Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 66 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 66 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. राजस्थान राज्य में कितने जिलों में मरु विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है?
(A) 10
(B)11
(C)8
(D) 16
उत्तर. D
प्रश्न. भारत के कुल पशुधन का कितने प्रतिशत भाग राजस्थान में है?
(A) 10%
(B) 11%
(C) 11.2%
(D) 115%
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जिले में सर्वाधिक बकरियाँ पायी जाती हैं ?
(A) नागौर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में बाजरा के उत्पादन की दृष्टि से राज्य का देश में कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) चौथा
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में रबी खाद्यान्नों के अन्तर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर बोई जाने वाली फसल कौन सी है?
(A) चना
(B) बाजरा
(C) जौ
(D) गेहूँ
उत्तर. D
प्रश्न. मरु विकास कार्यक्रम किस आयोग की सिफ़ारिशें के आधार पर शुरु किया गया?
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय कृषि आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) बंजर भूमि विकास आयोग
उत्तर. B
प्रश्न. अरावली में विद्यमान किस अन्तराल के द्वारा बालू का सर्वाधिक प्रसार पूर्वी राजस्थान में हो रहा है?
(A) पिलवा
(B) पीसांगन
(C) मीठड़ी-सांभर
(D) गटवा-रूपगढ़
उत्तर. C
प्रश्न. भेड़ों का वर्गीकरण किस आधार पर किया जाता है?
(A) इनकी दुम के आकार तथा सींग के आधार पर
(B) वालों की लम्बाई से
(C) दाँतों की संख्या से
(D) इनके स्वस्थ शरीर से
उत्तर. A
प्रश्न. राज्य की कुल पशु सम्पदा में किस पशु की संख्या सबसे अधिक पाई जाती है ?
(A) भेड़
(B) बकरी
(C) भैंस
(D) गाय
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में चावल की प्रति हेक्टेयर उपज सबसे अधिक किस जिले में है?
(A) हनुमानगढ़
(B) गंगानगर
(C) बांसवाड़ा
(D) झंझुंनू
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में खरीफ दालों का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) कोटा
(B) नागौर
(C) झंझुंनू
(D) अजमेर
उत्तर. B
प्रश्न. भारत सरकार द्वारा स्थापित ‘मरु वन रोपण केन्द्र’ को किस वर्ष ‘केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र
अनुसन्धान संस्थान का नाम दिया गया?
(A) 1952
(B) 1957
(C) 1959
(D) 1982
उत्तर. C
प्रश्न. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसन्धान संस्थान को किस अभिकरण में आर्थिक सहायता उपलब्ध हो रही है?
(A) स्वीडिश विकास एजेन्सी
(B) यू.एन.ई.पी.
(C) यूनेस्को
(D) विश्व बैंक
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य के किस जिले में मगरा नस्ल की भेड़ें नहीं पायी जाती हैं?
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर.
(C) जयपुर
(D) नागौर
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति उपलब्धता के आधार पर राजस्थान में उन उद्योगों के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं ?
(A) कृषि
(B) खनिज
(C) वनोत्पाद
(D) पशुधन
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में दलहनी फसलों के अन्तर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर बोई जाने वाली फसल कौन
सी है?
(A) मोठ
(B) मूंग
(C) चना
(D) तुअर
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में खरीफ तिलहनों के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर बोया जाता है?
(A) मूंगफली
(B) तिल
(C) केस्टर बीज
(D) सोयाबीन
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य मेंपर्यटन स्थल पटवों की हवेली कहाँ स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) धौलपुर
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पर्यटन निदेशालय किस नगर में स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य भारत में पशु की दृष्टि से कौन सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) पाँचवा
(C) चौथा ।
(D) दूसरा
उत्तर. B
प्रश्न. केन्द्रीय ऊँट प्रजनन केन्द्र कहां पर स्थित है?
(A) कोलायत (बीकानेर)
(B) जोजबीर (बीकानेर
(C) सूरत गढ़ (गंगा नगर)
(D) रामगढ़ (जयपुर)
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में रबी तिलहनों के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्र पर उगाई जाने वाली फसल है?
(A) रेप एवं सरसों
(B) तारा मीरा
(C) अलसी
(D) सूरजमुखी
उत्तर. A
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जिस तिलहन का सर्वाधिक उत्पादन होता है, वह है?
(A) सोयाबीन
(B) रेप एवं सरसों
(C) मूंगफली
(D) तिल
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पर्यटन विकास निगम द्वारा बीकानेर में बनाये गये होटल का नाम है?
(A) गणगौर
(B) टाइगर डेन
(C) ढोला-मारु
(D) झूमर बावड़ी
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य में पर्यटन की दृष्टि से महल एवं फव्वारों के लिए प्रसिद्ध नगर है?
(A) भरतपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) डीग
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में ऊँट बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है?
(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) बाबूजी
(D) केसरिया कुँवर
उत्तर. C
प्रश्न. बागड़ी नस्ल की भेड़ें सबसे ज्यादा राजस्थान के किस जिले में पायी जाती हैं?
(A) बीकानेर
(B) टोंक
(C) जैसलमेर
(D) अलवर
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस खाद्यान्न का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
(A) बाजरा
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) चावल
उत्तर. C
प्रश्न. होहोबा जोजोबा है?
(A) खाद्यान्न
(B) दलहन
(C)बीजीय मसाला
(D) तिलहन
उत्तर. D
प्रश्न. राजस्थान राज्य में जयपुर में नाहरगढ़ किले की तलहटी में स्थित ‘गैटोर’ पर्यटकों को आकर्षित करता है क्योंकि यहाँ निर्मित है?
(A) मन्दिर
(B) छतरियाँ
(C) महल
(D) किला
उत्तर. B
प्रश्न. राजस्थान राज्य में उदयपुर में पर्यटकों को आकर्षित करने वाला होटल किस झील में स्थित है?
(A) फतह सागर
(B) फॉय सागर
(C) पिछोला
(D) गैप सागर
उत्तर. C
rajasthan gk 1000 questions with answers in hindi pdf राजस्थान गक इन हिंदी करंट rajasthan gk objective questions in hindi pdf राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 objective rajasthan gk in hindi book best rajasthan gk book in hindi rajasthan gk question answer in hindi 2021 rajasthan gk quiz in hindi pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 राजस्थान का सामान्य ज्ञान 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 rajasthan gk question in english राजस्थान जीके बुक राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 66 In Hindi
Leave a Reply