Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 74 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 74 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 74 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. राजस्थान राज्य में ग्वारगम पाउ डर उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?
(A)झुंझुनूं
(B) चूरू
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में किन उद्योगों के विकास की सबसे अधिक संभावनाएँ विद्यमान हैं?
(A) कृषि आधारित
(B) खनिज आधारित
(C) पशु आधारित
(D) वन आधारित
उत्तर. B

प्रश्न. जन संख्या की दृष्टि से मीणा जनजाति का राजस्थान में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर. A

प्रश्न. जनसंख्या की दृष्टि से भील जनजाति का राजस्थान में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर. B

प्रश्न. मावठ का तात्पर्य है?
(A) अरब सागरीय मानसूनों से वर्षा ।
(B) बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसूनों से वर्षा
(C) वर्षा ऋतु में वर्षा
(D) चक्रवातों द्वारा होने वाली वर्षा
D

प्रश्न. राज्य में भारतीय मौसम विभाग की वेधशाला कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) बीकानेर
उत्तर. A

प्रश्न. रोहित सिंथेटिक मिल्स स्थित है?
(A) ब्यावर
(B) पाली
(C) किशनगढ़
(D) बालोतरा
उत्तर. D

प्रश्न. सफेद सीमेन्ट के निर्माण में जिप्सम और चूना पत्थर के साथ किसका उपयोग किया जाता है?
(A) बेण्टोनाइट
(B) अभ्रक
(C) फस्संपार
(D) क्वार्ट्स
उत्तर. C

प्रश्न. जनसंख्या की दृष्टि से गरा सिया जनजाति का राजस्थान में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में पायी जाने वाली सांसी जनजाति के दो उपभाग पाये जाते हैं जिनमें एक को बीजा कहते हैं ?तो दूसरे को क्या कहते है
(A) बीजान
(B) जागा
(C) पडिहार
(D) माला)
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सबसे शुष्क स्थान फलौदी किस जिले में स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है?
(A) झालावाड़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) बांसवाड़ा-डूंगरपुर
(D) जयपुर
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सफेद सीमेन्ट निर्माण के प्रमुख केन्द्र है?
(A) गोटन-खारिया खंगार
(B) गोटन-रास
(C) गोटन-ब्यावर
(D) खारिया खंगार-मोडक
उत्तर. A

प्रश्न. सीमेन्ट उत्पादन में राजस्थान राज्य में देश में कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) सातवां
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कंजर जनजाति की महिलाएँ कमर पर जो वस्त्र पहनती है वह कहलाता है?
(A) साड़ी
(B) खसनी
(C) घाघरा
(D) गमछा
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में भील जनजाति द्वारा पहाड़ी जंगल को जला कर की जाने वाली कृषि कहलाती है?
(A) लेड़ांग
(B) चिमाता
(C) सागड़ी
(D) पावड़ा
उत्तर. B

प्रश्न. माह जून में सूर्य राजस्थान राज्य में किस जिले में लम्बवत् चमकता है?
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) कोटा
(D) बांसवाड़ा
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में आंतरिक प्रवाह क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
(A) घग्घर नदी
(B) बाण गंगा नदी
(C) चम्बल नदी
(D) बनास नदी
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में प्रस्तावित सीमेन्ट कारखानों की स्थापना सबसे अधिक संख्या में किस जिले में हो रही है?
(A) सिरोही
(B) चित्तौड़गढ़
(C) नागौर
(D) जैसलमेर
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में संगमरमर उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र है?
(A) राजसमन्द
(B) बांसवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) किशनगढ़
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जिले की कुल जनसंख्या में जनजाति जनसंख्या का सबसे अधिक प्रतिशत किस जिले में है?
(A) डूंगरपुर
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) जयपुर
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जनजाति की संख्या सबसे अधिक है?
(A) भील
(B) गरासिया
(C) मीणा
(D) डामोर
उत्तर. C

प्रश्न. चम्बल नदी पर भैंसरोडगढ़ के समीप प्रसिद्ध जल प्रपात कौन सा है?
(A) मेनाल जल प्रपात
(B) चूलिया प्रपात
(C) जोग प्रपात
(D) न्यूगरा प्रपात
उत्तर. B

प्रश्न. सांभर झील की समुद्र तल से ऊँचाई कितनी है?
(A) 376 मीटर
(B) 306 मीटर
(C) 360 मीटर
(D) 603 मीटर
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस केन्द्र को संगमरमर मंडी के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(A) राजसमन्द
(B) किशनगढ़
(C) राजगढ़
(D) त्रिपुरा सुन्दरी
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में ग्रे नाइट प्रोसेसिंग का सबसे बड़ी केन्द्र है?
(A) जालौर
(B) सिरोही
(C) बाड़मेर
(D) पाली
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में यूरिया बनाने का कारखाना कहाँ पर स्थापित है?
(A) देबारी
(B) खेतड़ी
(C) गडेपान
(D) चन्देरिया
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कीटनाशी रसायनों का निर्माण कहाँ पर होता है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) झुंझुनूं
(D) अलवर
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जनजाति क्षेत्र विकास विभाग की स्थापना किस वर्ष में की गई?
(A) 1975
(B) 1977
(C) 1979
(D) 1984
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में माडा कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है?
(A) जनजाति परिवारों का आर्थिक स्तर ऊँचा उठाना
(B) स्वरोजगार प्रशिक्षण
(C) नकद अनुदान द्वारा व्यक्तिगत विकास करना
(D) शिक्षा द्वारा सामुदायिक विकास करना
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सबसे पवित्र झोल किसे कहा जाता है?
(A) नक्की झील
(B) जयसमन्द झील
(C) पिछोला झील
(D) पुष्कर झील
उत्तर. D

प्रश्न. बीकानेर जिले में स्थित गोठे पानी की झील का नाम बताइये?
(A) कोलायत झोल
(B) काइलाना झील
(C) नवल खा झील
(D) लूणकरणसर झील
उत्तर. C

प्रश्न. राज्य में हाई टेन्शन इन्सुलेटर्स बनाने का कारखाना कहां पर स्थापित है?
(A) आबूरोड़
(B) सीतापुरा
(C) नीमराना
(D) उदयपुर
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में स्टेट टेनरीज लिमिटेड कहाँ पर स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) जालौर
(C) अजमेर
(D) टोंक
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में माडा खण्डों में किस जनजाति का बाहुल्य है?
(A) भील
(B) मीणा
(C) सांसी
(D) सहेरिया
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सहेरिया विकास कार्यक्रम किस जिले में क्रियान्वित किया जा रही है?
(A) बूंदी
(B) बारां
(C) सिरोही
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. B

प्रश्न. सांभर झील कितने किलो मोटर क्षेत्र पर फैली हुई है?
(A) 342 वर्ग किमी
(B) 234 वर्ग किमी.
(C) 432 किमी.
(D) 294 किमी.
उत्तर. B

प्रश्न. देबर झील का निर्माण किस महाराजा ने करवाया?
(A) महाराजा उदय सिंह
(B) महाराजा फतेहसिंह
(C) महाराजा जय सिंह
(D) महाराणा प्रताप
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में स्टेट केमिकल वर्क्स कहाँ पर स्थित है?
(A) डीडवाना
(B) पंचपदरा
(C) सांभर
(D) लूणकरणसर
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में लघु औद्योगिक इकाइयों का पंजीकरण कौन करता है?
(A) आर.एफ.सी
(B) राजसीको
(C) रीको
(D) उद्योग निदेशालय
उत्तर. C

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*