdf Environment Question & Answer Online Reet Level 1 Questions Test
Leave a Reply