Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 61 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 61 In Hindi

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 61 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers

 

प्रश्न. क्षेत्रों से कापूर्डी और जालिप्पा में विद्युत उत्पादन होगा?
(A) लिग्नाइट से
(B) प्राकृतिक गैस से
(C) नेप्था से
(D) सौर ऊर्जा से
Ans. (A)

प्रश्न. लिग्नाइट आधारित निर्माणाधीन ताप विद्युत परियोजनाएँ है?
(A) बरसिंगसर, गुढ़ा, विचनोक
(B) बरसिंगसर, गिरल, गुढा
(C) बरसिंगरसर, कपूरडी, जालिप्पा
(D) रामगढ़, कपूरड़ी, गिरल
Ans. (C)

प्रश्न. सेइ परियोजना का निर्माण उदयपुर जिले की किस तह सील में कराया गया है?
(A) झाडोल
(B) सराड़ा
(C) सलूम्बर
(D) कोटडा
Ans. (D)

प्रश्न. भरतपुर नहर का निर्माण किस वर्ष में सम्पन्न हुआ सम्पन्न हुआ?
(A) 1906
(B) 1902
(C) 1908
(D) 1915
Ans. (A)

प्रश्न. पातर का कार्य था?
(A) भोजन बनाना
(B) सफाई रखना
(C) गीत एवं नृत्य द्वारा रिझाना
(D) मकान बनाना
Ans. (C)

प्रश्न. चरी नृत्य है?
(A) मीणों का
(B) भीलों का
(C) आदिवासियों का
(D) गूजरों का
Ans. (D)

प्रश्न. राज्य में हिन्दुस्तान पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा निर्माणाधीन परियोजना है?
(A) बरसिंगसर तापीय परियोजना
(B) सूरतगढ़ तापीय परियोजना
(C) धौलपुर नेण्या आधारित परियोजना
(D) रामगढ़ गैस तापीय विस्तार योजना
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में परमाणु विधुत गृह में विद्युत उत्पादन हेतु जिस खनिज का उपयोग किया जाता है, वह है?
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) इल्मेनाइट
(D) मोनाजाइट
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में किन जिलों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिद्ध मुख परियोजना प्रस्तावित है?
(A) सीकर, कोटा
(B) गंगा नगर, चूरू
(C) गंगा नगर, बीकानेर
(D) जयपुर, अजमेर
Ans. (B)

प्रश्न. चम्बल नदी पर निर्मित गाँधी सागर बाँध किस राज्य में स्थित है?
(A) ‘राजस्थान’
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में गणगौर पर स्त्रियाँ कौन सा नृत्य करती हैं?
(A) घूमर
(B) वालर
(C) पणिहारी
(D) नेजा
Ans. (A)

प्रश्न. किस आदि वासी जाति के लोग मेलों में अपना जीवन साथी चुनते हैं?
(A) गरासिया
(B) सहरिया
(C) भील
(D) डामोर
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’में भारी पानी का निर्माण कहाँ होता है?
(A) रावतभाटा
(B) कोटा
(C) अन्ता
(D) सूरतगढ़
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में परमाणु विद्युत-गृह किस देश की सहायता से स्थापित किया गया है, वह है?
(A) पूर्व सोवियत संघ
(B) पंयुक्त राज्य अमेरिका
(C) इंग्लैण्ड
(D) कनाडा
Ans. (D)

प्रश्न. छापी सिंचाई परियोजना किस जिले में है?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) कोटा
(D) झालावाड़
Ans. (A)

प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का जनक किसे माना जाता है?
(A) श्री कंवर सेन
(B) महाराज गंगा सिंह
(C) गोविन्द बल्लभ पंत
(D) इंदिरा गाँधी
Ans. (A)

प्रश्न. कपिल मुनि का मेला कहाँ लगता है?
(A) करौली
(B) नसीराबाद
(C) कोलायत
(D) चाकसू
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में राणी सती का मेला कहाँ लगता है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) झुंझुनूंक
Ans. (D)

प्रश्न. प्रस्तावित मधानिया सौर ऊर्जा परियोजना से सम्बन्धित जिला है?
(A) जैसलमेर
(B) वाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य का पहला सौर ऊर्जा विद्युतीकृत गाँव कौन सा है?
(A) नयागाँव
(B) मथानिया
(C) बीसलपुर
(D) पूंगल
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’नहर परियोजना का नाम इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना का पड़ा?
(A) 1985
(B) 1984
(C) 1983
(D) 1982
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’में विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है?
(A) बीसलपुर परियोजना
(B) चम्बल नदी घाटी परियोजना
(C) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(D) भाखड़ा-नांगल परियोजना
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्यौहार मित्र के किस त्यौहार से बहुत समान है?
(A) गणगौर
(B) होली
(C) शीतलामाता पूजा
(D) बसन्त पंचमी
Ans. (A)

प्रश्न. उस लोक नृत्य का नाम बताइए जिसमें नर्तक अपने सिर पर दो मटके रखकर शीशे के ऊपर नंगी तलवार पर नृत्य करता है?
(A) भवई नृत्य
(B) चकरी नृत्य
(C) तेरहताली नृत्य
(D) डांडिया नृत्य
Ans. (A)

प्रश्न. प्रति व्यक्ति विद्युत के उपभोग की दृष्टि से ‘राजस्थान’का देश स्थान है?
(A) पाँचवाँ
(B) दसयाँ
(C) तीसरा
(D) नवाँ
Ans. (B)

प्रश्न. ग्रामीण विद्युतीकरण की दृष्टि से ‘राजस्थान’का देश में कौन सा स्थान है?
(A) पाँचवाँ
(B) सातवाँ
(C) नवाँ
(D) तीसरा
Ans. (A)

प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना किन दो नदियों के संगम पर स्थित हरि के बाँध से निकाली गई है?
(A) लूणी व माह
(B) चम्बल एवं व्यास
(C) चम्बल एवं बनास
(D) सतलज एवं व्यास
Ans. (D)

प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर किस बाँध से निकाली गई है?
(A) हरिके बाँध
(B) भाखड़ा बाँध
(C) नांगल बाँध
(D) मेजा बाँध
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में दिलवाड़ा मन्दिर किस जिले में है?
(A) करौली
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) बूंदी
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में दिल वाडा मन्दिर किस धर्म के अनुयायियों का धार्मिक स्थल है?
(A) बौद्ध धर्म का
(B) हिन्दुओं का
(C) पारसियों का
(D) जैनियों का
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सौर ऊर्जा चालित ‘मिल्क चिलिंग प्लांट’ स्थित है?
(A) रानीवाड़ा
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में सबसे अधिक बायो गैस संयंत्र किस जिले में है?
(A) जयपुर
(B) गंगानगर
(C) उदयपुर
(D) भरतपुर
Ans. (C)

प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का समाप्ति स्थल है?
(A) पोकरण
(B) गड़रा रोड़
(C) हिन्दुमल कोट
(D) बाड़मेर
Ans. (B)

प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 445 किमी.
(B) 189 किमी.
(C) 649 किमी.
(D) 204 किमी.
Ans. (C)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में बाण माता कुल देवी की आराधना होती है?
(A) मेवाड़ में
(B) जोधपुर में
(C) बीकानेर में
(D) जयपुर में
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में ओसियां में अवशेष पाये गये हैं?
(A) बौद्ध बिहारों के
(B) 100 के ऊपर जैन व ब्राह्मण मन्दिरों के
(C) विष्णु मन्दिरों के
(D) शाही महलों के
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में की पहली पवन आधारित विद्युत परियोजना किस शहर के निकट स्थापित की गई?
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
Ans. (D)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में ऊर्जा विकास अधिकरण है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) अजमेर
Ans. (A)

प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का शिलान्यास कब और किसने किया?
(A) 30 अप्रैल, 1982, श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(B) 10 मार्च, 1952, महात्मा गाँधी
(C) 31 मार्च, 1984 राजीव गाँधी
(D) 31 मार्च, 1958, पं. गोविन्द बल्लभ पंत
Ans. (D)

प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में कितनी लंबी फीडर नहर का निर्माण किया गया है?
(A) 204 किमी.
(B) 189 किमी.
(C) 256 किमी.
(D) 445 किमी.
Ans. (A)

प्रश्न. एक लिंग मन्दिर, कैलाश पुरी में है यह किस जिले में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा
Ans. (C)

प्रश्न. प्रसिद्ध आदि वासी मेला वणेश्वर किस जिले में आयोजित होता है?
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) उदयपुर
(D) बारां
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’में अणु शक्ति गृह किस देश की सहायता से स्थापित किया गया है?
(A) कनाडा
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) जापान
Ans. (A)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में गैस आधारित परियोजना कहाँ स्थित है?
(A) रावतभाटा
(B) अन्ता
(C) कोटा
(D) चित्तौड़गढ़
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में नहर के प्रथम चरण का 189 किमी. भाग कब बनकर पूरा हुआ?
(A) 1976
(B) 1975
(C) 1974
(D) 1973
Ans. (B)

प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में नहर के द्वितीय चरण का 256 किमी. का भाग कब बनकर पूरा हुआ?
(A) 31 मार्च, 1984
(B) 31 दिसम्बर, 1989
(C) 31 दिसम्बर, 1986
(D) 31 मार्च, 1992
Ans. (C)

प्रश्न. निम्न में से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है?
(A) चम्बल नदी
(B) माही नदी
(C) बनास नदी
(D) लूनी नदी
Ans. (B)

प्रश्न. वह कौन सी नदी है जो अपने उद्गम स्थल से उदय सागर झील तक आयड नदी के
नाम से प्रसिद्ध है?

(A) बनास
(B) चम्बल
(C) बेडच
(D) कोठारी
Ans. (C)

 

Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 61 In Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*