REET Child Development & Pedagogy IN Hindi MCQ

REET Child Development & Pedagogy IN Hindi MCQ – हिंदी बाल विकास में हिंदी MCQ बाल विकास प्रश्नोत्तरी और हिंदी पुस्तक शिक्षा शास्त्र में अरिहंत pdf विकास मॉक टेस्ट हिंदी में.

 

 

प्रश्न. आपको छात्रों की ओर से सदैव ये शिकायतें मिलती रहती हैं कि आप कक्षा में पढ़ाते समय जल्दी-जल्दी बोलते हैं। इसका प्रमुख कारण हो सकता है
(A) उपलब्ध समय कम है
(B) आप में आत्मविश्वास की कमी है
(C) बालक आदी हो गए हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. किसी क्रिया को उत्तम अधिगम प्रविधि बनाने के लिए सदैव आवश्यक है
(A) मानसिक व्यायाम
(B) एकात्मक परीक्षण
(C) एक वास्तविक शिक्षा का उद्देश्य
(D) शिक्षक द्वारा संवर्द्धित अधिगम
उत्तर. C

प्रश्न. बालक की अवांछनीय रुचियों को समाप्त करने के लिए उपयुक्त विचार है
(A) उसके रुचि सम्बन्धी अभ्यास एवं पुनरावृत्ति के अवसर तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिए जाएँ
(B) उन्हें अन्य प्रभावी प्रेरकों द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाए
(C) जब तक बालक परिपक्वता तक पहुँचे, प्रतीक्षा की जाए
(D) अभ्यास को दण्ड के प्रभाव से दबाया जाए
उत्तर. B

प्रश्न. शर्मीले बालकों को कक्षा के शिक्षण-कार्य में भाग लेने की प्रेरणा देने का सर्वश्रेष्ठ उपाय यह है कि
(A) उनको गृह-कार्य से मुक्त रखा जाए
(B) उनको कक्षा में अपनी रुचि के विषय पर कुछ बताने को प्रोत्साहित किया जाए
(C) यदि वे किसी प्रश्न का उत्तर न दे सकें, तो उन्हें शर्मिन्दा किया जाए
(D) उनको विशेष स्नेह दिया जाए
उत्तर. B

प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर पाठ्यक्रम का झुकाव किस ओर होना चाहिए?
(A) विषयवस्तु की ओर
(B) सम्पूर्ण विषयों पर साधिकार चेष्टा की ओर
(C) आर्थिक विकास की ओर
(D) बाल अभिवृद्धि के समस्त पक्षों की ओर
उत्तर. D

प्रश्न. शिक्षण की निम्नलिखित तकनीकों में से किसमें मूल प्रावृतिक-अभिप्रेरण का गुण निहित है?
(A) कथन-तकनीक में
(B) छात्रों से अन्योन्यक्रिया में
(C) छात्रों को करके सीखने के लिए कहने में
(D) खेल पद्धति में
उत्तर. B

प्रश्न. सृजनात्मकता के लिए आवश्यक तत्व है
(A) तार्किकता
(B) चिन्तन
(C) संवेदना
(D) कल्पना
उत्तर. D

प्रश्न. बच्चों में रटने की आदत को कम करने के लिए आप क्या सुझाव देंगे?
(A) मूल्यांकन में परिवर्तन करने का
(B) परीक्षा विधि में परिवर्तन करने का
(C) शिक्षण विधि में परिवर्तन करने का
(D) छात्रों में रुचि परिवर्तन करने का
उत्तर. C

प्रश्न. आपके अनुसार, कक्षा के सभी बालकों को एक जैसा ही गृहकार्य देना ठीक है
(A) जी हाँ, इससे मूल्यांकन सही होता है
(B) जी नहीं, क्योंकि सब बालकों का योग्यता स्तर समान नहीं होता
(C) जी नहीं, क्योंकि बालकों की अभिरुचि अलग-अलग हो सकती है
(D) जी हाँ, क्योंकि शिक्षक का काम आसान हो जाता है
उत्तर. C

प्रश्न. आप अपनी कक्षा में बालकों की मौखिक अभिव्यक्ति का विकास कैसे करेंगे?
(A) वाद-विवाद द्वारा
(B) प्रश्न पूछकर
(C) नाटक आयोजित कराकर
(D) चर्चा परिचर्चा कराकर
उत्तर. D

प्रश्न. शिक्षण के क्षेत्र में ली जाने वाली परीक्षाओं के माध्यम से हमें क्या जानकारी मिलती है?
(A) बालक कितना बुद्धिमान है
(B) शिक्षक द्वारा पढ़ाया गया कार्य विद्यार्थी किस प्रकार प्रस्तुत करता है
(C) शिक्षक पूरे वर्ष में किए गए कार्य का कितना भाग याद कर सकता है
(D) बालकों का शैक्षिक विकास सही दिशा में हो रहा है या नहीं
उत्तर. D

प्रश्न. अपने बालकों को प्रभावित करने के लिए एक शिक्षक को निम्न में से क्या आवश्यक है?
(A) वह अध्ययन करके पूरी तैयारी से कक्षा में पढ़ाए
(B) वह पढ़ाते समय ‘मनोवैज्ञानिक शिक्षा के सिद्धान्तों पर चले
(C) वह बालकों के प्रति दृढ़ रहे
(D) हर बात को कई बार दुहराकर छात्रों को समझाए
उत्तर. B

प्रश्न. श्यामपट्ट, शिक्षण में मुख्य सहायक सामग्री है, क्योंकि
(A) इसका प्रयोग पाठ के स्तर पर किया जा सकता है
(B) यह सरलता से उपलब्ध हो जाता है
(C) इसका प्रयोग बार-बार किया जा सकता है
(D) यह विद्यार्थियों को आकर्षित कर लेता है
उत्तर. A

प्रश्न. विद्यालय के छात्रों में भाषण देने की कला को विकसित करने हेतु आवश्यक है
(A) विद्यालय में वाक प्रतियोगिता का आयोजन करना
(B) छात्रों को व्यक्तिगत रूप में बोलने का अभ्यास करना
(C) कुछ अच्छे वक्ताओं को विद्यालय में आमन्त्रित करना
(D) भाषण की कला पर व्याख्यान देना
उत्तर. B

प्रश्न. एक बालक निम्न में किसके द्वारा पाठ्य सामग्री को ठीक प्रकार सीख सकता है?
(A) याद करके
(B) सुनने के द्वारा
(C) माता-पिता द्वारा
(D) स्वयं करके
उत्तर. D

प्रश्न. आप छात्रों को किसी नई पुस्तक का अधिगम कराने हेतु निम्न में से प्राथमिक रूप से क्या प्रयोग करेंगे?
(A) बालकों के स्तर का ज्ञान प्राप्त करेंगे
(B) बालकों को नवीन उदाहरण देंगे।
(C) कक्षा-कक्ष में नवीन विधियों का प्रयोग करेंगे
(D) बालकों को सीखने के नियम बताएँगे
उत्तर. A

प्रश्न. शिक्षण क्रिया तब तक शिक्षण उद्देश्यों में असफल होती है, जब तक बालक
(A) अनुशासित न हों
(B) निष्ठावान न हो
(C) इसके लिए इच्छुक न हों
(D) अन्वेषी न हो
उत्तर. C

प्रश्न. शिक्षक बनने के बाद आपके विचारानुसार प्रत्येक शिक्षक के घर पर किस वस्तु का होना जरूरी है?
(A) पुस्तकालय
(B) टेलीविजन
(C) सजा हुआ ड्राइंग रूम
(D) सुन्दर मकान
उत्तर. A

प्रश्न. कक्षा-शिक्षण के दौरान प्रश्न-उत्तर विधि से
(A) अध्यापक को पता लगता है कि छात्र पाठ को कितना समझ रहे हैं
(B) छात्रों में आत्मविश्वास पैदा होता है व बढ़ता है
(C) छात्रों को अपनी बात ठीक ढंग से पूछने का प्रशिक्षण मिलता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा कथन सम्प्रेषक के लिए सही नहीं है?
(A) एक अच्छा सम्प्रेषक एक अच्छा शिक्षक नहीं हो सकता
(B) एक अच्छा सम्प्रेषक अच्छा हास्य-बोध रखता है।
(C) एक अच्छा सम्प्रेषक व्यापक अध्ययन याला होता है।
(D) एक अच्छा सम्प्रेषक भाषा पर पूर्ण अधिकार रखता है
उत्तर. A

 

 

 

Tag:- pedagogy of Hindi MCQ Bal Vikas quiz in Hindi child development and pedagogy book Arihant pdf in Hindi REET Child Development & Pedagogy IN Hindi MCQ child development and pedagogy MCQ in Hindi child development and pedagogy pdf in Hindi child development and pedagogy questions in Hindi child development and pedagogy book by ncert pdf in Hindi child development mock test in Hindi.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*