Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 63 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 63 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 63 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. फसल का उत्पादन के साथ पशु पालन कहलाता है?
(A) मिश्रित फसल
(B) उत्तर फसल प्रणाली
(C) कृषि प्रणाली
(D) मिश्रित कृषि
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में ग्रामीण भाषा में बाणियां शब्द किस फसल को कहा जाता है?
(A) मूंगफली
(B) अलसी
(C) सरसों
(D) कपास
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में किस जिले में अमिंग प्रणाली की वालरा कृषि होती है?
(A) डूंगरपुर
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि अत्यन्तता वाला जिला है?
(A) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
(B) जैसलमेर-बाड़मेर
(C) भीलवाड़ा-गंगा नगर
(D) अजमेर-पालो
उत्तर. B

प्रश्न. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने एकमात्र संस्था है?
(A) आर.बी.आई.
(B) ए.आर.डी.सी.
(C) नॉबार्ड
(D) नाफेड
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान का एकमात्र पशु चिकित्सा महाविद्यालय किस स्थान पर है?
(A) बीकानेर
(B) संगरिया
(C) पिलानी
(D) नारायना
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान में शीप एण्ड वूल ट्रेनिंग संस्थान किस जिले में है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) अजमेर
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सन्तरे की खेती के लिए प्रसिद्ध जिला है?
(A) झालावाड़
(B) हनुमानगढ़
(C) गंगा नगर
(D) जयपुर
उत्तर. A

प्रश्न. देश में राजस्थान राज्य में जिन मसालों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है, वे हैं?
(A) धनिया, मिर्च, अजवाइन
(B) धनिया, जीरा, मैथी
(C) धनिया, सौंफ, हल्दी .
(D) धनिया, मैथी, हल्दी
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य के शुष्क क्षेत्रों में फसलों के कम उत्पादन का प्रमुख कारण है?
(A) मिट्टी में नमी की कमी’
(B) सूखे की लम्बी अवधि
(C) खाद का कम प्रयोग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. D

प्रश्न. गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है?
(A) पाँचवा
(B) पहला
(C) दूसरा
(D) चौथा
उत्तर. A

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कहाँ मगरा नस्ल की भेड़ नहीं पाई जाती है?
(A) जैसलमेर
(B) नागौर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान में कहाँ कांकरेजी नस्ल की गाय नहीं पायी जाती है?
(A) बाड़मेर
(B) सिरोही
(C) पाली
(D) जयपुर
उत्तर. D

प्रश्न. देश में राजस्थान राज्य में जिन फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है ?
(A) बाजरा, चना, सोयाबीन
(B) मोठ, बाजरा, सोयाबीन
(C) मोठ, सरसों, ग्वार
(D) सरसों, चना, मूंगफली
उत्तर. C
प्रश्न. राजस्थान राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का गठन किस वर्ष किया गया?
(A) 1958
(B) 1987
(C) 1982
(D) 1978
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान का अन्न भण्डार के रूप में जाना जाने वाला जिला है?
(A) जयपुर
(B) गंगानगर
(C) बीकानेर
(D) कोटा
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कुल कृषि क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में गेहूँ की खेती की जाती है?
(A)5%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 15%
उत्तर. C

प्रश्न. नाली, मगरा, चोखला, नामों से प्रसिद्ध नस्लें किस पशु से सम्बन्धित मानी जाती हैं?
A भेड़
B बकरी
C गाय
D भैंस
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य में थारपारकर, मालवी, नागौरी, राठी, गीर, सांचौरी जैसी नस्लें किस पशु से सम्बन्धित मानी जाती हैं?
(A) भैंस
(B) गाय
(C) बकरी
(D) ऊँट
उत्तर. B

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सोयाबीन की खेती सर्वप्रथम किस अनुसंधान केन्द्र पर प्रारम्भ की गई थी?
(A) बोरखेड़ा
(B) मण्डोर
(C) दुर्गापुरा
(D) अकलेरा’
उत्तर. A

प्रश्न. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन सुधार परियोजना केन्द्र स्थापित है?
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) बारां
(D) बूंदी
उत्तर. B

प्रश्न. चने के क्षेत्र फल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) पहला
(D) दूसरा
उत्तर. D

प्रश्न. देश में कुल उत्पादित बाजरे का कितना भाग राजस्थान में पैदा होता है?
(A) दूसरा भाग
(B) चौथा भाग
(C) तीसरा भाग
(D) पांचवाँ भाग
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य की सबसे बड़ी दुग्ध डेयरी है?
(A) रानीवाड़ा
(B) अजमेर
(C) भीलवाड़ा
(D) राजस्थान डेयरी फैडरेशन, जयपुर
उत्तर. D

प्रश्न. कुक्कुट पालन में राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) पाँचवां
(D) सातवां
उत्तर. C

प्रश्न. सब्जी सुधार की अखिल भारतीय समन्वित परियोजना के उप केन्द्र की स्थापना कहाँ पर की गई है?
(A) उदयपुर
(B) आहोर
(C) दुर्गापुरा
(D) पाली
उत्तर. C

प्रश्न. राजस्थान राज्य में कृषि विश्वविद्यालय का प्रसार शिक्षा निदेशालय कहाँ पर स्थित है?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) गंगानगर
(D) उदयपुर
उत्तर. D

प्रश्न. राजस्थान राज्य में सबसे अधिक तम्बाकू का उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) बाड़मेर
(D) पाली
उत्तर. B

प्रश्न. तिलहन उत्पादन में राजस्थान राज्य का देश में कौन सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर. A

प्रश्न. राज्य में बैल की सबसे अधिक संख्या किस जिले में है?
A उदयपुर
B भीलवाड़ा
C नागौर
D धौलपुर
उत्तर. A

 

 

rajasthan gk 1000 questions with answers in hindi pdf राजस्थान गक इन हिंदी करंट rajasthan gk objective questions in hindi pdf राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 objective rajasthan gk in hindi book best rajasthan gk book in hindi rajasthan gk question answer in hindi 2021 rajasthan gk quiz in hindi pdf rajasthan gk pdf in hindi 2020 राजस्थान का सामान्य ज्ञान 2020 rajasthan gk pdf in hindi 2021 rajasthan gk question in english राजस्थान जीके बुक राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 63 In Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*