REET बाल विकास मॉक टेस्ट हिंदी में MCQ

REET बाल विकास मॉक टेस्ट हिंदी में MCQ – Child Development Mock Test in HindiChild Development Quiz in Hindi Mahila Bal Vikas mock test in Hindi CTET हिंदी शिक्षाशास्त्र ऑनलाइन टेस्ट बाल विकास प्रश्नोत्तरी.

 

 

प्रश्न. एक बालक की बुद्धि-लब्धि 120 है आपके अनुसार वह बालक है
(A) मानसिक रूप से पिछड़ा
(B) सामान्य
(C) प्रतिभाशाली
(D) समस्यात्मक
उत्तर. C

प्रश्न. 90 से कम बुद्धि-लब्धि वाले बालक को क्या कहते है?
(A) वंचित बालक
(B) प्रतिभाशाली बालक
(C) सृजनात्मक बालक
(D) मानसिक रूप से पिछड़े बालक
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से क्या अधिगम की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला कारक है?
(A) लिंग भेद
(B) आयु एवं परिपक्वता
(C) स्वास्थ्य
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. नैतिक मूल्य नियमावली से क्या तात्पर्य है।
(A) कुछ निश्चित मापदण्ड जिनका पालन व्यवस्था विशेष में कार्यरत सभी व्यक्ति करते हैं
(B) आदर्शों एवं सिद्धान्तों का सूची-पत्र जिसे किसी व्यवसाय के प्रत्येक सदस्य पर लागू किया जाता है
(C) ऐसे निश्चित मापदण्ड जिनका. अनुमोदन उच्च अधिकारी करते हैं किन्तु पालन निम्न स्तर के कर्मचारी करते हैं
(D) किसी व्यावसायिक जगत की एक आवश्यक बुराई है
उत्तर. C

प्रश्न. आप कक्षा में पढ़ा रहे हैं। अचानक आप देखते हैं कि पीछे की सीट पर एक बालक टेबल पर सिर रखकर सो गया है। आप करेंगे?
(A) उसे जगाकर डौटेगे
(B) उसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से करेंगे
(C) उसे ऐसा करने देंगे व बाद में उससे इसका कारण पूछेगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. शिक्षा योजना के अन्तर्गत सर्वाधिक प्रभावी तत्त्व होता है
(A) बालकों के कल्याण की प्रोन्नति
(B) शिक्षण कार्य विषयों का संगठन
(C) विद्यालय व्यवस्थाओं का उत्तम प्रयोग
(D) पाठ्यक्रम का उत्तम क्रियान्वयन
उत्तर. A

प्रश्न. शिक्षा योजना में सर्वाधिक प्रभावी तत्त्व है
(A) बालक-पाठ्य पुस्तक सम्बन्ध
(B) बालक-प्रधानाध्यापक सम्बन्ध
(C) समाज-समुदाय सम्बन्ध
(D) शिक्षक-बालक सम्बन्ध
उत्तर. D

प्रश्न. “प्रेरणा, बालकों में रुचि उत्पन्न करने की कला है।” यह निम्न में से किसका कथन है?
(A) थॉमसन का
(B) वुडवर्थ का
(C) गेट्स का
(D) रॉस का
उत्तर. C

प्रश्न. शिक्षण प्रक्रिया के दौरान संवेग किस प्रकार महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है?
(A) शिक्षक बालकों के संवेगों को जाग्रत करके पाठ में उनकी रुचि उत्पन्न कर सकता है
(B) बालकों के संवेगों का ज्ञान प्राप्त करके उपयुक्त पाठ्यक्रम के निर्माण में सफलता प्राप्त कर सकता है
(C) शिक्षक बालकों में वांछनीय संवेगों का विकास करके अपने शिक्षण को सफल बना सकता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. रटने की आदत से बालकों को होने वाली हानि है
(A) उनकी बुद्धि विकसित नहीं होती
(B) वे मौलिक चिन्तन नहीं कर पाते
(C) उनमें आत्मविश्वास समाप्त हो जाता है
(D) ये कक्षा-शिक्षण से कट जाते हैं
उत्तर. B

प्रश्न. ऐसे बालक जो प्रत्येक क्षेत्र में औसत बालक से अधिक तीव्र, बुद्धिमान, शारीरिक स्फूर्ति वाले एवं जीवन में अधिक सफलता पाते हैं, वे कहलाते हैं
(A) पिछड़े बालक
(B) प्रतिभाशाली बालक
(C) विकलांग बालक
(D) समस्यात्मक बालक
उत्तर. B

प्रश्न. किसी बालक द्वारा बार-बार एक ही तरह की प्रतिक्रिया करने का प्रमुख कारण है
(A) क्रिया निष्पादन की कमी
(B) स्मरण शक्ति की कमी
(C) बोध की कमी
(D) दृश्य बोध की कमी
उत्तर. A

प्रश्न. समावेशी शिक्षा का सम्बन्ध है
(A) विकलांग बच्चों से
(B) लैंगिक समानता एवं भेदभाव रहित शिक्षा से
(C) विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा से
(D) उपरोक्त सभी से
उत्तर. D

प्रश्न. मास्लो के अनुसार, बालक सबसे पहले अपनी कौन-सी आवश्यकताएँ पूरी करता है?
(A) सुरक्षा
(B) सम्मान
(C) दैहिक
(D) सामाजिक
उत्तर. C

प्रश्न. अधिगम हेतु सर्वश्रेष्ठ विधि है
(A) अज्ञात से ज्ञात की ओर
(B) अज्ञात से अज्ञात की ओर
(C) ज्ञात से अज्ञात की ओर
(D) ज्ञात से ज्ञात की ओर
उत्तर. C

प्रश्न. किस विधि द्वारा शिक्षक की अपने विषय ज्ञान में सर्वाधिक वृद्धि होती है?
(A) विषय पर लेख लिखने से
(B) किताबें लिखने से
(C) छात्रों को ट्यूशन देने से
(D) अपने विषय से सम्बन्धित साहित्य पढ़ने से
उत्तर. D

प्रश्न. शिक्षा शिक्षण के क्षेत्र की एक मुख्य समस्या है
(A) बच्चों के अभिभावकों की निर्धनता
(B) बच्चों के अभिभावकों की कम शिक्षा
(C) अच्छे एवं योग्य अध्यापकों का अभान
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. पाठ्यक्रम में समाहित किया जाता है
(A) विषयवस्तु जिसे विद्यालय में छात्र पढ़ते हैं
(B) विषय जो विद्यालय के प्रशासकों द्वारा निर्धारित किए जाते हैं
(C) विद्यालय कार्यक्रमों के द्वारा छात्र को प्रदान किए जाने वाले अनुभव
(D) पाठ योजनाएँ जिन्हें शिक्षक तैयार करते हैं
उत्तर. C

प्रश्न. व्याख्यान विधि हेतु सर्वश्रेष्ठ परिस्थिति है
(A) जब शिक्षक किसी नवीन एवं जटिल पाठ को प्रारम्भ करने जा रहे हों
(B) जब शिक्षक किसी सैद्धान्तिक पक्ष की व्याख्या करना चाहते हों
(C) जब शिक्षक किसी प्रदर्शन की व्याख्या करने में रुचि रखते हों
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B

प्रश्न. शिक्षा के स्वरूप को परिभाषित किया जाता है
(A) ज्ञान अर्जन के रूप में
(B) पुस्तकों से ज्ञान प्राप्ति के रूप में
(C) अनुभवों के द्वारा होने वाली ज्ञान वृद्धि के रूप में
(D) विद्यालयी शिक्षा के पर्यायवाची शब्द के रूप में
उत्तर. C

प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम मातृभाषा होना चाहिए, क्योंकि
(A) इससे देशप्रेम की भावना विकसित होती है
(B) इससे बालकों को पाठ्य-वस्तु समझने में सुविधा होती है
(C) इससे मातृभाषा के विकास में सहायता मिलती है।
(D) बालकों को अपने आस-पास के वातावरण को समझने में सहायता मिलती है
उत्तर. D

प्रश्न. जब कोई बालक संवेग से वशीभूत होता है, तो उसमें निम्न में से किस शक्ति का अभाव पाया जाता है?
(A) विचार करने की
(B) क्रोध करने की
(C) उचित व्यवहार शक्ति
(D) ये सभी
उत्तर. A

प्रश्न. वह अर्जित कारण जिसके परिणाम स्वरूप प्रेरणा की उत्पत्ति होती है
(A) मूल प्रवृत्तियों
(B) रुचि
(C) आत्मरक्षा की भावना
(D) अचेतन मन
उत्तर. B

 

 

 

Tag:-  Child Development Mock Test in Hindi Child Development Quiz in Hindi Mahila Bal Vikas mock test in Hindi CTET Hindi Pedagogy online test Bal Vikas Quiz in Hindi CTET Pedagogy Mock Test in Hindi REET GK Mock Test REET Online Free Test Series Level 1 2021 REET बाल विकास मॉक टेस्ट हिंदी में MCQ.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*