Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 69 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 69 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान किस क्षेत्र में अनुसंधान करता है?
(A) राजस्थान में पशुपालन हेतु
(B) मरु भूमि में भूमिगत जल की खोज एवं सदुपयोग हेतु
(C) मरुस्थल प्रसार रोकने हेतु
(D) वृक्षारोपण हेतु
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार की बेरोज़गारी अधिक देखने को मिलती है?
(A) मौसमी बेरोजगारी
(B) स्थायी बेरोजगारी
(C) शिक्षित बेरोजगारी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में चालू परती भूमि का सबसे अधिक और सबसे कम क्षेत्र किन जिलों में है?
(A) बाड़मेर-जोधपुर
(B) भरतपुर-धौलपुर
(C) राजसमन्द-उदयपुर
(D) जोधपुर-राजसमन्द
उत्तर. D
प्रश्न. पश्चिमी राजस्थान राज्य की मिट्टी में किस तत्व की मात्रा सबसे अधिक होती है?
(A) कैल्शियम
(B) नाइट्रोजन
(C) फॉस्फोरस
(D) एल्युमिनियम
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में होकर गुजरने वाले किस राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई राज्य में सर्वाधिक है?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 65
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 15
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 14
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य अधिकांश रेलमार्ग किस रेलवे क्षेत्र के प्रशासनिक नियंत्रण में है?
(A) मध्य रेलवे
(B) पश्चिमी रेलवे
(C) उत्तरी रेलवे
(D) दक्षिणी रेलवे
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस आयु-वर्ग के पुरुष एवं स्त्री सबसे अधिक संख्या में बेरोज़गारी हैं?
(A)5 से 15
(B) 10 से 20
(C) 15 से 29
(D) 30 से 48
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में रोज़गार संरचना में किस क्षेत्र का अधिपत्य है?
(A) कृषि
(B) वृहत् उद्योग
(C) लघु एवं कुटीर उद्योग
(D) खनन
उत्तर. A
प्रश्न. निम्न में से कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?
(A) आलू
(B) मटर
(C) गाजर
(D) ग्वार
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जिले में कछारी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
(A) धौलपुर
(B) अलवर
(C) करौली
(D) बाड़मेर
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में मध्य रेलवे के अंतर्गत राज्य का कौन सा जिला आता है?
(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सामरिक महत्व के भूमि गत हवाई अड्डे कहाँ पर है?
(A) जोधपुर-बीकानेर
(B) बीकानेर-सूरतगढ़
(C) बीकानेर-जैसलमेर
(D) सूरतगढ़-अनूपगढ़
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में विद्यमान बेरोजगारी का सबसे प्रमुख कारण है?
(A) सरकारी नौकरियों के प्रति घटता मोह
(B) निजी क्षेत्र में बढ़ा विनियोग
(C) श्रम-शक्ति में हुई वृद्धि के अनुपात में रोजगार का सृजन न होना’
(D) वर्तमान शिक्षा प्रणाली में स्वरोजगार पर बल
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कौन सा सार्वजनिक उपक्रम सबसे अधिक रोज़गार प्रदान करता है?
(A) राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल
(B) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
(C) राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम
(D) राजस्थान वित्त निगम
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जिले में वायु द्वारा मिट्टी का अपादन कम देखा जाता है?
(A) धौलपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
उत्तर. A
प्रश्न. मिट्टी की उर्वरता एवं उत्पादकता को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक है?
(A) मिट्टी का गठन ‘
(B) जैविक तत्व
(C) मिट्टी निर्माण की अवधि
(D) अजैविक तत्व
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य का वह नगर जहाँ हवाई अड़ा नहीं है ?
(A) उदयपुर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में निम्न में से किस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजन की क्षमता विद्यमान है?
(A) लघु एवं मध्यम सिंचाई योजनाएं
(B) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
(C) पर्यटन
(D) खनन
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में यत्तीय जिला बत्तीस काम योजना किस वर्ष में प्रारम्भ की गई?
(A) 1991-92
(B) 1993-94
(C) 1982-83
(D) 1981-82
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जिले में रेतीली मिट्टी का विस्तार नहीं है?
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) जालौर
(D) कोटा
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में दक्षिणी जिलों में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी कौन-सी है?
(A) काली दोमट
(B) भूरी दोमट
(C) काली मटियार दोमट
(D) लाल दोमट
उत्तर. D
प्रश्न. सागवान रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिले हैं?
(A) बांसवाड़ा एवं उदयपुर
(B) जालौर एवं सिरोही ,
(C) गंगानगर एवं बीकानेर
(D) भरतपुर एवं अलवर
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में भूरी क्रान्ति का सम्बन्ध है ?
(A) भैंस दूध उत्पादन
(B) खाद्यान्न प्रसंस्करण
(C) ऊन उत्पादन
(D) बकरी के बालों का उत्पादन
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सामान्य स्टेटस के अनुसार ग्रामीण पुरुषों में बेरोज़गारी की दर थी?
(A)7.2%
(B) 1.9%
(C)5.2%
(D) 1.3%
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में दैनिक स्थिति के अनुसार शहरी पुरुषों में बेरोज़गारी की दर थी?
(A) 1.9%
(B)7.2%
(C) 5.4%
(D) 6.4%
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में लाल दोमट मिट्टी जिन जिलों में पाई जाती है, वे हैं?
(A) उदयपुर- डूंगरपुर
(B) बूंदी-झालावाड़
(C) सीकर-चूरू
(D) भरतपुर-अलवर
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जिले में भूमि का अपरदन नालीदार अपरदन की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) कोटा
(B) जैसलमेर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर
उत्तर. B
प्रश्न. सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है ?
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) सीकर
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में छपन्न अकाल के नाम से आतंकित करने वाला विनाशकारी अकाल किस विक्रमी संवत में पड़ा था ?
(A) विक्रमी संवत 1901
(B) विक्रमी संवत 1348
(C) विक्रमी संवत 1856
(D) विक्रमी संवत 1956
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जीवन धारा योजना का सम्बन्ध है?
(A) गरीबों के लिए बीमा योजना
(B) सिंचाई कुओं का निर्माण
(C) ग्रामीण गरीबों को बिजली उपलब्ध करवाना
(D) चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना
उत्तर. B
rajasthan gk 1000 questions with answers in hindi pdf राजस्थान गक इन हिंदी करंट rajasthan gk objective questions in hindi pdf राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 objective rajasthan gk in hindi book best rajasthan gk book in hindi rajasthan gk question answer in hindi 2021 rajasthan gk quiz in hindi pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 राजस्थान का सामान्य ज्ञान 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 rajasthan gk question in english राजस्थान जीके बुक राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 69 In Hindi
Leave a Reply