REET Exam बाल विकास और शिक्षा संबंधी प्रश्न और उत्तर 2022

REET Exam बाल विकास और शिक्षा संबंधी प्रश्न और उत्तर
REET Exam बाल विकास और शिक्षा संबंधी प्रश्न और उत्तर

REET Exam बाल विकास और शिक्षा संबंधी प्रश्न और उत्तर – बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बाल विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF REET बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर रीत के लिए मनोविज्ञान सवाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शिक्षा मनोविज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर पीडीएफ सीटेट के प्रश्न उत्तर.

 

 

प्रश्न. सहायक सामग्री, उदाहरण, दृष्टान्त आदि के प्रयोग करने में विचार-संचार में बाधा उत्पन्न होती है। इस कथन से आप
(A) पूर्ण असहमत हैं
(B) आंशिक रूप से असहमत हैं
(C) पूर्ण सहमत है
(D) सन्तुष्ट नहीं हैं
उत्तर. A

प्रश्न. आपकी कक्षा में कुछ छात्र बहुत तीव्र बुद्धि वाले हैं। ऐसे छात्रों की पाठ्य-वस्तु के सम्बन्ध में आप क्या करना चाहेंगे?
(A) उनसे कह देंगे कि वे अपनी इच्छा के अनुसार कक्षा में आएँ
(B) प्रधानाध्यापक से कहेंगे कि उन छात्रों को अगली कक्षा में पढ़ाया जाए
(C) उन छात्रों को विशेष कार्य देंगे, जो सामान्य कक्षा के छात्रों को दिए जाने याले कार्य से मुश्किल हो
(D) उनसे कह देंगे कि वे अपना अधिकांश समय पुस्तकालय में व्यतीत करें
उत्तर. C

प्रश्न. शरारती बालकों से भरी एक कक्षा के प्रति आपकी प्रतिक्रिया होगी
(A) कुछ छात्रों को दूसरे सेक्शन में भेजना
(B) कुछ छात्रों को स्कूल से निकालना
(C) प्रधानाध्यापक को स्थिति से अवगत कराना
(D) उस कक्षा के बच्चों को पढ़ाना बन्द कर देना
उत्तर. A

प्रश्न. परिवार-अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करने का सर्वश्रेष्ठ साधन है। आप इस कथन से
(A) पूर्णतः अराहमत है
(B) आंशिक रूप से सहमत है
(C) पूर्णरूप से सहमत है
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर. C

प्रश्न. छात्रों में सम्प्रेषण कला का विकास करने से लाभ है
(A) बालकों के अधिगम का विकास
(B) बालकों के विचाराभिव्यक्ति क्षमता का विकास
(C) बालक में बात को समझने की शक्ति का विकास
(D) बालक में बात काटकर अपनी बात करने की क्षमता
उत्तर. B

प्रश्न. छात्र क्रिया द्वारा सरलता से सीखते हैं क्योंकि
(A) छात्र स्वयं कार्य करके सीखते हैं
(B) क्रिया रुचिकर होती है
(C) क्रिया रचनात्मक कार्य है
(D) क्रिया में शारीरिक श्रम होता है
उत्तर. A

प्रश्न. आपका बालक संवेगों पर बहुत जल्दी नियन्त्रण खो देता है और जल्द ही आक्रामक हो जाता है, आप उसको सही व्यवहार का ज्ञान कैसे कराएँगे?
(A) जैसे ही वह आक्रामक होगा पैसे ही उसे प्रताड़ित करेंगे
(B) आप ऐसी स्थिति ही नहीं आने देंगे कि वह आक्रामक हो
(C) आप विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उसे संवेगों पर नियन्त्रण रखने का प्रयास कराएँगे
(D) आप उसे विभिन्न समयों पर यह बताएँगे कि जो यह करता है वह गलत है
उत्तर. C

प्रश्न. बालकों के अधिगम का मूल्यांकन प्रमुख रूप से होना चाहिए
(A) सतत् एवं व्यापक प्रक्रिया से
(B) प्रत्येक सत्र के अन्त में
(C) प्रत्येक पाठ के अन्त में
(D) वर्ष के अन्त में
उत्तर. A

प्रश्न. बालकों के आनुवंशिक गुणों में परिवर्तन है
(A) उनके आनुवंशिक व्यवहारों के प्रतिमानों तक सीमित
(B) उनके आनुवंशिक व्यवहारों की संरचना तक सीमित
(C) उनके आनुवंशिक प्रतिमानों एवं संरचनात्मक व्यवहारों तक सीमित
(D) जन्म के पश्चात् ही सम्भव
उत्तर. C

प्रश्न. शिक्षा के उद्देश्य का मूलभूत स्रोत क्या है?
(A) मानव-अनुभव
(B) शिक्षा प्रदान करने वाले कॉलेज
(C) व्यवसायिक संगठन
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. कक्षा-कक्ष में बालक के व्यवहार को अनुशासित करने वाला प्राथमिक कारक है
(A) बालक-प्रेरणाएँ
(B) बालक मित्र मण्डली
(C) शिक्षक प्रभुत्व
(D) पुरस्कार एवं दण्ड
उत्तर. A

प्रश्न. भाषा के विषय में निम्न में से क्या अभिव्यक्ति सत्य है?
(A) एक प्रकार का चिह्न है
(B) विचार विनिमय का माध्यम है
(C) भाषा लिखित होती है
(D) इसका कोई व्यवस्थित रूप नहीं होता है
उत्तर. B

प्रश्न. पाठ्यक्रम से सम्बन्धित शिक्षा के सामान्य उद्देश्यों के विषय में निम्न में से क्या तर्क प्रस्तुत किया जाता है?
(A) बालक के लिए जो भी आवश्यक ज्ञान है, उसे उचित रूप से प्रदान किया जाए
(B) बालक को उसके द्वारा चयनित कार्यक्षेत्र के लिए तैयार किया जाए
(C) बालक को नागरिकता एवं सामाजिक कुशलताओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए
(D) बालक को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर की ओर उन्मुख किया जा
उत्तर. C

प्रश्न. गेस्टाल्टवादियों के अनुसार परिस्थिति का सीधा प्रत्यक्षीकरण किसे माना गया है?
(A) प्रात्यक्षिक स्थैर्य
(B) प्रात्यक्षिक सुरक्षा
(C) अन्तर्दृष्टि
(D) प्रात्यक्षिक सतर्कता
उत्तर. C

प्रश्न. बालक की वह अवस्था जो व्यवहार को लक्ष्य की ओर निर्देशित करती है कहलाती है
(A) सीखना
(B) स्मृति
(C) प्रेरणा
(D) संवेग
उत्तर. C

प्रश्न. प्रशिक्षण-स्थानान्तरण से क्या तात्पर्य है
(A) पर्यावरण से सीखना
(B) नवीन कार्य सीखना
(C) एक परिस्थिति से प्राप्त प्रशिक्षण का दूसरी परिस्थिति के सीखने में उपयोगी होना
(D) विभिन्न प्रशिक्षकों में से भिन्न-भिन्न कीशल सीखना
उत्तर. C

प्रश्न. आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के विषय में निम्न में से क्या सत्य है?
(A) बालक को व्यावसायिक बनाती है
(B) बालक का समाजीकरण करती है
(C) बालक को व्यावहारिक ज्ञान नहीं देती है
(D) बालक को आध्यात्मिक बनाती है
उत्तर. C

प्रश्न. बालकों में तथ्यों को रटने की आदत पाई जाती है। इस आदत के परिणामस्वरुप
(A) बुद्धि कुण्ठित होती है
(B) पाठ्यक्रम के अतिरिक्त और कुछ पढ़ने की रुचि पैदा नहीं होती
(C) मौलिक चिन्तन में बाधा पड़ती है
(D) व्यक्तित्व का सही विकास नहीं होता
उत्तर. C

प्रश्न. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक सम्प्रदाय ने अन्तर्दृष्टि द्वारा अधिगम को विशेष महत्त्व दिया?
(A) व्यवहारवाद
(B) गैस्टाल्ट सम्प्रदाय
(C) मनोविश्लेषण
(D) साहचर्यवाद
उत्तर. B

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक बालक के व्यक्तित्व विकास को सबसे अधिक प्रभावित करेगा?
(A) घर का भावात्मक वातावरण
(B) आनुवंशिक गुण व दोष
(C) सहपाठियों का सामाजिक अनुकूलन
(D) विद्यालय का अनुशासन
उत्तर. A

प्रश्न. विद्यालयों के गुणवत्ता में सुधार के लिए निम्न में से कौन-सा कारण सबसे अधिक प्रभावशाली है?
(A) अधिक वित्त साधन
(B) उपयुक्त सुविधाएँ
(C) प्रतिबद्ध शिक्षक
(D) समुदाय का सहयोग
उत्तर. C

प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर शिक्षक की निम्न में से सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है
(A) जानकारी देना
(B) योजना बनाना
(C) बालकों की देखभाल करना
(D) मार्गदर्शन करना
उत्तर. C

 

 

 

Tag:- Important Child Development Questions and Answers for Child Development PDF REET Child Psychology Questions Answers Psychology Questions for Psychology Important Questions of Psychology Answers Education Psychology Most Important Questions General Knowledge Questions and Answers PDF Sitet Questions Answers REET Exam बाल विकास और शिक्षा संबंधी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*