Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 58 In Hindi
Rajasthan GK 3000+ Questions Answers Part 58 In Hindi राजस्थान gk के महत्वपूर्ण प्रश्न, जो आगे आने वाले सभी exams के लिए आपकी तैयारी को ओर बेहतर बनाने में मदद करगें।आज हम Rajasthan Gk 3000+ प्रश्न Questions With Answers In Hindi और अगर आप राजस्थान की होने वाली सभी परिक्षाओँ की तैयारी करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट www.educationjosh.com के साथ लगातार बने रहिए।
प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर का जीरो पाइण्ट निम्न में किस स्थान पर है?
(A) मोहनगढ़
(B) कोलायत
(C) गजनेर
(D) बांगड़सर
Ans. (A)
प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय दोनों ही चरणों के अंतर्गत आना वाला जिला है?
(A) हनुमानगढ़
(B) गंगा नगर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
Ans. (C)
प्रश्न. निम्न में से किस विकास कार्यक्रम का प्रसार बाहर के राज्यों में भी है?
(A) भीनमाल योजना
(B) अन्त्योदय योजना
(C) गोपाल योजना
(D) भागीरथ योजना
Ans. (B)
प्रश्न. विकलांगों के लिए राज्य स्तरीय संदर्भ केन्द्र स्थापित किया गया है?
(A) अजमेर
(B) कोटा .
(C) जयपुर
(D) बीकानेर
Ans. (C)
प्रश्न. निम्न नृत्यों में से कौन सा नृत्य ‘राजस्थान’से सम्बन्धित नहीं है?
(A) घूमर
(B) भवई
(C) गरबा
(D) कालबेलिया
Ans. (C)
प्रश्न. अलाउद्दीन की मस्जिद किस स्थान पर है?
(A) अजमेर
(B) पाली
(C) सांचौर
(D) जालौर
Ans. (D)
प्रश्न. औद्योगिक महत्त्व का ताप अवरोधक एवं अघुलनशील खजिन कौन सा है?
(A) अभ्रक
(B) जिप्सम
(C) संगमरमर
(D) एस्बेस्टॉस
Ans. (D)
प्रश्न. सीमेन्ट की चादरें, ताप अवरोधक उत्पाद कौन से खनिज पर आधारित उद्योग है?
(A) एस्बेस्टॉस .
(B) मैंगनीज
(C) अभ्रक
(D) घीया पत्थर
Ans. (A)
प्रश्न. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना में सबसे अधिक लिफ्ट नहर योजनाएं किस जिले में है?
(A) बीकानेर
(B) हनुमानगढ़
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
Ans. (A)
प्रश्न. चूरू जिले के 175 गाँवों को किस लिफ्ट नहर से पेयजल की आपूर्ति होती है?
(A) कंवर सेन
(B) गंधेली-साहया
(C) गजनेर
(D) बांगड़सर
Ans. (B)
प्रश्न. संशोधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्रियान्वित है?
(A) ‘राजस्थान’के सभी जिलों में
(B) जनजाति, मरुस्थलीय एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों में
(C) मरुस्थलीय जिलों में केवल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
प्रश्न. प्रति व्यक्ति विकास पर व्यय की दृष्टि से ‘राजस्थान’राज्य देश में कौन सा स्थान है?
(A) नवाँ
(B) दसवाँ
(C) चौथा
(D) पाँचवाँ
Ans. (A)
प्रश्न. बमरसिया नृत्य का प्रमुख वाद्य होता है?
(A) चंग
(B) बम (नगाड़ा)
(C) ढोलक
(D) बांसुरी
Ans. (B)
प्रश्न. निम्न में से कौन सा पशु मेला उसके आयोजन स्थल से सुमेलित नहीं है?
(A) तेजाजी पशु मेला-परबतसर
(B) मल्लीनाथ पशु मेला-मेड़ता सिटी
(C) जसवन्त पशु मेला-भरतपुर
(D) चन्द्रभागा पशु मेला-झालरापाटन
Ans. (B)
प्रश्न. देश का कितना प्रतिशत एस्बेस्टॉस ‘राजस्थान’की खानों से प्राप्त होता है?
(A) 40%
(B) 98%
(C) 80%
(D) 90%
Ans. (D)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में परमाणु विद्युत परियोजना वाला जिला है?
(A) कोटा
(B) नांगल
(C) कोरबा
(D) कल्पक्कम
Ans. (A)
प्रश्न. गजनेर लिफ्ट नहर बीकानेर जिले में किस स्थान से प्रारम्भ होती है?
(A) खारा
(B) मदासर
(C) अमरपुरा
(D) नोखा .
Ans. (C)
प्रश्न. कंवर सेन लिफ्ट योजना जिस जिले में है, वह है?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) जोधपुर
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में बीस सूत्रीय कार्यक्रम किसने आरम्भ किया?
(A) राजीव गाँधी
(B) इंदिरा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) चंद्रशेखर
Ans. (B)
प्रश्न. ‘राजस्थान’राज्य में वह कार्यक्रम जिसमें धन विनियोजन के साथ आयकर में राहत प्राप्त होती है?
(A) यूनिट ट्रस्ट कार्यक्रम
(B) बीमा कार्यक्रम
(C) अल्प बचत कार्यक्रम
(D) डाकघर जमा खाता
Ans. (C)
Leave a Reply