राजस्थान में हर साल हर विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलती है. और उन परीक्षाओं में राजस्थान के सामान्य ज्ञान के बारे में पूछा जाता है .इसीलिए आज इस पोस्ट राजस्थान सड़क परिवहन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ PDF के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है जो राजस्थान में होने वाली परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें MCQ Important Questions are related to Rajasthan Road Transport. Important Rajasthan Transport Gk Questions Rajasthan State Transport Corporation Road Rajasthan Transport Multiple Choice Questions very important for Board exams objective type questions with answers very important Rajasthan GK Questions and Answers on the transport Rajasthan Sadak parivahan
1. पी. एम. ग्राम सड़क योजना के तहत केन्द्र एंव राज्य सरकार का वितीय अंशदान है
(A) 75:25
(B) 50:50
(C) 60:40
(D) 40:60
उत्तर. C
2. राजस्थान राज्य का वह नगर जहाँ हवाई अड़ा नहीं है
(A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
उत्तर. D
3. राजस्थान राज्य अधिकांश रेलमार्ग किस रेलवे क्षेत्र के प्रशासनिक नियंत्रण में है
(A) मध्य रेलवे
(B) पश्चिमी रेलवे
(C) उत्तरी रेलवे
(D) दक्षिणी रेलवे
उत्तर. B
4. राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सबसे अधिक लम्बाई किस जिले में है
(A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर. A
5. राजस्थान राज्य में किस जिले में रेल परिवहन की सुविधा नहीं है
(A) बांसवाड़ा
(B) सिरोही
(C) राजसमन्द
(D) हनुमानगढ़
उत्तर. A
6. राजस्थान राज्य में एक नया रेडियों केन्द्र लगाये जाने की योजना है।
(A) चित्तौड़गढ़
(B) माउन्ट आबू
(C) डूंगरपुर
(D) बाड़मेर
उत्तर. B
7. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर निम्न में से जो नगर नहीं आता है
(A) जयपुर.
(B) अजमेर
(C) इन्दौर
(D) बड़ौदा
उत्तर. C
8. राजस्थान राज्य में वर्ष 1952 में प्रथम बार राजकीय बस सेवा का प्रारम्भ किस जिले में हुआ.
(A) भीलवाड़ा
(B) अजमेर
(C) ठोंक
(D) जयपुर
उत्तर. C
9. राजस्थान राज्य में जयपुर रेलवे स्टेशन पर कंप्यूट्रीकृत आरक्षण की सुविधा कब से प्रारम्भ की गई
(A) 18 अक्टूबर, 1989
(B) 18 अक्टूबर, 1990
(C) 18 अक्टूबर, 1991
(D) 18 अक्टूबर, 1992
उत्तर. C
10. राजस्थान राज्य में किस क्षेत्र में सड़कों की लंबाई सर्वाधिक है?
(A) अरावली के पशिचमी क्षेत्र में
(B) अरावली के पूर्वी क्षेत्र में
(C) अरावली के उत्तरी क्षेत्र में
(D) अरावली के दक्षिणी क्षेत्र में
उत्तर. A
11. राजस्थान राज्य में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट कहाँ बनना प्रस्तावित है
(A) कोटकासिम
(B) बहरोड़
(C) कोटपूतली
(D) शाहपुरा
उत्तर. A
12. राजस्थान राज्य में चीरवा घाटी सुरंग किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है?
(A) NH 11
(B) NH 48
(C) NH 8
(D) B व C दोनो
उत्तर. D
13. राजस्थान राज्य में सामरिक महत्व के भूमि गत हवाई अड्डे कहाँ पर है
(A) जोधपुर-बीकानेर
(B) बीकानेर-सूरतगढ़
(C) बीकानेर-जैसलमेर
(D) सूरतगढ़-अनूपगढ़
उत्तर. B
14. राजस्थान राज्य में अथवा राज्य से होकर कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं
(A)7
(B) 38
(C)6
(D)10
उत्तर. B
15. राजस्थान राज्य में सड़कों की सबसे अधिक लम्बाई किस जिले में है
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) भीलवाड़ा
(D) जोधपुर
उत्तर. D
16. राजस्थान राज्य में प्रति 100 वर्ग किमी. क्षेत्र में सड़कों की लम्बाई कितनी है
(A) 24 किमी.
(B) 73 किमी.
(C) 64.70 किमी.
(D)54 किमी.
उत्तर. C
17. राजस्थान राज्य में परिवहन विभाग का मुख्यालय कहाँ है
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
D
18. राजस्थान राज्य में कौन सा शहर अब दूसरा सूखा बन्दरगाह घोषित किया गया है
(A) भरतपुर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) जोधपुर
उत्तर. D
19. राजस्थान राज्य से गुजरने वाले निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमागों में से कौन सा राजमार्ग सबसे लम्बा है
(A) राजमार्ग सं.
(B) राजमार्ग सं.-14
(C) राजमार्ग सं.-12
(D) राजमार्ग सं.-15
उत्तर. D
20. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब हुई थी
(A) 1 अक्टूबर, 1964
(B) 1 अक्टूबर, 1965
(C) 1 अक्टूबर, 1966
(D) 10 मार्च, 1967
उत्तर. A
21. राजस्थान राज्य में NH की सर्वाधिक लंबाई के हिसाब से आरोही क्रम उपयुक्त कोन सा है
(A) उदयपुर, जयपुर, जोधपुर
(B) जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर
(C) बाड़मेर, जयपुर, कोटा
(D) सिरोही, पाली, जैसलमेर
उत्तर. B
22.राजस्थान राज्य से गुजरने वाले पुराने राष्ट्रीय राजमार्गों में सबसे लम्बे तीन राष्ट्रीय राजमार्ग है
(A) 76, 12, 65
(B) 8, 75, 15
(C) 15, 12, 76
(D) 15, 8, 76
उत्तर. D
23. NH 448 राजस्थान राज्य में एक ही जिले के किन स्थानों से गुजरता है
(A) किशनगढ़ – अजमेर – नसीराबाद
(B) बालोतरा – जोधपुर – बिलाड़ा
(C) जयपुर – कालाडेरा – दूदू
(D) केकड़ी – सरवाड़ – कोटा
उत्तर. A
24. देश में रेलवे बजट पृथक रूप से पहली बार कब प्रस्तुत किया गया
(A) 1925
(B) 1930
(C) 1932
(D) 1935
उत्तर. A
25. परिवहन की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है
(A) 10 वाँ
(B) 16 वाँ
(C) 15 वाँ
(D) 18 वाँ
उत्तर. B
26. राजस्थान राज्य से गुजरने वाले निम्नलिखित राजमार्गों में से कौन सा राजमार्ग सबसे कम दूरी का है
(A) राजमार्ग सं.-3
(B) राजमार्ग सं.-15
(C) राजमार्ग सं.-14
(D) राजमार्ग सं.-125
उत्तर. A
27. वायु परिवहन का राष्ट्रीय करण किस वर्ष किया गया
(A) 1 अगस्त, 1953
(B) 1 अगस्त, 1954
(C) 1 अगस्त, 1955.
(D)1 अगस्त, 1956
उत्तर. A
28. बड़ी रेल लाइन पर देश की पहली रेल बस सेवा कहाँ प्रारम्भ की गई
(A) मेड़ता रोड़ से मेड़ता सिटी
(B) अजमेर से किशनगढ़
(C) जयपुर से सांगानेर
(D) बीकानेर से कोलायतजी
उत्तर. A
29. राजस्थान राज्य में प्रति 100 वर्ग किमी. क्षेत्र में सड़कों की सबसे अधिक लम्बाई किस जिले में है
(A) राजसमन्द
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) डूंगरपुर
उत्तर. B
30. राजस्थान राज्य में सड़कों का सबसे कम घनत्व किस जिले में है
(A) जोधपुर
(B) धौलपुर
(C) जैसलमेर
(D) चूरू
उत्तर. C
31. राजस्थान राज्य में होकर गुजरने वाले किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई राज्य में सर्वाधिक है
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 65
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 15
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 14
उत्तर. C
32. राजस्थान राज्य में मध्य रेलवे के अंतर्गत राज्य का कौन सा जिला आता है
(A) भरतपुर.
(B) अलवर .
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर
उत्तर. A
राजस्थान का औद्योगिक विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ
Tag:-राजस्थान में सड़क परिवहन 2020,राजस्थान परिवहन Quiz,राजस्थान में सड़क परिवहन 2019,राजस्थान परिवहन GK,राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम,राजस्थान की जनसंख्या से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न,राजस्थान में कुल कितने नेशनल हाईवे है,
Leave a Reply