Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 59 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 59 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. नृत्य की कत्थक शैली का आदिम घराना कौन सा है?
(A) लखनऊ
(B) बनारस
(C) जयपुर
(D) गुजरात
Ans. (C)
प्रश्न. जयपुर घराने के प्रथम प्रवर्तक थे?
(A) गानू जी
(B) गौधा जी
(C) शंकरलाल
(D) भानू जी
Ans. (D)
प्रश्न. ऊर्जा-संकट दूर करने में जो शक्ति का साधन ‘राजस्थान’में अधिक उपयोगी सिद्ध हो सकता है, वह है?
(A) ताप-विद्युत
(B) बायो-गैस
(C) अणु-शक्ति
(D) जल-विद्युत
Ans. (B)
प्रश्न. प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना निम्न में से किस स्थान पर है?
(A) धौलपुर.
(B) जालिप्पा
(C) रामगढ़
(D) भिवाड़ी
Ans. (C)
प्रश्न. राजीव गाँधी लिफ्ट नहर का नाम है?
(A) गजनेर लिफ्ट
(B) कोलायत लिफ्ट
(C) जोधपुर लिफ्ट
(D) पोकरण लिफ्ट
Ans. (C)
प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना क्षेत्र में क्लोनल नर्सरियाँ जिन जिलों में स्थापित की जायेगी, वे जिले है?
(A) हनुमानगढ़- जैसलमेर-बीकानेर
(B) हनुमानगढ़-गंगानगर-बीकानेर
(C) जैसलमेर-बीकानेर-बाड़मेर .
(D) गंगानगर-चुरू-हनुमानगढ़
Ans. (A)
प्रश्न. जापान के ओवरसीज इकोनोमिक कॉरपोरेशन फंड द्वारा ‘राजस्थान’राज्य के किस कार्यक्रम को सहायता दी गई?
(A) सड़क विस्तार योजना
(B) खनन खनिज
(C) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना
(D) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना में वन विकास
Ans. (A)
प्रश्न. भागीरथी योजना का शुभारम्भ 1990 में किया गया। इसे सर्व प्रथम किस विभाग में लागू किया गया?
(A) राजस्व विभाग
(B) कृषि एवं सहकारिता विभाग
(C) शिक्षा विभाग
(D) उद्योग विभाग
Ans. (B)
प्रश्न. यदि गींदड़ नृत्य शेखावाटी की विशेषता है तो बम नृत्य?
(A) अलवर-भरतपुर का
(B) अलवर-धौलपुर का
(C) धौलपुर-सवाई माधोपुर का
(D) धौलपुर का
Ans. (A)
प्रश्न. यदि मारवाड़ी का नृत्य डांडिया है तो जालौर का नृत्य है?
(A) अग्नि नृत्य
(B) ढोल नृत्य
(C) गींदड़ नृत्य
(D) गैर नृत्य
Ans. (B)
प्रश्न. वह स्थान जिसका आणविक शक्ति उत्पादन से सम्बन्ध नहीं है?
(A) कलपक्कम
(B) कोटा
(C) काकरापुर
(D) काकिनाडा
Ans. (D)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में एकमात्र परमाणु विद्युत गृह है?
(A) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)
(B) डबोक(उदयपुर)
(C) पोखरन (जैसलमेर)
(D) कोटा
Ans. (A)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य के किन क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाली नदियों का जल अरब सागर में मिलता है?
(A) पूर्वी .
(B) पश्चिमी
(C) पश्चिमी तथा दक्षिणी
(D) पूर्वी तथा उत्तरी
Ans. (C)
प्रश्न. वेदों के अनुसार जो नदी लुप्त हो चुकी है तथा अनुमान है मगम्थल के नीचे प्रवाहित होती
हैं,वह नदी है?
(A) घग्घर
(B) द्रीशदवटी
(C) सरस्वती
(D) चर्मावती
Ans. (C)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में जीवन धारा योजना का सम्बन्ध है?
(A) गरीबों के लिए बीमा योजना
(B) सिंचाई कुओं का निर्माण
(C) ग्रामीण गरीबों को बिजली उपलब्ध करवाना
(D) चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में में दलित वर्गों के उत्थान के लिए आवश्यक है?
(A) वैद्यानिक संरक्षण
(B) संवैधानिक व्यवस्था
(C) अस्पृश्यता निवारण विभाग
(D) विद्यमान विधानों का प्रभावी प्रवतन
Ans. (D)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा भीलों का नृत्य नहीं है?
(A) गवरी
(B) घूमर
(C) कच्छी घोड़ी
(D) गैर
Ans. (C)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा कालबेलियों का नृत्य है?
(A) शंकरिया
(B) पणिहारी
(C) बागड़िया
(D) उपरोक्त सभी
Ans. (D)
प्रश्न. जैसलमेर के किस क्षेत्र में हीलियम गैस मिली है?
(A) मन्नहारी टिब्बा
(B) घोटारू
(C) तानोट
(D) पोकरण
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में क्षेत्रीय बायो-गैस केन्द्र की स्थापना की गई है?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर
Ans. (C)
Leave a Reply