Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 67 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 67 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. कौन से वित्त आयोग की सिफारिश के आधार पर प्राकृतिक आपदा सहायता कोष की स्थापना की गई है?
(A) आठवें
(B) सातवें
(C) नवें
(D) पांचवें
उत्तर. C
प्रश्न. राज्य के भरतपुर पक्षी विहार में साइबेरियन सारस का महत्व है वैसा ही महत्व गजनेर अभ्यारण्य किस विदेशी अतिथि पक्षी का है?
(A) इम्पीरियल सैन्ड ग्राउज
(B) डोमेसिल केन्स
(C) डक शावलर
(D) रेडग्रेसटड पोर्चडस
उत्तर. C*
प्रश्न. राजस्थान में बागड़ी नस्ल की भेड़ किस जिले में पायी जाती है?
(A) बीकानेर
(B) अलवर
(C) टोंक
(D) नागौर
उत्तर. B
प्रश्न. खरीफ की फसल को कहते है?
(A) उना
(B)बेझड़
(C) सावणु
(D) ज्ञात नहीं
उत्तर. C
प्रश्न. रबी की फसल को कहते हैं?
(A) सावणु
(B) मिश्रित फसल
(C) रूझा
(D) उनालू
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधार भूत कारण है?
(A) अरावली का दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर प्रसार
(B) अनियमित, अपर्याप्त एवं अनिश्चित वर्षा
(C) मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण
(D) विवेकहीन एवं अवैज्ञानिक ढंग से पानी का उपयोग
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में बारम्बार होने वाले सूखे एवं अकाल का प्रमुख कारण है?
(A) वनों का अवक्रमण
(B) जल का अविवेकपूर्ण उपयोग
(C) अनियमित वर्षा
(D) भूमि का कटाव
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक पशु घनत्व किस जिले में है?
(A) उदयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) डूंगरपुर
(D) जयपुर
उत्तर. C
प्रश्न. भेड़ की वह कौन सी जाति है जिसकी ऊन से गलीचे बनाये जाते हैं ?
(A) नाली
(B) मारवाड़ी
(C) जैसलमेरी
(D) मगरा
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य का कौन सा जिता गन्ने के उत्पादन तथा क्षेत्र फल की दृष्टि से प्रथम स्थान रखता है?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) पाली
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में फल उत्पादन की दृष्टि से राज्य का प्रमुख जिला कौन सा है?
(A) कोटा
(B) गंगा नगर
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
उत्तर. B
प्रश्न. भारत के थार मरुस्थल का कितने प्रतिशत भाग राजस्थान में विद्यमान है?
(A) 62%
(B) 90%
(C)75%
(D) 35%
उत्तर. A
प्रश्न. थार मरुस्थल की उत्पत्ति का सबसे प्रभावशाली कारण है?
(A) शुष्कता में वृद्धि
(B) बालू निक्षेपों में वृद्धि
(C) भू-गर्भिक हलचल
(D) अत्यधिक कृषि
उत्तर. A
प्रश्न. भेड़ की कौन सी जाति है जिसकी ऊन में सबसे ज्यादा चमक होती है?
(A) मगरा
(B) नाली
(C) मारवाड़ी
(D) जैसलमेरी
उत्तर. A
प्रश्न. पूंगल नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किन जिलों में पाई जाती है ?
(A) बाड़मेर, जालौर
(B) जैसलमेर, बीकानेर
(C) सीकर, चूरू
(D) पाली, भीलवाड़ा
उत्तर. B
प्रश्न. इसरायल की सहायता से राजस्थान के शुष्क प्रदेशों में जिस फसल को बोया जायेगा वह?
(A) सूर्यमुखी
(B) सोयाबीन
(C) बाजरा
(D) होहोबा
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है?
(A) अलवर
(B) नागौर
(C) सेवर
(D) बहरोड़
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में मरुस्थलीकरण का मुख्य कारण है?
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) भूमि का अलाभप्रदकर उपयोग
(C) भूमिगत जल का खारापन
(D) अत्यधिक खनन
उत्तर. B
प्रश्न.बा लूका स्तूप अपना स्थान बदलते रहते हैं क्योंकि बालू के कण होते हैं?
(A) मोटे
(B) सूखे
(C) बारीक
(D) असंगठित
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ प्रजनन केन्द्र कहां पर खोला गया है?
(A) भीलवाड़ा
(B) जैसलमेर
(C) अविकानगर (टोंक)
(D) गंगानगर
उत्तर. C
प्रश्न.राजस्थान राज्य में देश के कुल ऊन उत्पादन में राज्य का कितना भाग है?
(A) 30%
(B) 35%
(C) 25%
(D) 40%
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में वह जिला जो अब ईसबगोल, जीरा, टमाटर की उपज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) गंगा नगर
(B) बूँदी
(C) जालौर
(D) कोटा
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोई जाने वाली फसल कौन-सी है?
(A) चना
(B) सरसों
(C) गेहूँ
(D) बाजरा
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया के रोकथाम हेतु सर्वाधिक उपयुक्त उपाय है?
(A) वृक्षारोपण
(B) उन्नत चारे की कृषि
(C) मिट्टी का संरक्षण
(D) भूमि का पारिस्थितिकी के अनुरूप लाभप्रद उपयोग
उत्तर. D
प्रश्न. मरुभूमि विकास कार्यक्रम की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(A) 1997-98
(B) 1983-84
(C) 1977-78
(D) 1979-80
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान में सबसे अधिक कन देने वाली भेड की कौन सी नस्ल है ?
(A) जैसलमेरी
(B) चोखला
(C) पूगल
(D) मालपुरी
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में एशिया की सबसे बड़ी ऊन मण्डी कहां पर है ?
(A) जयपुर संभाग
(B) बीकानेर संभाग
(C) जोधपुर संभाग
(D) अजमेर संभाग
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में खरीफ अनाजों के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर बोई जाने वाली फसल है?
(A) बाजरा
(B) ज्वार
(C) चावल
(D) मक्का
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में बाजरा का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है?
(A) उत्तरी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) दक्षिणी क्षेत्र
(D) पूर्वी क्षेत्र
उत्तर. B
प्रश्न. मरुस्थल विकास योजना के प्रारम्भ करने का प्रमुख उद्देश्य रहा है?
(A) मरुस्थल प्रसार नियन्त्रण
(B) वनारोपण एवं चारागाह विकास
(C) जैव विविधता का संरक्षण
(D) ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना
उत्तर. A
rajasthan gk 1000 questions with answers in hindi pdf राजस्थान गक इन हिंदी करंट rajasthan gk objective questions in hindi pdf राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 objective rajasthan gk in hindi book best rajasthan gk book in hindi rajasthan gk question answer in hindi 2021 rajasthan gk quiz in hindi pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 राजस्थान का सामान्य ज्ञान 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 rajasthan gk question in english राजस्थान जीके बुक राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 67 In Hindi
Leave a Reply