Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 72 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 72 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 72 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. राजस्थान राज्य में ट्राइबल अनुसंधान संस्थान स्थित है?
(A) भीलवाड़ा
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा
उत्तर. C

प्रश्न. जन जाति उप योजना के व्यय हेतु धनराशि उपलब्ध होती है?
(A) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(B) राज्य सरकार द्वारा
(C) उक्त दोनों से
(D) रिजर्व बैंक से
उत्तर. C

प्रश्न. कांतली नदी का उद्गम स्थल है?
(A) खमनौर की पहाड़ियाँ
(B) खण्डेला की पहाड़ियाँ
(C) गोगुन्दा की पहाड़ियाँ
(D) नाग पहाड़ से
उत्तर. B

प्रश्न. बेड़च नदी का उद्गम स्थल है?
(A) खमनौर की पहाड़ियाँ
(B) सेवर की पहाड़ियाँ
(C) गोगुन्दा की पहाड़ियाँ
(D) बैराठ की पहाड़ियाँ
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में रल उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र है ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में अभ्रक ईंटों का निर्माण किस जिले में होता है?
(A) टोंक
(B) धूंदी
(C) भीलवाड़ा
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर. C

प्रश्न. मीणा पुराण किस मुनी द्वारा लिखा गया है?
(A) मुनि मगर सागर
(B) भारत मुनि
(C) गालव ऋषि
(D) अगस्त्य ऋषि
उत्तर. A

प्रश्न. भील जाति के पुरुष कमर पर जो वस्त्र लपेटे रहते हैं उसे कहते हैं?
(A) पगड़ी
(B) फालू
(C) कछाबू
(D) कू
उत्तर. B

प्रश्न. लूनी नदी का जल किस सागर में गिरता है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) कच्छ की खाड़ी
(C) जवाई बाँध
(D) बनास नदी
उत्तर. B

प्रश्न. ऊसर भूमि किसे कहते हैं?
(A) नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को
(B) खारी एवं लवणीय भूमि को
(C) सागर के किनारे की भूमि को
(D) पर्वतीय प्रदेशों पर स्थित भूमि को
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में हथकरघा विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गई?
(A) 1991
(B) 1984
(C) 1972
(D) 1986
उत्तर. B

प्रश्न. भारत में खादी ग्रामोद्योग कमीशन की स्थापना कब हुई?
(A) 1953
(B) 1956
(C) 1961
(D) 1966
उत्तर. A

प्रश्न. भील स्त्रियों द्वारा छाती से नीचे तक पहना जाने वाला वस्त्र कहलाता है?
(A) चोली
(B) ब्लाउज
(C) कछाबू
(D) फालू
उत्तर. C

प्रश्न. काथोडिया जन जाति राजस्थान के किस जिले में नहीं रहती है?
(A) उदयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) सिरोही
(D) कोटा
उत्तर. D

प्रश्न. रेतीली बाल मिट्टी राजस्थान राज्य के किस भाग में मिलती है?
A दक्षिणी-पूर्वी भागों में
B उत्तरी भागों में
C पश्चिमी भागों में
D उत्तर-पूर्वी भागों में
उत्तर. C

प्रश्न. मृदा की उर्वरा-शक्ति को बनाये रखने के लिए कौन सी खाद प्रयुक्त की जाती है?
(A) यूरिया
(B) अमोनियम सल्फेट
(C) हड्डी की खाद
(D) गोबर व हरी खाद
उत्तर. A

प्रश्न. खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए गए हैं?
(A) सांगानेर-पुष्कर
(B) बगरी-बालोतरा
(C) रामगढ़-पंचपदरा
(D) आकोला-सुमेरपुर
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में जिला उद्योग केन्द्र की स्थापना कब की गई?
(A) 1991-92
(B) 1983-84
(C) 1977-78
(D) 1962-63
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में भील जाति के लोगों का मुख्य खाद्यान्न है?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) बाजरा
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में भील जाति के लोग विस प्रकार की मदिरा का सेवन करते हैं?
(A) गुड़ से बनी
(B) मह आ से बनी
(C) अंगूर से बनी
(D) जौ से बनी
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान में कपास की फसल के लिए कौनसी मिट्टी के क्षेत्र अधिक उपयुक्त है?
(A) मध्यम काली मिट्टी क्षेत्र
(B) मिश्रित लाल व काली मिट्टी क्षेत्र
(C) लाल-लोमी मिट्टी क्षेत्र
(D) लेटेराइट मिट्टी क्षेत्र
उत्तर. A

प्रश्न. पीली मिट्टी के क्षेत्रों में कौन सी फसल अधिक बोयी जाती है?
(A) चना
(B) मूंगफली
(C) गेंहूँ
(D) चावल
उत्तर. B

प्रश्न. अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण बोर्ड की स्थापना की गई थी?
(A) प्रथम योजना में
(B) द्वितीय योजना में
(C) तृतीय योजना में
(D) चतुर्थ योजना में
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) झालावाड़
उत्तर. A

प्रश्न. भील लोगों में निम्न में से कौन सी परिवार प्रथा का प्रचलन है?
(A) एकाकी परिवार
(B) वंशज संयुक्त परिवार
(C) संयुक्त परिवार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. भील जन जाति में विवाह की कौन सी प्रथा का प्रचलन है?
(A) अन्तर्जातीय
(B) अन्तर्वर्गीय
(C) बहिर्विवाही
(D) अन्तर्विवाह
उत्तर. D

प्रश्न. भारतीय कृषि विभाग ने मिट्टियों का वर्गीकरण किस आधार पर किया है?
(A) मिट्टी की अवस्थिति के आधार पर
(B) मिट्टी के गुणों के आधार पर
(C) मिट्टी की उर्वरता के आधार पर
(D) मिट्टी की PH के आधार पर
उत्तर. C

प्रश्न.राजस्थान राज्य के मरुस्थलीय क्षेत्र में मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिये क्या करना चाहिये?
(A) फसलों को अदल-बदल कर बोना
(B) खेतों में मेड़बन्दी करना
(C) चारागाहों को विकसित करना
(D) वृक्षों की पट्टी लगाना
उत्तर. D

प्रश्न. कालागुमान (उदयपुर) और घूघरा घाटी (किशनगढ़-अजमेर) की खानों से क्या निकाला जाता है?
(A) मोती
(B) पन्ना
(C) हीरा
(D) माणक
उत्तर. B

प्रश्न. तोड़ियों ऊँट के बच्चों के मुलायम बालों के सूत के साथ धागा मिलकर जो बढ़िया कपड़ा तैयार किया जाता है? उसे कहते हैं
(A) नमदा
(B) आसन
(C) बाखला
(D) रेशम
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में भील लोगों के बड़े गाँव को कहते हैं?
(A) पाल
(B) फला
(C) नगला
(D) ग्राम
उत्तर. A

प्रश्न. मैदानी भागों में भील जन जाति द्वारा वन काटकर की जाने वाली कृषि को कहते हैं?
(A) झूमिंग
(B) वालरा
(C) दजिया
(D) चिमाता
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य के अजमेर, भीलवाड़ा व सिरोही आदि जिलों में लाल व पीली मिट्टी पायी जाती है। बताइये इस मिट्टी के लाल रंग के लिए कौन सा तत्व उत्तरदायी है?
(A) लौह-ऑक्साइड की प्रधानता
(B) कार्बनिक तत्वों की प्रधानता
(C) नीस शैलों के चूर्ण की प्रधानता
(D) हमरस की प्रधानता
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में लैटेराइट मिट्टियाँ पायी जाती है?
(A) पूर्वी पठारी भागों में
(B) बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व कुशलगढ़ के क्षेत्रों में
(C) उदयपुर संभाग के कुछ भागों में
(D) उत्तर-पूर्वी अरावली श्रेणी पर
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में गैस पर आधारित नाइट्रोजन उर्वरक संयन्त्र किस स्थान पर स्थित है?
(A) पोकरण
(B) शाहबाद
(C) रामदेवरा
(D) गढ़ेपान
उत्तर. D

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*