Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 68 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 68 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. जिस अकाल का व्यापक प्रभाव पड़ता है ?
(A) जल अकाल
(B) अन्न का अकाल
(C) तृण अकाल
(D) त्रिकाल
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान में कौन सी मिट्टी का क्षेत्र सर्वाधिक है?
(A) काली
(B) दोमट (कछारी)
(C) रेतीली
(D) लाल
उत्तर. C
प्रश्न. बढ़ते रेगिस्तान की समस्या के निराकरण के लिए केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान CAZRI) की स्थापना कहाँ की गई?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
उत्तर. D
प्रश्न. फसल के उत्पादन को एकत्र कर उसे तोलकर अथवा अन्दाज से दो भागों में बाँट दिया जाता था जिसमें एक भाग राज्य का होता था ,लगान की यह पद्धति कहलाती थी?
(A) लाटा बांटा
(B) भूमिकर
(C) लगान
(D) लाग-बाग
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कृषि अनुसंधान केन्द्र बांसवाड़ा की ओर से विकसित संकुल किस्म माही कंचन किस फसल से सम्बन्धित है?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) ज्वार
(D) बाजरा
उत्तर. B
प्रश्न. स्थान के लिए अकाल से जुड़ी कहावत तीजो कुरियो आठवों काळ में ‘कुरिया 2 शब्द में आराय है?
(A) पूर्ण अकाल
(B) अर्द्ध अकाल
(C) त्रिकाल
(D) पंचकाल
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य के कितने जिलों को राष्ट्रीय कृषि आयोग ने मरुस्थली जिले माना है?
(A) 12
(B) 13
(C)9
(D) 18
उत्तर. A
प्रश्न. कौन सी मिट्टी कपास की मिट्टी कहलाती है?
(A) काली मिट्टी सट्टा
(B) कछारी मिट्टी
(C) लेटेराइट मिट्टी
(D) पीली मिट्टी
उत्तर. A
प्रश्न. झूमिंग कृषि से आशय है?
(A) आदि वासियों का कृषि करना ।
(B) आदि वासियों द्वारा वनों को साफ करके कृषि करना
(C) आदि वासियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर खेती करना
(D) आदि वासियों द्वारा लवणीय भूमि पर कृषि करना
उत्तर. B
प्रश्न. नॉबार्ड नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलपमेन्ट की स्थापना हुई?
(A) 12 जुलाई, 1980
(B) 12 जुलाई, 1981
(C) 12 जुलाई, 1982
(D) 12 जुलाई, 1983
उत्तर. C
प्रश्न. हरित क्रांति को किस वर्ष से अपनाया गया?
(A)1965
(B) 1966
(C) 1967
(D) 1968
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों में वर्षा काल में बड़े-बड़े गड्ढे बना कर पानी एकत्र कर लिया जाता है और पानी सूखने के बाद बीज बो दिए जाते हैं। इस प्रकार की जाने वाली खेती क्या कहलाती है?
(A) शुष्क कृषि
(B) खड़ीन कृषि
(C) टांका कृषि
(D) नाड़ी कृषि
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में गम्भीर सूखे की बारम्बारता जिन जिलों में अधिक है ?
(A) बाड़मेर-जैसलमेर
(B) नागौर-चुरू
(C) चित्तौड़गढ़-उदयपुर
(D) जोधपुर-जालौर
उत्तर. A
प्रश्न. हाड़ौती पठार की मिट्टी है?
(A) कछारी (जलोढ़)
(B) लाल
(C) भूरी
(D) मध्यम काली
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है?
(A) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
(B) अरावली के दोनों तरफ के भाग
(C) हाड़ौती पठार
(D) राजस्थान का दक्षिणी भाग
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कास्तकारी अधिनियम लागू हुआ?
(A) 15 अक्टूबर, 1955
(B) 15 अक्टूबर, 1956
(C) 15 अक्टूबर, 1957
(D) 15, अक्टूबर, 1958
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जमींदारी व बिस्वेदारी उन्मूलन अधिनियम कब पास किया गया?
(A)1 नवम्बर, 1958
(B) 1 नवम्बर, 1959
(C) 1 नवम्बर, 1960
(D)1 नवम्बर, 1961
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कौन सा भाग सूखा एवं अकाल के स्थायी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है?
(A) पश्चिमी
(B) उत्तरी
(C) दक्षिणी
(D) पूर्वी
उत्तर. A
प्रश्न. अकाल एवं सूखे के निवारण हेतु जिस प्रयास की सर्वाधिक आवश्यकता है ?
(A) कृत्रिम वर्षा कराना
(B) अकाल राहत कार्य
(C) जल प्रबन्धन की प्राचीन एवं तकनीक में समन्वय स्थापित करना
(D) सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करना
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में बा लूका स्तूप वाले क्षेत्रों में जो मिट्टी पाई जाती है, वह है?
(A) भूरी दोमट
(B) पीली-भूरी बलुई
(C) भूरी मटियार दोमट
(D) लाल दोमट
उत्तर. B
प्रश्न. सेम है?
(A) स्थानान्तरी कृषि का प्रकार
(B) रासायनिक उर्वरक
(C) जलमग्नता से उत्पन्न समस्या
(D) मृदा समस्या
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में भूमि सुधार एवं जागीर पुनर्ग्रहण अधिनियम कब पास किया गया?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1953
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में खड़ीन कृषि कहाँ की जाती है?
(A) पाली
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) बाड़मेर
उत्तर. D
प्रश्न. केन्द्र सरकार द्वारा सूखा प्रभावित क्षेत्रों में सीमान्त किसानों की सहायता के लिए सिंचाई सहायता दी जाती है। यह योजना कहलाती है ?
(A) जीवनधारा
(B) जलधारा
(C) सूखा सम्भाव्य कार्यक्रम
(D) मरु विकास कार्यक्रम
उत्तर. B
प्रश्न. सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम राजस्थान में कब से शुरु किया गया?
(A) 1977-78
(B) 1984-85
(C) 1974-75
(D) 1959-60
उत्तर. C
प्रश्न. मिट्टी में लवणीकरण की समस्या अधिकांशतः सम्बन्धित है?
(A) आर्द्र क्षेत्रों से
(B) उप-आई क्षेत्रों से
(C) शीतोष्ण क्षेत्रों से
(D) शुष्क क्षेत्रों से
उत्तर. D
प्रश्न. क्षारीय भूमि का PH कितना होता है?
(A)4.5
(B)6.7
(C) 8.6 से अधिक
(D) 7.6 से अधिक
उत्तर. D
प्रश्न. सरसों के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान राज्य का देश में कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर. A
प्रश्न. विश्व बैंक की सहायता से कृषि विस्तार प्रणाली अपनाने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर. B
प्रश्न. सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम में जिन कार्यों को प्राथमिकता दी गई है ?
(A) भूमि विकास
(B) भू-संरक्षण
(C) वन विकास
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. D
rajasthan gk 1000 questions with answers in hindi pdf राजस्थान गक इन हिंदी करंट rajasthan gk objective questions in hindi pdf राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 objective rajasthan gk in hindi book best rajasthan gk book in hindi rajasthan gk question answer in hindi 2021 rajasthan gk quiz in hindi pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 राजस्थान का सामान्य ज्ञान 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 rajasthan gk question in english राजस्थान जीके बुक राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 68 In Hindi
Leave a Reply