राजस्थान पर्यटन स्थल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF 2022

राजस्थान पर्यटन स्थल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF
राजस्थान पर्यटन स्थल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF

नमस्कार दोस्तों Educationjosh.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है. आज इस पोस्ट में Rajasthani  GK परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह सभी प्रश्न आगामी परीक्षा मैं पूछे जाने की पूरी पूरी संभावना है.  इसलिए आज हमने इस पोस्ट राजस्थान पर्यटन स्थल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. Important Questions and Answers of Rajasthan Tourism Site PDF. Rajasthan Premier Tourist Destination And Palace. Rajasthan Tourism Rajasthan Tourism Development Corporation Limited. Rajsamand and the Pali districts Haldi Ghati is a very popular tourist place in Rajasthan basic questions selected tourist places objective type questions with answers are very important to download the latest Rajasthan GK Questions and answers

 

प्रश्न. राजस्थान राज्य में शाही रेलगाड़ी कब प्रारम्भ की गई
(A) जनवरी, 1982
(B) जनवरी, 1986
(C) दिसम्बर, 1984
(D) मार्च, 1987
उत्तर. A

प्रश्न. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहाँ स्थित है
(A) कोटा
(B) झालावाड़
(C) जयपुर
(D) बूंदी
उत्तर.D

प्रश्न. अमर सागर तालाब एवं उद्यान स्थित है
(A) (अलवर)
(B) (जैसलमेर)
(C) (उदयपुर)
(D) (जयपुर )
उत्तर.B

प्रश्न. पर्यटन के विकास के लिए राजस्थान सरकार की डेजर्ट ट्राइएंगल योजना मरु त्रिकोण किन जिलों के लिए प्रस्तावित है
(A) अजमेर, कोटा व बीकानेर
(B) जयपुर, जोधपुर व कोटा
(C) जोधपुर, जैसलमेर व बीकानेर
(D) पाली, सिरोही व जयपुर
उत्तर.C

प्रश्न. किस नगर में एक टॉड नामक विशाल चट्टान पर्यटकों को आकर्षित करती है, उस नगर का नाम है
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) माउन्ट आबू
उत्तर.D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पर्यटन की दृष्टि से महल एवं फव्वारों के लिए प्रसिद्ध नगर है
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) डीग
उत्तर.D

प्रश्न. राजस्थान राज्य मेंपर्यटन स्थल पटवों की हवेली कहाँ स्थित है
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) धौलपुर
उत्तर.A

प्रश्न. पर्यटन के दृष्टिकोण से राजस्थान को बाँटने की योजना है
(A) 10 क्षेत्रों में
(B) 8 क्षेत्रों में
(C) 6 क्षेत्रों में
(D)4 क्षेत्रों में
उत्तर.C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जयपुर के हवा महल में हवा आने के लिए कितनी खिड़कियाँ बनवायी गयी हैं
(A)951
(B) 952
(C)953
(D) 1047
उत्तर.C

प्रश्न. राज्य का वह कौन सा विख्यात नगर है जो रेगिस्तान पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) जालौर
(D) जैसलमेर
उत्तर.D

प्रश्न. जोधपुर में प्राचीन राजाओं की छतरियों एवं उद्यान के लिए प्रसिद्ध स्थान का नाम है
(A) मण्डौर
(B) दुर्ग
(C) ओसियाँ
(D) जसवन्त थड़ा
उत्तर.A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जयपुर में नाहरगढ़ किले की तलहटी में स्थित ‘गैटोर’ पर्यटकों को आकर्षित करता है क्योंकि यहाँ निर्मित है
(A) मन्दिर
(B) छतरियाँ
(C) महल
(D) किला
उत्तर.B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पर्यटन निदेशालय किस नगर में स्थित है
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
उत्तर.B

प्रश्न. सूर्यास्त का दृश्य देखने के लिए पर्यटकों को राजस्थान के किस नगर में जाना चाहिए
(A) उदयपुर
(B) माउन्ट आबू
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर
उत्तर.B

प्रश्न. राजस्थान में राज्य सरकार ने पर्यटन को किस वर्ष उद्योग घोषित किया
(A) फरवरी, 1989
(B) फरवरी, 1988
(C) फरवरी, 1987
(D) फरवरी, 1986
उत्तर.A

प्रश्न. अजमेर जिले का कौन सा गाँव हिल स्टेशन कहाँ जाता है
(A) तारागढ़
(B) सोमलपुर
(C) नौसर
(D) टाटगढ़
उत्तर.D

प्रश्न. विदेशी पर्यटक सर्वाधिक संख्या में किस पर्यटक परिपथ में आते हैं
(A) जयपुर परिपथ
(B) मरु परिपथ
(C) मेवाड़ परिपथ
(D) शेखावाटी परिपथ
उत्तर.A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक पर्यटक किन स्थलों को देखने आते हैं
(A) ऐतिहासिक स्थल
(B) सांस्कृतिक स्थल
(C) प्राकृतिक स्थल
(D) वन्य-जीव संरक्षण स्थल
उत्तर.A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में मरु त्रिकोण सम्बन्धित है
(A) राज्य के मरु क्षेत्र से
(B) जल की कमी वाले क्षेत्र से
(C) पर्यटन विकास से
(D) ऊर्जा के उत्पादन से
उत्तर.C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पर्यटन की दृष्टि से कितने पर्यटक परिपथ हैं
(A)7
(B)6
(C)8
(D)10
उत्तर.A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पर्यटन विकास निगम द्वारा बीकानेर में बनाये गये होटल का नाम है
(A) गणगौर
(B) टाइगर डेन
(C) ढोला-मारु
(D) झूमर बावड़ी
उत्तर.C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में उदयपुर में पर्यटकों को आकर्षित करने वाला होटल किस झील में स्थित है
(A) फतह सागर
(B) फॉय सागर
(C) पिछोला
(D) गैप सागर
उत्तर.C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पर्यटन विकास हेतु उत्तरदायी उपक्रम है
(A) आर.एफ.सी
(B) रीको
(C) आर.टी.डी.सी.
(D) उद्योग निदेशालय 
उत्तर.C

प्रश्न. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
(A) ग्रीष्म महोत्सव-माउण्ट आबू
(B) चन्द्रभागा मेला-झालावाड़
(C) ऊँट महोत्सव-जैसलमेर
(D) मरु महोत्सव-जैसलमेर
उत्तर.C

प्रश्न. राजस्थान राज्य का पहला हेरिटेज होटल है
(A) सामोद हवेली, जयपुर
(B) अजीत भवन, जोधपुर
(C) सरिस्का, पैलेस, सरिस्का,
(D) खींवसर पैलेस होटल, खींवसर
उत्तर.B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पेइंग गेस्ट योजना कव शुरु की गई
(A) 27 सितम्बर, 1991
(B) 27 सितम्बर, 1994
(C) 27 सितम्बर, 1997
(D) 27 दिसम्बर, 1997
उत्तर.A

प्रश्न. भारत के प्रमुख पर्यटक परिपथ स्वर्णिम त्रिकोण पर राज्य का कौन-सा नगर स्थित है
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) धौलपुर
उत्तर.B

प्रश्न. पुरातात्विक महत्व के स्थल और उनसे सम्बन्धित जिलों के युग्म में से कौन सा सही नहीं है
(A) कालीवंगा-गंगानगर
(B) आहड़-उदयपुर
(C) सुनारी-झंझुनूं
(D) गणेश्वर-सीकर
उत्तर.A

 

 

राजस्थान त्योहार और मेले संबंधित से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ

Tag:-राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल पर निबंध,राजस्थान के पर्यटन स्थल GK,राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल GK,राजस्थान पर्यटन विभाग,राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए,ऐतिहासिक पर्यटन स्थल,पर्यटन विकास,राजस्थान में वर्ष 2019 के दौरान कितने पर्यटक भ्रमण के लिए आए,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*