REET Exam Bal Vikas Question Answer In Hindi MCQ – Bal Vikas वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में Bal Vikas Quiz in Hindi बाल विकास मॉक टेस्ट हिंदी में हिंदी MCQ महिला बाल विकास मॉक टेस्ट
प्रश्न. निम्न में से क्या शिक्षा का एक यथार्थवादी लक्ष्य है?
(A) आनन्दमय और संकल्पित जीवन
(B) आध्यात्मिक प्रगति
(C) चरित्र निर्माण
(D) आत्म साक्षात्कार
उत्तर. A
प्रश्न. समूह अधिगम में छात्रों की आवश्यकताएँ होती हैं
(A) समूह प्रशंसा प्राप्त करना
(B) कार्य को समान रूप से वितरित करना
(C) व्यक्तिगत मत की उपेक्षा करना
(D) नेता को अनुयायियों से पृथक् करना
उत्तर. A
प्रश्. शिक्षक-अभिभावक परिचर्चा कब होनी चाहिए?
(A) जब छात्र विद्यालय में भर्ती होते हैं
(B) जब परीक्षा का परिणाम घोषित हो
(C) समय-समय पर
(D) जब विद्यालय में कोई उत्सव हो
उत्तर. C
प्रश्न. शिक्षण प्रक्रिया के दौरान सभी बालक आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर नहीं देते तो आप इस समस्या का समाधान कैसे करेंगे?
(A) प्रश्न बार-बार दोहरा कर
(B) बालकों पर गुस्सा हो कर
(C) प्रश्न को वहीं छोड़ देंगे
(D) प्रश्न बदलकर उत्तर प्राप्त करेंगे
उत्तर. D
प्रश्. शिक्षक-अभिभावक वार्तालाप का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि
(A) बालक की उपलब्धियों व लक्ष्यों के बारे में शिक्षक अभिभावक दोनों सहमत हो जाते हैं
(B) शिक्षक अभिभावक को समझाता है कि उसने बालकों को किस आधार पर कितने-कितने अंक दिए हैं
(C) अभिभावक शिक्षक को बालक का पूर्व-वृत बताता है
(D) अभिभावक शिक्षक से पूछे कि बालक का गृह-कार्य पूरा करने में वह कैसे तथा कितनी सहायता करे।
उत्तर. A
प्रश्. कक्षा में धीमी गति से सीखने वाले बालकों के लिए एक शिक्षक को निम्न में से क्या उपाय करने चाहिए?
(A) शिक्षक अतिरिक्त समय देकर उन्हें पढ़ाए
(B) ऐसे बालकों की अलग कक्षाएँ चलाई जाएँ
(C) उन्हें कम गृह कार्य दिया जाए
(D) पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए
उत्तर. D
प्रश्न. निम्न में से क्या व्यवसायपरक शिक्षा का लक्ष्य है?
(A) शिक्षा से व्यवसाय मिले
(B) शिक्षा और व्यवसाय दोनों ही मिलें
(C) किसी व्यवसाय में शिक्षा दी जाए
(D) शिक्षा के साथ व्यवसाय की जानकारी हो
उत्तर. A
प्रश्न. बालक के समाजीकरण का उद्देश्य निहित है
(A) उसके व्यक्तिगत-सामाजिक समायोजन में
(B) उसकी अभिवृत्ति रुचि एवं विश्वासों में
(C) समूह मानकों के प्रति अनुरक्ति में
(D) सामाजिक समूह के प्रतिमानों में
उत्तर. C
प्रश्न. निम्न में से क्या विद्यालय में पढ़ने वाले बालक के समायोजन की कसौटी है?
(A) उसमें निहित योग्यताएँ
(B) उसमें निहित प्रसन्नता की भावनाएँ
(C) उसमें साथ खेलने वाले बालकों की संख्या
(D) उसमें आत्मनिर्भरता तथा अपेक्षित स्वपूर्णता
उत्तर. C
प्रश्. बालक के बड़ा होने के साथ-साथ उसमें रुचि सम्बन्धी प्रवृत्तियाँ
(A) अनेक रूपों में विकसित होने लगती हैं
(B) निश्चित रूप से विकसित होने लगती हैं
(C) संख्यात्मक दृष्टि से सीमित हो जाती हैं किन्तु उनमें गुणात्मक ___ परिवर्तन दृष्टिगोचर होने लगते हैं
(D) संख्यात्मक एवं गुणात्मक रूप से अपरिवर्तित बनी रहती हैं
उत्तर. B
प्रश्. प्रभावी सम्प्रेषणकर्ता के रूप में आप निम्न में से सबसे पहले किसका चयन करेंगे?
(A) उचित माध्यमों का
(B) मूल्यांकन प्रक्रिया की योजना
(C) संचार के उद्देश्य निर्दिष्ट करना
(D) संचार के लिए विभिन्न माध्यमों की पहचान करना
उत्तर. A
प्रश्. किशोरावस्था को असंगठन एवं द्वन्द्व का काल कहा जाता है, इसका कारण है
(A) किशोरों में अनेक द्वन्द्वात्मक रुचियों जागृत हो जाती हैं
(B) किशोर पूर्व कक्षाओं में सीखे गए पाठों को भूल जाते हैं
(C) किशोरों के विषय में जिन सामाजिक माँगों की अपेक्षा की जाती है, वे वर्तमान में उनकी आवश्यकताओं के साथ द्वन्द्वात्मक विरोध प्रकट करती है
(D) शरीर-रसायन में होनेवाले तीव्र परिवर्तनों के फलस्वरूप किशोर उनको वातावरण के साथ पुनर्समायोजित करने में असमर्थ होते हैं
उत्तर. C
प्रश्न. यदि शिक्षक को कोई नया पाठ पढ़ाना हो, तो उसे पाठ को प्रारम्भ करना चाहिए
(A) विषय के पुनर्विचार से
(B) बालकों में निहित पूर्व पाठ सम्बन्धी ज्ञान से
(C) शिक्षक की स्वयं की रुचि के अनुरूप
(D) विषय के महत्त्व की व्याख्या से
उत्तर. B
प्रश्न. कमजोर बालकों के शैक्षिक स्तर को आप कैसे ऊपर उठाएँगे?
(A) प्रधानाध्यापक को सूचना देकर
(B) अभिभावकों को सूचना देकर
(C) कमजोर विद्यार्थियों को अधिक समय देकर
(D) अच्छे विद्यार्थियों की सहायता लेकर
उत्तर. C
प्रश्न. प्रयोग-प्रदर्शन के साथ-साथ विषय सामग्री के प्रस्तुतीकरण में एक शिक्षक को निम्नलिखित सावधानी बरतनी चाहिए
(A) दृष्टान्तों का पर्याप्त प्रयोग
(B) उचित प्रश्नों की प्रस्तुति
(C) स्पष्ट उच्चारण एवं भाषा प्रवाह
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. कक्षा-कक्ष में विचार सम्प्रेषण की सबसे बड़ी समस्या है
(A) कक्षा में शोरगुल
(B) शिक्षक के स्तर पर भ्रान्ति
(C) कक्षा में अधिक बाह्य व्यवधान
(D) शिक्षण सामग्री का अभाव
उत्तर. D
प्रश्न. कोहलर द्वारा प्रतिपादित सीखने का नियम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) सूझ पर
(B) अनुक्रिया पर
(C) अनुकरण पर
(D) प्रयत्न-भूल पर
उत्तर. A
प्रश्न. समय-समय पर पाठ्य-पुस्तकों को बदलते रहना चाहिए, चूंकि
(A) शिक्षक एक ही पुस्तक पढ़ाते हुए ऊबने लगता है
(B) नए लेखकों को लिखने का अवसर मिलता है
(C) ज्ञान का नवीनीकरण होता रहता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A
प्रश्. निम्न में से क्या एक आजकल दी जा रही शिक्षा की प्रमुख विशेषता है?
(A) बालकों के भविष्य को सुधारती है
(B) इसमें ज्ञान का स्वरूप एकदम सैद्धान्तिक है
(C) इसमें ज्ञान उच्च श्रेणी का है
(D) इसमें ज्ञान का स्वरूप नीरस है
उत्तर. B
प्रश्न. अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन लाना ही अधिगम है, यह कथन है
(A) जीन पियाजे का
(B) गेट्स महोदय का
(C) स्किनर का
(D) गिलफोर्ड
उत्तर. B
प्रश्न. जब कोई बालक पढ़ने में अरुचि प्रदर्शित करे, तो शिक्षक को निम्न में से
क्या उपाय करना चाहिए?
(A) उसके गृहकार्य में कटौती करे
(B) प्राचार्य से उसकी शिकायत करे
(C) वास्तविक कारण की खोज करे
(D) नवीन शिक्षण कार्य प्रदान करे
उत्तर. C
प्रश्न. एक शिक्षक के लिए समस्त शैक्षिक एवं व्यावसायिक अवसरों का ज्ञान एकत्रित करना आवश्यक होता है।
(A) निर्देशन प्राप्त करने हेतु
(B) परामर्श प्रदान करने हेतु
(C) निरीक्षण करने हेतु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
प्रश्न. किशोरावस्था में नेतृत्व का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ है?
(A) मानसिक चेतना के
(B) शारीरिक आकार एवं शक्ति के
(C) विद्यालय में सफलता के
(D) सदस्य समूह में लोकप्रियता के
उत्तर. C
Tag:- Bal Vikas objective question in Hindi Bal Vikas quiz in Hindi child development mock test in Hindi pedagogy of Hindi MCQ Mahila Bal Vikas mock test in Hindi reet Bal Vikas test reet 2020 important questions Bal Vikas ki Avdharna Se related mock test question REET Exam Bal Vikas Question Answer In Hindi MCQ.
Leave a Reply