REET Environment Question Answer In Hindi MCQ

REET Environment Question Answer In Hindi MCQ – पर्यावरण प्रश्न और रीट स्तर के लिए उत्तर 1 बाल विकास एकाधिक विकल्प टेस्ट प्रश्न। REET पर्यावरण प्रश्न रीट पर्यावरण ऑनलाइन क्विज, रीट लेवल 1 फ्री मॉक टेस्ट 2021 रीट लेवल 1 एनवायरनमेंट फ्री टेस्ट महत्वपूर्ण एमसीक्यू मॉक टेस्ट पिछला वर्ष प्रश्न पत्र और एमसीक्यू पिछला वर्ष प्रश्न पत्र

 

 

प्रश्न. पर्यावरण शिक्षण के दौरान मानचित्र पढ़ने के लिए आवश्यक कौशल में शामिल है?
(A) स्थान, दूरी और दिशाओं की सापेक्ष स्थिति को समझने की योग्यता
(B) ड्राइंग और पेन्टिग में विलक्षण कुशलता
(C) ग्लोब पर स्थिति दर्शाने के लिए स्केच और गणनाओं का उपयोग करने की योग्यता
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. पर्यावरणीय प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य नहीं है?
(A) बालको को पर्यावरण विषय का विद्वान बनाना
(B) पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं के प्रति सचेत करना
(C) प्रदूषण की रोकथाम सम्बन्धी उपायों से परिचित कराना
(D) पर्यावरण विषय के प्रति रुचि का विकास करना
उत्तर. A

प्रश्न, पृथ्वी के तापमान में निरन्तर वृद्धि का क्या परिणाम होगा?
(A) हिमशिखरों से हिम पिघलना
(B) समुद्रों का जल स्तर ऊपर उठना
(C) सागर तटीय भागों का जलमग्न होना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

प्रश्न. क्या अभिभावकों को अपने बालकों को गृहकार्य करवाने में सहयोग देना चाहिए?
(A) हाँ, इससे अभिभावकों को अपने बालकों की प्रगति का पता चलता
(B) नहीं, यह अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ है
(C) नहीं, बालकों को अपना गृहकार्य स्वयं करना चाहिए
(D) ही, इससे बालको गृहकार्य अवश्य कर लेंगे
उत्तर. A

प्रश्न. जब बर्फीला पानी किसी गिलास में डाला जाता है तो गिलास के बाहरी सतह पर जलकण दिखलाई पड़ते हैं, इसका कारण?
(A) द्रवीकरण है
(B) वाष्पीकरण है
(C) उन्नयन है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. सी.एन.जी. गैस का मुख्य घटक है?
(A) मेथेन
(B) ब्यूटेन
(C) हेप्टेन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. एल.पी.जी. की विस्तृत शब्दावली है?
(A) लीक्विड पेट्रोलियम गैस
(B) लाइम पेट्रोलियम गैस
(C) लो पेट्रोलियम गैस
(D) लाइट पेट्रोलियम गैस
उत्तर. A

प्रश्न. जल प्रदूषण के नियन्त्रण का उपाय है?
(A) अपशिष्टों को जल स्रोतों में विसर्जित न किया जाए
(B) उपचारित गन्दे पानी का उपयोग सिंचाई में किया जाए
(C) मृत मानव एवं पशुओं को जल में बहाया जाए
(D) गन्दे जल से अपशिष्टों का उत्सर्जन किया जाए
उत्तर. D

प्रश्न. प्रदर्शन की सहायता से शिक्षक विद्यार्थी को महत्त्वपूर्ण अधिगम अनुभव प्रदान कर सकता है जिनसे उसकी का पर्याप्त विकास हो सके?
(A) कार्य क्षमता
(B) बुद्धि
(C) निरीक्षण शक्ति
(D) वैज्ञानिक शक्ति
उत्तर. C

प्रश्न. मूल्यांकन की प्रक्रिया विद्यार्थियों को देती है?
(A) भाषण की प्रेरणा
(B) शैक्षिक प्रगति की प्रेरणा
(C) खाने-पीने की प्रेरणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. पके हुए चावल रेफ्रीजरेटर में अपेक्षाकृत लम्बे समय तक परिरक्षित किए जा सकते हैं, क्योंकि?
(A) रेफ्रीजरेटर में कुछ ऐसे रसायन होते हैं जो रोगाणुओं को नष्ट कर देते हैं.
(B) कम तापमान पर रोगाणु निष्क्रिय हो जाते हैं
(C) रोगाणु कम तापमान पर नष्ट हो जाते हैं
(D) कम तापमान पर भोजन का नमी तत्व घट जाता है
उत्तर. B

प्रश्न. कक्षा शिक्षण के समय चित्र दिखाने में सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण लाभ कौन-सा है?
(A) इससे शिक्षक को कुछ समय के लिए राहत मिल जाती है
(B) इससे पाठ को समझाने में सहायता मिलती है
(C) विद्यार्थी चित्र देखने में रुचि रखते है
(D) इससे विद्यार्थियों का मनोरंजन होता है
उत्तर. B

प्रश्न. हमारे देश में आवश्यकता से अधिक बनों के कटाव व वृक्षारोपण की कमी के कारण उत्पन्न समस्या है?
(A) वायुमण्डलीय परिवर्तन
(B) प्रदूषण का खतरा
(C) भूमि-संरक्षण
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. प्रकृति में विद्यमान जल के असीमित भण्डार का उपभोग किया जाता है?
(A) केवल पौधों के द्वारा
(B) केवल मनुष्य के द्वारा
(C) सभी जीवित प्राणियों, जन्तुओं व पौधों के द्वारा
(D) किसी के द्वारा भी नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. प्रिया कक्षा VI में पढ़ती है। उसने सन्तुलित आहार की विशेषताओं को लिखते समय निम्न में से कौन-सी विशेषता उत्तर पुस्तिका पर लिखी?
(A) गरिष्ठ भोजन
(B) वसायुक्त आहार
(C) महंगा आहार
(D) समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति वाला आहार
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन पारिस्थितिकी तन्त्र के अस्तित्व को बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण कार्य करते हैं?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) अपघटक
उत्तर. D

प्रश्न. जल प्रदूषण का मुख्य कारण है?
(A) वाहनों से निकला धुआँ
(B) वनों की कटाई
(C) औद्योगिक अपशिष्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. शुष्क वातावरण में पाए जाने वाले पौधे कहलाते हैं?
(A) मरुदनिद
(B) कीटभक्षी
(C) परभक्षी
(D) श्वसन मूल
उत्तर. A

प्रश्न. मूल्यांकन किस प्रकार का वर्णन है?
(A) गुणात्मक
(B) परिमाणात्मक
(C)(A) व (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. विद्यार्थियों के चलचित्र देखने के सम्बन्ध में आपकी क्या राय है?
(A) चलचित्र देखने में धन का अपव्यय होता है।
(B) मनोरंजन के लिए चलचित्र देख लेना चाहिए
(C) अच्छे चलचित्र ही देखने चाहिए
(D) चलचित्र देखने में समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए
उत्तर. C

प्रश्न. कुछ पदार्थ ऐसे होते हैं जिनका अध्ययन में ही किया जा सकता है और उन्हें कक्षा में ले जाकर नहीं दिखाया जा सकता है?
(A) घर में
(B).कहीं भी
(C) प्राकृतिक वातावरण में
(D)प्रयोगशाला में
उत्तर. C

प्रश्न. जीवमण्डल है?
(A) पृथ्वी पर रहने वाले सभी जन्तु
(B) पृथ्वी पर रहने वाले सभी पौधे
(C) पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवधारी
(D) पृथ्वी तथा उसका वातावरण जिसमें जीवधारी रहते हैं
उत्तर. D

प्रश्न. जीव-जन्तुओं, पौधों तथा उनके निवास क्षेत्र के सम्पूर्ण संश्लिष्ट के लिए ‘इकोसिस्टम’ शब्द का प्रयोग किया?
(A) टॉन्सले ने
(B) खुराना ने
(C) बीरबल साहनी ने
(D) कोल ने
उत्तर. A

प्रश्न. उतने ही ज्ञान का चयन किया जाए जितने को विद्यार्थी आत्मसात कर सकें तथा उसी ज्ञान को बढ़ाया जाए जिसे समाज मान्यता प्रदान करता है। इस सिद्धान्त को कहा जाता है?
(A) चयन का सिद्धान्त
(B) समायोजन का सिद्धान्त
(C) कार्य का सिद्धान्त
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. पर्यावरण विज्ञान मात्र पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त करने का विषय नहीं है अपितु उसका अपना भी है?
(A) अव्यावहारिक मूल्य
(B) अलग महत्त्व
(C) व्यावहारिक मूल्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. प्रायः देखा गया है कि विद्यार्थी कक्षा में पेड़-पौधों के चित्र देखकर जो ज्ञान प्राप्त करते हैं उसमें?
(A) गलतियों होती हैं
(B) नीरसता होती है
(C) वास्तविकता होती है
(D) ये सभी
उत्तर. B

 

 

 

Tag:- Environment Question & Answer for Reet level 1 Child Development Multiple Choice Test Questions. REET Environment Questions Reet Environment Online Quiz, Reet Level 1 Free Mock Test 2021 Reet Level 1 Environment Free Test REET Environment Question Answer In Hindi MCQ Important MCQ Mock Test Previous Year Question Paper and MCQ Previous Year Question Paper REET Environment Question Answer In Hindi MCQ

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*