Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 73 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 73 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ का मुख्यालय कहाँ पर है?
(A) उदयपुर
(B) बारां
(C) जयपुर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य के आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान कहाँ पर स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) सवाई माधोपुर
उत्तर. A
प्रश्न. जयसमन्द झील के सबसे बड़े टापू का नाम भागड़ा है तो बताइये सबसे छोटे टापू का नाम क्या है?
(A) जगमन्दिर
(B) जगनिवास
(C) छोटा भागड़ा
(D) प्यारी
उत्तर. D
प्रश्न. राजसमन्द झील के उत्तरी भाग को क्या कहा जाता है?
(A) नौचोकी
(B) जगमन्दिर
(C) जगदियास
(D) देबर झील
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में मनोरंजन हेतु लेजर सिटी कॉम्प्लेक्स की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) मेहरानगढ़ (जोधपुर)
(B) माउण्ट आबू
(C) अचरोल (जयपुर)
(D) डीग (भरतपुर)
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में दस्तकारी हेतु औद्योगिक कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जा रही है?
(A) जोधपुर-जैसलमेर
(B) जालौर-जोधपुर
(C) बीकानेर-जैसलमेर
(D) टोंक-अजमेर
उत्तर. A
प्रश्न. माडा कार्यक्रम में राज्य के कितने जिले सम्मिलित हैं?
(A)16
(B)11
(C)5
(D)9
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जनजाति क्षेत्र में रेशम कीट पालन वाला जिला है?
(A) कोटा
(B) बारां
(C) उदयपुर
(D) बांसवाड़ा
उत्तर. C
प्रश्न. पिछोला झील का निर्माण किसने करवाया?
(A) राणा लाखा
(B) एक बन्जारे ने
(C) राजा उदयसिंह
(D) महाराजा जय सिंह
उत्तर. B
प्रश्न. स्वरूप सागर (पिछोला झील) को टोक किस शासक ने करवाया?
(A) राणा लाखा
(B) एक वजारे ने
(C) राजा उदयसिंह
(D) मगजा जय सिंह
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में लघु खनिज पार्क की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) धोईन्दा (राजसमन्द)
(B) मित्रपुरा (दौसा)
(C) करौली
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में ट्रेडफेअर कॉम्प्लेक्स की स्थापना का स्थल है?
(A) सीतापुरा
(B) घाटोल
(C) कूकस
(D) चोपन्की
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से कौन सा जनजाति समूह राजस्थान में निवास नहीं करता है?
(A) डामोर
(B) सांसी
(C) सहेरिया
(D) गौंड
उत्तर. D
प्रश्न. अनुसूचित जाति/जनजाति के शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है?
(A) अनु. 46 वें
(B) अनु. 45
(C) अनु. 54.
(D) अनु. 39
उत्तर. A
प्रश्न. महाराणा प्रताप ने किस झील का निर्णय करवाया था?
(A) गैप सागर
(B) कालायत झील
(C) नक्की झील
(D) काइलाना झील
उत्तर. D
प्रश्न. उस झील का नाम बताइये जहाँ वर्ष में एक बार कपिल मुनि का मेला लगता है?
(A) कोलायत झील
(B) काइलाना झील
(C) नक्की झील
(D) पिछोला झील
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पुष्प पार्क की स्थापना वाला स्थल है?
(A) खुशखेड़ा ( अलवर)
(B) अजमेर
(C) राजसमन्द
(D) जैसलमेर
उत्तर. A
प्रश्न. प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर राजस्थान में उन उद्योगों के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं जिनका आधार है?
(A) पशु धन
(B) कृषि
(C) खनिज
(D) वन
उत्तर. C
प्रश्न. हमारे देश में कितनी प्रतिशत जनसंख्या जनजाति के लोगों की है ?
(A) 12.4%
(B) 11.8%
(C) 8% .
(D) 10%
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में अनुसूचित जनजाति के लोग कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत है?
(A)8% .
(B) 12.4%
(C) 10%
(D) 20%
उत्तर. B
प्रश्न. जयसमन्द झील का निर्माण किस नदी पर करवाया गया?
(A) चम्बल नदी पर
(B) गोमती नदी पर
(C) बनास नदी पर
(D) घग्घर नदी
उत्तर. B
प्रश्न. वह झील जिसका निर्माण पृथ्वी राज चौहान के दादा अन्नाजी ने सन् 1135 में करवाया था?
(A) पिछोला झील
(B) नक्की झील
(C) आना सागर झील
(D) नवलखा झील
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान में सफेद सीमेन्ट का उत्पादन होता है?
(A) व्यावर
(B) गोटन
(C) निम्बाहेड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जयपुर जिले में मानपुरा-माचेड़ी को विकसित किया गया है?
(A) सोफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(B) हार्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(C) लेदर (चमड़ा) कॉम्पलेक्स के रूप में
(D) हेण्डीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में अनुसूचित जाति की जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है?
(A) 17.3%
(B) 12.8%
(C) 15%
(D) 19.4%
उत्तर. A
प्रश्न. गरासिया जाति के विवाहों में सम्मिलित नहीं है?
(A) टीका
(B) ताणना
(C) पहरावना
(D) मोर बंधिया
उत्तर. A
प्रश्न. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है?
(A) डीडवाना झील
(B) कावोद झील
(C) पचपदरा झील
(D) सांभर झील
उत्तर. D
प्रश्न. खारे पानी की ‘कावोद झील’ कहाँ स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) कोटा
(D) जयपुर
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना की गई है?
(A) औद्योगिक उत्पादों के विपणन में सहायता हेतु
(B) रुग्ण औद्योगिक इकाइयों को वित्त प्रदान करो हेतु
(C) नये उद्योगपतियों को प्रोत्साहन देने हेतु
(D) नये साहसियों को प्रशिक्षण देने हेतु
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सरसों तेल उद्योग का प्रमुख केन्द्र है?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) अलवर
(D) टोंक
उत्तर. B
प्रश्न. किस जनजाति का प्रमुख पटेल कहलाता है ?
(A) सांसी
(B) कंजर
(C) भील
(D) गरासिया
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जनजाति उप योजना कब शुरु की गई?
(A) 1984-85
(B) 1972-73
(C) 1975-76
(D) 1974-75
उत्तर. D
प्रश्न. जैसलमेर में स्थित खारे पानी की झील कौन सी है?
(A) सांभर झील
(B) कावोद झील
(C) पदपदरा झील
(D) लूणकरणसर झील
उत्तर. B
प्रश्न. जैसलमेर में स्थित भुझ झील का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(A) कांतली
(B) घग्घर
(C) काकनेय
(D) चम्बल
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कुटीर उद्योगों में सर्वाधिक रोज़गार प्राप्त होता है?
(A) हाथकरघा उद्योग में
(B) गुड़-खाण्डसारी उद्योग में
(C) माचिस एवं बीड़ी उद्योग में
(D) चमड़ा उद्योग में
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कृत्रिम रेशम उद्योग के प्रमुख केन्द्र है?
(A) कोटा-उदयपुर
(B) जोधपुर-पाली
(C) जयपुर-अलवर
(D) उदयपुर-डूंगरपुर
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जनजाति उप योजना क्षेत्र में जनजाति के कितने लोग निवास करते है?
(A) 20.01 लाख
(B) 24.00 लाख
(C) 24.01 लाख
(D) 25 लाख
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जनजाति उप योजना क्षेत्र कार्यक्रम कितने गांवों में चल रहा है?
(A) 4409 गांवों में
(B)4500 गांवों में
(C)4400 गांवों में
(D) 4300 गांवों में
उत्तर. C
प्रश्न. त्रिवेणी नदियों का संगम स्थल राजस्थान के किस जिले में है?
(A) कोटा
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) डूंगरपुर
उत्तर. D
प्रश्न. बनास नदी का उद्गम स्थल है?
(A) खमनौर की पहाड़ियाँ
(B) बैराठ की पहाड़ियाँ.
(C) कुम्भलगढ़ की पहाड़ियाँ
(D) गोगुन्दा की पहाड़ियाँ
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में निम्न में से कौन सा स्थान हाथकरघा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) निवाई
(B) गंगापुर
(C) कैथून
(D) भीनमाल
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में मसाला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) जालौर
(B) झंझुनूं
(C) अलवर
(D) नागौर
उत्तर. C
Leave a Reply